लखनऊ संवाददाता नीरज मिश्रा की रिपोर्ट
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आरिफ ने घायल सारस की समय पर मदद की-अखिलेश, घायल सारस को आरिफ ने बचाया था- अखिलेश, आखिर आरिफ से बीजेपी की क्या दुश्मनी?-अखिलेश, अपने प्रिय जानवर को लोग दाना खिलाते हैं-अखिलेश, जान बचाने वाले को डाराना चाहती है सरकार- अखिलेश, ‘हाथी की तस्वीर शेयर कर तो महावत को उठा लिया’, कानून सिर्फ सारस के लिए नहीं,अन्य के लिए भी-अखिलेश, ‘आवारा जानवरों की वजह से लोगों की जान जा रही’, समाजवादी सरकार में सारस मित्र बनाए गए थे-अखिलेश, ‘सारस को बचाने वाले आरिफ को सम्मानित करना चाहिए था’, दोनों सरकारों का हिसाब देना चाहिए- अखिलेश यादव, वोट लेने के लिए अच्छी बातें की जा रहीं-अखिलेश, सरकार गरीब को इलाज देना ही नहीं चाहती-अखिलेश, ‘स्वास्थ्य विभाग में बजट खर्च नहीं कर पा रही सरकार’, मेडिकल उपकरण नहीं खरीदी जा रही है- अखिलेश, सरकार अपने कार्यकाल की छठी मना रही-अखिलेश, वोट पाने के लिए सरकार झूठे सपने दिखा रही-अखिलेश, 8 हजार स्कूलों में सिर्फ एक-एक टीचर है – अखिलेश, प्राइमरी शिक्षा का बहुत बुरा हाल है – अखिलेश, वीसी विनय पाठक को लेकर अखिलेश ने उठाए सवाल, एक VC को बचाने के लिए क्या-क्या किया जा रहा-अखिलेश, ‘सरकार कुछ भी करे उसकी पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी खतरे में’, हमने तय किया है कि सपा कार्यकर्ता हर बूथ पर हों-अखिलेश, ‘जो राहुल गांधी के साथ हुआ, वहीं आजम खां के साथ हुआ’, ‘दीपक यादव, रमाकांत यादव,इरफान सोलंकी को भी फंसाया गया’, क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय पार्टियों के लिए खतरा नहीं – अखिलेश, राष्ट्रीय दलों को क्षेत्रीय दलों का साथ देना चाहिए – अखिलेश.
➡️लखनऊ- नेशनल आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन, डॉ.आरएमएल ट्रांजिट हॉस्टल तेलीबाग में आयोजन, विधायक राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया, युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा-राजेश्वर, खिलाड़ियों को नए अवसर प्रदान किए जा रहे-राजेश्वर, कई बाल बालिका कुश्ती खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा , कई राज्यों की कुश्ती टीमें चैंपियनशिप में शामिल, बंगाल,दिल्ली,महाराष्ट्र, हरियाणा की टीमें शामिल, त्रिपुरा,बिहार, उत्तर प्रदेश की टीमों ने लिया हिस्सा .
➡️लखनऊ- AAP के व्यापार प्रकोष्ठ का प्रादेशिक सम्मेलन, AAP सांसद संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, करोड़ो व्यापारियों की चिंता है- संजय सिंह, जीएसटी के नाम पर जांच करा रही सरकार-संजय, मोदी सरकार ने जेपीसी आज तक नहीं बनाई-संजय, जेपीसी बनाने में सरकार को क्या डर- संजय सिंह.
➡️लखनऊ- फरार याजदान बिल्डर पर बड़ा एक्शन, फहद याजदान पर लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर की बिल्डिंग पर नोटिस किया गया चस्पा, अलाया होम बिल्डिंग पर कुकी की नोटिस चस्पा, हजरतगंज के डालीबाग अलाया होम बिल्डिंग पर नोटिस, डुगडुगी पीटकर हजरतगंज पुलिस ने की कार्रवाई.
➡️लखनऊ- सपा नेता राजपाल कश्यप का बयान, सबका साथ,सबका विकास का नारा देती है BJP-कश्यप, BJP ने प्रदेश कार्यकारिणी की सूची घोषित की है-कश्यप, कहां है कश्यप, मल्लाह, बिंद, निषाद, राजभर आदि?-कश्यप, वास्तव में भाजपा सबको सम्मान देना चाहती है-कश्यप, ‘तो जातीय जनगणना करा के उनके अधिकार सुनिश्चित करे’.
➡️लखनऊ- बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे का बयान, अतीक अहमद मामले पर बोले आनंद दुबे, माफियाओं को लगता था कानून कुछ नहीं-दुबे, सत्ता के संरक्षण में ये अपराध कर रहे थे-दुबे, योगी सरकार में इनके बुरे दिन चल रहे-दुबे, ‘कानून के दायरे में इनको सजा दिलाई जा रही’, इनकी आंखों में अब खौफ दिख रहा है- दुबे.
➡️लखनऊ- अतीक अहमद को लेकर अखिलेश यादव का बयान, सीएम ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा-अखिलेश, गाड़ी पलटने के बारे में बता दिया होगा-अखिलेश, गाड़ी पलटने का ये रिकॉर्ड जाएगा नहीं- अखिलेश.
➡️लखनऊ- माफिया अतीक अहमद यूपी लाया जाएगा, बुंदेलखंड के रास्ते आगरा होते हुए लाया जाएगा, सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस में अलर्ट, अतीक अहमद का हो रहा है मेडिकल- सूत्र, यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंची है.
➡️कौशाम्बी – राजू पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर , शूटर अब्दुल कवि के गांव में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, एसपी की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन, एएसपी सीओ समेत कई थाना की फ़ोर्स मौके पर पहुंची, 1 लाख का इनामी हैं शूटर अब्दुल कवि, अतीक के शूटर अब्दुल कवि की तलाश में छापेमारी, कवि के भाई अब्दुल वली की तलाश में छापेमारी, छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई हथियार बरामद किए, कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए
पुलिस ने एक कार, एक बाइक कब्जे में लिया , सराय अकील थाना इलाके के पुरखास का मामला.
➡️प्रयागराज- अतीक को प्रयागराज लाने से जुड़ी बड़ी ख़बर, IPS अभिषेक भारती को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अतीक को लाने की IPS अभिषेक भारती को जिम्मेदारी, अभिषेक भारती के नेतृत्व में गुजरात गई है टीम, 45 सदस्यीय टीम अतीक को लेने गुजरात गई है, अभिषेक भारती समेत 2 IPS, 3 DSP की कोर टीम , प्रयागराज में गंगानगर के डीसीपी हैं अभिषेक भारती, अतीक को लाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है पूरी, देर शाम तक अतीक को लेकर रवाना होगी पुलिस, 6 गाड़ियों का काफिला अतीक को लाएगी प्रयागराज, दो वज्र वाहन और 3 फोर व्हीलर काफिले में होंगे, एक एंबुलेंस भी पहुंची हैं साबरमती जेल.
➡️आगरा – कांग्रेसियों को हाईवे को जाम करना पड़ा महंगा, 31 कांग्रेसियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज, 35 अज्ञात कांग्रेसी भी मुकदमे में शामिल, राहुल की सदस्यता खत्म होने को लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस नेता रामनाथ सहित 31 कांग्रेसी नामजद, पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज, थाना न्यू आगरा में मुकदमा हुआ दर्ज.
➡️बिजनौर- सपा विधायक ने ईद को लेकर मांगी परमिशन, त्यौहार पर पुष्प वर्षा करने की मांगी परमिशन, नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की परमिशन, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की डीएम से मांगी परमिशन, चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हैं स्वामी ओमवेश.
➡️नोएडा- नोएडा के बिजली अफसर का वीडियो वायरल, बिजली अफसर का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, मुख्य अभियंता पर घूस मांगने का आरोप, घूस लेने के बाद भी कनेक्शन न देने का आरोप, ठेकेदार ने मुख्य अभियंता पर लगाए आरोप, 300 रुपए प्रति केवीए मांगने का दावा किया, निगम अधिकारी बोले- आरोप निराधार हैं, पीड़ित ने UPPCL एमडी से भी की शिकायत, ऊर्जा मंत्री ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, 3 सदस्यीय समिति मामले की जांच करेगी, सेक्टर 16 स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का मामला.
➡️अमेठी- वन विभाग के द्वारा आरिफ को नोटिस मिलने का मामला, आरिफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी किया, सारस पक्षी हमको घायल अवस्था में मिला था-आरिफ, ‘हमने उसको पाला नहीं था, हमने सिर्फ उसका इलाज किया’, सारस का इलाज करने में मेरा क्या कसूर है- मो.आरिफ.
➡️हमीरपुर- खेतों से निकली बिजली लाइन टूट कर गिरी, बिजली लाइन खेत में गिरने से लगी आग, 4 से 5 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, फायर ब्रिगेड ने पाया कड़ी मशक्कत के बाद काबू, कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर इलाके का मामला.
➡️बरेली- अतीक के भाई को भी पुलिस प्रयागराज ले जाएगी, अपहरण केस में अशरफ को पुलिस प्रयागराज ले जाएगी, पेशी के दौरान चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन तैयारियों में जुटा , HC की टिप्पणी के बाद अशरफ की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी.
➡️गोंडा – प्राइवेट हॉस्पिटल में एक बार फिर लापरवाही, लापरवाही से गई जच्चा-बच्चा की जान, डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की हुई मौत, परिवार वालों ने जाम लगाने का किया प्रयास, पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम, कटरा बाजार के न्यू लाइफ हॉस्पिटल का मामला.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक को प्रयागराज लाए जाने का मामला, अतीक के वकीलों ने SC में दाखिल की पत्र याचिका, अर्जेंट बेसिस पर पत्र याचिका पर सुनवाई की मांग, अतीक को साबरमती जेल से नहीं ले जाने की गुहार, याचिका में यूपी में अतीक की जान का खतरा बताया, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को ऑनलाइन याचिका भेजी , उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को UP पुलिस लेने पहुंची है.
➡️जालौन- कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया यज्ञ, कैदियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किया यज्ञ, जेल में बंद कैदियों ने नवरात्र और रोजा रखा , जेल में बंद 185 हिंदू कैदियों ने व्रत रखा, जेल में तीन मुस्लिम कैदियों ने रखा रोजा, उरई के जिला कारागार में यज्ञ और हवन.
➡️महराजगंज- फरियादियों के सामने दारोगा को धौंस दिखाना पड़ा महंगा, एसपी ने थप्पड़बाज दारोगा को किया लाइन हाजिर, दारोगा ने थाने में एक युवक से मारपीट की थी, थप्पड़ मारते दारोगा का वीडियो हुआ था वायरल, महराजगंज के थाना निचलौल का मामला.
➡️मेरठ- तालाब में अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, कई दिन पूरा शव मिलने से इलाके में हड़कंप, पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी, हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना खरखौदा के गांव घोसीपुर की घटना.
➡️कानपुर- तालाब में 2 दिन से लापता युवक का मिला शव, युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप,m युवक अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने गया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा , कानपुर के सजेती के नरवा डेरा गांव की घटना.
➡️बुलंदशहर – ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत, काम करते समय अचानक गिरी मजदूरों पर दीवार, मौजूद लोगों ने मलबे से निकाले दोनों मजदूरों के शव, पुलिस ने मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीबीनगर पुलिस जांच के आधार पर कार्रवाई में जुटी, बीबीनगर के सैदपुर के एसएस ब्रिक्स ईंट भट्ठे का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर – कुलदीप हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पत्थर और हथोड़े से पीटकर हुई थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, ब्याज के पैसे मांगने पर की गई थी हत्या, आरोपियों ने शव को बिटौड़े में जलाया था, एसपी सिटी ने किया हत्या का खुलासा, 20 मार्च को खतौली इलाके में हुई थी हत्या.
➡️चित्रकूट- जेल में अब्बास निकहत के मिलने का मामला, मिलनकांड में एक और तार का हुआ खुलासा, शहबाज नाम का युवक करता था पैसे ट्रांसफर, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का है शहबाज आलम, अभी तक 92, और 87 लाख का हुआ ट्रांजेक्शन, नवनीत सचान के खाते में 2 लाख का ट्रांजेक्शन, पुलिस ने शहबाज आलम को किया गिरफ्तार.
➡️फर्रुखाबाद – प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत , मरीज ने प्राइवेट अस्पताल में कराया था ऑपरेशन , ऑपरेशन से प्राइवेट अस्पताल में हुआ था बच्चा , सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में हुआ था ऑपरेशन, अस्पताल संचालक की लापरवाही से महिला की़ मौत.
➡️कुशीनगर- कमिश्नर और IG पहुंचे कुशीनगर, CM के संभावित दौरे को लेकर किया निरीक्षण, खड्डा क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, कमिश्नर और IG ने अधिकारियों संग की बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, विधायक, DM, SP अन्य अधिकारी रहे मौजूद.
➡️बदायूं- सृजनोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ने किया आयोजन, ब्लॉक के शिक्षकों ने लगाई टीएलएम प्रदर्शनी, डीएम ने शिक्षकों को किया गया सम्मानित, बीएसए के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी रहे मौजूद, डायट परिसर में हुआ सृजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन.
➡️सहारनपुर- एसएसपी के निर्देशन में वायरल वीडियो का संज्ञान , पिटाई के वायरल वीडियो मामले में हुई कार्रवाई, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक की पिटाई का वीडिया हुआ था वायरल, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज , सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र का मामला.
➡️बुलंदशहर- ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार, मदद के नाम पर पैसा निकाल लेते थे शातिर, 11 ATM कार्ड, तमंचा, चाकू, कारतूस, कार बरामद, सलेमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं चारों शातिर, गुलावठी पुलिस ने मंगलवार बाज़ार से किया गिरफ्तार.
➡️चित्रकूट- पति ने पत्नी को लाइसेंसी राइफल से मारी गोली, हालत गंभीर होने पर महिला को प्रयागराज रेफर, प्रयागराज में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, मऊ थाना क्षेत्र के मऊ कस्बे का मामला.
➡️पीलीभीत- सांसद वरुण गांधी की शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल, ब्लॉक स्तर के स्कूलों में सांसद निधि से दिया फर्नीचर, स्वास्थ व्यवस्थाओं को जिले में किया जाएगा बेहतर- वरुण, पीलीभीत की जनता मेरा परिवार – वरुण, यहां राजनीति से कोई मतलब नहीं- वरुण, वरुण गांधी के जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़.
➡️हापुड़- पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, बड़े भाई ने सम्पत्ति के लिए की थी हत्या, छोटे भाई की धारदार हथियार से काटी थी हत्या, हत्या के बाद शव को कुंए में दफनाया था, पुलिस ने 22 दिन बाद कुएं से निकाला था शव, थाना हाफिजपुर के गांव चितौली से आरोपी अरेस्ट.
➡️मुजफ्फरनगर- 15 हजार का इनामी बदमाश नदीम अरेस्ट, बदमाश से 1 तमंचा और 2 कारतूस बरामद, बदमाश पर यूपी हरियाणा पंजाब में कई केस, नई मंडी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.
➡️सहारनपुर – पुलिस ने भगोड़े अपराधी को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर आरोपी हुआ गिरफ्तार, लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, सहारनपुर थाना नागल क्षेत्र का मामला.
➡️आगरा – भारत समाचार की खबर का असर , कॉलोनी में जल भराव का मामला , मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी , बन्द नाले को खुलवाया गया , बाह के डिफेन्स कॉलोनी का मामला.
➡️चंदौली- डीडीयू जंक्शन की जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रेन यात्रियों के खोए हुए 74 स्मार्टफोन किए बरामद, GRP की सर्विलांस टीम की मदद से मिली सफलता, सभी यात्रियों को बुलाकर वापस लौटाया स्मार्टफोन.
➡️लखीमपुर- भारत समाचार की खबर का असर, 7 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, दो पक्षों में चले थे लाठी-डंडे और तलवारें, जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव झाखरा का मामला
➡️हरदोई- दीवार गिरने से 1 मिस्त्री की मौत 1 लेबर घायल, घायल मिस्त्री और लेबर करने आये थे बोरिंग, ट्रैक्टर बैक करने के दौरान दीवार गिरी, दीवार में दबकर मिस्त्री की मौके पर हुई मौत, लोनार कोतवाली इलाके के नकटौरा का मामला.
➡️रायबरेली- दबंग ने दलित लोगों के साथ मारपीट की, रास्ते के विवाद में दबंगों ने मारपीट की, साथियों के साथ मिलकर मारपीट की, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बरेली- रेलवे लाइन के किनारे बुजुर्ग का मिला शव, अभी तक नहीं हुई बुजुर्ग शव की पहचान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज की घटना.
➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस के मुताबिक महिला ने की आत्महत्या, थाना रौनाही के बरई कला गांव का मामला.
➡️लखीमपुर- जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने भिड़े, विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे , एक पक्ष बुरी तरह से घायल, मोहम्मदी के गांव झाखरा का मामला .
➡️अल्मोड़ा- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने का विरोध, कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है, कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया, गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन में किया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल शामिल हुए, मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे डाट काली मंदिर, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सीमा पर है मंदिर, सीएम धामी परिवार समेत कर रहे पूजा, पूजा अर्चना के बाद निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे, एलीवेटेड, राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे.
➡️दिल्ली- अतीक अहमद मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, यूपी भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुप्रीम कोर्ट मामले में 28 मार्च को करेगा सुनवाई , अहमदाबाद जेल से यूपी जेल शिफ्टिंग के खिलाफ याचिका, माफिया अतीक अहमद ने SC में दाखिल की है याचिका, जस्टिस अजय रस्तोगी,एम.त्रिवेदी की बेंच करेगी सुनवाई, अतीक अहमद ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है, अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की , मुझे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए-अतीक अहमद.