उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे की बड़ी खबरें……. 06.04.2023

➡️लखनऊ- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यूपी दौरा कल,कौशांबी, आजमगढ़ के दौरे पर आएंगे अमित शाह,दोपहर 12 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह,12.35 बजे शीतला धाम कौशाम्बी पहुंचेंगे गृह मंत्री,कौशाम्बी महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे गृह मंत्री,कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,खेल स्पर्धा के विजेताओं को मेडल वितरण करेंगे,दोपहर 3.55 बजे ग्राम हरिहरपुर आजमगढ़ पहुंचेंगे,4 बजे – संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे,भूमि पूजन-विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश,आरक्षण की पूरी प्रक्रिया 4 दिन में सार्वजनिक करें- HC,यूपी सरकार के नगर विकास विभाग को निर्देश,4 दिन के अंदर वेबसाइट पर पूरा ब्योरा दें- हाईकोर्ट,आरक्षण का पूरा ब्योरा संलग्न के साथ वेबसाइट पर डालें- HC,याचिका निस्तारित, आपत्तियां सुनने को कहा,हाईकोर्ट में आरक्षण की प्रक्रिया पर दाखिल थी याचिका,याचिका निस्तारित, चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी,जस्टिस राजन रॉय और मनीष कुमार की बेंच का निर्देश.

➡️लखनऊ- हाईकोर्ट में निकाय चुनाव में आरक्षण मामले में सुनवाई,याची को इलाके की कमीशन रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया,कमीशन की रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में लाने की बात कही,4 दिन में आयोग की रिपोर्ट वेबसाइट पर की जाए अपलोड,नगर विकास विभाग वेबसाइट पर अपलोड की जाए रिपोर्ट,रिपोर्ट के मुताबिक आई आपत्तियां दूर करें सरकार-हाईकोर्ट,सरकार के आश्वासन पर कोर्ट ने याचिका निस्तारित की.

➡️लखनऊ- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे SE सतीश सिंह हटाए गए,मध्यांचल के सर्किल 10 में SE थे सतीश चंद्र सिंह,बीकेटी एक्सईएन रंजीत चौधरी को भी हटाया गया,ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बरती थी लापरवाही,सतीश सिंह ने कौसर मिर्जा को गलत टेंडर अवार्ड किया था,मध्यांचल की शर्तों के बजाय अपनी शर्तें लगाते थे सतीश सिंह,सतीश सिंह को मध्यांचल से अटैच किया गया.

➡️लखनऊ- एमडी MVVNL की चहेते इंजीनियरों पर मेहरबानी,MD के स्टाफ ऑफिसर यतेन्द्र कुमार 4 पदों पर तैनात,विद्युत वितरण मंडल 7,स्टाफ ऑफिसर MD के पद पर तैनात,SE सामग्री प्रबंधन प्रथम,SE सामग्री प्रबंधन द्वितीय का भी पद,करीबी इंजीनियर एक साथ कई पदों पर कब्जा जमाए,MD भवानी खंगारौत मनमाने तरीके से निगम को चला रहे.

➡️लखनऊ- मोबाइल चोरी होने से छात्राएं हुई नाराज,CIMS कॉलेज के बाहर छात्राएं इकट्ठा हुई,कल दर्जनों छात्राओं का मोबाइल हुआ था चोरी,परीक्षा में स्कूटी से चोरी हुआ था मोबाइल,गोमती नगर थाने में मोबाइल चोरी की FIR दर्ज,कॉलेज प्रशासन पर छात्राओं ने बदसलूकी का आरोप,गोमती नगर थाना क्षेत्र में है CIMS कॉलेज.

➡️लखनऊ- अमीनाबाद राम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया,हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारे का भी आयोजन किया गया,महिलाओं ने भजन कीर्तन किया तथा मंगला आरती गाई,पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने हनुमान जी की पूजा की,श्री हनुमान जी का जाप संकटों से बचाने वाला है-दिनेश.

➡️उन्नाव- धूमधाम से मनाया गया महाराजा सातन पासी का जन्मदिवस,संडीला मार्ग का नया नाम सातन पासी होगा- विधायक श्रीकांत कटियार ,जन्मदिवस समारोह में पहुंचे यूपी के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही,भाजपा सरकार में दलितों का मान सम्मान बढ़ा है- सुरेश राही,भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा योजनाएं दलितों को मिली- सुरेश,पासी समाज को आगे बढ़ने के लिए सिर्फ शिक्षा ही पहला मार्ग है- सुरेश ,महाराजा सातन पासी नाम से संडीला मार्ग की पहचान होगी- सुरेश ,सातन पासी किले में स्थित सुचैना देवी मंदिर में किये दर्शन,बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रामकोट गांव में हुआ कार्यक्रम.

➡️प्रतापगढ़- विशेष सचिव राम केवल ने विकास भवन में की समीक्षा,गोवंशों के संरक्षण और भरण पोषण पर की समीक्षा,लापरवाही न बरतें, गोवंशों का हो स्वास्थ्य परीक्षण-विशेष सचिव,जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए टीन शेड को व्हाइट पेंट करें,गौशाला निरीक्षण में जानवर के हेल्थ मिले कमजोर-राम केवल,गौशालाओं में भूसा और चारा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं-रामकेवल,गौशालाओं के कर्मचारियों का भुगतान समय से किया जाय,गौशाला संचालन में लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई,डीएम, सीडीओ, डीआरडीए, डीपीआरओ बैठक में रहे मौजूद.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर,अतीक के भाई अशरफ को कल प्रयागराज लाया जा सकता है,पुलिस की तरफ से जरूरी कानूनी प्रक्रिया को किया गया पूरा,देर शाम तक प्रयागराज पुलिस बरैली के लिए होगी रवाना,कल अशरफ को बरेली जेल से लाया जा सकता है प्रयागराज,सीजेएम कोर्ट में अशरफ को किया जा सकता है पेश,सीजेएम कोर्ट से अशरफ की मांगी जाएगी पुलिस कस्टडी रिमांड.

➡️कौशाम्बी- गृहमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर ADG की ब्रीफिंग,8 जनपद की पुलिस फ़ोर्स करेगी चप्पे चप्पे की निगरानी,3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम,पुलिस समेत NSG, BSF, PAC के जवान करेंगे सुरक्षा,डीएम,एसपी,एएसपी समेत तमाम अधिकारी रहे मौजूद ,दारानगर कड़ाधाम के फसईया मैदान में होगा कार्यक्रम.

➡️बदायूं- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बिल्सी पहुंचे,विधायक हरीश शाक्य समेत कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,बिल्सी में शीघ्र बनेगा रोडवेज स्टैंड-दयाशंकर सिंह,परिवहन मंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला,प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी,बिल्सी से जाएगी पूर्णागिरि के लिए रोडवेज बस-दयाशंकर.

➡️महराजगंज- एक दिन में 2 घटनाओं को अंजाम देने वाले अरेस्ट,महिला से चैन छिनैती की थी और असलहा लहराया था,सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पहुंची पुलिस,युवकों ने नशे में धुत होकर दिया था घटना को अंजाम,पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल,जिले की घुघुली थाना पुलिस को मिली सफलता.

➡️चंदौली- बिहार और बंगाल में उपद्रव के बाद रेलवे अलर्ट,PDDU जंक्शन पर रेलवे ने चलाया चेकिंग अभियान,अफवाह और भड़काऊ बयान पर ध्यान न देने की अपील,यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाया चेकिंग अभियान,हनुमान जयंती के मद्देनजर रेलवे प्रशासन हुआ मुस्तैद.

➡️सम्भल- प्रेमी और प्रेमिका मिले गंभीर हालत में घायल,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,प्रेमिका की मौके पर ही मौत, प्रेमी गंभीर घायल,घायल प्रेमी को भेजा जिला अस्पताल,प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका,चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के बहजोई रोड का मामला.

➡️सोनभद्र- तालाब में कूदकर किशोरी ने की आत्महत्या,मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है मृतका,प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तालाब में पैर डालकर रो रही थी किशोरी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,शाहगंज थाना क्षेत्र खजुरी खुर्द गांव का है मामला.

➡️प्रतापगढ़- लालगंज में DG का केबल खींच रहे 2 युवक करंट से झुलसे,झुलसे युवकों का लालगंज ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती,ट्रामा में इलाज के बाद दोनों की हालत बताई गई सामान्य,शोभायात्रा में डीजे का केबल पकड़ कर चल रहे थे दोनों.

➡️बागपत- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान,भारत में जल्द नज़र आएगी ड्रोन टैक्सी-गडकरी,200 मीटर तक ले जा सकेंगे सामान-गडकरी,2024 से पहले बदलेंगी भारत की सूरत-गडकरी,अमेरिका की तरह होगी भारत की सड़कें-गडकरी

➡️हापुड़- ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत,परिजनों से सड़क पर शव रखकर किया हंगामा,परिजनों ने शव देने से इनकार किया,पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर किया शांत,थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर की घटना.

➡️मुजफ्फरनगर – बालाजी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट,सिटी इलाके के मुख्य मार्गों से गुजरेगी यात्रा,भक्ति के गानों पर झूम उठा मुजफ्फरनगर,बालाजी यात्रा दर्शन के लिए सड़कों पर भीड़,यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर अलर्ट पुलिस.
➡️मुजफ्फरनगर- कच्ची शराब की भट्टी पर पुलिस का शिकंजा,अवैध शराब बनाते वक्त एक आरोपी अरेस्ट,हजारों लीटर शराब और उपकरण बरामद,ग्रामीण इलाकों में बेचता था आरोपी शराब,भोपा कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.

➡️अयोध्या- अयोध्या पहुंचे नोडल अधिकारी नीरज शुक्ला,गौ आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण,जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंचे गौ आश्रय पर,विकासखंड मवई, रुदौली के भ्रमण पर किया संतोष व्यक्त,मवेशियों के लिए समय से भूसा आपूर्ति के लिए दिए निर्देश.

➡️अयोध्या- रामलला के मंदिर निर्माण की प्रगति की तस्वीर जारी,ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की प्रगति की तस्वीर,छत निर्माण की प्रक्रिया हुई आरंभ,रामलला के भूतल के खंभों के ऊपर रखे गए बीम के पत्थर,ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया फोटो,सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर दी जानकारी.

➡️हाथरस – सड़क हादसे में हुई मौतों पर CM योगी ने शोक जताया,मुख्यमंत्री योगी ने की दिवंगत आत्मा की शांति की कामना,सड़क हादसे की जनहानि पर CM योगी गहरा दुःख जताया,घायलों को बेहतर इलाज देने के प्रशासन को दिये निर्देश,2 थाना क्षेत्रों में 7 लोगों की हुई मौत पर CM ने जताया दुख,सिकन्दराराऊ और सादाबाद क्षेत्र में सड़क हादसे में 7 की मौत.

➡️अयोध्या- 155 देशों के जल से होगा राम मंदिर का जलाभिषेक,डॉ विजय जॉली के नेतृत्व में किया जाएगा जलाभिषेक,दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष पूर्व दिल्ली के विधायक हैं डॉ विजय,23 अप्रैल को होगा जलाभिषेक
कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे राजनाथ सिंह और स्वामी रामदेव,विश्व हिंदू परिषद आरएसएस के पदाधिकारी शामिल होंगे,20 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय सहित शामिल होंगे,कई देशों के राजनायिक भी होंगे शामिल,मणिराम दास छावनी के सभागार में होगा सामूहिक आयोजन.

➡️सोनभद्र- कोर्ट ने दोषी को सुनाई 10 वर्ष कैद की सजा,पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई थी ,कोर्ट ने 10 हजार का अर्थदंड भी लगाया,वर्ष 2019 में पति ने घटना को दिया था अंजाम,अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई दोषी पति को सजा.

➡️रायबरेली- बकरी चोर को गिरफ्तार कर लूट रही वाहवाही,प्रेसनोट जारी कर थपथपा रही अपनी पीठ,हत्या औऱ बड़े-बड़े मामलों का नहीं हो सका खुलासा,चोरी की एक बकरी के साथ एक चोर गिरफ्तार,सलोन कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.

➡️मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में दो बाइकों की टक्कर,हादसे में बाइक सवार 4 युवक घायल,इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुरकाजी के गोधना मार्ग का मामला.

➡️शामली- ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत,ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसली थी महिला ,पुलिस मृतक महिला की पहचान में जुटी,कांधला के कस्बा एलम के रेलवे स्टेशन का मामला.

➡️देहरादून- कोर्ट के आदेश पर वन मुखिया बने राजीव को झटका,प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को सरकार से झटका,सरकार ने राजीव भरतरी के अधिकारों पर रोक लगाया,बिना शासन की अनुमति से निर्णय नहीं ले सकेंगे राजीव,ट्रांसफर-पोस्टिंग में पहले शासन से अनुमति लेनी होगी,इसी माह वरिष्ठ IFS अधिकारी राजीव का रिटायरमेंट है.

➡️दिल्ली- सांसद दानिश अली ने PM मोदी से की मुलाकात,निर्वाचन क्षेत्र की मांगें प्रधानमंत्री के सामने रखी,वर्षा जल निकासी के अभाव से भारी समस्याएं-अली,25 सालों से स्टॉर्म वाटर ड्रेन के निर्माण की मांग-अली,शहर की स्थलाकृति कटोरे के आकार की है- अली,आधे घंटे की बारिश शहर को जाम कर देती है-अली,गढ़मुक्तेश्वर का धार्मिक और श्रद्धेय स्थल है- अली,यह पवित्र स्थल पर्यटन मानचित्र पर नहीं है-अली,’निर्वाचन क्षेत्र में आकांक्षी युवाओं की बड़ी आबादी है’,केंद्रीय विद्यालय,विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए-अली.

Related Articles

Back to top button