अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरजौनपुरनोएडामेरठलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:30 बजे की बड़ी खबरें………14.03.2024

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,यूपी के बारे में लोगों की सोच अलग थी- सीएम,2017 के बाद लोगों की सोच बदली – सीएम योगी,आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं- सीएम,आज यूपी में निर्णय लेने वाली सरकार है- सीएम,पिछले 7 सालों में बदलाव दिख रहा है- सीएम योगी,ईमानदारी का परिणाम देखने को मिल रहा- सीएम,डबल इंजन की सरकार काम कर रही – सीएम योगी,युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, रोजगार मिला- सीएम,यूपी देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था – सीएम योगी,उत्तर प्रदेश में काम का तरीका बदला है- सीएम योगी,आप सभी समाधान के लिए हैं समस्या के लिए नहीं- सीएम,गरीब की समस्या का समाधान करिए – सीएम योगी,पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं- सीएम योगी.

➡लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने एक्स पर किया पोस्ट ,आज से बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा पर हूं-शिवपाल, मेरा इस क्षेत्र से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता है-शिवपाल , मन में बदायूं से जुड़े ढेरों किस्से और यादें हैं-शिवपाल , कैसे कह दूं कि मुलाकात नहीं होती है-शिवपाल यादव, रोज मिलते हैं मगर बात नहीं होती है-शिवपाल यादव .

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट ,आज गृह मंत्री अमित शाह से आत्मीय भेंट की-केशव मौर्य, लोकसभा चुनाव-2024 के मुद्दे को लेकर वार्ता की-केशव, यूपी में 80 सीटों पर विजय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की-केशव,उनका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया-केशव,अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हार्दिक आभार-केशव

➡कानपुर- इरफान सोलंकी मामले में आज आ सकता है फैसला, आगजनी, जमीन पर कब्जे समेत अन्य मामलों सुनवाई,जमीन कब्जे के मामले में जेल में बंद है इरफान सोलंकी,वीसी के जरिये होगी इरफान सोलंकी की पेशी,इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी कोर्ट में पेश.

➡मेरठ- कपड़े के कारखाने में आग लगने से हड़कंप,आग लगने से लाखों का माल जलकर राख, दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से निकली चिंगारी से लगी आग, थाना नौचंदी दवाई नगर का मामला

➡सोनभद्र- स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज हुआ मुकदमा, सोनभद्र के मांची थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, सीएए को लेकर बयानबाजी को लेकर केस दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने, आईटी एक्ट के तहत केस,स्वामी के सोशल मीडिया पोस्ट को बनाया तहरीर का आधार, बाराडाड़ निवासी बिंदु खरवार ने दी मांची पुलिस को तहरीर.

➡हमीरपुर- ग्रामीणों का तीसरे दिन भी अनशन जारी, सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर ग्रामीण, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन अनशन, खस्ताहाल हैं तीन किलोमीटर सड़क, ग्रामीण परेशान, मांगे पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार, मौदहा विकासखंड के गऊघाट छानी परसदवा डेरा का मामला.

➡वाराणसी- कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, इंडी गठबंधन के छात्र संगठन के छात्रों ने किया विरोध, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम तैनात, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होना था युवा महाकुंभ , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय थे कार्यक्रम में अतिथि, सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी सिंह को भी होना था शामिल, अनुमति को लेकर छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन में रार.

➡कानपुर- आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर सेटिंग करते दिखे दारोगा, मंडी सचिव के ऑफिस में करते रहे पंचायत, आरोपियों पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप, दारोगा सत्येंद्र सिंह यादव का स्टिंग वीडियो वायरल, पुलिस आयुक्त से की गई दारोगा की शिकायत, सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी का माम.

➡नोएडा- फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाकर ठगी, MBA पास पति इंजीनियर, पत्नी ने खोली ठग कम्पनी,सेलिंग और ऑर्डर के नाम पर 50 लाख की ठगी ,नामचीन कम्पनी की आड़ में खोला ठगी का ऑफिस ,नोएडा पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार,अब तक 50 लाख से ज़्यादा की कर चुके ठगी , सेक्टर 63 पुलिस ने ठग दंपति को किया अरेस्ट.

➡संभल- संयुक्त किसान मोर्चा के अंतर्गत किसान दिल्ली बॉर्डर पहुंचे, प्रदेश प्रमुख विजेंद्र यादव के नेतृत्व में किया कूच, दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत , राकेश टिकैट के आह्वान पर हजारों किसान रवाना

➡मिर्जापुर – अवैध नकली शराब की फैक्ट्री मिलने का मामला, मामले में मुख्य आरोपी महेश गुप्ता पकड़ से दूर, महेश गुप्ता को मिला है शराब का होलसेल डीलरशिप, सीएल एल 2 की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री, मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- छात्रों की कार डिवाइडर से टकराई, 2 छात्रों की मौके पर हुई मौत, 2 छात्र गम्भीर घायल, इलाज जारी, पार्टी कर वापस लौट रहे थे MBBS के छात्र, राजश्री मेडिकल कॉलेज के थे चारों छात्र , फतेगंज के उनासी मोड़ के पास सिंह ढाबे की घटना.

➡बदायूं – गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से रौंदा, दबंग खेत में निकास निकलने की कर रहे कोशिश, विरोध करने पर की गाली गलौज, मारपीट की कोशिश,पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग,सहसवान के सुल्तानपुर टप्पा अहमदनगर गांव का मामला.

➡अमरोहा- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आम के पेड़ पर लटका मिला युवक शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गजरौला गांव सलेमपुर गौसांई का मामला.

➡श्रावस्ती-चार नेपाली नागरिकों को 14 वर्ष की सज़ा, अदालत ने 2 लाख का जुर्माना भी लगाया, सजा पाने वालों में दो सगे भाई भी शामिल, नेपाल के डांग जिले के रहने वाले हैं आरोपी, अभियुक्तों से 30 किलोग्राम अवैध चरस किया था बरामद

➡मिर्जापुर – बड़ी मात्रा में पकड़ी गई अफीम की खेती, 5 बिस्वा से ज्यादा अफीम का खेती पकड़ी गई,पुलिस ने लगभग 5 करोड़ का माल किया जप्त ,खेती करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार , अदलहाट क्षेत्र के फत्तेपुर का मामला.

➡देहरादून- आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर फ्लैग मार्च , अर्द्धसैनिक बलों के साथ दून पुलिस कर रही फ्लैग मार्च, मिश्रित आबादी,संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च , फ्लैग मार्च के तहत अराजकतत्वों को दिया कड़ा संदेश

➡दिल्ली- चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी बड़ी खबर, चयन कमेटी को 6 नाम भेजे गए – सूत्र, ED के पूर्व प्रमुख संजय मिश्रा का नाम भेजा गया- सूत्र, CBDT के पूर्व प्रमुख पीसी मोदी का नाम भेजा गया- सूत्र, NIA प्रमुख दिनकर गुप्ता, IAS राधा एस चौहान का नाम- सूत्र, IRS जेबी महापात्र का नाम कमेटी को भेजा गया – सूत्र, दुर्गा शंकर मिश्रा का नाम कमेटी को भेजा गया – सूत्र

➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल की याचिका पर होगी सुनवाई, अब 2 बजे राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी, कोर्ट ने केजरीवाल के वकील को कॉपी देने को कहा,वकील को ED को याचिका की कॉपी देने को कहा

Related Articles

Back to top button