➡️ उमेश पाल हत्याकांड का मामला-
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज-
प्रयागराज की कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुये याचिका ख़ारिज की !!
➡️ सपा विधायक राम अचल राजभर का प्रतिनिधि बताने वाले बालमुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा- “जिन्हें अपने आजा, बाबा की जयंती याद नहीं वो बंदर की जयंती मना रहे हैं. इसलिए इतिहास मिटाना जरूरी है ताकि ये क्रम चलता रहे.” . बीजेपी नेता अतुल मिश्रा ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दी