उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें………….* 25.11.2024

➡लखनऊ – मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक ली, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ली बैठक , मण्डलायुक्तों,जिलाधिकारियों के साथ बैठक की, मुख्य सचिव ने धान की खरीद की समीक्षा की, कई अन्य मामलों पर मुख्य सचिव ने बैठक ली, संविधान दिवस के आयोजन को लेकर निर्देश दिये , अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये

➡लखनऊ- प्रदेश के गरीब,वंचितों,बुजुर्गों के लिए कई योजनाएं, 5 करोड़ जरुरतमंदों ने उठाया योजनाओं का लाभ, विभिन्न योजनाओं में 40 हजार करोड़ बांटे गए, समाज कल्याण विभाग हर वर्ग को कर रहा सशक्त, 11 कल्याणकारी योजनाएं चला रहा समाज कल्याण विभाग, गरीब,वंचित,महिला,बुजुर्ग सहित हर वर्ग का जीवन आसान, सीएम योगी के नेतृत्व में हर वर्ग को योजनाओं का लाभ.

➡लखनऊ- महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम, लखनऊ विवि और पुलिस ने पिंक स्कूटी रैली निकाली, विवि के गेट नं.3 से निकाली गई पिंक स्कूटी रैली, मिशन शक्ति नोडल अधिकारी ने हरी झंडी दिखाई, हनुमान मंदिर, हजरतगंज,गवर्नर हाउस से निकली रैली, लोरेटो चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त हुई रैली, रैली में 250 से अधिक पिंक स्कूटी शामिल हुईं.

➡कानपुर – कानपुर में सामने आई लुटेरी दुल्हन, सरकारी कर्मचारियों को लुटेरी दुल्हन बना रही शिकार, बैंक कर्मी, पुलिसकर्मीयों से लुटेरी दुल्हन लुट चुकी लाखों रुपए, फर्जी मुकदमे दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया से कर रही खिलवाड़, लुटेरी दुल्हन के गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल, कानपुर कमिश्नर के सामने खुली लुटेरी दुल्हन की पोल

➡शाहजहांपुर – पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर पहुंचे, मंत्री ने विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की समीक्षा की, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, संभल हिंसा के लिए पार्टी विशेष पर लगाया आरोप, दंगाइयों, अपराधियों के लिए बुलडोजर तैयार- नरेंद्र कश्यप, अपनी हार का ठीकरा सरकार पर फोड़ रही सपा- नरेंद्र , कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- नरेंद्र

➡हापुड़ – आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस ने रोका, राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को हापुड़ पुलिस ने रोका, चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एक कॉलेज में रोका , कॉलेज में चंद्रशेखर आजाद से वार्ता कर रहे अधिकारी, चंद्रशेखर आजाद के साथ कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद, चन्द्रशेखर आजाद संभल जाने की जिद पर अड़े हुए हैं, संभल जाने पर संभल प्रशासन ने लगाई है रोक

➡मेरठ – छेड़छाड़ के विरोध में 2 समुदायों में संघर्ष मामला, खूनी संघर्ष के लाइव वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में मारपीट पथराव करते दिख रहे कई लोग, महिलाओं को भी लाठी डंडों से पीटा गया, 24 घंटे में पुलिस ने मात्र एक आरोपी किया अरेस्ट, पीड़िता सहित परिवार के कई लोग हुए थे घायल, वीडियो के आधार आरोपियों को चिन्हित कर रही पुलिस, गांव में भारी पुलिस बल किया गया तैनात, थाना सरधना के मेहरमति गणेशपुर का मामला

➡हमीरपुर – सचिव की मनमानी से परेशान किसानों ने हाइवे किया जाम, सचिव सहकारी समिति पर ताला लगाकर हुआ फरार , हमीरपुर में किसान खाद के लिए हो रहे हैं परेशान, खाद न मिलने पर किसानों ने हाईवे पर हंगामा किया शुरू, सहकारी समिति में लगाए हुए थे लंबी-लंबी लाइनें , देर रात से किसान खाद लेने के लिए लाइने में लगे हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस किसानों को समझाने में जुटी, सुमेरपुर क्षेत्र के सहकारी सहकारी समिति का मामला

➡फर्रुखाबाद – श्मशान घाट पर शव के नाम पर अवैध वसूली, शवों को लेकर 7 वर्षों से हो रही अवैध वसूली , लोगों से 500 से लेकर 1 हजार रूपए लिये जा रहे, पैसे लेकर दिए जा रहे मृत्यु प्रमाण पत्र की रसीद, विकास मंच के जिला अध्यक्ष ने वसूली का किया विरोध , जिला पंचायत की जद में आता श्मशान घाट , अवैध वसूली करने वाले लोगों पर नहीं की कार्रवाई , अवैध वसूले के चलते हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, हिंदू समाज के लोगों के साथ डीएम को सौंपा ज्ञापन, फर्रुखाबाद के पांचाल घाट श्मशान घाट का मामला

➡एटा – SSP एटा की पत्थरबाजी की घटना में बड़ी कार्रवाई, 16 नामजद, 150 अज्ञात लोगों पर दर्ज की FIR, घटना का मुख्य सूत्रधार सहित 2 लोगों को पकड़ा, घटना का मुख्य सूत्रधर रफीक और फरमान अरेस्ट, जलेसर कस्बे की दरगाह के पास हुई थी पत्थरबाजी, SSP एटा श्याम नारायण सिंह ने की कार्रवाई

➡वाराणसी – सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 1909 में इस कॉलेज की स्थापना हुई- सीएम योगी, भगवान राम ने ऋषियों को अभय प्रदान किया- सीएम योगी, युवा शक्ति का आगे बढ़ना जरुरी- सीएम

➡प्रयागराज – महाकुम्भ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, नारी सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुम्भ, श्रद्धालुओं को बोतल बंद गंगाजल उपलब्ध कराएंगी महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गंगाजल उपलब्ध कराएंगी, प्रयागराज रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन में उपलब्ध होगा जल, स्वयं सहायता समूह की 1000 महिलाओं को जिम्मेदारी, मूंज की इकोफ्रेंडली डलियों में की जा रही है पैकिंग, गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए शुरू हो रहा है स्टार्ट अप

➡महराजगंज – जेल में बंद पति से मिलने पहुंची सपा MLA नसीम सोलंकी, जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी MLA बनकर पहुंची जेल, सपा MLA अमिताभ बाजपेई, हसन रोमी भी साथ में मौजूद, एक महीने में इरफान सोलंकी हमारे साथ होंगे- हसन रोमी

➡फर्रुखाबाद – जमीनी विवाद में एक दर्जन से अधिक दबंगों ने की मारपीट, दबंगों ने दिव्यांग के साथ लाठी डंडों से की मारपीट , बचाने आए परिजनों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा , घायल अवस्था में सभी घायलों को CHC में कराया भर्ती, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के बकतेरापुर गांव का मामला

➡श्रावस्ती- 2 किलो अवैध चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार , पुलिस,SOG और SSB की टीम के हत्थे चढ़े तस्कर, SOG टीम कई दिनों से छान रही थी बॉर्डर की खाक, इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्कर शाकिर,शहजाद अरेस्ट, दोनों तस्कर नेपाल के बांके जिले के है निवासी, मल्हीपुर थाना के जमुनहा बंधा से पकड़े गए तस्कर.

➡हापुड़ – राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को हापुड़ पुलिस ने रोका, पुलिस से वार्ता करने के बाद दिल्ली वापस लौटे चन्द्रशेखर, संभल में जो तांडव हुआ वह किसी से छिपा नहीं- चन्द्रशेखर, खुलेआम गोलियां चलाई गई- राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, पुलिस पैरों पर भी गोली चला सकती थी- चन्द्रशेखर आजाद, जिन लोगों को गोली लगी उन परिवार वालों के मुकदमे दर्ज हो

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो प्राधिकरण पर किसानों का बड़ा प्रदर्शन , संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महा पंचायत, नोएडा,ग्रेनो के सभी किसान पंचायत में बुलाए गए, करीब 50 हजार के आस पास किसान जुटने का अंदेशा, हजारों की तादाद में किसान प्राधिकरण पर पहुंचे, नये कृषि कानून के तहत अधिग्रहण की मांग , 10% विकसित भूखंड की मांग को लेकर प्रदर्शन, प्राधिकरण तक जाने वाले रास्ते को डायवर्ट किया गया.

➡मैनपुरी- घिरोर बाईपास पर संदिग्ध कार पुलिस ने पकड़ी, 2 युवतियों के साथ युवक पुलिस की हिरासत में, कार में युवक कर रहा था युवतियों से अश्लीलता, पूछताछ में युवती ने युवक को अपना जीजा बताया, थाना घिरोर क्षेत्र के बाईपास रोड की घटना.

➡दिल्ली – RG अस्पताल को लेकर विरोध प्रदर्शन का मामला, पुलिस हिरासत में 2 महिलाओं की यातना का मामला, SC ने कलकत्ता HC के आदेश में बदलाव किया, SC ने पुलिस हिरासत में यातना की जांच SIT को सौंपी, सुप्रीम कोर्ट ने SIT को दिया निर्देश , जांच रिपोर्ट हर हफ्ते कलकत्ता HC को सौंपने के निर्देश , SC ने कलकत्ता HC के CJI से बेंच गठित करने को कहा , जिसके सामने SIT रिपोर्ट सौंपेगी और आगे के निर्देश देगी

➡दिल्ली – AAP संयोजक केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘BJP सरकार में बुजुर्गों को सिर्फ 500-1000 पेंशन’, AAP सरकार में बुजुर्गों को 2500 पेंशन-केजरीवाल, ‘बीजेपी की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज़्यादा है’, ‘दिल्ली के लोगों के लिए AAP का इंजन ही सही है’

➡दिल्ली – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव, सांसद बर्क संभल में मौजूद नहीं थे- अखिलेश, संभल में साजिश के तहत घटना हुई- अखिलेश, संभल में दोबारा सर्वे क्यों? – अखिलेश यादव, चुनाव धांधली से ध्यान हटाने की साजिश- अखिलेश

दिल्ली – कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक, आज शाम 6 बजे होगी कांग्रेस की बैठक , शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाने पर चर्चा

➡देहरादून – DGP दीपम सेठ ने चार्ज लिया, उत्तराखंड DGP का दीपम सेठ ने चार्ज लिया, 1995 बैच के IPS अधिकारी हैं दीपम सेठ, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की

➡ऑस्ट्रेलिया – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, पर्थ टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया

Related Articles

Back to top button