WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल …. 14.10.2022

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक – 14 अक्टूबर 2022
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – कार्तिक
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – पंचमी, प्रातः 15 अक्टूबर 04:54 तक तत्पश्चात षष्ठी
⛅ नक्षत्र – रोहिणी 20:47 तक, पश्चात मृगशिरा
⛅योग – व्यतिपात 13:56 तक तत्पश्चात वरियान
⛅ राहु काल – प्रातः 10:38 से 12:05 तक
⛅सूर्योदय – 06:19 पर
⛅सूर्यास्त – 17:50 पर
⛅चंद्रोदय – 20:48 पर
⛅ चंद्रास्त – प्रातः 15 अक्टूबर 10:28 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – व्यतिपात योग
⛅ विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹नेत्रज्योति घटने व असमय चश्मा लगने के कारण

🔹बहुत ज्यादा व कम रोशनी में पढ़ने से, टी.वी., मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर आदि के ज्यादा उपयोग से, रात्रि-जागरण, सुबह देर तक सोने से व दिन में सोने से, रात में स्नान करने से, धूल-धुएँ के आँखों में लगने से, नंगे सिर तेज धूप में बैठने या घूमने से, सूर्य को देखने से, नंगे पैर घूमने से, अंकुरित अनाज, दही, चाय-कॉफी, विरुद्ध आहार, फास्ट फूड आदि बाजारू चीजों तथा अधिक नमक, मसाले, खटाई वाले और तले हुए पदार्थों के सेवन से, रात को देरी से भोजन करने से तथा बिना प्यास के भी अधिक मात्रा में पानी पीने से आँखों की रोशनी कम होती है तथा असमय चश्मा लगाना पड़ता है ।

🔹आँखों को नुकसान पहुँचानेवाले उपरोक्त कारणों से बचें तथा नीचे दिये गये उपायों का अवलम्बन लें तो आपकी नेत्रज्योति सुरक्षित रहेगी और कम है तो बढ़ेगी ।

🔹नेत्रज्योति की सुरक्षा व वृद्धि के लिए🔹

👉 सूर्योदय के समय हरी घास पर नंगे पैर चलें ।

👉 हररोज प्रातः-सायं एक-एक मिनट तक पलकों को तेजी से खोलने तथा बंद करने का अभ्यास करें ।

👉 नेत्रों की पलकों पर हाथ की उँगलियों को नाक से कान की दिशा में ले जाते हुए हलकी हलकी मालिश करें । पलकों से उँगलियाँ हटाते ही पलकें खोल दें और फिर पलकों पर उँगलियाँ लाते समय पलकों को बंद कर दें । यह प्रक्रिया आँखों की नस-नाड़ियों का तनाव दूर करने में सक्षम है ।

👉 पढ़ते समय रोशनी ठीक हो । आँखों और किताब के बीच कम-से-कम १२ इंच दूरी रखनी चाहिए ।

👉 कम्प्यूटर, लेपटॉप आदि के उपयोग के दौरान हर २० मिनट में आँखों को विश्राम अवश्य दें । १-२ मिनट के लिए स्क्रीन से आँखें हटा दें । सम्भव हो तो आकाश की ओर या हरी घास, पेड़-पौधों आदि को निहारें ।

👉 भोजन के बाद हथेलियों को रगड़कर कुछ सेकंड तक आँखों पर रखें ।

👉 दिन में आधा गिलास पानी में आधा चम्मच (२ से ३ ग्राम) त्रिफला चूर्ण भिगोकर रखें । ४-५ घंटे बाद ३-४ परत किये हुए सूती कपड़े से छान लें । उस पानी को एक छोटे कप (Eye wash cup ) में लेकर आँख को उसमें १-२ मिनट तक मिचकायें, ऐसे ही दूसरी आँख से करें ।

👉 आँवला-भृंगराज, नारियल, तिल आदि में से किसी तेल से सिर की मालिश करें । नाक में देशी गाय के घी की २-२ बूँद डालें ।

👉 रात को पैर के तलवों की घी से मालिश करना लाभदायी है । रात्रि को सोते समय शयनकक्ष में बिल्कुल अंधेरा हो ।

🔹आँखों के लिए लाभदायी आहार🔹

🔹गाय का दूध, घी, शुद्ध शहद, आँवला, मीठे अंगूर, केला, संतरा, पालक, गाजर, बथुआ, बादाम, जौ, मूँग, ककोड़ा, धनिया, सौंफ, पुनर्नवा, शतावरी, त्रिफला, गोमूत्र आदि ।

🔹नेत्रज्योति बढ़ाने व चश्मा छुड़ानेवाले औषधीय प्रयोग

👉 नेत्रज्योतिवर्धक, दृष्टिप्रद त्रिफला रसायन का विधिवत् प्रयोग करें । १-१ बूँद संतकृपा नेत्रबिंदु आँखों में डालें । सर्दियों में सुबह खाली पेट आधा से १ चम्मच मामरा बादाम के मिश्रण का सेवन करें, बाद में २ घंटे तक कुछ न खायें ।

👉 २-३ माह तक प्रातः खाली पेट गाय के दूध से बने आधा चम्मच ताजा मक्खन, आधा चम्मच पिसी हुई मिश्री व १ काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर चाटें । इसके बाद कच्चे नारियल की गिरी के २-३ टुकड़े खूब चबा-चबाकर खायें, ऊपर से थोड़ी सौंफ चबा के खा लें । बाद में दो घंटे तक कुछ न खायें । यह आँखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही शरीर को पुष्ट और सुडौल बनानेवाला एक अनुभूत उत्तम प्रयोग है ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – कन्या नक्षत्र – चित्रा

  1. सूर्य , कन्या चित्रा
  2. चंद्र , वृषभ रोहिणी
  3. मंगल , वृषभ मॄगशिरा
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , कन्या उ फाल्गुनी
  6. शनि , मकर धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , कन्या चित्रा
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अक्टूबर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

10 अक्टूबर (सोमवार): राष्ट्रीय डाक दिवस

11 अक्टूबर (मंगलवार): अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

12 अक्टूबर (बुधवार): विश्व गठिया दिवस

13 अक्टूबर 2022 (गुरुवार): करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी व्रत…राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस

14 अक्टूबर (शुक्रवार): विश्व मानक दिवस

15 अक्टूबर 2022 (शनिवार): स्कंद षष्ठी व्रत…विश्व सफेद गन्ना दिवस (अंधे का मार्गदर्शन)

16 अक्टूबर (रविवार): विश्व खाद्य दिवस

17 अक्टूबर 2022 (सोमवार): तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी…गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

20 अक्टूबर (गुरुवार): विश्व सांख्यिकी दिवस

21 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): रंभा एकादशी व्रत

23 अक्टूबर 2022 (रविवार) : धनतेरस, यम दीपक, चंतुर्मास्यल

24 अक्टूबर 2022 (सोमवार): दीपावली, नरक चतुर्दशी, कमला जयंती, दीपावली का पर्व इस साल 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम ने 14 साल का वनवास पूरा किया था। साथ ही प्रभु श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में चारों ओर दीप जलाए गए थे। साथ ही दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश पूजन का भी विशेष महत्व है…संयुक्त राष्ट्र दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस

25 अक्टूबर 2022 (मंगलवार): अन्नकूट, गोवर्धन पूजा

26 अक्टूबर 2022 (बुधवार): भाई दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा

28 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): कार्तिक विनायक चतुर्थी, इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगा। 28 अक्टूबर को नहाया खाया के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होगी। आपको बता दें चार दिन के इस महापर्व में व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा करते हैं

30 अक्टूबर 2022 (रविवार): छठ पूजा (छठ महापर्व 28 से 30 अक्टूबर) …… विश्व बचत दिवस

31 अक्टूबर 2022 (सोमवार): सरदार पटेल जयंती…राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की स्मृति में), राष्ट्रीय एकता दिवस (इंदिरा गांधी की स्मृति में).

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, अक्टूबर 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 08:28 बजे

पंचक अंत
अक्टूबर 10, 20*22, सोमवार को 16:02 बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अक्टूबर 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 16:21 बजे

गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार को 16:17 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 19, 2022, बुधवार को 08:02 बजे

गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 21, 2022, शुक्रवार को 12:28 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 10:42 बजे

गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 30, 2022, रविवार को 07:26 बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अक्टूबर 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 12, 2022, बुधवार को 13:39 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 13, 2022, बृहस्पतिवार को 01:59 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 07:03 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 20:15 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 03:12 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 16:04 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 23, 2022, रविवार को 18:03 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 24, 2022, सोमवार को 05:49 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 21:24 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार को 08:13 बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अक्टूबर 2022 🌹🕉️

अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17

अक्टूबर 23, 2022, रविवार
14:34 से 06:26, अक्टूबर 24

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17

अक्टूबर 12, 2022, बुधवार
17:10 से 06:19, अक्टूबर 13

अक्टूबर 18, 2022, मंगलवार
05:13 से 06:22

अक्टूबर 23, 2022, रविवार
06:25 से 06:26, अक्टूबर 24

अक्टूबर 27, 2022, बृहस्पतिवार
12:11 से 06:28, अक्टूबर 28

अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
06:28 से 10:42

अक्टूबर 30, 2022, रविवार
06:30 से 07:26

अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31

नवम्बर 1, 2022, मंगलवार
04:15 से 06:31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अक्टूबर 17, 2022, सोमवार
02:15 से 06:21

अक्टूबर 22, 2022, शनिवार
13:50 से 18:02

अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अक्टूबर 15, 2022, शनिवार
23:22 से 06:21, अक्टूबर 16

अक्टूबर 16, 2022, रविवार
06:21 से 02:15, अक्टूबर 17

अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
10:42 से 06:29, अक्टूबर 29

अक्टूबर 29, 2022, शनिवार
06:29 से 09:06

अक्टूबर 30, 2022, रविवार
07:26 से 05:48, अक्टूबर 31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा. हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. लगातार डाँटना-डपटना बच्चे के व्यवहार को बिगाड़ सकता है. वक़्त की ज़रूरत यह है कि धैर्य से काम लें और बच्चों को थोड़ी आज़ादी दें. प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा. योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है.
आज आपका पार्टनर आपके करीब रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ मस्ती करने कहीं दूर जा सकते हैं. शादीशुदा लाइफ में कुछ हद तक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

वृष 🔥
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आप कुछ नया करने की सोचेंगे. अगर आप सूझ-बूझ से काम लेंगे, तो अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. आप जीतोड़ मेहनत के बल पर अपने उद्देश्य को हासिल कर लेंगे. आपको संतान का सुख प्राप्त होगा. धैर्य पूर्वक किया गया विचार फलदायी रहेगा. परिवार से मदद मिलेगी. सूर्य को जल अर्पित करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.
आपका आत्मविश्वास आज आपके पार्टनर को आपकी ओर आकर्षित करेगा. परिवार के साथ नोंक-झोंक हो सकती है. अनचाहे खर्चे बढ़ेंगे और जीवन साथी की तबीयत भी खराब हो सकती है.

मिथुन 🔥
व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. समय की पाबन्दी आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगा देगी. ऑफिस में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा. बाहरी कार्यों में आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ लाभजनक स्थिति रहेगी. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा. निवेश का कोई ऐसा ऑफर आज आपको मिल सकता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा.
आज आप लव पार्टनर को अच्छे से जानने का अवसर मिलेगा. प्रेमिका के साथ अपने जज़्बातों को खुलकर बयां करेंगे. दाम्पत्य जीवन में आपसी मनमुटाव हो सकता है. अविवाहित युवा और युवतियों को रिश्ते का प्रस्ताव आएगा.

कर्क 🔥
आपको कोई ग़लत जानकारी मिल सकती है, जिसके चलते आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो. आपके पहनावे या रूप-रंग में आपके द्वारा किए गए बदलावों से परिवार के सदस्य नाराज़ हो सकते हैं. किसी के साथ ज़रूरत से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. दफ़्तर में आज आप अपना आपा खो सकते हैं इसलिए तैयार रहें.
आपका मूड अच्छा रहेगा, लव पार्टनर का साथ भाग्यशाली हो सकता है. आपका प्रेमी आपको लव के लिये प्रपोज कर सकता है. प्रेमविवाह के योग बन रहे हैं. सिंगल युवक युवतियों को भी पार्टनर मिल सकता है.

सिंह 🔥
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आप अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट रह सकते हैं. बच्चों के साथ आपका समय बेहतर बीतेगा. पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच समझकर लेना चाहिए. दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव बढ़ सकता है. कुछ कठिन परिस्तिथियाँ सामने आ सकती है. कारोबार में आपको फायदा होने की संभावना है. हरे रंग के वस्त्र पहनें, दाम्पत्य जीवन मजबूत रहेगा.
दफ्तर में किसी महिला साथी से दोस्ती बढ़ेगी. लव पार्टनर किसी बात को लेकर नाराजगी व्यक्त कर सकता है. प्यार में सफलता मिलने वाली है. दाम्पत्य जीवन में पत्नी के साथ घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हो सकता है.

कन्या 🔥
आज आपके दोस्त मददगार रहेंगे. परिवार के सदस्यों के मध्य अशांति आपके लिए चिंता का विषय हो सकती है. सरकार या उच्च अधिकारियों से अच्छे समर्थन की उम्मीद न करें. परिवार की शांति अचानक आयी समस्याओं की वजह से भंग हो सकती है. लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. किसी प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात होगी. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा. शासन सत्ता से सहयोग लेने में सफल होंगे.
प्रेम संबंधो में आज आपको परेशानी उत्पन्न हो सकती है. कुछ युवक-युवतियों के प्रेम संबंधो में अचानक परिर्वतन भी आ सकता है इसलिए लव रिलेशन के मामलों में संभल कर रहेे.

तुला 🔥
आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को कम करने में दवा की तरह असरदार साबित होगी. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है.
नवविवाहित दंपत्ति को आज मनोरंजन का भरपूर अवसर मिलेगा. लव लाइफ में नया मोड़ आने वाला है. संभव है साथी के साथ रिश्ता पक्का हो जाए. प्रेमिका के साथ सिनेमा देखने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं.

वृश्चिक 🔥
आज आपका दिन शानदार रहेगा. शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. संचार-साधनों से आपको फायदा हो सकता है. आपके लिए ज्यादातर चीजें बहुत आसानी से सुलझती जाएंगी. कुछ नए अनुभव भी आपको प्राप्त हो सकते हैं. कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जिनके पास पैसे कमाने के बहुत अच्छे विचार होंगे. लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ सकती है. आपके कामकाज में धीरे-धीरे करके गति आ सकती है. मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी.
आज आपके जीवन में अचानक रोमांस का आगमन हो सकता है. आप जिसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं आज उसे आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे.

धनु 🔥
आज आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं. यात्रा आपके जीवन में रोमांच बढाने के साथ साथ पेशेवर स्तर पर नए मौकों का भी द्वार खोल सकती है. आपको अनुशासित रहना चाहिए. यदि आप विरोधाभासी कार्य करते हैं, तो आप आपदा का सामना करने के लिए तैयार रहें. धन का निवेश सोच समझकर करें. आप किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में जा सकते हैं. आप किसी काम के लिये योजना बना सकते हैं.
लाइफ पार्टनर का भरपूर साथ मिलने वाला है. प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ यादगार पल बिताने वाले हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाले हैं. घरेलू कामकाज में धन खर्च होगा.

मकर 🔥
आज आपको भूमि, रियल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें. अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है. दफ़्तर में बेवजह टांग खींचने वाले आपको ग़ुस्सा दिला सकते हैं. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं. लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ.
आज कुछ नवयुवक-युवतियों के जीवन में प्रेम की नई शुरुआत हो सकती है. प्रेमी की आकांक्षाओं को नजरअंदाज न करें, मंहगा पड़ सकता है. आने वाला समय आपकी लव लाईफ के अनुकूल हैं.

कुंभ 🔥
आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आप ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी. किसी भी नए ऑफर के लिए आपको तैयार रहना चाहिए, ये अचानक मिल सकता है. सामाजिक कामों में आप सफल रहेंगे. इस राशि के जो लोग विवाहित हैं, वे शाम को किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डीनर का प्लान बनायेंगे. आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. माता-पिता का आशीर्वाद लें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
जो लाइफ पार्टनर बनाना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है. प्रेमी के साथ खुशनुमा पल बिताने के लिए किसी रोमांटिक स्थान पर जा सकते हैं. लव पार्टनर से मिलने का सपना पूरा होगा.

मीन 🔥
आज आपके जीवन में चल रही सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो जाएंगी. झूठे आरोप लगने की संभावना है. आपके लिए धैर्य और आपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना आवश्क है. परिवार की जरूरतों पर ध्यान देना आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. आप की कार्य शैली को देखकर अधिकारी प्रभावित होंगे. आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिता सकते हैं. कुछ जरूरी चीजें आपको फायदे दिला सकती हैं. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
आपको अपना प्रोफेशनल साथी आपके कार्यस्थल पर ही मिल सकता है. जिसे आप प्रपोज कर सकते हैं और अगर आपका प्रेमी उदास है तो आपका साथ उसमें जोश भरेगा, जिसके कारण आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button