उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5.00 बजे की बड़ी खबरें……. 11.10.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 5.00 बजे की बड़ी खबरें…….

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल अयोध्या दौरा, कल 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी की, रामानुजाचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम, प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, राम मंत्र महायज्ञ रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे, दीपोत्सव 2022 की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी.

➡लखनऊ- गोमतीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी अविनेंद्र मिश्रा गिरफ्तार, जाली नोटों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, नोएडा स्थित विसरख से की गई गिरफ्तारी, ATS ने 8 लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा, फेक करेंसी के साथ 6 की गिरफ्तारी हुई थी, ATS ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई थी FIR.

➡लखनऊ- सैफई से वापस लखनऊ लौटे ओपी राजभर, नेताजी के मूलमंत्रों से हम पार्टी आगे बढ़ा रहे- राजभर, मुलायम जैसा नेता न पैदा हुआ था ना होगा- राजभर, अंतिम दर्शन के लिए लोगों की सैफई में भीड़- राजभर, नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि– राजभर.

➡लखनऊ- मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, मुलायम सिंह को याद कर भावुक हुए धर्मपाल, उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता- धर्मपाल, उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता- धर्मपाल.

➡सैफई- जयंत चौधरी सैफई पहुंचे, मुलायम सिंह को जयंत चौधरी ने श्रद्धांजलि दी, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने श्रद्धांजलि दी, राकेश टिकैत ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी, तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी, थोड़ी देर में नेताजी का अंतिम संस्कार, अंत्येष्टि स्थल की ओर ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर.

➡सैफई- ब्रजेश पाठक ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी, केशव प्रसाद मौर्य ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी, आशीष पटेल ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी, संजय निषाद ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी, आप सांसद संजय सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी, मंत्री जितिन प्रसाद ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी.

➡बागपत- दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पुलिस ने किसानों को रोका, ट्रैक्टर पर सवार होकर धरने में जा रहे किसानों को रोका, 21 दिन से बागपत कलेक्ट्रेट में किसानों का चल रहा धरना, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, किसानों ने दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर किया हंगामा.

➡बहराइच- मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जिले की 3 तहसील क्षेत्रों में है बाढ़ का कहर, महसी,नानपारा, मोतीपुर तहसील का निरीक्षण, बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश, हर पीड़ित तक मदद पहुंचाने का प्रयास-स्वतंत्रदेव.

➡सैफई- अखिलेश यादव से मिले ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे दोनों डिप्टी CM, केशव ने अखिलेश का हाथ थामा,पाठक ने गले लगाया, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश को गले लगाकर सांत्वना दी, मौर्या ने अखिलेश का हाथ थामकर संवेदना व्यक्त की, दोनों डिप्टी सीएम ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी.

➡बांदा- एडिट वीडियो वायरल करने का मामला, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा छात्र, स्थानीय पुलिस ने छात्र को भेजा था जेल, जांच में निर्दोष साबित हुआ पीड़ित छात्र, लोग हमें मामले में ब्लैक मेल कर रहे- छात्र,
झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे- छात्र, पीड़ित परिजन न्याय के लिए SP कार्यालय पहुंचे, पैलानी थाना के पैलानी डेरा का मामला.

➡कौशाम्बी- महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, महिला का पति ही निकला हत्या का आरोपी, पति ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या, तालाब में उतराता मिला था महिला का शव, हत्या कर तालाब में फेंका गया था शव, कौशाम्बी की करारी पुलिस ने किया खुलासा.

➡बदायूं- महिला अस्पताल वन स्टॉप सेंटर से 3 किशोरियां भागी, महिला आरक्षियों की लापरवाही से 3 किशोरियां फरार, अलग अलग मामलों में 3 किशोरियों का लाया गया था, वन स्टॉप सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब, सदर कोतवाली के जिला महिला अस्पताल का मामला.

➡गोंडा- गोंडा में बाढ़ से हालत हुए बेकाबू, खतरे क़े निशान से ऊपर बह रही घाघरा, एलगिन ब्रिज पर जलस्तर 107.140 मीटर, हर घंटे 2 सेमी बढ़ रहा घाघरा में पानी, एलगिन और भिखारीपुर बांध पर बढ़ा दबाव, प्राइवेट नावों के सहारे नवाबगंज इलाके में लोग.

➡कानपुर देहात- आर्थिक तंगी के चलते व्यक्ति ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी के चलते परेशान था मृतक व्यक्ति, घर के पास बने विद्यालय में लटका मिला शव, पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा शव, थाना सिकन्दरा क्षेत्र के निन्हौरा गांव की घटना.

➡कौशाम्बी- सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महेवाघाट थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज का मामला.

➡वाराणसी- भदोही पूजा पंडाल में मौतों का आंकड़ा बढ़ा, BHU अस्पताल में आज 2 बालिकाओं की हुई मौत, मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 14, भदोही के औराई में पूजा मंडल में आग लगी थी.

➡सैफई- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, मुलायम सिंह ने गांव,गरीब की बात की- टिकैत, किसानों के लिए पानी फ्री किया था– राकेश टिकैत, किसान आंदोलन में आते थे मुलायम सिंह- टिकैत.

➡महराजगंज- फ्लिपकार्ट के गोदाम में लाखों की चोरी का खुलासा, चोरी के मोबाइल किए बरामद, 4 लोग गिरफ्तार, करीब 11 लाख इंडियन, नेपाली करेंसी भी बरामद, गोदाम से चोरी हुए करीब 64 पैकेट भी बरामद.

➡जालौन- संदिग्ध हालत में युवक का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कदौरा थाना क्षेत्र के मरगाया गांव की घटना.

➡दिल्ली-जस्टिस प्रसन्ना बी वरले कर्नाटक HC के नए CJ, बॉम्बे हाईकोर्ट में जज थे जस्टिस प्रसन्ना बी वरले.

➡छपरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सिताब दियारा गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ, लोक नायक जयप्रकाश के पैतृक गांव में योगी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी साथ मौजूद, जयप्रकाश जी की जयंती पर पैतृक गांव में कार्यक्रम, जेपी स्मारक पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी, जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया, आजादी की लड़ाई में जेपी का अहम योगदान– CM, कुछ लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की- CM.


https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट ……………………….

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button