
शेखर न्यूज़ पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें………17.09.22
➡️लखनऊ- राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पत्र लिखा, अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का संचालन बंद करने को कहा, आयोग के द्वारा मदरसों का किया गया था निरीक्षण, गोसाईगंज के मदरसे में 2 बच्चों के पैरों में जंजीर बंधी थी, बाल संरक्षण आयोग ने पूरे मामले का लिया संज्ञान।
➡️लखनऊ- आज से लीजेंड लीग 2022 का हुआ आगाज, आज से 5 अक्टूबर तक खेली जाएगी सीरीज, लीजेंड लीग क्रिकेट मैच में 4 टीमें लेंगी हिस्सा, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जाइंट्स टीम ले रही हिस्सा, भीलवाड़ा किंग्स,इंडिया कैपिटल्स के बीच होगा मैच, मो कैफ, श्रीसंत, मुथैया मुरलीधरन पहुंचे लखनऊ, सीरीज में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल।
➡️लखनऊ – गोसाईंगंज पुलिस ने हत्यारोपियों को किया अरेस्ट, रज्जन की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार,पिस्टल बरामद, पुलिस ने पिस्टल बरामद कर आरोपी को जेल भेजा.
➡️लखनऊ- कल पुराने लखनऊ में निकलेगा चेहल्लुम जुलूस, चेहल्लुम जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, इमामबाड़े से तालकटोरा कर्बला तक निकलेगा जुलूस, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने मीटिंग की।
➡️लखनऊ- संपूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई, डीएम ने मलिहाबाद तहसील में जनसुनवाई की, समस्याएं सुनकर तत्काल निस्तारण के निर्देश, शिकायतकर्ताओं को कॉल करके फीडबैक ली।
➡️लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाया गया जन्मदिन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का कार्यक्रम, हजरतगंज में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम, 72 किलो का लड्डू काटकर लोगों में बांटा गया।
➡️कानपुर- भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, भाजपा नेता ने नगर पालिका परिसर में काटा हंगामा, जलकल के बिल का नोटिस घर मे चस्पा करने को लेकर रोष, बीजेपी नेता पर सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का आरोप, नगर पालिका कर्मचारियों ने घाटमपुर SDM को दी जानकारी, उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के दिये एसएचओ को आदेश, घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका कार्यालय का मामला।
➡️कानपुर- एमएचपीएल कंपनी का भ्रष्टाचार आया सामने,बारिश भी नहीं झेल पाया पार्क का सिंथेटिक ट्रैक,कारगिल पार्क में बना सिंथेटिक ट्रैक उखड़ने लगा,4 करोड़ की लागत से बना सिंथेटिक ट्रैक उखड़ने लगा,एमएचपीएल कंपनी ने बनाया था पार्क में सिंथेटिक ट्रैक,एमएचपीएल के कंपनी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ट्रैक,पियूष अग्रवाल और प्रणीति अग्रवाल हैं कम्पनी के मालिक.
➡️मेरठ- FBI के वांछित अमेरिकन को STF ने पकड़ा, सेक्सुअल असॉल्ट में गिरफ्तार हुआ रत्नेश भूटानी, आगरा के हरिपर्वत इलाके में भूटानी अरेस्ट, अमेरिका से भूटानी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस, भूटानी के खिलाफ पटियाला कोर्ट से जारी था वारंट, एसपी STF कुलदीप नारायण की टीम ने की गिरफ्तारी, ASP ब्रजेश सिंह भूटानी को लेकर प्रत्यर्पण कोर्ट पहुंचे।
➡️श्रावस्ती- धूमधाम से मनाई जा रही विश्वकर्मा की जयंती, भिनगा पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस लाइन के परिवहन शाखा में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती , SP अरविंद कुमार मौर्य ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की, भिनगा नगर में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भी मनाई जयंती, पूजा-अर्चना के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया।
➡️कानपुर- किदवई नगर के 40 दुकान इलाके में लगी भीषण आग,कई अवैध दुकानों में आग लगने से मचा हड़कंप,दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,नगर निगम द्वारा कई बार हटाया जा चुका अतिक्रमण,दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू,बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के 40 दुकान इलाके का मामला.
➡️मुरादाबाद- एंटी करप्शन टीम ने जेई को ग्रिफ्तार किया,बिजली विभाग के जेई को ग्रिफ्तार किया गया,15 हजार की रिस्वत लेते किया गया गिरफ्तार,कामर्शियल मीटर के लिए युवक ने किया था आवेदन,मीटर के सर्वे के बदले मांग रहा था पैसे,ठाकुरदवारा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की घटना.
➡️कन्नौज- ट्रकों पर लदे राशन की शुरू हुई जांच, पूर्ति विभाग ने इंस्पेक्टर से शुरू कराई जांच, बारिश के दौरान ट्रकों पर लदा राशन भीग गया, वेयरहाउस से कोटेदारों के यहां जा रहा था राशन, टैक्स जमा न होने से ARTO ने सीज किया ट्रक, इंदरगढ़ थाने में ट्रक पर लदे राशन की शुरू की जांच।
➡️श्रावस्ती- बारिश थमने के बाद चारों ओर दिखा जलप्रलय,भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर,खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही राप्ती नदी,भारी बारिश से सिरसिया-भुजंगा मार्ग पर आवागमन ठप,बहादुरपुर, गोड़पुरवा, मध्यनगर सहित कई गांवों में बाढ़,डीएम ने एनडीआरएफ़ और पुलिस को किया अलर्ट.
➡️उन्नाव- व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी,क्षत-विक्षत हालात में प्लाट में मिला शव,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर रोड किया जाम,17 सितंबर से लापता व्यक्ति का शव मिला,परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी रिपोर्ट,फतेहपुर चौरासी के तकिया गांव में मिला शव.
➡️अम्बेडकरनगर- डेयरी मालिक से हुई लूट का मामला,पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,10 सितम्बर को 13 हजार रुपए की हुई थी लूट,आरोपियों के पास से तमंचा और लूट के रुपए बरामद,जहागीरगंज थाना क्षेत्र के नरियाव से हुई गिरफ्तारी.
➡️शामली- शामली में मजाक बना संपूर्ण समाधान दिवस, फोन पर व्यस्त रहे आधा दर्जन अधिकारी, 50 से ज्यादा फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे, सीओ सिटी और एसडीएम शिकायत सुनते रहे, संबंधित अधिकारी फोन पर व्यस्त नजर आए, शामली कलेक्ट्रेट में चल रहा समाधान दिवस।
➡️मेरठ- प्रधान और पूर्व प्रधान समर्थकों में फायरिंग, गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल, हथियार लहराने के वीडियो भी सामने आए हैं, घायलों ने SSP से सख्त कार्रवाई की मांग की, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, थाना भवनपुर के औरंगाबाद गांव का मामला।
➡️अमरोहा- PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, सैदनगली नगर पंचायत में लगा शिविर, विधायक महेंद्र खड़गवंशी ने किया उद्घाटन, BJP नेता अभिनव कौशिक ने किया रक्तदान, शिविर में कई यूनिट रक्तदान किया गया, जिले में कई जगह लगे हैं रक्तदान शिविर।
➡️नोएडा- BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह रहे मौजूद, कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सेवा का संकल्प लिया, 15 दिनों तक कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा करेंगे, सेक्टर 31 IMA हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन।
➡️बदायूं- पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, केंद्रीय मंत्री ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया, मंत्री बीएल वर्मा के साथ कई विधायक, जिलाध्यक्ष मौजूद रहे, रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिला अस्पताल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर।
➡️अमेठी- पीएम के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, BJP युवा मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, जिलाध्यक्ष दुर्गेश की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम, भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया।
➡️भदोही- पीएम के जन्मदिन पर 72 घंटे के विशेष यज्ञ का आयोजन, पीएम की दीर्घायु और विश्व शांति के लिए विशेष यज्ञ, 72 लाख मंत्रोच्चारण के साथ किया जा रहा है यज्ञ, 72 दीप जलाकर 72 घंटे किया जाएगा विशेष यज्ञ, सुंदरवन के शिव मंदिर पर किया गया आयोजन।
➡️हरदोई- ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े बिजली कर्मी की दर्दनाक मौत, बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए चढ़ा था कर्मी, अचानक सप्लाई चालू होने से बिजली कर्मी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर का मामला।
➡️बरेली- DM, SSP ने तहसील में सुनी जनता की फरियाद, 1 दर्जन शिकायतों को मौके पर किया निस्तारण, जमीन सम्बंधित शिकायतों का भी कराया निस्तारण, गोकशी जुआ,सट्टा खत्म करने के SHO, CO को निर्देश, बहेड़ी तहसील परिसर में लगा संपूर्ण समाधान दिवस।
➡️बलिया- ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के लिए रजिस्ट्री शुरू हुई, 66 गांव के काश्तकारों की जमीन की होगी रजिस्ट्री, सभी गांव के जमीन का सर्किल रेट तय किया गया, 2 माह में ग्रीन फील्ड रजिस्ट्री की प्रक्रिया होगी पूरी, शासन ने एक्सप्रेस-वे के लिए भेजे 250 करोड़ रुपए।
➡️सीतापुर- बारिश में कार चालक की लापरवाही आई सामने, सड़क पर भरे पानी में तेज रफ्तार से चलाई कार, बाइक सवारों के रोकने पर चालक ने कार नहीं रोकी, बाइक में टक्कर लगने से हो सकता था बड़ा हादसा, लहरपुर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा वीडियो।
➡️पीलीभीत- तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे ठेले वालों को रौंदा, कई ठेले टूटे, कई ठेला लगाने वाले हुए घायल, हादसे के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया, ट्रक चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, बीसलपुर कोतवाली इलाके के बारह पत्थर चौराहा का मामला।
➡️बलरामपुर- करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत, खेत में गिरे पोल को उठाते समय लगा करंट, छोटे भाई को बचाने में बड़ा भाई करंट की चपेट में आया, जिला पंचायत सदस्य रहे जोखू यादव के बेटे हैं दोनों मृतक, महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सुग्गानगर की घटना।
➡️आगरा- बाह के तहसील में समाधान दिवस का आयोजन, समाधान दिवस में आगरा मंडल के कमिश्नर पहुंचे, कमिश्नर ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, कमिश्नर, सीडीओ समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे, बाह तहसील के सभागार में लगा तहसील समाधान दिवस।
➡️मैनपुरी- हाईवे पर लुटेरों ने जमकर मचाया उत्पात, दंपत्ति और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूटे आभूषण, कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की, 5 लाख से अधिक के आभूषण, कैश लूटकर बदमाश भागे, थाना बेवर क्षेत्र के खिरिया कट की घटना।
➡️अमेठी- मुस्लिम महिलाओं ने केक काटकर मनाया PM का जन्मदिन, बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया पीएम का जन्मदिन, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा के साथ मनाया जन्मदिन, जगदीशपुर के लोनहट गांव में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन।
➡️हरदोई- बिजली कर्मी की मौत का मामला,मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश,नाराज ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम,मौके पर पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी,बिजली फाल्ट ठीक करते समय हुई थी मौत.
➡️लखनऊ- वांछित अमेरिकी नागरिक आगरा से गिरफ्तार,FBI से सेक्सुअल एसाल्ट में वांछित था अमेरिकी,वांछित अमेरिकी नागरिक रत्नेश भूटानी गिरफ्तार,रत्नेश भूटानी को आगरा क्षेत्र से किया गिरफ्तार,STF ने रत्नेश भूटानी को आगरा से किया अरेस्ट.
➡️आगरा- आगरा में सरकारी स्कूल का हाल बेहाल, स्कूल में एक कमरा और 108 बच्चे, पेड़ के नीचे जमीन पर लगती है क्लास, एडी बेसिक ने लिया मामले में संज्ञान, जल्द दूर की जाएगी समस्या- एडी बेसिक, सैया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡️प्रयागराज- राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान, इविवि में फीस वृद्धि वापस हो- प्रमोद तिवारी, छात्रों के साथ है कांग्रेस पार्टी- प्रमोद तिवारी, राष्ट्रपति,MHRD को लिखेंगे पत्र- प्रमोद तिवारी, राज्यसभा में भी फीस वृद्धि का मुद्दा उठाएंगे।
➡️जालौन- बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के सदस्य IAS रजनीश गुप्ता जालौन पहुंचे,IAS रजनीश गुप्ता ने तहसील का निरीक्षण किया,ऑफिस का निरीक्षण कर खामियां सुधारने के निर्देश दिए,बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी के तहसील परिसर का मामला.
➡️हमीरपुर- चंद्रावल नदी में नहाने गई मां और बेटी डूबी, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर मां को बचाया, बेटी को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी हैं, विश्वकर्मा पूजा के दौरान नदी में नहाने गई थी मां-बेटी, मामला थाना सुमेरपुर इलाके के बिरखेरा गांव का।
➡️गोरखपुर- तहसील समाधान दिवस में पहुंचे SSP, एसएसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद, SSP ने समस्याओं के निस्तारण के दिये निर्देश, SDM,पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद, सहजनवा तहसील में लगा समाधान दिवस।
➡️मुजफ्फरनगर- पुलिस का एटीएम कार्ड ठगों पर शिकंजा,पुलिस ने 2 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार,बुजुर्ग व्यक्तियों के एटीएम बदलते थे व्यक्ति,आधा दर्जन बुजुर्गों को बना चुके निशाना,कार व बाइक और 7 एटीएम कार्ड बरामद,सिविल लाइन थाना पुलिस ने की कार्रवाई.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी केस मामला, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में नया मोड़, जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष की अपील, सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्ष की अपील, मुस्लिम पक्ष ने अदालत से मांगा 8 हफ्ते का समय, 22 सितंबर से जिला जज की अदालत में शुरू होगा ट्रायल, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला, पोषणीयता को लेकर 12 सितंबर को सुनाया गया था फैसला.
➡️शाहजहांपुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ NBW जारी, कोर्ट ने चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया, शिष्या ने 2011 में चिन्मयानंद पर दर्ज कराया था केस, कई वर्षों से कोर्ट में चिन्मयानंद के खिलाफ चल रहा केस, चिन्मयानंद के दो वकीलों ने कल वांरट के खिलाफ की थी बहस, शाहजहांपुर की MP/MLA कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया.
➡️कानपुर – प्रधान,पंचायत सचिव से नहीं संभाल पा रहे गौशाला, बेहटा पंचायत की गौशाला नहीं संभाल पा रहे जिम्मेदार, बेहटा में बनी गौशाला में हो रही गोवंश की मौत, लाखों रुपए खर्च होने के बाद बनवाई गई थी गौशाला, गौशाला में मौजूद जानवरों को नहीं रहा समुचित चारा, गौशाला में गायों के मरने के बाद नोचते हैं कुत्ते, गायों के मरने के बाद उन्हे दफनाया कर नहीं जाता, चौबेपुर के ग्राम पंचायत बेहटा में बनी गौशाला का मामला.
➡️बुलन्दशहर- बाबू बनारसी दास हॉस्पिटल पहुंची रेसलर बबीता फोगाट,बबीता फोगाट ने अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया,बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह मौजद रहे.
➡️गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस को सफलता,ठगी करने वाले गिरोह के 8 अभियुक्त गिरफ्तार,लूट के लगभग 10 हज़ार रुपए और 4 बाइक् बरामद,कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.
➡️मुजफ्फरनगर- मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा,पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया अरेस्ट,चोरों से 5 लाख का चोरी का माल बरामद,सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.
➡️लखीमपुर- युवती से रेप प्रयास में हत्या का मामला,मामले को लेकर पैनल पोस्टमॉर्टम कराया गया,पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका,लखमीपुर के भीरा थाना इलाके का मामला.
➡️दिल्ली- महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी,महिला के गर्दन पर चोट के निशान मिले,जाफराबाद पुलिस को मिली थी शव की सूचना,महिला के घर पर कोई रिश्तेदार नहीं मौजूद,मामले को दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.
➡️बरेली- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद पहुंचे बरेली,कम्युनिटी हाल में निषाद सम्मलेन को किया संबोधित,प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केक काटा गया,कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.
➡️रायबरेली- रेलवे अंडर पास के भरे पानी में फंसी स्कूल बस,स्कूल के बच्चों से भरी बस अंडर पास में फंसी,स्थानीय लोगों की मदद से बस को निकालाय गया,ट्रैक्टर से स्कूल बस को खींचकर बाहर निकाला गया,लालगंज के पहाड़ीपुर गांव के पास बना अंडर पास.
➡️कानपुर देहात- निजी गौशाला के नाम पर संचालक ने ग्रामीणों से वसूले रुपये,गौशाला में उपचार के अभाव में दो गायों की हुई मौत,चारा और उपचार के अभाव में गौवंशों की हालत खराब,ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन,ब्लॉक अकबरपुर के बिगाही का मामला.
➡️मिर्जापुर- महिला का अपरहण कर दुष्कर्म करने का मामला,वीडियो को वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम मुराजपुर से गिरफ्तारी.
➡️अमेठी- तहसील दिवस में महिला की हालत बिगड़ी, शिकायत लेकर तहसील आई थी महिला, दबंगों ने 5 लाख लिए लेकिन जमीन नहीं दी, सीडीओ ने सीओ तिलोई को सौंपी जांच, तिलोई तहसील के शिवरतनगंज का मामला।
➡️हरदोई- आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर में मारपीट, घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट की, अधिवक्ता के साथ आई मां-बेटियों ने की मारपीट, पति को किसी मामले में फंसाने की दी धमकी, घर वालों ने पूरे मामले का बनाया वीडियो, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया, संडीला क्षेत्र के मुरारनगर गांव का मामला.
➡️मेरठ – व्यापारी के घर पड़ी डकैती का खुलासा, 3 डकैत गिरफ्तार, 9 अभी भी फरार, पशु खरीदने के बहाने करते थे घरों की रेकी, लूटी गई नकदी जेवरात, हथियार बरामद, हथियारों के बल परिवार को बंधक बनाकर की थी डकैती, पकड़े गए डकैतों के तार बावरिया गैंग से जुड़े हैं.
➡️फतेहपुर- गैंगस्टर शरीफ ने जिला कोर्ट में किया सरेंडर, गैंगस्टर एक्ट में शरीफ को सुनाई गई थी सजा, सजा सुनाने के बाद से फरार था गैंगस्टर शरीफ, शरीफ गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं, शरीफ पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं, शरीफ पर इनाम घोषित करने की तैयारी में थी पुलिस, गैंगस्टर शरीफ को सरेंडर के बाद कोर्ट ने जेल भेजा.
➡️चंदौली- इंडियन बैंक लॉकर धारकों ने ठप कराया कामकाज, मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलित लॉकर धारक, बैंक के अफसरों पर लगाया उपेक्षा का आरोप, पुलिस की मौजूदगी में 2 बजे खुला बैंक का ताला, 30 जनवरी को बैंक के 41 लॉकरों में हुई थी चोरी, जिला मुख्यालय के इंडियन बैंक का मामला.
➡️एटा – गाड़ी-ई-रिक्शा में टक्कर होने से हुई जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गाड़ी में ई-रिक्शा टक्कर के बाद चालकों में हुई कहासुनी, गाड़ी सवार 3 लोगों ने रिक्शा चालक को जमकर पीटा, कोतवाली नगर के महिला अस्पताल के गेट का मामला.
➡️फर्रुखाबाद – मामूली विवाद के चलते दबंगों ने मारी गोली, गुंडों ने तमंचे के बल पर युवक की पिटाई की, कई राउंड फायरिंग करने से मचा हड़कंप, पीड़ित युवक के भाई को गुंडों ने मारी गोली, युवक के पैर में लगी गोली गंभीर रूप से घायल, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नही सुनी फरियाद, पीड़ित ने कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के बीबीगंज की घटना.
➡️प्रयागराज- छात्रा से छेड़खानी के आरोप में जवान गिरफ्तार, पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर किया गिरफ्तार, बस में रिटायर्ड जवान पर छेड़खानी का लगा आरोप, पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड जवान को किया गिरफ्तार।
➡️मथुरा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मथुरा दौरा, मसानी में मुकुंद विहार अग्रसेन पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक, उद्योग व्यापार मंडल के कार्यक्रम में होंगे शामिल, PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर कार्यक्रम।
➡️बुलंदशहर- कांग्रेस के सफाई मजदूर सगंठन का प्रदर्शन, चेयरमेन और नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी की, बकाया वेतन की मांग को लेकर किया प्रर्दशन, शिकारपुर नगरपालिका पर सौंपा गया ज्ञापन।
➡️बरेली- फर्जी लेफ्टिनेंट आर्मी एरिया से गिरफ्तार, आर्मी इंटेलिजेंस ने युवक को गिरफ्तार किया, NDA परीक्षा पास कर चुका है बिहार का प्रवीन, मुखबिर की सूचना पर युवक की गिरफ्तारी हुई।
➡️फिरोजाबाद- कार सवार ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर,सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौत,वैष्णों देवी दर्शन कर लौट रही थी 2 सहेलियां,दक्षिण थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा.
➡️हापुड़- धौलाना तहसील में कुत्तों का आतंक, समाधान दिवस पर तहसील में बैठे कुत्ते, अफसरों के सामने फर्श पर कुत्ते बैठे हैं, धौलाना तहसील का वीडियो वायरल हुआ।
➡️आगरा- दूध के नाम पर बेचा जा रहा जहर, दूध गर्म करने पर बन रहा रबर, मिलावटी दूध मिलने पर लोगों में रोष, आगरा के शमसाबाद में जहरीला दूध।
➡️हरदोई- हरदोई मेडिकल कॉलेज में पानी का अभाव, मरीजों को बाहर से लेना पड़ रहा है पानी, बाहर से खरीदकर पानी पी रहे हैं तीमारदार।
➡️रुद्रप्रयाग- डीएम ने अधिकारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ,सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत डीएम ने दिलाई शपथ,विभागों से संबंधी अधिकारियों के दिए निर्देश,स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,पर्यावरण मित्र, मोहल्ला स्वच्छता समिति ने निकाली रैली,स्वयं सहायता समूह ने स्वच्छता जारूकता रैली निकाली,सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग ना करने की अपील की.
➡️हरिद्वार- पंचायती बडा अखाड़ा के हक में हुई 540 एकड़ जमीन, अखाड़े ने सुप्रीम कोर्ट से जीता जमीन का मुकदमा, SC के फैसले से 540 एकड़ जमीन अखाड़े को मिली, वर्तमान में जमीन की कीमत 15 हजार करोड़ रुपए, गल्फ ऑयल कॉरपोरेशन से हासिल की 540 एकड़ जमीन।
➡️हल्द्वानी- नैनीताल में भारी बरसात का कहर, गरमपानी के पास कार पर गिरा मलबा, 4 लोग घायल एक की हालत गंभीर, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, मलबा आने से बंद हुआ भवाली-अल्मोड़ा हाईवे, हैडाखान में नाले में बहने से होमगार्ड की मौत।
➡️श्रीनगर- पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक पौड़ी पहुंचे, PM के जन्मदिन पर मरीजों को कंबल,फल बांटे, UKSSSC भर्ती मामले पर बोले पूर्व सीएम निशंक, कांग्रेस शासन में दबे कई भर्ती घोटाले- निशंक, जर्जर स्कलों की हालत में होगी सुधार- रमेश।
➡️डोईवाला- पीएम मोदी के 72 वें जन्मदिन पर मनाया सेवा सप्ताह, कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम में किया रक्तदान, भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी रक्तदान शिविर में मौजूद रहे।
➡️ऋषिकेश- पीएम के जन्मदिन पर आईडीपीएल क्षेत्र में कार्यक्रम, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कार्यक्रम में हुए शामिल, केंद्र सरकार की पिछले 8 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, कार्यकर्ताओं के साथ पीएम की दीर्घायु की कामना भी की.
➡️बागेश्वर – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का बयान, ‘2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा चलाएंगे’, ‘सेवा पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा’ , मिशन 2024 में सभी कार्यकर्ता जुटे- महेन्द्र भट्ट, महेन्द्र भट्ट ने रक्तदान शिविर में भी प्रतिभाग किया.
➡️रुद्रपुर- पुलिस एप के लॉचिंग के बाद दर्ज हुई पहली ई-FIR, ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र में दर्ज हुई पहली शिकायत, ई-FIR के जरिए घर बैठे दर्ज होंगी शिकायतें।
➡️दिल्ली- आंध्र प्रदेश से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे पहुंचे नरसिम्हा,2000 किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे पहुंचे नरसिम्हा,PM मोदी को जन्मदिन की बधाई देने बीजेपी दफ्तर पहुंच,पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित, वो मेरे आदर्श – नरसिम्हा
➡️दिल्ली- आंध्र प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी,राज्य के हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती,अमरावती राज्य की राजधानी होने पर विवाद,सरकार ने सिर्फ अमरावती राजधानी होने पर जताई आपत्ति,अगले हफ्ते इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हो सकती सुनवाई.
➡️दिल्ली- अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, अभी और विधायकों की गिरफ्तारी होगी-सीएम केजरीवाल, गुजरात से इन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है-केजरीवाल, इसलिए गिरफ्तारी की जा रही है- सीएम केजरीवाल.
➡️दिल्ली- एसीबी दफ्तर से पुलिस अमानतुल्ला खान को लेकर निकली, कोर्ट के लिए अमानतुल्ला को लेकर निकली एसीबी की टीम, राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अमानतुल्ला खान को किया जाएगा पेश.