विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत कार्मिको का किया गया रैण्डमाइजेशन
मीरजापुर 15 अप्रैल 2023- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल व प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की उपस्थिति में जनपद के एन0आई0सी0 कार्यालय में विधानसभा 395-छानबे के उप निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में लगाये जाने वाले कार्मिको का रैण्डमाइजेशन किया गया। तत्पश्चात सम्बन्धित विभागीय अधिकारयिों के द्वारा रैण्डमाइजेशन के पश्चात कार्मिको ड्यूटी प्राप्त किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर