WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

मुझको योगी जी माफ करना गल्ती मारे से हो गई
अब नहीं करूंगा अपराध ,थाने में तल्खी लेकर किया सेरेंडर

मुजफ्फरनगर:
यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस का खौफ अपराधियों में दिख रहा है। बुधवार को एनकाउंटर के डर से लूट का आरोपी बदमाश अपने हाथ में अपराध से तौबा करने और योगी जी मुझे माफ करना लिखी तख्‍ती लेकर थाने पहुंच गया। अपराधी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बदमाश ने भविष्‍य में कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। बदमाश मंगलवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान भी फरार हो गया थाना

मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर का है। जहां एक अपराधी हाथ में तख्ती लिए थाने पहुंच गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगते हुए अपराध से तौबा कर ली। पुलिस के अनुसार अपराधी अंकुश राजा निवासी गांव गोयला थाना शाहपुर ने अपने दो अन्य साथियों अजय और वंश छोकर के साथ मिलकर थाना मंसूरपुर क्षेत्र और थाना रतनपुरी क्षेत्र में अलग-अलग बाइक लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। थाना मंसूरपुर पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान अजय और वंश छोकर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अंकुश राजा फरार हो गया था। अपने दो साथियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद भय के कारण अंकुर ने जान बचाने के लिए सरेंडर करने का रास्‍ता अपनाया।

अब नहीं करुंगा अपराध
बुधवार को अंकुर गांव के प्रधान धर्मपाल और अन्‍य लोगों के साथ सीधा थाना मंसूरपुर पहुंचा। वहां उसने आगे कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। ग्राम प्रधान गोयला ने बताया क‍ि अंकुर उनके गांव का लड़का है, उसने लूट की वारदात अंजाम देना स्‍वीकार किया है। भविष्‍य में वह अपराध न करने की कसम खा रहा है।

Related Articles

Back to top button