मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों के प्रति टिप्पणी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने की मांग
13 फरवरी 2023 मीरजापुर।
आरएसएस प्रमुख व सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति विवादित टिप्पणी समाज मे ऊँच-नीच की श्रेणी भगवान ने नहीं पंडितो ने बनाई की अमर्यादित एवं समाज में जाति वैमनस्यता फैलाने वाले टिप्पणी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान के तत्वाधान में सैकड़ो ब्राह्मण बंधुओं द्वारा आज जिला मुख्यालय मीरजापुर में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों से सम्बन्धित महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मीरजापुर के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को सौपा गया
तथा आरएसएस प्रमुख एवं सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के बयान की घोर भर्त्सना एवं निन्दा किया गया। इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा आरएसएस प्रमुख एवं सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के बयान पर जोरदार नारेबाजी करते हुए तत्काल इस बयान को वापस लेने की मांग किया गया
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राहृमण कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं० अरूण चन्द पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में देश की राजनैतिक एवं सांस्कृतिक पार्टियों होने का दम भरने वाले सिर्फ ब्राह्मण एवं ब्राह्मण महापुरूषों की निन्दा करके अपने राजनैतिक स्वार्थ सिद्धी का कार्य करने में लगे हुए हैं।
जबकि ब्राहमण समाज की सोच सभी जाति धर्म पंथ वर्ग के कल्याण में निहित होता है। फिर भी जानबूझकर ब्राहमणों को अपमानित करने के लिए इस तरीके का वक्तव्य दिया जा रहा है।
प्रदर्शन की सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित सुनील कुमार पाण्डेय एड0 ने कहा कि आरएसएस प्रमुख एवं सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का बयान ब्राहमण समाज को अपमानित करने के लिए तथा धर्मशास्त्रों के विरूद्ध बयान है। उनके द्वारा समाज में ऊँच नीच की श्रेणी भगवान ने नहीं पंडितो ने बनाई का बयान निःसंदेह ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के लिए दिया गया। इसकी जितनी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने इस बयान पर तत्काल एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की मांग किया।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पुरोहित प्रकोष्ठ पंडित जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म के पवित्र ग्रन्थ गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने स्पष्ट किया है कि संसार में सभी मानव के कार्य मेरे द्वारा निर्धारित किये गये है, इसके बावजूद भी समाज में जाति वैमनस्यता फैलाने एवं ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के लिए इस तरीके का बयान दिया गया जिसकी अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान घोर भर्त्सना करता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं० राजमणि दूबे, पंडित शिवनाराण तिवारी, पंडित हीरालाल पाण्डेय, पं० राकेश मिश्रा, पं० अजय नारायण पाण्डेय, पंडित प्रेमसागर दूबे, पंडित सच्चिदानंद पाण्डेय, पंडितआशीष दूबे, पंडित विपिन पाण्डेय, विनीत कुमार दूबे, पं० राजशेखर तिवारी, पंडित छोटेलाल तिवारी, पं० अरविन्द पाण्डेय, प० अवनीश मिश्रा, पo अनिल कुमार पाण्डेय, पं० विरेन्द्र प्रताप मिश्रा, पं० प्रदीप पाण्डेय, पं० शिवसागर पाण्डेय, पंडित सुशील पाण्डेय, अरूण चन्द पाण्डेय, अविनाश, विपिन, अनिल पाण्डेय, सुरेश त्रिपाठी, शुभम मिश्रा, बिरजू पंडित, अमरेश दूबे, अम्बुज मिश्रा, पं० रविन्द्र राय इत्यादि सैकड़ों ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।
भवदीय
पं० सुनील कुमार पाण्डेय एड०
राष्ट्रीय महामंत्री
मिर्जापुर ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे