
शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें………17.09.22
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी, पीएम मोदी को जन्मदिन की सीएम ने बधाई दी, देश के सपने साकार हो रहे हैं– सीएम योगी, अंतिम पायदान वाले व्यक्ति को लाभ मिल रहा- सीएम, हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा– सीएम, पीएम ने काशी को नया रूप दिया– सीएम, 2 अक्टूबर तक चलेगा BJP का सेवा पखवाड़ा- सीएम, विकसित भारत के सम्मान का संकल्प– सीएम, सीएम योगी ने नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, भारत का विकास हो रहा– सीएम योगी आदित्यनाथ, आत्मनिर्भर की परिकल्पना साकार होगी- सीएम योगी, सबके हित को ध्यान में रखकर योजना बन रही- सीएम, आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर- सीएम, कोरोना में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया- सीएम।
➡लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, नगर निगम में मनाया गया पीएम का जन्मदिन, नगर विकास मंत्री एके शर्मा कार्यक्रम में रहे मौजूद, मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की, जगह-जगह सफाई कर लोगों को जागरुक किया, मेयर और नगर आयुक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने दौरा किया, लखनऊ में जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया, अफसरों को समस्या से निजात दिलाने के निर्देश, फैजुल्लागंज में 9.4 किमी लंबा नाला निर्माण होगा, एके शर्मा ने 45 करोड़ की योजना को स्वीकृत किया।
➡लखीमपुर- रेप की कोशिश में नाकाम होने पर हत्या मामला, पुलिस ने पहले मामूली धाराओं में केस लिखा था, एसपी ने दारोगा सुनील कुमार को निलंबित किया, SHO और दारोगा की महिला अपराध में लापरवाही, मामला तूल पकड़ा तो FIR में धारा 304 बढ़ा दी, रेप की कोशिश को इंस्पेक्टर छेड़खानी बता रहे थे, दूसरे समुदाय के 2 आरोपी हिरासत में लिए गए, लखीमपुर खीरी के भीरा इलाके का मामला।
➡गोंडा- पुलिस हिरासत में लाइनमैन की मौत मामला, 48 घंटे बाद भी गोंडा पुलिस के हाथ खाली, हत्या के दोषी एसओ,तीन पुलिसकर्मी फरार, कुछ देर में डीएम से मिलने जाएगा डेलिगेशन, गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे दिया था अल्टीमेटम, 2 दिन पहले इसे लेकर नवाबगंज में हुआ बवाल, बवाल के बाद अब गिरफ्तारी में हो रही ढिलाई।
➡वाराणसी- धूमधाम से मनाया जा रहा पीएम मोदी का जन्मदिन, रक्तदान शिविर में मंत्री रविंद्र जायसवाल और BJP नेता, बिहार के पूर्व डिप्टी CM तारकेश्वर प्रसाद भी रहे मौजूद, बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन, वाराणसी के ईएसआईसी अस्पताल में लगाया शिविर।
➡मुरादाबाद- मझोला में कुत्तों के झुंड का आतंक, घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर हमला, 5 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला किया, कुत्तों के हमले में बच्चा गंभीर घायल हुआ, गंभीर हालत में बच्चा अस्पताल में भर्ती, मझोला के बुद्धि विहार कॉलोनी की घटना।
➡बदायूं- पकड़ा गया हुक्काबार का मुख्य संचालक अरबाज, 1 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहा था हुक्काबार, अश्लीलता, नशे का वीडियो हुआ वायरल, सदर कोतवाली के नईसराय कच्ची लीग का मामला।
➡अलीगढ़- पानी की किल्लत से महिलाएं-पुरुष हुए आक्रोशित, पुलिस बेरीकेडिंग से रोड ब्लॉक तक लगाया जाम, नगर निगम, नगर आयुक्त के मुर्दाबाद के लगाए नारे, सप्लाई की किल्लत से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, सराय हकीम और लक्ष्मी पूरी मोहल्ले का मामला।
➡पीलीभीत- ARTO की डग्गामार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 600 वाहनों का चालान, 55 सीज,17 लाख जुर्माना, बिना कागज ओवरलोड दौड़ रहे थे डग्गामार वाहन, ट्रक, कार, मैजिक और स्कूल वाहन किए गए सीज, जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई कड़ी कार्रवाई।
➡बरेली- बरेली कोतवाली पुलिस का कारनामा, ट्रैक्टर मालिक और चालक से पुलिस की सांठगांठ, पुलिस ने थाने से छोड़ दिया जमानत पर, ट्रैक्टर रेत से भरा ट्रैक्टर चालक ने बच्चे पर चढ़ाया था, आरोपी ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।
➡बिजनौर- मरा युवक अचानक घर जिंदा लौटा, पिता ने हरिद्वार में बेटे के मरने की सूचना दी थी, तेरहवीं की रस्म अदायगी से पहले जिंदा आया घर, पुलिस मौत के नाटक के ढोंग की जांच में जुटी, थाना हल्दौर के जगनवाला इलाके का मामला।
➡बस्ती- खेत में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, सियार के चिल्लाने पर खेत में पहुंचे ग्रामीण, सियार को निगलता देख पुलिस को सूचना दी, वन विभाग की टीम अजगर को साथ ले गई, कलवारी के थन्हवां मुडियारी गांव का मामला।
➡बरेली- पिता-पुत्र ने व्यापारी के साथ ठगी की, फर्जी जमीन की खतौनी दिखाकर 50 लाख ठगे, रकम वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी, व्यापारी की तहरीर पर ठग पिता-पुत्र पर केस, कोतवाली इलाके के रामपुर गार्डन का मामला।
➡उन्नाव- 3 दिनों से लापता युवक का मिला शव, शव मिलने से गांव में मची सनसनी, ठेलिया लगाकर परिवार का करता था भरण पोषण, आक्रोशित लोगों ने लखनऊ-बांगरमऊ रोड किया जाम, फतेहपुर थाना चौरासी क्षेत्र के तकिया चौराहे की घटना।
➡आगरा- बाह के तहसील समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर, कमिश्नर द्वारा फरियादियों की सुनी गई समस्याएं, कमिश्नर के साथ तहसील के अन्य अधिकारी भी मौजूद, बाह के तहसील सभागार में लगा तहसील समाधान दिवस।
➡ललितपुर- होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, 5 दिन पहले झांसी में घर से लापता हुआ था युवक, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर क्षेत्र में स्टेशन के पास पाराशर होटल का मामला।
➡कौशांबी- जमीन रजिस्ट्री में स्टांप बढ़ोतरी को लेकर हंगामा, सिराथू तहसील में वकीलों ने जोरदार हंगामा किया, समाधान दिवस में फरियादियों को जाने से रोका, SDM, CO के समझाने के बाद भी धरने पर बैठे।
➡गाजियाबाद- संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी की घटना।
➡बदायूं- आसफपुर रेलवे स्टेशन के पीछे मिला किशोरी का शव, देर रात से घर से लापता किशोरी का मिला शव, परिजनों ने जताई गला रेतकर हत्या की आशंका, फैजगंज बेहटा में रेलवे स्टेशन के पास का मामला।
➡फर्रुखाबाद- व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या, घर आते समय व्यक्ति को मारी गई गोली, परिजनों ने व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल, शहर के उस्मान नगला के पास का मामला।
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के विसुनदास की घटना।
➡जालौन- शराब के नशे में युवक की ड्रामेबाजी, शराब के नशे में तालाब में कूदा युवक, डूबने लगा युवक तो लगाई बचाने की गुहार, उरई कोतवाली के माहिल तालाब का मामला।
➡चंदौली- दीनदयाल नगर में मनाया गया पीएम का जन्मदिन, PM के 72वें जन्मदिन पर काटा 72 किलो का केक, सफाई कर्मियों से केक कटावाकर मनाया गया जन्मदिन।
➡बाराबंकी- पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सांसद उपेंद्र रावत मौजूद, जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन।
➡मेरठ- पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, रक्तदान शिविर में अब नहीं आएंगे मोहित बेनीवाल, बीजेपी पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष हैं मोहित बेनीवाल, बेगमपुल कैंट अस्पताल में आयोजित हुआ शिविर।
➡गोरखपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, बीजेपी नेताओं,कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
➡कानपुर- गुंडई का वीडियो हुआ वायरल, युवक को बेल्ट से मारने का वीडियो वायरल, मारने वाले का नाम अरमान चौड़ा बताया जा रहा, बाबूपुरवा के बेगमपुरवा का है वायरल वीडियो।
➡कौशांबी- लगातार हो रही बारिश से दीवार गिरी, दीवार गिरने से परिवार के 3 लोग घायल, घायलों को मलबे से ग्रामीणों ने निकाला, कड़ाधाम के अब्बू नगर सिपाह का मामला।
➡आगरा- 2 दिन की भारी बारिश से गलियां जलमग्न, गांव में पानी की नहीं हो रही हैं निकासी, आवागमन को लेकर गांव वाले परेशान, बाह क्षेत्र के बाघराज गांव का मामला।
➡कौशांबी- स्कूल के लिए निकला छात्र हुआ लापता, 13 वर्षीय छात्र के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान, कड़ाधाम के गोविंदपुर मल्लाहन का मामला।
➡देहरादून- जांच के दायरे में है विधानसभा की भर्तियां, 2022 में हुई नियुक्तियों की हो रही है जांच, विशेषज्ञ समिति जांच रिपोर्ट तैयार करेगी, अंतिम चरण में चल रही है भर्तियों की जांच, समिति जल्द विस अध्यक्ष को सौंपेगी रिपोर्ट, विधानसभा में बैक डोर नियुक्ति पर जांच शुरु, 3 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति को सौपी गई जांच।
➡देहरादून- युवाओं को सीएम धामी ने दिया आश्वासन, भर्ती परीक्षाओं में नहीं होगी देरी- सीएम धामी, सरकार ने निर्णय लिया उस पर खरा उतरेगी- CM, अक्टूबर से भर्ती परीक्षाएं होंगी शुरु- पुष्कर धामी, सरकार भ्रष्टाचार पर लगाएगी लगाम- सीएम धामी, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- धामी।
➡देहरादून- PM मोदी के जन्मदिवस पर सरकार मनाएगी सेवा पखवाड़ा, आज से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठी और अन्य कई कार्यक्रम होंगे, सीएम पुष्कर धामी ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी।
➡देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन, देहरादून के रेस कोर्स पुलिस लाइन में कार्यक्रम, सीएम धामी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, CM ने रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया, मंत्री धन सिंह रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
➡चंपावत- भारी बारिश से हाइवे पर यातायात बाधित, NH पर मलबा,पत्थर आने से मार्ग बाधित, टनकपुर-चंपावत मार्ग पर वाहनों को रोका, पिथौरागढ़ रोड पर भी कई जगह मलबा आया, जर्जर भवनों से लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश।
➡टनकपुर- भारी बारिश से शारदा नदी का कहर, बारिश के चलते डूबी शारदा घाटी, बैराज के 18 गेट से छोड़ा गया पानी, बाढ़ के खतरे से प्रशासन हुआ अलर्ट, घाटी से सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश, नदी के उफान से यातायात हुआ प्रभावित।
➡अल्मोड़ा- भारी बारिश के चलते ग्रामीण मार्ग हुए बंद, भारी बारिश के चलते मकान हुआ ध्वस्त, मकान ढहने से जानमाल का नहीं हुआ नुकसान, लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास भारी बारिश का कहर।
➡हल्द्वानी- भारी बारिश से 3 राजमार्ग, 20 रास्ते बंद, प्रशासन यातायात सुचारु कराने में जुटा, 24 घंटे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी, DM ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
➡टिहरी गढ़वाल- पंप स्टोरेज प्लांट परियोजना के कार्य में तेजी, 250 मेगावॉट की परियोजना दिसंबर से होगी शुरु, 3 टरबाइने जुलाई 2023 से शुरु होने की उम्मीद, टिहरी बांध की 1000 मेगावॉट की है परियोजना।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन, मित्र देश नामीबिया का धन्यवाद– पीएम मोदी, भारत की धरती पर चीते लौट आए हैं– पीएम, अतीत सुनहरे भविष्य का मौका देता है– पीएम, हमें भविष्य को सुधारना होगा– पीएम मोदी, अतीत को भुलाने की जरूरत है– पीएम मोदी, चीते मानवीय मूल्यों से अवगत कराएंगे– पीएम, दशकों पहले जैव विविधता की कड़ी लुप्त हुई थी- पीएम, कूनो में वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया– पीएम मोदी, रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे– पीएम नरेंद्र मोदी, MP के विकास के लिए नए अवसर पैदा होंगे- PM, आने वाले दिनों में यहां ईको टूरिज्म बढ़ेगा- पीएम।
➡दिल्ली-यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बधाई दी, PM नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर महाना ने बधाई दी, उस मां को नमन जिसने मोदी जी को जन्म दिया, देश लगातार प्रगति मार्ग पर बढ़ रहा- सतीश महाना, पीएम मोदी हर बात का ख्याल रखते हैं- महाना।
➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, पीएम मोदी का जन्मदिन सबसे खास– नड्डा, सेवा दिवस के रूप में कार्यकर्ता मना रहे जन्मदिन- नड्डा, पीएम के मार्गदर्शन में काम सौभाग्य की बात- नड्डा, पीएम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगी है- नड्डा।
➡दिल्ली- मठ, मंदिरों को मुक्त कराने वाली याचिका, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई, मठ,मंदिरों पर 35 कानूनों को रद्द करने की मांग, याचिका में धर्मस्थल संहिता की मांग की गई, 4 लाख मठ,मंदिर सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं।
➡दिल्ली- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का शिकंजा, बिजनेस पार्टनर हामिद अली अरेस्ट किया गया, आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया, 12 लाख कैश, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।
➡मध्य प्रदेश- कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री मोदी, पीएम मोदी ने चीतों को कूनो पार्क में छोड़ा, कूनो नेशनल पार्क में पीएम ने चीतों को छोड़ा, नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो में छोड़ा, पीएम मोदी ने 3 चीतों को कूनो पार्क में छोड़ा, प्रधानमंत्री ने खुद चीतों की तस्वीर कैमरे में ली, MP के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 3 चीते।