➡️लखनऊ- आरएलडी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हुई, शामली से विजय कुमार कौशिक RLD प्रत्याशी, बनत शामली से कुसुम आरएलडी प्रत्याशी बनीं, धनौरा अमरोहा से सचिन कुमार सैनी RLD प्रत्याशी, पाकबड़ा से नासिर हुसैन आरएलडी प्रत्याशी बने, किठौर से रिहाना आरएलडी प्रत्याशी बनीं,जानसठ से आबिद हुसैन आरएलडी प्रत्याशी बने, सिसौली से नीरज आरएलडी प्रत्याशी बने, जेवर से औरंगजेब अली आरएलडी प्रत्याशी बने, मुरादनगर से सलमा आरएलडी प्रत्याशी बने, अछरेना से ओमवती सिंह आरएलडी प्रत्याशी, नंदगांव से मंजू देवी आरएलडी प्रत्याशी बनीं, ननौता से अस्मा खातून आरएलडी प्रत्याशी बनीं.
➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव में सपा और प्रत्याशी घोषित,सपा के मेयर पद के 6 और प्रत्याशी घोषित,बरेली से संजीव सक्सेना सपा के मेयर प्रत्याशी,मथुरा से तुलसीराम शर्मा सपा के मेयर प्रत्याशी,वाराणसी से ओपी सिंह सपा के मेयर प्रत्याशी,आगरा से ललिता जाटव को सपा का टिकट,गाजियाबाद से नीलम गर्ग को सपा का टिकट,अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान.
➡️लखनऊ- पानी की छींट पड़ने से आगबबूला हुए दरोगा, बीच सड़क पर दरोगा ने बुजुर्ग की पिटाई की, बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल, फैजुल्लागंज का बताया जा रहा वायरल वीडियो, सड़क पर उड़ रही धूल के चलते डाल रहे थे पानी, बुजुर्ग व्यक्ति कर रहा था पानी का छिड़काव.
➡️लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट देरशाम हो सकती है जारी,यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी दिल्ली में हैं मौजूद,केंद्रीय नेतृत्व के साथ लिस्ट को लेकर हुई लंबी चर्चा,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी हुई बैठक,मेयर,नगर पंचायत,नगर पालिका की जारी होगी लिस्ट.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया, शाहजहांपुर के हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की.
➡️नोएडा- भारत समाचार की खबर पर यूपी रेरा ने लगाई मुहर,M3M बिल्डर के फर्जीवाड़े पर एक बड़ी कार्रवाई,यूपी रेरा ने M3M बिल्डर को जारी किया नोटिस,यूपी रेरा ने M3M बिल्डर को धारा 3/59 का भेजा नोटिस,बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के बिल्डर बेच रहा था प्रोजेक्ट,नोटिस में तत्काल बुकिंग बंद करने के आदेश दिए ,प्रचार प्रसार कर M3M बिल्डर नहीं बेच सकता दुकान,फ्लैट,बिल्डर नहीं माना तो जेल जाने,जुर्माने की होगी कार्रवाई,भारत समाचार ने उजागर किया M3M बिल्डर का फर्जीवाड़ा.
➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर से इस वक्त की बड़ी खबर,श्रद्धालुओं से भारी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से गिरी,शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली,हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत,कई घायल,हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है,प्रशासन मौके पर पहुंचा,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा,शाहजहांपुर के थाना तिलहर के रटा पुल की घटना.
➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर से इस वक्त की बड़ी खबर,श्रद्धालुओं से भारी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से गिरी,हादसे के समय करीब 50 लोग ट्रॉली में थे सवार,हादसे में 15 लोगों के मरने की खबर,प्रशासन ने 6 की मौत की पुष्टि की,एसपी ने 12 लोगों के मरने की पुष्टि की.
➡️शाहजहांपुर- भारत समाचार पर DM उमेश प्रताप का बयान,गांव के लोग जल भरने के लिए गए थे-डीएम,हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत हुई-डीएम,7 घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज-DM.
➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली से बड़ा हादसा हुआ, हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 11 लोगों की मौत, दर्दनाक हादसे में 11 घायल,अस्पताल में भर्ती, हादसे में बढ़ सकती है मृतकों की संख्या , ट्रैक्टर ट्रॉली में कई बच्चे,महिलाएं और पुरुष सवार थे, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच भी की जाएगी- डीएम, मृतक आश्रितों को 2-2 लाख का मुआवजा-डीएम, घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा- डीएम, थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंहपुर गर्रा पुल पर हादसा.
➡️सहारनपुर- सहारनपुर के सरसावा शुगर मिल में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची , दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, शुगर मिल में अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग, सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र का मामला.
➡️हमीरपुर- हमीरपुर में पति ने पत्नी की हत्या की, पारिवारिक विवाद में पत्नी को उतारा मौत के घाट, सिर पर कुल्हाड़ी से हमलाकर उतारा मौत के घाट, महिला की निर्मम हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम पड़ताल में जुटी, आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया, मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव का मामला.
➡️श्रावस्ती- NH-730 पर हादसे में मृतकों की संख्या 7 हुई, मासूम बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम , गंभीर हालत में बहराइच से लखनऊ हुआ था रेफर, हादसे में घायल 7 लड़ रहे जिंदगी की जंग , सुबह गाड़ी का टायर फटने से हुआ था हादसा, लुधियाना से करमोहना गांव लौट रहे थे 14 लोग.
➡️कानपुर- कानपुर वकील आंदोलन के बीच बड़ी खबर,कानपुर के जिला जज हटाए गए,हाईकोर्ट ने कानपुर जिला जज का तबादला किया,जिला जज और वकीलों के बीच विवाद गहरा गया था,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर जिला जज को हटाया,लखनऊ में ट्रेनिंग सेंटर से अटैच किए गए जिला जज.
➡️कन्नौज- मंत्री असीम अरुण ने एक बार फिर अखिलेश पर साधा निशाना, अखिलेश के एनकाउंटर पर दिये बयान पर मंत्री का पलटवार, अपराधियों की फसल नष्ट कर रहे योगी जी- असीम अरुण, जिस पर अखिलेश जी को हो रहा है कष्ट- असीम अरुण, उनकी वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया योजना थी- असीम अरुण, हमारी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना- असीम अरुण
➡️प्रतापगढ़- दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे, नाली के पाइप को लेकर हुआ विवाद, मां, बेटी और बेटे को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत, शहर के बेल्हा देवी मंदिर का मामला.
➡️उन्नाव- उन्नाव में करोड़ों की चोरी से हड़कंप, छत के रास्ते से घुसकर चोरों ने पार किया माल, देररात बंद पड़े घर से पार किया करोड़ों का सामान, पूर्वजों के समय का सामान चोरी होने पर हड़कंप, 3 हाथी दांत, 65 चांदी के सिक्के, 2 झुमकी चोरी, सोने चांदी की कढ़ाई युक्त दादी का लहंगा सेट चोरी, सोने-चांदी की कढ़ाई वाली घोड़े की झूल भी हुए चोरी, काफी सामानों की परिजनों को नहीं जानकारी, चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुटी, बेहटा मुजावर थाने के ब्योली गुलरिहा का मामला.
➡️बागपत- कार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, कार में सवार 5 लोग हुए गंभीर घायल, सभी घायलों को सीएससी में कराया भर्ती, 3 की हालत गंभीर अस्पताल किया रेफर, खेकड़ा के लहचोडा गांव के पास हुआ हादसा.
➡️वाराणसी- सपा पार्टी ने घोषित किया वाराणसी मेयर प्रत्याशी, ओपी सिंह को सपा ने बनाया अपना प्रत्याशी, लंबे समय से सपा से जुड़े रहे है ओपी सिंह , सपा के सिंबल पर माधोपुर वार्ड से रह चुके पार्षद.
➡️अमेठी- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक पर सवार महिला समेत 3 लोग घायल, स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल, जहां पर डॉक्टरों ने घायलों को किया अस्पताल रेफर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक महिला ने तोड़ा दम, मुसाफिरखाना कोतवाली के फोरलेन हाईवे का मामला.
➡️शामली- राष्ट्रीय लोकदल ने अपने प्रत्याशियों की सूची की जारी, शामली नगर पालिका से विजय कुमार कौशिक, बनत नगर पंचायत से कुसुम देवी, जलालाबाद नगर पंचायत से अब्दुल गफ्फार, गढ़ीपुख्ता नगर पंचायत से प्रमोद, कांधला नगर पालिका मिर्ज़ा फ़ैसल बेग.
➡️अलीगढ़- समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ मेयर प्रत्याशी किया घोषित, पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को बनाया प्रत्याशी, पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं हाजी जमीर उल्लाह खान.
➡️आगरा- रामबाग चौराहे पर जमकर चले लात घूंसे, 10 रुपए के लेनदेन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, लोगों ने नहीं किया बीच बचाव का प्रयास, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल.
➡️आगरा- मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह किया जख्मी, चेहरे पर कई ज़ख्म, मासूम गंभीर घायल, बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घर के बाहर खेल रही थी बच्ची रितिका, थाना मलपुरा के नगला रेवती का मामला
➡️बागपत- पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर, पुलिस को अवैध शराब के पव्वे हुए बरामद, कोर्ट में पेश कर तस्करों को भेजा जेल, चुनाव में बिक्री के लिए आई थी शराब, बड़ौत कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.
➡️चित्रकूट- किशोरी ने लगाया पड़ोसी युवक पर आरोप, बलात्कार करने का लगाया आरोप, परिजनों ने न्याय के लिए थाने में दी तहरीर, मऊ थाना क्षेत्र का मामला.
➡️चित्रकूट- ग्रामीणों ने DM कार्यालय पहुंच लगाई न्याय की गुहार, शौचालय में हुए घोटाले को लेकर लगाई न्याय की गुहार, ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर लगाया घोटाला करने का आरोप, शौचालय और मनरेगा के तहत घोटाला करने का आरोप, ग्रामीणों के अनुसार कागजों में बने शौचालय और तालाब, कर्वी तहसील क्षेत्र के पुरवा तरौहा गांव का मामला.
➡️चित्रकूट- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने युवक के दोस्तों पर हत्या का लगाया आरोप, पिता द्वारा नामजद तहरीर पर केस दर्ज, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, कर्वी शहर कोतवाली के ताम्रबनी गांव का मामला
➡️मैनपुरी- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान, पुलिस का मनोबल तोड़ रहा है विपक्ष- जयवीर सिंह, हर एनकाउंटर की होती है मजिस्ट्रियल जांच- जयवीर, माफियाओं की न कोई जाति होती है न कोई धर्म- जयवीर, ऐसे माफियाओं को जमींदोज किया जा रहा है- जयवीर सिंह, ‘शाम तक भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो जाएगी.’
➡️कौशांबी- जिला पंचायत सदस्य के पति को पुलिस ने उठाया, वार्ड नं 5 से जिला पंचायत सदस्य है सोनई की पत्नी, असद की मिट्टी में शामिल होने गया था सोनई, जिला पंचायत सदस्य के पति पर हत्या का केस दर्ज है, माफिया अतीक अहमद से तार जुड़े होने की आशंका, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, कोखराज थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव का मामला
➡️कन्नौज- चुनाव को लेकर DM,SP ने किया औचक निरीक्षण, स्ट्रांग रूम समेत अन्य जगहों का किया निरीक्षण, डीएम, एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश,तिर्वा कस्बे के डीएन कॉलेज में बनाया गया स्ट्रांग रूम.
➡️एटा- गर्मी का सीजन शुरू होते ही आग का कहर शुरू, अज्ञात कारणों से घर में लगी आग , शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका , मौके पर पहुंची जलेसर थाना पुलिस, क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू , लाखों रुपए का सामान आग में जलकर हुआ राख, जलेसर क्षेत्र के पंसारियन मोहल्ले का मामला.
➡️लखीमपुर- आभूषण की चोरी व टप्पेबाजी करने वाले गिरफ्तार, 2 शातिर चोरों को माल सहित किया गया गिरफ्तार, कठिना नदी पुल के पास से दोनों अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने नगदी और 1 बाइक बरामद की , दोनों चोरों पर पहले से ही कई थानों में केस दर्ज हैं, मोहम्मदी की चौकी अमीन नगर क्षेत्र का मामला.
➡️हापुड़- पुलिस ने चार शातिर लुटेरे दबोचे ,बदमाशों ने 2 दिन पूर्व कलेक्शन एजेंट से की थी लुट,लुटेरों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे थे दो लाख रुपये,1.63 लाख नगदी, दो तमंचे, दो बाइक बरामद ,थाना बाबुगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का मामला,वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे,अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना,जिले के अधिकारियों को बेहतर इलाज के आदेश,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हादसे पर जताया दुख.
➡️आगरा- तेज रफ्तार स्कूटी से टकराई नीलगाय,स्कूटी सवार दो युवक हुए गंभीर घायल,मौके पर पहुंची आवागढ़ थाना पुलिस ,घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,नीलगाय के इलाज हेतु नहीं पहुंचे पशु चिकित्सक,2 घंटे से रोड़ किनारे तड़पी रही नीलगाय, हुई मौत,थाना अवागढ़ के आवागढ़ जलेसर मार्ग का मामला.
➡️बलिया – दलित नाबालिग की गला घोट कर हत्या का मामला,SOG,सर्विलांस टीम से लेकर कई टीम खुलासे में फेल,कई दिन बीत जाने के बावजूद नहीं हुआ खुलासा,पूछताछ में प्रमोद सर्राफ़ा पुलिस को कर रहा गुमराह,तांत्रिक विद्या करने में माहिर है प्रमोद सर्राफ,सुखपुरा अंतर्गत नाबालिग की हुई हत्या.
➡️आगरा- हथियार के साथ सोशल मीडिया में वीडियो वायरल,बेखौफ दबंग ने खुद ही पोस्ट कर दी वीडियो,हनुमान नगर का रहने वाला बताया जा रहा युवक,रिवॉल्वर और कारतूस के साथ वीडियो वायरल,एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बस्ती- फ्लाईओवर से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी छात्रा,स्थानीय लोगों की मदत से भेजा गया हरैया सीएचसी,हालात नाजुक होने पर डॉक्टर ने किया अस्पताल रेफर,किशोरी को मुंह के जबड़े और सिर पर आई गंभीर चोट,होश में आने के बाद परिजनों को किया गया सूचित,पनेराभारी गांव की रहने वाली है घायल छात्रा सिद्धि.
➡️बस्ती- कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की,ज्ञानेंद्र पांडेय को कांग्रेस ने बनाया जिलाध्यक्ष,नए जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय का किया गया स्वागत,निकाय चुनाव को लड़ने के लिए दी गयी जिम्मेदारी,पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत.
➡️एटा- वृद्ध की सड़क हादसे में हुई मौत,खेत से गेहूं कटाई कर घर जा रहे था वृद्ध,तेज रफ्तार पिकअप ने वृद्ध को रौंदा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिलुआ थाना क्षेत्र के पुठिया पर हुआ हादसा.
➡️बुलंदशहर- युवती की हत्या में संलिप्त हत्यारोपी गिरफ्तार,1 अप्रैल को गांव कनैनी में युवती की हुई थी हत्या,युवती का शव में घर के बाहर पड़ा मिला था ,गिरफ्तार हत्यारोपी ने हत्या किया जाना कबूला,रस्सी से गला घोंटकर की गई थी हत्या,शिकारपुर तहसील की छतारी थाना पुलिस का मामला.
➡️बाराबंकी- यूपी परिवहन निगम की अनुबंधित बसों की हालत खस्ता,बीच रास्ते पर खराब हुई अनुबंधित बस,कंडक्टर और सांवरिया लगा रही धक्का,बस में धक्का लगाने का वीडियो वायरल,बाराबंकी शहर में बंकी रेलवे क्रॉसिंग का मामला.
➡️आगरा- मेडिकल की पढ़ाई के नाम पर आगरा में बड़ा स्कैम,पैरामेडिकल के नाम पर खोले गए फर्जी इंस्टीट्यूट,सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ किया गया खिलवाड़,अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट,हॉस्पिटल के अंदर संचालित हो रहे थे फर्जी इंस्टीट्यूट,3 फर्जी इंस्टीट्यूट को पुलिस-स्वास्थ्य विभाग ने कराया बंद,संचालक समेत 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया,फर्जी रजिस्ट्रेशन के आधार पर चल रहा था इंस्टीट्यूट,ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई.
➡️हरदोई- पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 4 अभियुक्तों को पकड़ा,14 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने कब्जे से मोटरसाइकिल और कार किया बरामद,कोतवाली पुलिस ने सांडी तिराहे से अभियुक्तों को पकड़ा.
➡️आगरा- विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,महिला का शव फंदे पर लटका देख ससुरालीजनों में हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मायके के परिजनों ने किया हंगामा, हत्या का लगाया आरोप,थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटसाना का मामला.
➡️कुशीनगर- यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस पलटने से 1 छात्रा की हुई दर्दनाक मौत, करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी, नेबुआ नौरंगिया थाना के सरपतहीं समीप का मामला
➡️देहरादून- चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व पूजा अर्चना, सीएम धामी टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, धामी लगभग 45 मिनट तक मंदिर में रहे , मंदिर आकर जलाभिषेक करते हुए से प्रार्थना की, मुख्यमंत्री ने कहा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
➡️देहरादून- एक मकान में आग लगने से 4 की मौत का मामला, दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था, कई अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की गई, लापरवाह अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड भी किया, डीआईजी फायर सर्विस ने जांच के आदेश दिए, अभी तक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, कुछ दिनों पहले विकासनगर के त्यूनी में लगी थी आग.
➡️देहरादून- कांग्रेस नेताओं की लड़ाई खत्म कराने के लिए आए पीएल, आज पीएल पुनिया जौलीग्रांट आए, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी साथ आए, स्वागत करने के लिए कई कांग्रेसी मौजूद रहे, पीएल पुनिया का उत्तराखंड में 17 अप्रैल तक प्रवास रहेगा.
➡️हरिद्वार- विलेज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स का गठन, जंगलों में लगने वाली आग रोकने के लिए गठन, मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने का भी प्रयास , फोर्स में जंगलों से सटे ग्रामीणों की भर्ती की गई , राजाजी प्रशासन के कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई.
➡️रुद्रपुर- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल,आत्मनिर्भर बनाने की ऊनो मिंडा ग्रुप की पहल,गरीब महिलाओं को दिया जा रहा रोजगार परख प्रशिक्षण,फाउंडेशन सिलाई, कंप्यूटर और निशुल्क परशिक्षण दे रहा,अधिकारियों ने 323 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए,ग्रुप के अधिकारी और संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे.
➡️दिल्ली- शाहजहांपुर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख,मृतक आश्रितों को 2 लाख की मदद का एलान,शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 12 की मौत.
➡️दिल्ली- सीएम केजरीवाल कल सीबीआई दफ्तर में होंगे पेश,सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे CM केजरीवाल,आबकारी मामले में सीबीआई ने कल भेजा था समन,आम आदमी पार्टी 14 जगहों पर करेगी चक्का जाम,CM सुबह 9 बजे के करीब आवास से राजघाट जाएंगे,राजघाट से सीधे CBI मुख्यालय जाएंगे CM केजरीवाल,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली में मौजूद.