शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…* 12.08.2023

➡️लखनऊ- जय किसान जय विज्ञान विषय पर संगोष्ठी आज, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर होंगे शामिल,सहकारिता भवन के PCU सभागार में होगा कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आज, नशामुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का होगा शुभारंभ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान की शुरुआत करेंगे, सुबह 9 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा आयोजन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद.
➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आज,CM योगी 2 दिवसीय दौरे पर आज आएंगे गोरखपुर,आज सुबह 11 बजे सीएम पहुंचेंगे गीडा के सेक्टर-26,मुख्यमंत्री योगी एथेनॉल प्लांट का करेंगे शिलान्यास,केयान डिस्टलरी का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,करीब 20 एकड़ के क्षेत्रफल में बन रहा है एथेनॉल प्लांट,करीब 1200 करोड़ की लागत से बन रहा एथेनॉल प्लांट, प्लांट से साढ़े सात मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा,एथेनॉल प्लांट से करीब 2 हज़ार युवाओं को मिलेगा रोजगार.
➡️महराजगंज- तीन दिन बाद मिला मजदूर का शव,महाव नाले के टूटे बांध की मरम्मत करने गया था मृतक,शव मिलने के कारण परिवार में मचा कोहराम,ओवरफ्लो बह रहा नाला तीन दिन पहले टूटा था , सिंचाई विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी , बरगदवा थाना क्षेत्र के देवघट्टी स्थित महाव नाले में मिला शव.
➡️इटावा- घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग की अपहरण की कोशिश, आधा दर्जन दबंगो ने घटना को दिया अंजाम,नाकाम होने पर धारदार हथियार से किया हमला,हमका कर मरणाशन स्थिति में छोड़ भागे दबंग, बचाने आये घर की महिलाओं के ऊपर भी किया हमला,जमीनी रंजिश के कारण आरोपियों ने रची थी साजिश, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,थाना बकेबर क्षेत्र के लखना रोड की घटना.
➡️आगरा – ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला,मामले में पुलिस ने की कार्रवाई,स्टंटबाजी कर रहे युवकों की स्कॉर्पियो गाड़ी की सीज,ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सामने स्टंटबाजी कर रहे थे , खबर चलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई,जिले के न्यू आगरा थाने का मामला
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला,ASI सर्वे का 10वां दिन आज,आज फिर होगा ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे, रोजाना 2 शिफ्ट में हो रहा परिसर में ASI सर्वे,सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हो रहा ASI सर्वे.
➡️संत कबीर नगर- मां ने बेटी के साथ खाया जहर, घरेलू कलह के कारण दोनों ने खाया जहर,इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत,मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, कोतवाली क्षेत्र के दलेलगंज का मामला
➡️देवरिया – अराजक तत्वों ने स्कूल के सामने की फायरिंग, स्कूल के सामने की कई राउंड हवाई फायरिंग, CO ,SHO मौके पर मौजूद, जांच पड़ताल में जुटे, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के RBT स्कूल की घटना.
➡️कन्नौज -शोहदों द्वारा दो छात्राओं से की गई छेड़छाड़ का, पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान, पुलिस ने 4 अज्ञात लड़को पर दर्ज की रिपोर्ट, कन्नौज के तिर्वा कस्बे का मामला.
➡️देहरादून- आज छह जिलों में हो सकती है भारी बारिश,, मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी,, देहरादून, टिहरी, पौड़ी में बारिश की चेतावनी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी अलर्ट,अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है जारी.
➡️केदारनाथ- मलबे में दबे वाहन में मिलें 5 शव, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग कें तरसाली की घटना, भारी भूस्खलन के बाद मलबे में दब गए थे वाहन,, एक मृतक के पास से मिली आईडी,अन्य शवों की शिनाख्त के किए जा रहे है प्रयास.
➡️कोटद्वार- भारी मलबे के कारण NH-534 फिर हुआ बंद,पांचवें मील के पास पहाड़ी सें आया मलबा, मार्ग के दोनों ओर सैंकड़ो यात्री फिर फंसे,अधिकारी बंद एनएच को खुलवाने में जुटे.
➡️दिल्ली- आज मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे पीएम मोदी,संत रविदास स्मारक का करेंगे भूमिपूजन,दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे पीएम,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनेंगी सड़क,करीब 1580 करोड़ रुपये से विकसित होगा रेल मार्ग, कोटा-बीना रेल मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की खास अपील, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर की है अपील , 13 से 15 अगस्त के बीच अभियान में भाग लेने का आग्रह, तिरंगे के साथ तस्वीर भी अपलोड करने का किया आग्रह,’हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव- पीएम मोदी, राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है- पीएम.
➡️दिल्ली- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पश्चिम बंगाल दौरा, आज दोपहर 3 बजे कोलकाता पहुंचेंगे शाह, कोलकाता में पंचायत चुनाव पीड़ितों से करेंगे मुलाकात.
➡️दिल्ली- दिल्ली-NCR में आज तेज हवाएं चलने की उम्मीद, उत्तराखंड, बंगाल, सिक्किम में बारिश की संभावना, बिहार, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
➡️दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट पहुंची कर्नाटक सरकार, तमिलनाडु सरकार पर लगाया आरोप, कावेरी का पर्याप्त जल न देने का लगाया आरोप.