शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.00 बजे की बड़ी खबरें……
➡लखनऊ- अधिवक्ता के आत्महत्या करने का मामला, साइबर फ्रॉड के लिए नई एसओपी लागू हुई, साइबर क्राइम के मामले गंभीरता से लिए जाएंगे, नई एसओपी के तहत जल्द से जल्द होगी कार्रवाई, लापरवाही पर संबंधित DCP की होगी जिम्मेदारी।
➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश,बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के निर्देश दिए ,युद्ध स्तर पर राहत सामग्री वितरित की जाए–CM,कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की जाए – सीएम,जनहानि पर 4 लाख रुपए की मदद की जाए- CM, जिनके घर क्षतिग्रस्त उन्हें 1.20 लाख की मदद- CM,दुधारू पशुओं के मरने पर 37500 रुपए मदद- CM।
➡लखनऊ- समरसेबल फैक्ट्री में असलहे के बल पर लूट ,आधा दर्जन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,कॉपर वायर और मोटर लेकर भागे बदमाश,जानकीपुरम थाना क्षेत्र के नहर रोड का मामला।
➡लखनऊ- सीएम योगी का ट्विटर पर जलवा कायम,ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा योगी जी नंबर वन,सीएम के कार्यों पर प्रशंसक कर रहे ट्वीट.
➡अंबेडकरनगर- DM सैमुअल पॉल एन का ग्रामीणों को ज्ञान,बाढ़ से परेशान ग्रामीणों को ज्ञान दे रहे DM,बाढ़ चौकी चला रहे हैं कोई स्वीगी, जोमाटो नहीं- DM,घर तक थोड़ी मदद पहुंचाएंगे हम- DM सैमुअल पॉल,सरकार कोई स्वीगी, जोमाटो नहीं चला रही- डीएम,गरीबों की मदद की बजाए हड़का रहे जिलाधिकारी,मुख्यमंत्री की मेहनत पर पानी फेरते हैं ऐसे अफसर,मदद की गुहार लेकर पहुंचे गरीबों से डीएम नाराज,गरीब पहले ही बाढ़ से परेशान ऊपर से DM का ज्ञान.
➡नोएडा- पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम को सजा,बिसाहड़ा में चर्चित अखलाक लिंचिंग का मामला,कोर्ट ने संगीत सोम पर 800 रुपए का जुर्माना लगाया,लिंचिंग के बाद सोम ने गांव में भड़काऊ भाषण दिया था,कोर्ट ने 800 रुपए जुर्माने की संगीत सोम को सजा दी,ACJM-II कोर्ट ने पूर्व MLA संगीत सोम को सुनाई सजा,आईपीसी की धारा 188 के मुजरिम रहे हैं संगीत सोम.
➡देहरादून- मंत्री चंदनराम दास ने की समीक्षा बैठक,परिवहन निगम,परिवहन विभाग की बैठक,विभागीय अधिकारियों साथ की समीक्षा बैठक,आय बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है-मंत्री,6 वर्षों में राज्य की 35% आय वृद्धि हुई-मंत्री,6 बड़े शहरों में फिटनेस सेन्टर खोले गए-मंत्री,मोबाइल फिटनेस टीम से क्षेत्र में होगी सुविधा-मंत्री,दुर्घटना धनराशि को बढ़कर 2 लाख हुआ-मंत्री
➡हापुड़ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार,जमीन करोड़ों रुपयो में बेचने का मामला ,जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिये पहुंची पुलिस , चाहरदीवारी को बुल्डोजर चलवा, किया जा रहा ध्वस्त ,16 भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज हुआ केस,तहसील के लापरवाह कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं,थाना धौलाना क्षेत्र का मामला।
➡गाजीपुर- BJP नेता जयप्रकाश गुप्ता को जेल भेजने का मामला,सपा MLA जयकिशन साहू ने आंदोलन का एलान किया,BJP नेता की जेल से रिहाई के लिए आंदोलन करेंगे साहू,BJP जिलाध्यक्ष और पुलिस पर लगाया भेदभाव का आरोप,जयप्रकाश को फर्जी गौकशी मामले में फंसाने का आरोप,भले वो BJP नेता लेकिन मेरे समाज का युवक है- साहू
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बहुचर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में FIR, शामिल पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर,दो थाने के पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर, सीबीसीआईडी को सौंपी गई मामले की जांच, पेश हुए एसएसपी झांसी ने अदालत को दी जानकारी, कोर्ट ने एसएसपी झांसी को किया था तलब।
➡अलीगढ़- MLA राजकुमार सहयोगी ने करवा चौथ पर बेची चूड़ी,कॉस्मेटिक शॉप पर विधायक चूड़ियां बेचते नजर आए,विधायक ने कहा, खुद की वर्षों पुरानी चूड़ी की दुकान,राजनीति अपनी जगह, पेशा अपनी जगह- राजकुमार,दुकान पर कर्मचारियों का करते हैं सहयोग- राजकुमार,इगलास से भाजपा विधायक हैं राजकुमार सहयोगी.
➡गोरखपुर- CM योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर,महायोगी गोरक्षनाथ जी की पूजा अर्चना की,ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी का दर्शन पूजन किया,रात्रि विश्राम CM मंदिर में करेंगे,सुबह CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,उसके बाद जाएंगे कैंपियरगंज विधानसभा,बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात कर राहत सामग्री वितरित करेंगे.
➡हरदोई- करवाचौथ पर पत्नी को चाकुओं से गोद कर किया घायल,कई बार पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में दर्ज हुआ है केस,घरों में झाड़ू-पोछा कर बच्चों का पेट पालती है महिला,बच्चों ने भी पिता पर लगाए आरोप
महिला का हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,थाना कोतवाली शहर के आजाद नगर की घटना.
➡गोरखपुर- विधायक फतेह बहादुर सिंह पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच,कैंपियरगंज के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण,राहत और बचाव कार्यो का किया निरीक्षण,कैंपियरगंज विधानसभा में बांटी राहत सामग्री ,सैकड़ों पैकेट राहत सामग्री ग्रामीणों में किया वितरित, कैंपियरगंज से BJP विधायक हैं फतेह बहादुर सिंह।
➡सिद्धार्थनगर- राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से एक और बांध टूटा,बांध टूटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,जनपद में लगभग 300 गांव हुए बाढ़ से प्रभावित,तेज बहाव के कारण शाम 7:30 बजे टूटा बांध,भैंसहवा से शोहरतगढ मार्ग बंद होने की आशंका,शोहरतगढ़ के बैलिहवा नाइडहरा नकाही का बांध टूटा.
➡प्रतापगढ़- राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,दुकान मालिक शव हॉस्पिटल में छोड़कर भागा,राजमिस्त्री के परिजनों को करंट से मौत की दी सूचना,परिजनों का आरोप, 15 हजार रुपये, मोबाइल गायब,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नगर कोतवाली के जीजीआईसी के पास का मामला.
➡एटा – झोलाछाप डॉक्टरों के सवाल पर उठ कर भागे प्रमुख सचिव, मेडिकल कॉलेज की प्रगति देखने पहुंचे थे प्रमुख सचिव, एटा मेडिकल कॉलेज में उपकरण और नहीं है दवाएं, ठेकेदार द्वारा 3 फ्लोर का नहीं किया गया है निर्माण, नवंबर, दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा निर्माण कार्य।
➡कौशांबी- 12 दिन पहले नेशनल हाइवे पर लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 अंतर्राज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपए,1 सफारी गाड़ी,4 मोबाइल,30 सिमकार्ड बरामद, एसपी ने लूट के खुलासे के लिए गठित की थी कई टीम, फास्ट टैग के माध्यम से हुआ लूट का खुलासा।
➡प्रयागराज- कुख्यात अपराधी संतोष यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,थरवई इलाके में संतोष यादव की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क,अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को किया गया कुर्क,गैंगस्टर एक्ट के तहत झूसी पुलिस ने की कार्रवाई,मौजूदा समय में जेल बंद है संतोष यादव.
➡बागपत- कुख्यात माफिया को जिला न्यायालय ने सुनाई सज़ा,हत्या के प्रयास मामले में 3 वर्ष कारावास की सज़ा,न्यायालय ने दो हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया,माफिया पर संगीन धाराओं में 41 मुकदमें हैं दर्ज,एसपी नीरज कुमार जादौन ने दी जानकारी.
➡वाराणसी- वाराणसी में बीजेपी नेता हत्याकांड मामला,5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,दो और हत्यारोपी मनीष, गणेश पुलिस हिरासत में,अन्य आरोपियों की तलाश में वाराणसी पुलिस,आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.
➡वाराणसी- एकबार फिर बदला मां गंगा का आरती स्थल,लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बदला गया स्थान,घाटों के ऊपर होने लगी मां गंगा की आरती,अस्सी घाट से बदला मां गंगा का आरती स्थल,नावों के संचालन पर भी लग चुकी है रोक.
➡कानपुर- सड़क किनारे अजगर निकलने पर मचा हड़कंप,अजगर देखने के लिए राहगीरों का हुजूम लगा,6 फुट अजगर इलाके में बना कौतूहल का विषय,पुलिस ने वन विभाग टीम को सूचना दी,पनकी के शताब्दी नगर रोड का मामला.
➡कानपुर- 13 जुआरियों के पकड़े जाने की सूचना,ढाई से 3 लाख रुपए बरामद होने की सूचना,एक शातिर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार,कल्याणपुर पुलिस को मिली सफलता,बिठूर थाने से टॉप टेन अपराधी चांद पकड़ा गया.
➡चित्रकूट – बाइक सवार ने बकरी लेकर जा रहे व्यक्ति को मारी ठोकर, ठोकर लगने से व्यक्ति शिवचरण को आईं गंभीर चोटें , घायल को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया, मानिकपुर क्षेत्र के कल्याणपुर के पास का मामला।
➡अलीगढ़- 15 अक्टूबर को अलीगढ़ आएंगे सीएम योगी,400 करोड़ से अधिक की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण,जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी,विकासकार्यों को लेकर अफसरों से मीटिंग करेंगे CM.
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की समीक्षा,डेंगू की रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा,लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक करें- केशव,प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश – केशव
➡कन्नौज- करवा चौथ पर 2 महिलाओं का उजड़ा सुहाग,पत्नी के लिए सामान लेने गए युवकों को बस ने रौंदा,ग्रामीणों ने किया पीछा,तो चालक बस छोड़कर फरार,इंदरगढ़ क्षेत्र के मढ़पुरा गांव के पास हुआ हादसा
➡प्रतापगढ़- नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला,परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर, मुकदमा दर्ज,दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,देल्हूपुर इलाके में हुआ था गैंगरेप का मामला.
➡फर्रुखाबाद- जेल में 17 बंदी महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत,जेल में व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की,17 बंदी महिलाओं के पति भी महिलाओं के साथ बंद.
➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में चलती कार बनी आग का गोला,कार सवार पुलिसकर्मी ने भागकर बचाई जान,सिंधौली के खनौत नदी पुल के पास की घटना.
➡कानपुर – लाल इमली कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, 40 महीने से वेतन न मिलने से था सदमे में,4 नवंबर को घर मे थी बेटे की शादी,परिजन लाल इमली गेट पर शव रख कर रहे हंगामा।
➡हल्द्वानी- अंर्तराष्ट्रीय स्टेडियम का मंत्री ने किया निरीक्षण,किक्रेट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया स्थलीय निरीक्षण,4 प्रकार के खेल स्टेडियम में संचालित हो गए,तैराकी समेत अन्य खिलाड़ियों का किया सम्मानित,गौलापार के स्टेडियम का मंत्री अजय भट्ट ने जायजा.
➡चमोली- मार्ग बाधित होने से आवाजाही में हो रही परेशानी,PMGSY के खिलाफ स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा,विभाग सड़क का नहीं हटा रहा है मलवा,5 KM बिना सड़क के बाइक ले जा रहा युवक,सड़क को लेकर शासन-प्रशासन बना मूकदर्शक.
➡उधमसिंह नगर- सीमांत क्षेत्र में अभी भी धान क्रय में नहीं आई तेजी,भारी बारिश के चलते धान के तेजी खरीद बाधित,किसानों की तौल को सुचारू करने के निर्देश-SDM,1 अक्टूबर से धान खरीद की हो चुकी थी घोषणा.
➡कोटद्वार- व्यापार मंडल ने नगर निगम आयुक्त से नाराज,शुक्रवार को कोटद्वार बंद का किया आह्वान,कार्य प्रणाली को लेकर कल रहेगा बाज़ार बंद,धंधों में दखलंदाजी से व्यापारियों में नाराजगी.
➡दिल्ली- कैलाश विजयवर्गीय कल से 4 दिन उत्तराखंड दौरे पर,कल हल्द्वानी में बूथ, मंडल स्तर की बैठक करेंगे,4 दिन के दौरे पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
https://www.shekharnews.com/
बने रहे दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट………………..