उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………11.08.22

शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………11.08.22

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी को जल्द मिल सकता प्रदेश अध्यक्ष,यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष का ऐलान होने वाला है,बीएल वर्मा औऱ हरीश द्विवेदी रेस में आगे हैं,केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद हैं बीएल वर्मा,मुख्यमंत्री योगी ने आज जेपी नड्डा से मुलाकात भी की है,सुब्रत पाठक भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हैं,एक लॉबी विनोद सोनकर का भी नाम चला रही है,विद्या सागर सोनकर ने भी जोर लगाया,संगठन महामंत्री के बाद अब नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा,पार्टी आलाकमान में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज।

➡लखनऊ- लखनऊ ग्रामीण में धारा 144 लगाई गई, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया, आगामी त्योहार,15 अगस्त को लेकर धारा 144 लगी, आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए धारा 144 लगी, अराजकतत्वों पर कड़ाई से कार्रवाई करने का आदेश।

➡लखनऊ- एलडीए ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए निर्देश, अधिकारियों, कर्मचारियों को 17 अगस्त तक अवकाश नहीं, पहले से अवकाश पर चल रहे लोगों की छुट्टी भी रद्द की, 17 अगस्त कर छुट्टी न देने के निर्देश जारी किए गए।

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत थानों में सफाई, ACP बाज़ार खाला ऐशबाग पुलिस चौकी में झाड़ू लगाया, चौकी में तिंरगा लगाकर राष्ट्रगान भी पढ़ा गया.

➡लखनऊ- आरएलडी ने 6 राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए, मो.इस्लाम, अनिल दुबे RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता बने, पवन आगरी,मनीषा अहलावत RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता, निशा चौधरी, भूपेंद्र चौधरी RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता बने।

➡सीतापुर- भाजपा नेता का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, तीन दिन से लापता थे भाजपा नेता, कपड़े की दुकान भी चलाते थे भाजपा नेता, सामान की खरीद करने रुपये लेकर निकले थे, बीजेपी के शक्ति केंद्र संयोजक थे सतीश सिंह, पुलिस ने एक दिन पहले दर्ज की थी गुमशुदगी, महोली कोतवाली के महसुनिया गंज का मामला।

➡जौनपुर- मोहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे का मामला, वीडियो के आधार पर लोगों को छानबीन कराई गई, जांच के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया, मीरगंज थाने के करियांव का है पूरा मामला।

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका ख़ारिज,महिला से अभद्रता, मारपीट मामले में याचिका ख़ारिज,अन्य एक मामले की सुनवाई 16 अगस्त को,फर्जीवाड़ा मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होगी,श्रीकांत के वकील ने डाली थी ज़मानत याचिका।

➡गाजियाबाद- महंत मछेन्द्रनाथ गिरी 17 समर्थकों संग गिरफ्तार, थाने पर धरना, हंगामा करने पर कार्रवाई, महंत मछेन्द्रनाथ गिरी पर पहले से NBW जारी था, कोर्ट से 2 मुकदमों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी था, NBW मामले में भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है

➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति ऑफिस का घेराव,यूजीसी के आरक्षण नियम पालन न किए जाने का आरोप,कुलपति ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे छात्र,फेलोशिप के तहत को पीएचडी में एडमिशन का है मामला,फेलोशिप में आरक्षण न दिए जाने से छात्रों में है आक्रोश,मौके पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम तैनात।

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर,आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर टली सुनवाई,सीबीआई के वकीलों ने कोर्ट से सुनवाई के लिए मांगा समय,18 अगस्त को अब मामले में होगी सुनवाई,सीबीआई के वकीलों को आज कोर्ट में रखना था पक्ष,आनंद गिरी की तरफ से बहस कोर्ट में हो चुकी है पूरी,प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है आनंद गिरि,खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट में दी है जमानत अर्जी।

➡शाहजहांपुर- पति की हत्या करके शव को घर में दफनाया, पत्नी ने अपने ही पति गोविंद की घर में बनाई कब्र, पुलिस ने घर में बनी कब्र से शव बाहर निकाला, पुलिस ने पत्नी शिल्पी को हिरासत में लिया, अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका, थाना गढ़िया रंगीन के खमरिया गांव की घटना।

➡अम्बेडकरनगर- डंडे से सिर पर वार कर की पति की हत्या, ईंट भट्ठे पर काम करते थे पति और पत्नी, आपसी विवाद के बाद पत्नी पति पर हुई हमलावर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हंसवर के बरैया सिसवां में संचालित ईंट-भट्ठे की घटना।

➡सोनभद्र- सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लग्जरी वाहन से 45 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से बलिया ले जाई जा रही थी गाजे की खेप, मौके से 2 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्करों से 870 रूपए नगद, मोबाइल फोन बरामद, सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र की घटना।

➡कानपुर- मोबाइल चोरी के आरोप में सफाईकर्मियों से मारपीट, मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के 2 सफाईकर्मी को पीटा, जबरन कार में बैठा कर अपहरण करने का आरोप, परिजन समेत साथी सफाईकर्मियों ने दिया शिकायती पत्र, थाना स्वरूप नगर में प्रीतम सिंह के खिलाफ शिकायत, अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी दिया शिकायती पत्र।

➡कानपुर- प्रिंस राज श्रीवास्तव को पुलिस ने भेजा जेल, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताया जा रहा प्रिंस, प्रिंस पर महिला से वसूली, वीडियो वायरल करने का आरोप, प्रिंस के समर्थकों ने काकादेव थाने का किया था घेराव, 14 दिन के लिए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।

➡नोएडा- सीवर का लिंटर टूटने से बड़ा हादसा, सीवर का लिंटर टूटने से 2 मजदूरों की मौत, एक मजदूर की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती, सीवर में चल रहा था साफ सफाई का काम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जर्जर सीवर में हादसा, बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के चाई सेक्टर की घटना।

➡गाजियाबाद- महंत मछेन्द्रनाथ गिरी 17 समर्थकों संग गिरफ्तार, थाने पर धरना, हंगामा करने पर कार्रवाई, युवक के अपहरण में कार्रवाई न करने पर आक्रोश, 2 कांस्टेबल और इंस्पेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े, पुलिसकर्मियों से मारपीट और वर्दी फाड़ने का है आरोप, सभी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, महंत पर पहले भी दर्ज हैं कई केस।

➡इटावा- शेरनी जेनिफर ने एक शावक को दिया जन्म,इटावा लॉयन सफारी में शेरनी ने शावक जन्मा,रात करीब 11.08 बजे पैदा हुआ शावक,अब लायन सफारी में शावकों की संख्या 10 हुई,सिंबा, सुल्तान, बाहुबली, केसरी,भारत, रूपा, सोना,नीरजा और गार्गी शावक पहले से ही हैं,अब सफारी में कुल शेर-शेरनियो की संख्या 19 हो गई।

➡कुशीनगर- तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीतों से गूंजा पडरौना नगर,यात्रा में अमर शहीद जवानों की निकाली गई झांकी,बैंड, तिरंगे के साथ यात्रा में शामिल हुए स्कूली बच्चे,सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष सहित आला अधिकारी शामिल,हनुमान इंटर कॉलेज से शुरू हो कर पूरे नगर में घूमी यात्रा,पडरौना नगरपालिका के तत्वाधान में निकली है यात्रा।

➡बलरामपुर- मौत का झूला बना 33 हजार वोल्ट सप्लाई का खंभा, सड़क पर झूल रहा है 33 हजार वोल्ट का खंभा, किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा, टूटे हुए खंभे की बिजली विभाग ने नहीं ली सुध, बंजारन डीह उतरौला बलरामपुर मेन रोड का मामला.

➡चित्रकूट- सर्राफा व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 8 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 26 किलो चांदी, 91 ग्राम सोना बरामद, चोरी की घटना में 3 आरोपी अभी भी फरार, मऊ थाना क्षेत्र के कस्बे से हुई थी लाखों की चोरी।

➡वाराणसी- जमानत के बाद माफिया बृजेश सिंह की तस्वीर आई,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे बृजेश सिंह,पत्नी एमएलसी अनपूर्णा सिंह, परिवार के साथ किया दर्शन,सेंट्रल जेल से सशर्त जमानत पर छूटे हैं बृजेश सिंह।

➡कानपुर- राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन,हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को पड़ा है हार्ट अटैक,दिल्ली एम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव,किदवई नगर राधा माधव मंदिर में किया गया हवन पूजन।

➡बांदा- दिनदहाड़े किसान के घर में लाखों रुपए की लूट, बुलेट सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, विद्युत मीटर चेकिंग के नाम पर घर में घुसे लुटेरे, लुटेरों ने तमंचे के बल पर की लाखों की लूट, चिल्ला थाना अंतर्गत पपरेंदा गांव का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- ई-रिक्शा ने 3 बच्चों को रौंदाहादसे में तीनों बच्चे गभीर घायल, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा, CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा, तीनों घायल बच्चे हॉस्पिटल भर्ती, पुरकाजी के लक्सर रोड का मामला।

➡अमरोहा- सर्राफा की दुकान से चोरी करते युवक को पकड़ा, सोने के आभूषण चोरी कर रहा था युवक, व्यापारियों ने चोर की जमकर की पिटाई, व्यापारियों ने चोर को पुलिस को सौंपा, नगर कोतवाली के जट्ट बाजार का मामला।

➡गाजियाबाद- चोरों ने हेड कॉन्स्टेबल के घर पर की चोरी, 10 तोला सोना, 70 हजार कैश चोरी कर फरार, घर का ताला तोड़कर की चोरी, मसूरी थाना क्षेत्र के गंगापुरम की घटना।

➡प्रतापगढ़- स्कूल बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा,सांसद संगमलाल गुप्ता की बस से हुआ हादसा,मौके पर ही बाइक सवार युवक की हुई मौत,कोतवाली के कटरा चौराहे की घटना।

➡देहरादून- धामी कैबिनेट में जल्द विस्तार की मांग हुई, सरकार के अंदर से भी उठने लगी है आवाज, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान, 11 की टीम में 8 लोग काम कर रहें है-मंत्री, ऐसे में पूरी टीम काम करें- गणेश जोशी, काम में और गति आएगी- गणेश जोशी, ‘जल्द कार्यकर्ताओं क़ो दायित्व दिया जाएगा’।

➡देहरादून- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बांधी राखी,ऋतु खंडूडी ने भाई मनीष खंडूड़ी को बांधा रक्षासूत्र,पिता और पूर्व CM भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास पहुंची थीं,उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

➡रुड़की- दंपति का परिवार समेत आत्महत्या का मामला, पिता और बेटी की इलाज के दौरान मौत, मां मीनाक्षी और मासूम बेटे की हालत गंभीर, हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में किया था रेफर, आत्महत्या के कारण का नहीं लग सका पता, कलियर थाना क्षेत्र के गांव सोहलपुर का मामला।

➡मसूरी- भाजपा मंडल महिला मोर्चा ने पुलिस को रखी बांधी, महिला मोर्चा अध्यक्ष की अगुवाई में बांधी गई राखी, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को आभार व्यक्त किया, कुलड़ी चौकी में पुलिसकर्मियों को बांधी गई राखी।

➡देहरादून- बॉबी कटारिया पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज, डीजीपी अशोक कुमार ने दी जानकारी।

➡दिल्ली- जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल,बलविंदर कटारिया नाम के व्यक्ति का वीडियो वायरल,दुबई से दिल्ली की स्पाइस जेट की फ्लाइट थी,21 जनवरी का ये वीडियो आज वायरल है,पीछे की सीट पर लेटा कटारिया सिगरेट पी रहा,वायरल वीडियो के बाद उड्डयन मंत्रालय ने संज्ञान लिया,कटारिया पहले भी बदमाशियां कर चुका है,उत्तराखंड की सड़क पर कुर्सी लगाकर दारू पी रहा था,इंस्टा और FB पर इसकी बदमाशियों के वीडियो वायरल,देहरादून पुलिस को भी इसने बदतमीजी से जवाब दिया,पुलिस ने कहां जांच करेंगे तो इसने कहा जेल भेज दो,बलविंदर उर्फ बॉबी कटारिया के कारनामे,रहने वाला गुरुग्राम का, हवा से लेकर जमीन तक बदमाशी करता है,हर बदमाशी का वीडियो रिकॉर्ड करता है कटारिया।

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, ऋषभ पंत ने सामान्य परिस्थिति से आगे बढ़े है-धामी, अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हो सकता है-धामी, वे अपनी छक्कों के लिए भी मशहूर है-पुष्कर धामी, ऋषभ में बड़ा मकाम हासिल किया है-पुष्कर धामी, ऋषण पंत सबके लिए प्रेरणा हैं- पुष्कर धामी।

➡दिल्ली- जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचकर की मुलाकात,सीएम योगी ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की भेंट,पार्टी संगठन, आगे के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा,नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन हुआ।

➡दिल्ली- सीएम योगी और नड्डा के बीच बैठक जारी, योगी-नड्डा के बीच एक घंटे से बैठक जारी, बैठक में कई मुद्दों को लेकर चल रही है चर्चा, संगठन के कामकाज,सरकार के प्रोग्राम पर चर्चा, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी मंथन।

➡जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटा, रामबन में बादल पटने से 2 लोगों की मौत, लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने से हाईवे बंद, जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे बाधित हुआ।


Related Articles

Back to top button