उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें………01.08.22

शेखर न्यूज़ पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें………01.08.22

➡️लखनऊ- बिजली विभाग में रिटायर्ड सलाहकारों की भरमार,सलाहकारों पर करोड़ों खर्च कर रहे चेयरमैन एम देवराज,AS-2 का पद 2 साल से सलाहकार के हवाले,पॉवर कारपोरेशन में नियुक्ति,प्रमोशन का काम AS-2 देखते हैं,चेयरमैन एम देवराज की मनमानी से परेशान हैं इंजीनियर,अवनीश अवस्थी के हस्तक्षेप के बाद कुछ तबादला आदेश बदले,इंजीनियर संघ के नेताओं का तबादला वापस लिया गया,विभाग में अफसर मौजूद,लेकिन संविदा अफसर देखते हैं काम.

➡️लखनऊ- गाजियाबाद डीईओ राकेश सिंह का स्कैंडल, ओवररेटिंग के आरोपी को शासन का संरक्षण, राकेश सिंह पर कार्रवाई के बजाए इनाम दिया, नोएडा में डीईओ रहते ओवररेटिंग कराई थी, जांच में दोषी होने पर महाराजगंज ट्रांसफर हुआ था, लेकिन महाराजगंज से डेढ़ साल में गाजियाबाद पहुंचे, राकेश सिंह के खिलाफ हुई जांच में कार्रवाई नहीं, आजतक भूसरेड्डी ने राकेश सिंह की फाइल दबा रखी, भ्रष्ट अफसर को भूसरेड्डी ने संरक्षण दिया है, राकेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने दे रहे भूसरेड्डी, भ्रष्टाचार और ओवररेटिंग के दोषी को संरक्षण दिया.

➡️लखनऊ- नए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर का बयान,लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारेंगे- शिरोडकर,मोहर्रम को शांतिपूर्ण कराना हमारी जिम्मेदारी- शिरोडकर,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर एक्शन लेंगे-
शिरोडकर,लखनऊ के विस्तार के चलते ज्यादा चुनौतियां- शिरोडकर,कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता- शिरोडकर।

➡️लखनऊ- एमिटी कैंपस में चाकूबाजी की घटना, छात्र ने किया दूसरे छात्र पर जानलेवा हमला, 4th ईयर लॉ स्टूडेंट्स के बीच चाकूबाजी हुई, सुधांशु शेखर के गले पर क्लासमेट ने चाकू मारा, नशेबाजी को लेकर सुर्खियों में बना एमिटी कैंपस, शिकायत पर भी एमिटी प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, चाकू लगने से छात्र सुधांशु शेखर की हालत गंभीर, लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का मामला.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,सपा की MLC प्रत्याशी कीर्ति कोल पर बोले ब्रजेश पाठक,सपा आदिवासी समाज की महिला का अपमान कर रही- पाठक,जानबूझकर हारने के लिए चुनाव में उतार रही
सपा- पाठक,‘समाजवादी पार्टी हारने के लिए चुनाव में उतर रही है’.

➡️लखनऊ- सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने नामांकन किया,MLC के लिए कीर्ति कोल ने नामांकन किया,विधान भवन में कीर्ति कोल ने नामांकन किया,समाजवादी पार्टी से MLC प्रत्याशी हैं कीर्ति कोल,आदिवासी महिला को
जिताने में मदद करें- कीर्ति.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,कीर्ति कोल पर बोले केशव प्रसाद मौर्य,समाजवादी पार्टी दिखावा कर रही- केशव मौर्य,आदिवासी समाज का अपमान कर रही सपा- केशव,कीर्ति को हारने के लिए चुनाव
में सपा ने उतारा – केशव।

➡️वाराणसी- केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने लगाई फांसी,काशी हिंदू विश्वविद्यालय का है केंद्रीय विद्यालय,14 वर्षीय कक्षा 9 की छात्र ने की आत्महत्या,शिक्षिका ने छात्र को मोबाइल ले जाने पर डांटा था,7 दिन के लिए स्कूल ने छात्र को किया था सस्पेंड,घटना से नाराज छात्र ने की आत्महत्या,लंका थाना क्षेत्र के सिरगोबर्धन इलाके का मामला।

➡️बांदा – पुलिस आरक्षी की संदिग्ध मौत का मामला,आरक्षी के परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय,मृतक सिपाही के पिता ने हत्या का लगाया आरोप,थाने में हुई जन्मदिन पार्टी में हुआ था किसी से विवाद,किराए के कमरे में फांसी से लटका मिला था शव,परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की,कमासिन थाने में तैनात था सिपाही राघवेंद्र,30 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव.

➡️जालौन- पत्नी ने शराबी पति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, देर रात सोते समय कुल्हाड़ी से की हत्या, शराबी पति की यातनाओं से त्रस्त थी महिला, वारदात के बाद सूचना पर घटनास्थल पहुंची, पुलिस ने मौके से पत्नी को किया गिरफ्तार, उरई कोतवाली के उमरारखेड़ा की घटना.

➡️उन्नाव- उन्नाव जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ, वंदना के साथ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ, आधार से वोटर कार्ड लिंक करवाने मतदाता पहुंचे, आयोग के निर्देशों के अनुसार जोड़ा जा रहा है-एडीएम.

➡️कौशाम्बी- करंट की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत, आजमगढ़ के एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, नेशनल हाईवे बनाने की PNC कंपनी में करता था काम, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा, सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय का मामला.

➡️सम्भल- बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ पंचायत सदस्य, डीएम के सामने पेश हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य, अविश्वास प्रस्ताव के लिए सौंपे शपथ पत्र, बीजेपी की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख है संतोष देवी, बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज कुमार ने लगाए आरोप, वर्तमान ब्लॉक प्रमुख पर सपा से सांठगांठ का आरोप, 90 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किए हस्ताक्षर, असमोली विकास खंड का मामला.

➡️बलिया- एप्लीकेशन डाल कांस्टेबल ने मांगी छुट्टी, पत्नी के साथ 15 दिन रहने के लिए मांगी छुट्टी, पुत्र की प्राप्ति के लिए डॉक्टरों ने दी है सलाह, एप्लीकेशन लीक होने पर डायल 112 के प्रभारी लाइन हाजिर, बलिया कोतवाली के डायल 112 में तैनात कांस्टेबल.

➡️कौशाम्बी- करंट लगने से मजदूर की मौत, नाराज साथी मजदूर धरने पर बैठे, खंबे में करंट उतरने की वजह से हादसा, PNC कंपनी कर रही हाईवे का निर्माण, सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय का मामला.

➡️गाज़ियाबाद- 7 मर्डर मामले में दोषी को फांसी की सजा,गाजियाबाद कोर्ट ने दोषी को दी फांसी की सजा,एक ही परिवार के 7 लोगों की थी निर्मम हत्या,कुल 1 लाख रुपए का लगा जुर्माना।

➡️सुल्तानपुर- गोवध में संलिप्त फहीम अहमद की संपत्ति हुई कुर्क,करीब 32 लाख का मकान एसडीएम ने किया कुर्क,गांव में मुनादी कर नोटिस की गई चस्पा,अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर हुई कार्रवाई,चांदा कोतवाली के हाजीगंज गांव का मामला.

➡️हरदोई- युवक ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, पत्नी से हुए विवाद के चलते की आत्महत्या, युवक का किसी दूसरी लड़की से था प्रेम-प्रसंग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम मानपुर का मामला.

➡️अमेठी- सतीश चन्द्र शर्मा पहुंचे स्मृति ईरानी के आदर्श गांव सुजानपुर,अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का किया निरीक्षण,प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया,मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर गोदभराई की,राशन वितरण को लेकर मौजूद लाभार्थियों से जानकारी ली,गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया.

➡️सुल्तानपुर- क्लास में पढ़ाते समय बिगड़ी शिक्षक की तबियत, अस्पताल पहुंचते हुई शिक्षक शिवपूजन गुप्ता की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा, बल्दीराय के चकमूसी प्राथमिक विद्यायल का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- धन गबन के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित,मांडवी उपाध्याय जहांगीर गंज विकास खण्ड में है तैनात,पूर्व तैनाती के दौरान लगा था घोटाले का आरोप,टांडा विकास खण्ड के जनार्दनपुर
अमिया में तैनात थीं,48 लाख से ज्यादा रुपये के गबन का है आरोप,दोषी पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी ने किया निलंबित.

➡️कासगंज- आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट,कलेक्ट्रेट सभागार में हुई पीस कमेटी की बैठक,डीएम-एसपी ने सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की,जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
की,सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने की अपील,जनपद में 18 सितम्बर तक धारा 144 लागू.

➡️भदोही- गांजा तस्करों और वाहन चोरों के गैंग पर कार्रवाई,7 अभियुक्तों के खिलाफ 2 गैंग किए गए पंजीकृत,औराई से गांजा के साथ 4 आरोपी पकड़े गए थे,ज्ञानपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया था गिरफ्तार,चोरी
के वाहनों के साथ किया था गिरफ्तार.

➡️कुशीनगर- 3 अंतर्जनपदीय साइबर ठग गिरफ्तार,एक लाख रुपए नकद, 10 एटीएम, 45 सिमकार्ड बरामद,लोगों को झांसे में लेकर खुलवाते थे खाता,खाते में पैसा आने के बाद तुरंत कर लेते थे ट्रांजेक्शन,अब तक 2 हजार से अधिक खातों से कर चुके हैं ठगी,लगभग 10 करोड़ रुपए का कर चुके हैं हेरफेर, साइबर सेल ने नेबुआ नौरंगिया थाने के साथ खुलासा.

➡️कानपुर- युवक व उसकी बुआ पर हथौड़े से जानलेवा हमला,युवक के चाचा-चाची पर हथौड़े से हमले का आरोप,मकान कब्ज़े को लेकर हुआ था विवाद,घटना में युवक की बुआ का सिर फटा,नौबस्ता थाना के देवकी नगर इलाके की घटना.

➡️कन्नौज- तेज रफ्तार टेंपो और बाइक में जोरदार टक्कर,टेंपो पलटने से आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल,घायलों को निजी चिकित्सालय में कराया गया भर्ती,सेंट जेवियर स्कूल के हैं हादसे में घायल बच्चे,गुरसहायगंज कोतवाली के जलालाबाद का मामला।

➡️शाहजहांपुर- ट्रक ने कांवड़ियों से भरी डीसीएम को टक्कर मारी, एक दर्जन से ज्यादा कांवड़िए हुए घायल, नाराज कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे जाम किया, ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की, घायल कांवड़ियों
को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, थाना तिलहर के नेशनल हाईवे 24 की घटना.

➡️सीतापुर- मंदिर में पूजा करने आई महिला की चेन हुई चोरी,गले से चेन चोरी करने वीडियो आया सामने,गले से चेन छीनकर चोर महिला हुई फरार,सूचना पर छानबीन में जुटी पुलिस,लहरपुर के जंगलीनाथ धाम मंदिर
का मामला.

➡️काशीपुर- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज पहुंची काशीपुर,कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंची,कार्यकर्ताओं ने रेखा आर्य का जोरदार स्वागत किया,काशीपुर में एसआरएस मॉल पहुंचने पर जोरदार स्वागत,काशीपुर के साथ उनका हर तरह का सहयोग रहेगा- रेखा आर्य,दूसरी बार सरकार बनने के लिए पार्टी आभार जताया- रेखा आर्य,’कन्या भ्रूण हत्या पर रोकने,जागरूकता फैलाने पर जोर दिया’,’आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अप्रैल तक का वेतन दिया जा चुका’ ,राशन कार्ड वही लोग जमा करेंगे जो अपात्र हैं- रेखा आर्य.

➡️हल्द्वानी- हल्द्वानी में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री जारी,चेतावनी के बाद भी दुकानदार कर रहे इस्तेमाल,नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में छापेमारी जारी,अबतक 6 कुंटल पॉलिथीन जब्त,6 लाख जुर्माना लगा,7 दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई।

➡️रुद्रपुर- फायरिंग कर पांच लोगों को घायल करने का मामला, फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट, कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ा, विकास गुप्ता,अजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, अरुण गिरफ्तार, चंचल कश्यप को शैल भवन गंगापुर रोड से गिरफ्तार किया, आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद, घटना को अंजाम देने वाले पाचों आरोपी को गिरफ्तार हुए.

➡️श्रीनगर- श्रीनगर के रीतपूरा,जोगड़ी गांव में फटा बादल,दोनों गांवों के 70 से 80 खेत पानी में बहे,दोनों गांवों का सड़क सम्पर्क मार्ग भी टूटा,पानी, बिजली की सभी लाइनें टूटने से पसरा अधेरा,उपजिलाधिकारी ने किया मौके का मुआयना किया,सभी को उचित मुआवजा देने की कही बात.

➡️श्रीनगर- आपदा राहत बचाव की तैयारियों का परीक्षण,जिला प्रशासन ने पौड़ी में मॉक ड्रिल से परीक्षण किया,NDRF और SDRF टीम की व्यवस्थाओं का जाना हाल.

➡️रुद्रपुर- 2 माह से वेतन न मिलने पर हेल्थ वर्कर का प्रदर्शन,सीएमओ कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन,तत्काल वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

➡️मुंबई- संजय राउत को PMLA कोर्ट लेकर पहुंची ED, जेजे हॉस्पिटल में संजय राउत का मेडिकल हुआ, मेडिकल के बाद राउत को कोर्ट लेकर आई ईडी, थोड़ी देर में कोर्ट में संजय राउत पेश किए जाएंगे, संजय राउत के परिजनों से मिले उद्धव ठाकरे, संजय राउत के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की.

➡️दिल्ली- सुपरटेक ट्विन टावर्स गिराने के खिलाफ याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की, किसी भी नुकसान के लिए किया गया 100 करोड़ का बीमा, याचिकाकर्ता संगठन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा, राशि से कोरोना प्रभावित वकीलों के परिवारों की मदद होगी.

दिनभर की ताजा बड़ी खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहे शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट………..https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button