उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे की बड़ी खबरें….* 08.04.2023

➡️लखनऊ- नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं का होगा निरीक्षण,नागरिक सुविधाओं, केन्द्र-राज्य की योजनाओं का निरीक्षण, निरीक्षण के लिए 38 अधिकारियों को जनपदों में भेजा गया, निकायों में 8-10 अप्रैल तक स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम,प्रमुख सचिव अमृत अभिजात गाजियाबाद भेजे गए,सचिव रंजन कुमार ए मेरठ, बागपत में निरीक्षण करेंगे,निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा सीतापुर,लखीमपुर जाएंगी,अपर निदेशक रितु सोहास लखनऊ, रायबरेली की नोडल अधिकारी,डॉ.असलम अन्सारी आजमगढ़, मऊ के नोडल अधिकारी, पीके श्रीवास्तव गोरखपुर और कुशीनगर के नोडल अधिकारी,अखिल सिंह अयोध्या और संतकबीरनगर के नोडल अधिकारी.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की नई पहल,विकास कार्यों में धार देने के लिए होंगे मंडलीय सम्मेलन,बीडीओ और ब्लॉक प्रमुखों का मंडलीय सम्मेलन,9 अप्रैल को झांसी,12 अप्रैल को बरेली में मंडलीय सम्मेलन,13 अप्रैल को प्रयागराज मंडल में होगा मंडलीय सम्मेलन, योजनाओं का खाका तैयार कर धरातल पर उतारा जाएगा,अच्छा कार्य करने वाले‌ BDO,प्रमुख किए जाएंगे सम्मानित,अच्छा कार्य करने के लिए सम्मान और प्रोत्साहन मिलेगा,मण्डलीय जिले के सीडीओ होंगे नोडल अधिकारी,मातृशक्ति, युवाओं और गोवंश पर रहेगा विशेष फोकस.

➡️लखनऊ- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हेल्थ वर्करों का सम्मान,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का किया सम्मानित,कम समय में अधिक मरीजों को इलाज-ब्रजेश पाठक,यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर काम कर रही हैं-पाठक, स्वास्थ्य सेवाएं डिजिटल तकनीक से जोड़ी जा रही है,दस्तक अभियान ने भी रफ्तार पकड़ी है-ब्रजेश पाठक, अब अस्पतालों में दवाओं का संकट नहीं है- पाठक,हर जिले में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध-पाठक,CT स्कैन की सुविधा में लगातार विस्तार हो रहा है,सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.

➡️लखनऊ- कोर्ट में पेशी पर आया कैदी हुआ फरार, लखनऊ जेल से पेशी पर लाया गया था कोर्ट,पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से हुआ फरार,ड्यूटी में तैनात सिपाहियों की बड़ी लापरवाही,मड़ियांव थाने से हत्या में गया था जेल,थाना वजीरगंज क्षेत्र स्थित कोर्ट से फरार,लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश.

➡️लखनऊ- अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा का तबादला,नगर पंचायत पयागपुर बहराइच हुआ तबादला,सिंगाहीभेड़ौरा लखीमपुर से बहराइच हुआ ट्रांसफर.

➡️प्रयागराज- यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी,दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस 2022 में किया टॉप,आगरा की रहने वाली हैं दिव्या सिकरवार,दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय, तीसरे स्थान पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह, चौथे स्थान पर उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता, पांचवे स्थान पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव, छठे स्थान पर लखनऊ की सल्तनत परवीन, सातवें स्थान पर एमपी की मोहसिना बानो,8वें स्थान पर प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी,9वें स्थान पर आगरा की ऐश्वर्या दुबे, 10वें स्थान पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी.

➡️चन्दौली- शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,बबुरी पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम ने पकड़ा,ट्रक से ले जाई जा रही विदेशी शराब को पकड़ा,ट्रक से 310 पेटी विदेशी शराब बरामद,मौके से दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,बरामद शराब की कीमत 45 लाख बताई जा रही, हरियाणा से शराब की खेफ ले जाई जा रही थी बिहार,दोनों आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,अखोड़वा चट्टी एरिया से दोनों की हुई गिरफ्तारी.

➡️अमेठी-प्रेमी-प्रेमिका ने चाकू से रेता गला,दोनों गम्भीर रूप से हुए घायल,डॉक्टरों ने प्रेमिका को किया मृत घोषित,परिजनों ने दोनों घायलों को पहुंचाया अस्पताल,प्रेमी युवक को ट्रामा सेन्टर किया गया रेफर,मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद,एएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर कर रहे जांच, मुसाफिरखाना कोतवाली के रामशाहपुर का मामला.

➡️सहारनपुर- ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते तीसरी मौत,लापरवाही के चलते एक सप्ताह में तीसरी मौत, एचटी लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत,ट्रैक्टर पर खेत की जुताई करने जा रहा था किसान,ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया,ऊर्जा निगम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी नाराजगी,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,शिकायत के बावजूद भी नहीं बदली गई जर्जर लाइन,देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी की घटना.

➡️चित्रकूट- गोली लगने से 2 लोगों के घायल होने का मामला, 70 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेजा,पूर्व प्रधान के घर में पूजा के दौरान चली थी गोली,कर्वी कोतवाली के कालूपुर पाही गांव का मामला.

➡️कौशाम्बी- गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, युवक को नदी से निकाला गया बाहर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,संदीपन घाट थाना के पल्हाने घाट का मामला.

➡️दिल्ली- पेट्रोलियम मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन,नए गैस प्राइसिंग फार्मूला के तहत तय होंगी नई दरें,आज रात तक पुरानी दरें होंगी मान्य,कल से नए फार्मूला पर आधारित दर होंगी लागू,अगले माह से हर माह की 1 तारीख जारी होंगे रेट,इंडियन क्रूड बास्केट के आधार पर जारी होंगे रेट.

➡️रूड़की- ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत,बुजुर्ग की पहचान रामपाल के रूप में हुई,रेलवे लाइन पार कर रहा था बुजुर्ग,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,भगवानपुर के कुंजा बहादुरपुर का मामला.


Related Articles

Back to top button