
➡लखनऊ- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जयंती पर श्रद्धांजलि दी, सभी को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं- CM, चौधरी साहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं- CM
➡लखनऊ- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, किसान भाइयों को किसान दिवस की बधाई- अखिलेश, अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी.
➡लखनऊ- यूपी लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रवर अधीनस्थ सेवा 2023 में 451 अभ्यर्थी सफल, 451 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित
➡लखनऊ- राष्ट्रीय सेवक संघ महिलाओं के बीच बढ़ाएगा अपनी पैठ , महिला समन्वय का बड़ा सम्मेलन लखनऊ में होगा आयोजित , प्रबुद्ध वर्ग की 2500 महिलाएं की गई हैं आमंत्रित , संघ ने नई शाखा का नाम महिला समन्वय रखा, लखनऊ लखीमपुर खीरी और बहराइच से की गई शुरुआत, महानगरों में सौ से ज़्यादा समितियां हो चुकी है तैयार , लखनऊ में बनायी गई हैं 42 समितियां , CMS में मातृशक्ति सम्मेलन किया जाएगा आयोजित , हर ज़िले में महिला सम्मेलन की योजना हो रही है तैयार.
➡लखनऊ- नए साल के जश्न में ज़्यादा भीड़ जुटाने पर होगी कार्रवाई, आयोजकों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई, मॉल बार और रेस्टोरेंट संचालकों को दिए गए निर्देश, निर्देश जारी कर नोटिस चिपकाने के दिए गए निर्देश, निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश देने पर रोक, नए साल के जश्न में तेज़ आवाज़ में नहीं बजेंगे म्यूजिक , कल से 2 जनवरी तक शहर में लागू रहेगी धारा 144.
➡लखनऊ- शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा खाली कराएगा प्रशासन, 60 करोड़ की शत्रु संपत्ति पर है अवैध कब्जा, मखदूमपुर कैथी में मौजूद शत्रु संपत्ति का मामला, सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र का मामला , 60 करोड़ की शत्रु संपत्ति पर लोगों ने कब्जा कर लिया, घर, स्कूल तक खोले, अब अवैध प्लॉटिंग भी की जा रही.
➡लखनऊ- हलाल सर्टिफ़िकेट देने वाली कंपनियों का मामला, सिर्फ़ एक कंपनी ने भेजा नोटिस का जवाब, जवाब संतोषजनक न होने पर STF ने फिर थमाया नोटिस, एसटीएफ़ ने 7 कम्पनियों तो भेजा था नोटिस, टेरर फंडिंग में होने की आशंका भी जतायी गई थी, STF ने नोटिस देकर जवाब दाख़िल करने के दिए थे निर्देश, तीनों कंपनियों के साथ उनके 9 निदेशकों को दिए थे निर्देश.
➡लखनऊ- विदेशी कंपनियों को निवेश पर रजिस्ट्री शुल्क में मिलेगी छूट, यूपी सरकार राज्य में पूंजी निवेश या लीज पर लेने पर देगी छूट, रजिस्ट्रीकरण और स्टांप शुल्क में छूट प्रदान करेगी, पूर्वांचल व बुंदेलखंड में स्टांप शुल्क में 100% छूट देगी, मध्यांचल व पश्चिमांचल में 75% छूट प्रदान की जाएगी , प्रमुख सचिव स्टांप ने जारी किया शासनादेश.
➡लखनऊ- यूपी के 94 IAS अधिकारियों के प्रमोशन को मिली मंजूरी, जनवरी से प्रोन्नत होंगे 94 आईएएस अधिकारी, 1999 बैच के 4 IAS अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे , संयुक्ता समदार, रविंद्र, नवदीप रिनवा बनेंगे प्रमुख सचिव, पी गुरु प्रसाद भी बनेंगे प्रमुख सचिव, 2008 बैच के 17 आईएएस अफसर सचिव रैंक से प्रमोट होंगे.
➡लखनऊ- सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य, भर्ती होने वाले मरीजों को कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई, कोविड की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया निर्णय, गंभीर मरीजों पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए.
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान , ‘देशभर में 17 हज़ार क्रैश खोलने की हो रही तैयारी’, आंगनबाड़ी कम क्रैश के राष्ट्रीय क्रम के SOP को किया लॉन्च , सभी बच्चों को क्वालिटी चाइल्ड केयर को बढ़ावा देना उद्देश्य , वर्क फ़ोर्स में महिलाओं की भागेदारी बढ़ाना भी रहेगा उद्देश्य.
➡अयोध्या- राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का सिंहासन तैयार, 3 फीट ऊंचा 8 फीट लंबा बनाया गया है सिंहासन, भूतल में लगे खंभों भगवान शंकर की उकेरी मूर्तियां, आकर्षक नक्काशीदार पत्थरों से तैयार किया राम मंदिर, श्री राम जन्मभूमि तरह क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर की तस्वीर.
➡प्रयागराज- भ्रष्टाचार में पूर्व मंत्री को सुनाई गई सजा, एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने किया सजा का एलान, पूर्व मंत्री राकेशधर को तीन वर्ष कैद व दस लाख जुर्माना,बसपा सरकार में मंत्री रहते हुए आय से अधिक किए थे खर्च, विशेष जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल की कोर्ट ने सुनाई सजा.
➡रायबरेली- पांच वर्षीय बच्ची की हादसे में दर्दनाक मौत, पम्पिंग के पट्टे में फंसने से बच्ची की मौत, सिंचाई के लिए चल रहा था पम्पिंग सेट, घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव की घटना.
➡रायबरेली- पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया भंडाफोड़, 5 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरों के कब्जे से चोरी की 5 बाइकें बरामद, चोरों के पास से अवैध असलहे भी हुए बरामद, सरेनी थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡रायबरेली- रायबरेली में लव, सेक्स, धोखा का मामला आया सामने, आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, युवती की आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल करने का भी आरोप, पीड़िता ने कोतवाली में दी आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर, पुलिस ने आरोपी हलीम के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.
➡रायबरेली- भीषण ठंड में रैन बसेरे में लटका रहता है ताला, सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे जिम्मेदार, जरूरतमंद सड़क किनारे सर्द रात काटने को मजबूर, रात के समय भी नहीं खुलता रैन बसेरे का ताला, बछरावां कस्बे के टाउन एरिया में बना है रैन बसेरा.
➡सीतापुर- सीतापुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, बाइक फिसलने के कारण हुई 3 लोगों की मौत, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीतापुर जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र का मामला.
➡बागपत- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर पंचायत, धनखड़ समाज के लोगों ने मिमिक्री को लेकर की पंचायत, पंचायत कर कांग्रेस का बहिष्कार करने का लिया निर्णय, राहुल गांधी,कल्याण बनर्जी से माफी मांगने की मांग की, कांग्रेस के खिलाफ प्रचार प्रसार करने का भी लिया निर्णय, बागपत के फेजपुर गांव में हुई धनकड़ समाज की पंचायत, बागपत के फैजपुर गांव में हुई धनखड़ समाज की पंचायत.
➡अमेठी- अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आज पांचवें दिन, रायबरेली और कुशीनगर के अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में लगायेंगे दौड़.
➡बदायूं – युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी भी घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस, सिविल लाइन के टेलीफोन एक्सचेंज के पास का मामला.
➡बदायूं- नौकर ने जेसीबी मालिक साहिल के पैर में मारी गोली, पैर में गोली लगने से जेसीबी मालिक गिरकर घायल हुआ, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया , मिट्टी खनन को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी, बाद में खुद को भी आरोपी विपिन ने गोली मारी , खुद को गोली मारकर थाने में जाकर सरेंडर किया , सिविल थाना के टेलीफ़ोन एक्सचेंज के पास का मामला.
➡बुलन्दशहर- 10 हजार के इनामी बदमाश, पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में घायल हुआ इनामी बदमाश राशिद बनिया, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बदमाश राशिद बनिया पर दर्ज हैं 10 आपराधिक केस, तमंचा, कारतूस, खोखा और एक चोरी की बाइक बरामद, खानपुर के सोझना झाया गेट के निकट का मामला.
➡बिजनौर- कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पहुंची बिजनौर, यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी जोड़ो यात्रा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, कई स्थानों से आज 12 बजे निकलेगी यात्रा, बिजनौर में 2 दिवसीय रहेगी कांग्रेस की यूपी जोड़ा यात्रा, यात्रा आज झालू होते हुए रात में पहुंचेगी नहटौर.
➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस की मोबाइल स्नैचरों के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा, तमंचा, कारतूस,छीने हुए तीन मोबाइल बरामद, बिसरख थाना पुलिस की चार मूर्ति के पास हुई मुठभेड़.
➡नोएडा- मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी से मारपीट के मामले में दर्ज हुई FIR , शादी के एक महीने बाद मारपीट की, 6 नवंबर 2023 को हुई थी शादी , इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं विवेक बिंद्रा , थाना सेक्टर 126 में मुकदमा दर्ज.
➡कोटद्वार- आतंकियों के सर्च ऑपरेशन में कोटद्वार का गौतम शहीद, आतंकवादियों ने जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था, कोटद्वार के शिवपुर निवासी थे सैनिक गौतम कुमार , राइफलमैन गौतम 89 आर्म्ड रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ इलाके में हुआ आतंकी हमला.
➡देहरादून- 3 राज्यों की हार पर पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का बयान, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हार की वजह बताई, हरक सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी का लगाया आरोप.
➡देहरादून- सरकार ने मूल निवास के लिए आदेश जारी किया, भू-क़ानून की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए कमेटी गठित की , कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने सवाल खड़े किए, सरकार खुद कन्फ्यूज है – करन महारा, ‘कभी आदेश निकालती है कभी कमेटी बनाती है’.
➡दिल्ली- कांग्रेस ने घोषणापत्र समिति का किया गठन , लोकसभा चुनाव के लिए समिति का गठन , पी.चिदंबरम घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त, टी.एस. सिंह देव को संयोजक किया गया नियुक्त.