
शेखर न्यूज पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें………06.08.22
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,भाजपा के राज में कमाई घटी है – अखिलेश,महंगाई के साथ लोन पर EMI बढ़ी है- अखिलेश,आज जनता का दुख-दर्द बढ़ गया है – अखिलेश,‘दुख-दर्द पर टैक्स लगे तो किसी टैक्स की जरूरत नहीं’,सरकारों की खरीद-फरोख्त में लगी भाजपा – अखिलेश
➡लखनऊ- 7 दिवसीय बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस कर्मियों को आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने किया ट्रेंड,पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग,सड़क हादसे में लोगों की जान बचाने की ट्रेनिंग दी,जीआरपी,पीएसी,फायरमैन भी प्रशिक्षित किए जाएंगे.
➡लखनऊ- PGI क्षेत्र में अगवा कार चालक अभिषेक बरामद,पुलिस ने अभिषेक को बरामद किया,अस्पताल में भर्ती कराया,बदमाशों ने अगवा कर अभिषेक की पिटाई की थी,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.
➡लखनऊ- सआदतगंज में फर्जी अपहरण का मामला,फरार आरोपी हमनद और शाहिद गिरफ्तार,दोनों के पास से 3 लाख रुपए बरामद हुए,खुद युवक ने अपने अपहरण की रची साजिश,परिजनों से मांगी थी लाखों की फिरौती.
➡लखनऊ- मंत्री दयाशंकर सिंह ने घायल को अस्पताल पहुंचाया,दयाशंकर सिंह ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती,मंत्री ने अपनी स्कोर्ट से घायल को पहुंचाया अस्पताल,सड़क हादसे में हजरतगंज में घायल हुआ था युवक.
➡लखनऊ- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी बच्चे के साथ चली गई थी मायके,बेटे से न मिल पाने के चलते लगाई फांसी, आलमबाग के चंदन नगर का मामला.
➡कानपुर- कानपुर में मंत्री राकेश सचान से जुड़ा बड़ा मामला,गिट्टी चोरी के 35 साल पुराने मामले में सुनवाई पूरी,सुनवाई के बाद ACMM-3 कोर्ट ने आदेश सुरक्षित किया,आदेश सुरक्षित होते ही कोर्ट से निकल भागे मंत्री,मंत्री राकेश सचान आदेश सुनते ही कोर्ट से निकल गए,मंत्री राकेश सचान के वकील पर गंभीर आरोप,जज से आदेश की कॉपी छीनकर भागने का आरोप,राकेश सचान पर गिट्टी चोरी का मुकदमा चल रहा था,सजा की आशंका में कोर्ट से भागे मंत्री राकेश सचान,मंत्री और उनके वकील की हरकत से अफरा-तफरी,यूपी सरकार में मंत्री और भोगनीपुर से MLA हैं सचान,ये मामला तब का है जब सचान रेलवे ठेकेदार थे.
➡वाराणसी- घोसी के सांसद अतुल राय पर आज आएगा बड़ा फैसला,रेप के आरोप पर एमपी एमएलए कोर्ट सुनाएगा फैसला,3 साल पहले वाराणसी के लंका थाने में दर्ज हुआ था केस,पीड़िता और गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने किया था आत्मदाह,बलिया की युवती ने सांसद पर लगाया था रेप का आरोप,आरोप के बाद सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया था सरेंडर,प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है घोसी के सांसद अतुल राय,अतुल राय के खिलाफ रेप के साथ ही 27 गंभीर मुकदमे हैं दर्ज.
➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी अभी तक फरार,नोएडा पुलिस लंगड़ा त्यागी को पकड़ नहीं पाई,एफआईआर के बाद से फरार हो गया श्रीकांत त्यागी,नोएडा पुलिस ने लंगड़ा त्यागी को संरक्षण दिया,नोएडा में लंगड़ा त्यागी की गुंडई के किस्से कुख्यात,नोएडा ओमेक्स सोसाइटी में त्यागी ने गुंडई की थी,महिला को बहुत भद्दी-भद्दी गालियां दी थी,सोसाइटी की महिला को हत्या की धमकी की थी,महिला से धक्का-मुक्की की और मारने दौड़ा था,नोएडा ओमेक्स सोसाइटी में त्यागी का अवैध कब्जा,बीजेपी में किसान मोर्चा का बड़ा नेता हैं श्रीकांत.
➡सिद्धार्थनगर- प्रेमी से मिलने गयी प्रेमिका को ग्रामीणों ने दी तालबानी सज़ा,प्रेमिका को पकड़कर रस्सियों से बांधा,गाली-गलौज करते, डंडों से लैस लोगों का वीडियो वायरल,प्रेमिका को पिटता देख प्रेमी हुआ फरार,एक ही गांव के हैं दोनों प्रेमी और प्रेमिका,दोनों की पहले ही हो चुकी है शादी,7 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो,शोहरतगढ़ के मधवापुर के पुरैना गांव का मामला.
➡नोएडा- किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार चाहर का बयान,श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता नहीं – राजकुमार,राजकुमार चाहर ने श्रीकांत त्यागी को नकार दिया,हालांकि त्यागी बीजेपी में था लेकिन चाहर मना कर रहे,श्रीकांत त्यागी बीजेपी में महत्वपूर्ण पदों पर रहा है,लेकिन राजकुमार चाहर कह रहे हैं त्यागी बीजेपी में नहीं है,नोएडा स्कैंडल के बाद बीजेपी ने त्यागी से किनारा किया.
➡वाराणसी- चौकी प्रभारी पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप,पीड़ित युवती ने देर रात खाया जहरीला पदार्थ,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,सारनाथ के पुरानापुल चौकी प्रभारी संग्राम सिंह पर आरोप,आरोप लगने के बाद कमिश्नर ने जांच का दिया निर्देश,आरोपी चौकी प्रभारी को तत्काल किया गया सस्पेंड.
➡नोएडा- ट्विन टावर गिराने को लेकर आज अहम बैठक,CBRI के साथ प्राधिकरण और एडिफिस की बैठक,आज की बैठक में ध्वस्तीकरण की तारीख होगी तय,CBRI से NOC न मिलने पर नहीं लगा विस्फोटक,बैठक में प्रजेंटेशन के बाद CBRI दे सकता है NOC,सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण में शाम 3 बजे बैठक.
➡बदायूं- लापता किशोर का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीण,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव,लापता किशोर के अपहरण का नामजद केस दर्ज,पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से नाराज थे ग्रामीण,पथराव में थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी घायल,वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेपल गांव का है मामला.
➡अमरोहा- अमरोहा में 61 गायों की मौत का मामला,गौशाला में गौवंशों की मौत का सिलसिला जारी,गौशाला में 3 गौवंशों की और हुई मौत,36 घंटे बाद भी आरोपी ताहिर लापता,पुलिस चारा देने वाले ताहिर को पकड़ने में नाकाम,ताहिर और उसके साथियों पर दर्ज है मुकदमा,अमरोहा की साथलपुर गौशाला का मामला.
➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी के 4 सहयोगी हिरासत में लिए गए,महिला से गाली-गलौच, धमकी देने का मामला,श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी अभी तक फरार है,त्यागी की 3 लग्जरी गाड़ियां पुलिस ने जब्त की,त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही,हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ हो रही है.
➡गोरखपुर- 3 महीने बाद भी हत्यारों को पकड़ने में पुलिस फेल,19 मई को अज्ञात हत्यारों ने गला रेतकर की थी हत्या,2 दिन से घर से लापता थे बुजुर्ग, तीसरे दिन मिला शव,बुजुर्ग की पहचान गगहा के बामनाथ दुबे के रूप में हुई,परिजन लगातार खुलासे की लगा रहे गुहार,गगहा क्षेत्र के कोठा के पास मिला था शव.
➡पीलीभीत- 10 अगस्त तक पलायन करने की तैयारी में हिन्दू परिवार,आरोपियों पर कार्रवाई न होने से त्रस्त है परिवार,आरोपियों पर गौवंशीय पशु की हत्या का आरोप,शिकायत करने पर दी जान से मरने की धमकी,घर पर चस्पा किया पलायन करने का बोर्ड,बीसलपुर कोतवाली के रसियाखानपुर गांव का मामला.
➡अमरोहा- सांथलपुर गौशाला में गायों की मौत का मामला,हरे चारे में नाइट्रोजन नाइट्रेट की अधिक मात्रा से हुई मौत,भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की जांच में खुलासा,गायों के पोस्टमार्टम में नाइट्रेट की अधिक मात्रा से हुई मौत,हरा चारा खाते ही शरीर में ऑक्सीजन की हो गयी थी कमी.
➡गाजीपुर- मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की संपत्ति कुर्क,आफसा अंसारी के नाम की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क,सदर के गोराबाजार में प्लाट समेत 3 संपत्ति कुर्क की गई,भारी फोर्स के साथ डुगडुगी पीटकर कुर्क की गई संपत्ति,मुख्तार की अबतक 23 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क.
➡वाराणसी- अतुल राय पर एमपी/एमएलए कोर्ट का फैसला,दुष्कर्म केस में अतुल राय बरी किए गए,सांसद अतुल राय को MP/MLA कोर्ट से राहत,पीड़िता और उसके दोस्त ने आत्महत्या की थी,नैनी जेल में बंद अतुल राय कोर्ट से बरी किए गए,मुख्तार अंसारी पर अतुल को फंसाने का आरोप था.
➡बदायूं- सिपाही ने पराठा विक्रेता के सिर पर मारा डंडा,पराठे खाने के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद,खून बहने से बेहोश हुआ युवक, भीड़ ने सिपाही को घेरा,मौके से बाइक छोड़कर भाग निकला सिपाही,थानेदार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन,इस्लामनगर कस्बा के मुख्य बाजार का मामला.
➡फतेहपुर- बंधक बनाकर चोरों ने रात में जमकर लूटपाट,घर में मौजूद लोगों को पीटकर किया लहुलुहान,घर के तीन सदस्यों की हालत नाजुक, कानपुर रेफर,नगदी और जेवरात समेत लाखों का माल किया पार,मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस,सदर कोतवाली के खंभापुर इलाके का मामला.
➡उन्नाव- जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही,विद्धुत आपूर्ति ठप्प होने से मोबाइल की रोशनी में इलाज,ओपीडी, इमरजेंसी में इलाज करते दिखे डॉक्टर,मोबाइल की रोशनी में ECG करते दिखे डॉक्टर,20 मिनट अस्पताल में रही अफरा-तफरी,उन्नाव जिला अस्पताल का मामला.
➡मुरादाबाद- क्लास रूम में छात्रा को बंद करने का मामला,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान,जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी-बीएसए,स्टाफ की लापरवाही से बच्चा बंद हुआ था,मैनाठेर के गुररे प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡मेरठ- ब्रह्मपुरी थाने में बजरंगियों को पीटने का मामला,थानेदार इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा लाइन हाजिर,थाने में तैनात 2 सिपाही भी लाइन हाजिर किए,बजरंगियों को लात और घूंसों से पीटा गया था,एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने की कार्रवाई.
➡मेरठ- कमिश्नर ऑफिस के सामने युवक ने लगाई आग,खुद को आग लगाकर सड़क पर दौड़ा युवक,राहगीरों ने युवक को किसी तरह बचाया,गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल में भर्ती,युवक के घर पर किसी ने कर रखा है कब्जा,पुलिस ने इस मामले में नहीं की थी कोई मदद.
➡प्रयागराज- जिला पंचायत सदस्य से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी 10 लाख की रंगदारी,रंगदारी नहीं देने पर हिस्ट्रीशीटर ने दी अंजाम भुगतने की धमकी,जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दी तहरीर,करछना पुलिस तहरीर को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी.
➡कानपुर- अपर आयुक्त कानपुर मंडल राजाराम की गम्भीर लापरवाही,रिवीजन की पत्रावली का बिना अवलोकन के जारी किया फैसला,जिस वाद में फैसला दिया उसमें वादकारी-प्रतिवादी का सम्बन्ध नहीं,फैसले से आहत व्यक्ति अपर आयुक्त पर कार्रवाई की करेगा मांग.
➡इटावा- नींद की झपकी आने से डिवाइडर से टकराई बाइक,इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की मौत,दार्जिलिंग से दिल्ली जा रहा था बाइक सवार युवक,पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी,ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा.
➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान,सपा पर किए सवालों पर बोले शिवपाल यादव,सपा का नाम क्यों लेते हैं मेरी बात करिए- शिवपाल,जनता की समस्या को लेकर SSP से मिलेंगे- शिवपाल,राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया जाना चाहिए- शिवपाल
➡बिजनौर- आंगन में सो रही 6 माह की बच्ची को उठा ले गया जानवर,पुलिस और वन विभाग की टीम जंगलों में कर रही हैं तलाश,घंटों बीतने के बाद भी बच्ची का अभी तक नहीं लगा सुराग,बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के नूरपुर अरब मामला.
➡अमरोहा- खेत में मिले विशाल अज़गर से फैली दहशत,14 फिट लंबे अज़गर ने गीदड़ को बनाया निवाला,ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के वाज़िदपुर गांव मामला.
➡मुरादाबाद- फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव,पुलिस ने फांसी के फंदे से उतारा शव,शव की नहीं हो सकी पहचान,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बिलारी के थांवला, सहसपुर के जंगल में मिला शव.
➡बागपत- सुनील राठी की मां, भाई को बागपत लाएगी पुलिस,बागपत पुलिस बी-वारंट पर दिल्ली से बागपत लाएगी,परमवीर तुगाना की हत्या मामले में करेगी पूछताछ,दिल्ली पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर ले गई थी दिल्ली.
➡बागपत- जहर खुरानी गिरोह ने ट्रक चालक से 1 लाख रुपए लूटे,2 सदस्यों ने ट्रक चालक को रुमाल सुंघाकर बेहोश किया,पुलिस ने गंभीर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़ौली रोड का मामला.
➡कानपुर- राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की,राजमिस्त्री आत्महत्या के वक्त घर में अकेला था,शराब के नशे का लती था मृतक राजमिस्त्री,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिधनू के तुलसियापुरवा गांव का मामला.
➡कानपुर- विधायक राकेश सचान को न्यायालय ने सुनाई सजा,एसीएमएम 3 कोर्ट ने पुराने मामले में सुनाई सजा,सजा सुनते ही कोर्ट से गायब हुए मंत्री राकेश सचान,कैबिनेट मंत्री, भोगनीपुर से भाजपा विधायक हैं राकेश सचान.
➡कानपुर- धनाराम इंफा रियल स्टेट कंपनी पर आईटी की छापेमारी का मामला,4 दिन से आईटी की टीमें लगातार कई जिलों में कर रही छापेमारी,कल्यानपुर के नवशील धाम में बिल्डर राकेश यादव के घर पर छापा.
➡कानपुर- अमृत वाटिका योजना के पेड़ खाने का अन्ना जानवरों पर आरोप,कागजों पर लगे थे चौबेपुर विकास खण्ड में 1 लाख 41 हजार पेड़,ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही से सरकार को लाखों का चूना.
➡अलीगढ़- जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चे की मौत,मेडिकल कॉलेज में भर्ती 6 माह के बच्चे की मौत,दहगवां के भवानीपुर खैरू में जापानी इंसेफेलाइटिस,जापानी इंसेफेलाइटिस से मौत से गांव में दहशत.
➡आगरा- चार निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,डेवलपर्स ने बंधक रखे चार प्लॉट बेचे,रिजव्यू डेवलपर्स के निदेशकों पर FIR,अनुबंध की शर्तों का किया उलंघन,आगरा विकास प्राधिकरण ने दर्ज करवाया केस.
➡सीतापुर- HRD इंटर कॉलेज के परिसर में भरा बारिश का पानी,तालाब में पानी भरने के बाद स्कूल में घुसा पानी,स्कूली बच्चों और शिक्षकों को स्कूल जाने में परेशानी,बिसवां इलाके का है मामला.
➡झांसी- इनकम टैक्स टीम की छापेमारी जारी,16 से अधिक कारोबारियों के घरों में छापेमारी,सीए दिनेश सेठी के घर ताला खोलकर अंदर घुसी टीम,दिनेश सेठी बीमारी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
➡औरैया- पुलिस की आपस में हुई मारपीट का वीडियो वायरल,आपस में चले थप्पड़ का हुआ वीडियो वायरल, अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर कस्बे का मामला.
➡हरिद्वार- सिल्ट की सफाई के लिए बंद की गई गंग नहर,हरिद्वार से कानपुर जाने वाली गंग नहर बंद,गंग नहर में सिल्ट आ जाने से नहर बंद की गई.
➡बांदा- नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी,पुलिस, एसओजी टीम ने बरामद किया नर कंकाल, पुलिस नर कंकाल कब्जे में लेकर जांच में जुटी,नर कंकाल की अभी नहीं हुई शिनाख्त,नरैनी कोतवाली क्षेत्र का है मामला.
➡कानपुर- आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने किया सुसाइड,युवक ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड,2 माह से काम न मिलने से परेशान था मृतक,गोविंदनगर के संजय नगर बस्ती इलाके का मामला.
➡सोनभद्र- स्वर्णिका रजत आभूषण केंद्र के वर्कशॉप में लगी आग,शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट का मामला.
➡कन्नौज- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा,तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,कार सवार 1 युवक की मौत, एक घायल,ठठिया के बलनापुर गांव के पास हुआ हादसा.
➡रुद्रप्रयाग- जानलेवा सफर कर नौनिहाल स्कूल पहुंच रहे,उखड़ी सड़क से स्कूल जाने के लिए गुजर रहे बच्चे,सड़क धंसने से आवागमन करना हो रहा मुश्किल,अगस्त्यमुनि के खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग का मामला,रुद्रप्रयाग जिले के बच्चन्स्यू क्षेत्र का मामला.
➡ऋषिकेश- मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगाजल लेने गया युवक बहा,दयानंद घाट पर सुबह पहुंचा था 19 वर्षीय युवक,एसडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में जुटी.
➡दिल्ली- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बैठक आज,BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीसरी बैठक,पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बड़ी बैठक.