शाम की बड़ी खबरें………. 23.01.2025
➡लखनऊ- लखपति दीदियों की बस को रवाना किया गया , हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया रवाना , अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 13 लखपति दीदियां, इन्हें प्रधानमंत्री की ओर से किया गया है इनवाइट, राज्य आजीविका मिशन के तहत किया है उत्कृष्ठ कार्य
➡अयोध्या- मिल्कीपुर चुनाव में प्रचार के लिए पहुंची अपर्णा यादव, भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए अपर्णा को मिल्कीपुर भेजा , राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं अपर्णा यादव, चुनाव प्रचार करने मिल्कीपुर पहुंची अपर्णा यादव, अपर्णा यादव ने यादवों को बताया सनातनी , ‘तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिला भाजपा के साथ’, भाजपा के साथ सनातनी यादव-अपर्णा यादव ‘लोकसभा में मुस्लिम महिलाओं भाजपा को वोट किया’ , ‘मिल्कीपुर चुनाव में भी मुस्लिम महिलाएं वोट करेंगी’, ‘मिल्कीपुर की जनता वोट डालने घर से जरूर निकलें’
➡हरदोई- खेल रही मासूम को युवक ने सड़क पर पटका खून से लतपथ मासूम को बड़ी बहन घर लेकर पहुंची परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए तीसरे दिन मासूम की उपचार के दौरान मौ परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पाली के मेंहदीपुर गांव का मामला
➡मुंबई- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के दिसंबर तिमाही के नतीजे , अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के मुनाफे में 73% का उछाल, Q3 में मुनाफा 73% बढ़कर 562 करोड़ रुपए हो गया है, कंपनी की आय में भी 28% का उछाल देखने को मिला, कंपनी की आय 4562 करोड़ से बढ़कर 5830 करोड़ हुई, EBITDA 39% बढ़ा, मार्जिन 33.5% से बढ़कर 36.5%
➡श्रावस्ती- सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ट्रैफिक पुलिस की सार्थक पहल , स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर निकाली गई रैली , बच्चों द्वारा यातायात के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का बताया महत्व , यातायात प्रभारी, PTO की टीमों ने वाहनों पर लगवाएं रिफ्लेक्टर
➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बन रही – सीएम, दिल्ली में आज गंदगी दिखाई देती है- सीएम योगी, सड़के बदहाल हैं, जगह-जगह गंदगी – सीएम योगी, महाकुंभ दुनिया को आकर्षित कर रहा – सीएम योगी, मैंने मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया- सीएम, क्या केजरीवाल यमुना में स्नान कर सकते हैं?- सीएम
अबतक 10 करोड़ श्रद्धालु कुंभ में स्नान कर चुके- CM, केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में बदला – सीएम, वो माफी के हकदार नहीं हो सकते हैं- सीएम योगी
➡सुल्तानपुर- लंभुआ कोतवाली के नरहरपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत,स्कूल से लौट रही थी छात्रा,क्रॉसिंग पार करते समय हुआ हादसा
➡लखनऊ-लखपति दीदियों की बस को रवाना किया गया , हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया रवाना , अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 13 लखपति दीदियां, इन्हें प्रधानमंत्री की ओर से किया गया है इनवाइट,राज्य आजीविका मिशन के तहत किया है उत्कृष्ठ कार्य
➡अलीगढ़ – समाजवादी लोहिया छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह पर महंत राजू दास द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में पुतला दहन कर एसीएम को ज्ञापन सौंप कर गिरफ्तारी करने की मांग की
➡बिजनौर- महिला पर गुलदार ने किया हमला, खेत में गन्ना काटने के दौरान गुलदार का हमला, हमले में महिला गंभीर घायल, इलाज जारी, किसानों के शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़कर भागा , गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत, बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र की घटना
➡अलीगढ़ – समाजवादी लोहिया छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह पर महंत राजू दास द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में पुतला दहन कर एसीएम को ज्ञापन सौंप कर गिरफ्तारी करने की मांग की
➡जालौन- अपहरण, हत्या के मामले में 19 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने आरोपी सगे 2 भाइयों को सुनाई उम्रकैद की सजा, आरोपियों पर लगाया 50-50 हजार रुपये का अर्थदण्ड, वर्ष 2006 में रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर हत्या की थी, डकैती कोर्ट के न्यायाधीश डॉ अवनीश द्वारा सुनाया फैसला
➡लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने किया निरीक्षण, राजा नवाब अली रोड का औचक निरीक्षण किया, यातायात व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिये
➡दिल्ली-प्रवर्तन निदेशालय में 5 नए स्पेशल डायरेक्टर्स की नियुक्तिIPS विप्लव कुमार चौधरी ईडी में स्पेशल डायरेक्टर बनेIRS मनु टेंटिवाल, टी शंकर ईडी में स्पेशल डायरेक्टर बनेद्मनाभन, रजनीशदेब बर्मन भी ED में स्पेशल डायरेक्टर
➡चित्रकूट- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में बड़ा सड़क हादसा, बोलोरो चालक मोबाइल चलाते पेड़ से टकराया, हादसे में 8 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, चालक फरार,एक श्रद्धालु की हालत गंभीर, गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया, अन्य सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, सभी श्रद्धालु महोबा जिला के बताए जा रहे हैं, कुंभ स्नान करने जा रहे थे सभी श्रद्धालु
भरतकूप थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे की घटना