उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें…. 16.03.2023

➡️लखनऊ-ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने लिया बड़ा फैसला,विद्युत कार्मिकों को कैशलेश इलाज की सुविधा,कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध देने का निर्णय,शासकीय अस्पताल,चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में होगा इलाज,UPPCL,विद्युत वितरण निगम के कार्मिकों को लाभ,डिस्काम कार्मिकों,सेवानिवृत्त कार्मिकों को होगा लाभ.

➡️कानपुर-औद्योगिक विकास मंत्री नंद कुमार नंदी पहुंचे बिठूर,आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए नंदी,विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने नंदी का किया स्वागत, औद्योगिक मंत्री ने बच्चों को कराया अन्नप्राशन,गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री नंदी,मंत्री नंदी ने गांव के विकास कार्यों की समीक्षा की,प्राथमिक विद्यालय में पुस्तकशाला का किया उद्घाटन,ग्रहणी को सिलाई मशीन,किसान को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.

➡️रायबरेली-जिला कारागार से बंदी के फरार होने का मामला,24 घण्टे बाद भी जेल प्रशासन,पुलिस के हाथ खाली,आलू की खोदाई के दौरान जेल से फरार हुआ था बंदी,जेल प्रशासन को चकमा देकर फरार हुआ था राजकुमार,चोरी के मामले में वर्ष 2021 में जेल में बंद था बंदी,बन्दी के फरार होने से जेल प्रशासन में हड़कंप,खीरो थाना क्षेत्र का रहने वाला था फरार बंदी.

➡️गाजियाबाद-घर में बंधक बनी महिला ने खुद की बचाई जान, पीड़ित महिला घर से सरकारी स्कूल की छत पर कूदी, स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं ने महिला को बचाया, पति,जेठ पर मारपीट और दुष्कर्म का लगाया आरोप,महिला के शरीर पर चोट और दांत काटने के निशान,नगर कोतवाली के कैला भट्टा इलाके की घटना.

➡️महराजगंज- रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष,मारपीट में एक पक्ष ने महिला की उंगली काटी,मारपीट में दोनों पक्षों के 5 लोग हुए घायल,सभी घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती,जमीनी को लेकर लम्बे समय से चल रही रंजिश, सदर नेहरू नगर उर्फ पिपरदेउरा का मामला.

➡️सहारनपुर-स्मार्ट सिटी में चल रही योजनाओं का हुआ निरीक्षण,चेयरमैन मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने निरीक्षण किया,फुटपाथ की खराब गुणवत्ता पर मंडलायुक्त हुए नाराज,स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाया जा रहा फुटपाथ,कार्यदायी संस्था को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए.

➡️लखीमपुर-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश जीतू हुआ गिरफ्तार,फायरिंग में गोला कोतवाल बाल-बाल बचे,बदमाश का साथी आकाश भी गिरफ्तार, गोला अलीगंज में बड़ी नहर के पास मुठभेड़.

➡️उत्तराखंड-वरिष्ठ आईएफएस राजीव भरतरी को नहीं मिली नियुक्ति,केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद भी भरतरी नहीं बने प्रमुख वन संरक्षक,मामले को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई,HC ने सचिव, प्रमुख सचिव वन को नोटिस जारी किया,प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल को किया नोटिस जारी,HC ने 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने के दिए निर्देश,मामले की अगली सुनवाई तीन अप्रैल को होगी.

➡️उत्तराखंड- हाईस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा आज से हो रही हैँ शुरू,पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए,191 संवेदनशील और 18 केंद्र हैँ अति संवेदनशील, एकल परीक्षा केंद्र 34 जबकि 1299 मिश्रित केंद्र बनाए गए,पौड़ी में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र 136 बनाए गएचंपावत में सबसे कम 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए,अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगी.

➡️देहरादून-जोशीमठ आपदा को  लेकर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी,जोशीमठ को बचाना सरकार सरकार के लिए महत्वपूर्ण-धामी,जोशीमठ के लोगों को सुरक्षित रखना भी महत्वपूर्ण है-धामी,जोशीमठ के लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में-धामी,जोशीमठ को एक नए स्वरूप में खड़ा करना प्राथमिकता-धामी,जोशीमठ को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है-धामी.

➡️देहरादून- विधानसभा में 13 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है सत्र की अवधि को 13 मार्च से 18 मार्च तक के लिए सुनिश्चित सदन की अवधि कम होने पर कांग्रेस पहले ही सवाल खड़े कर चुकीकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का कहना हैविशेष तौर पर समय का ध्यान जरूर रखा जाए- करण महाराजनता के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही सरकार

➡️देहरादून- भराड़ीसैंण में आज मंत्रिमण्डल की बैठक होगी,भराड़ीसैंण स्थित विधान सभा के सभाकक्ष में बैठक,आज दोपहर 1.30 बजे सत्र के बाद होने की संभावना,पूर्व प्रस्तावित मंत्रिमण्डल की बैठक चमोली में होगी.

➡️उत्तराखंड- प्राकृतिक आपदाओं के लिए सरकार ने की बजट में व्यवस्था,आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए व्यवस्था,बजट में एक हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई,जोशीमठ समेत अन्य प्राकृतिक आपदाओं में मिलेगी राहत

Related Articles

Back to top button