उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर की बड़ी खबरें….* 17.06.2024

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 10 सीटों उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, ये उपचुनाव NDA और सपा-कांग्रेस के लिए अहम,NDA के सामने अपनी 5 सीटों को बचाना चुनौती है ,5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, मिल्कीपुर,करहल,सीसामऊ सीट पर होना है उपचुनाव, कुंदरकी,गाजियाबाद,फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, मझवां,कठेरी,खैर,मीरापुर सीट पर होना है उपचुनाव

➡लखनऊ- यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज,ये उपचुनाव NDA और सपा-कांग्रेस के लिए अहम ,NDA के सामने अपनी 5 सीटों को बचाना चुनौती है , 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, मिल्कीपुर,करहल,सीसामऊ सीट पर होना है उपचुनाव,कुंदरकी,गाजियाबाद,फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव , मझवां,कटेहरी,खैर,मीरापुर सीट पर होना है उपचुनाव

➡लखनऊ- रेल हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है-सीएम योगी , मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं-सीएम योगी ,प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें-CM, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें- सीएम योगी

➡बदायूं- सड़क पर डालकर सुखाई जा रही मक्का ,राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी ,पिछले वर्ष भी मक्का पर फिसल कर एक की हुई थी मौत ,बिल्सी तहसील प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई ,सड़क पर मक्का सुखाने वालों पर नहीं कर रहा कार्रवाई , बिल्सी के दिधोनी जरसेनी संपर्क मार्ग का मामला

➡देवरिया- चौकी इंचार्ज की पिटाई से युवक की मौत का मामला, सतराव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा के पिटाई की थी ,सपा जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता धरने पर , दारोगा की गिरफ्तारी की कर रहे हैं माग , चौकी इंचार्ज समेत 3 अज्ञात पर दर्ज है मुक़दमा , पुलिस ने दबंग दरोगा को अभी तक नहीं किया गिरफ्तार , बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव का मामला

➡एटा – निधौली थाने में 1 व्यक्ति की मौत होने से हड़कंप, दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी मारपीट ,पीआरवी दोनों पक्षों को थाने लाई थी , थाना निधौली का मामला

➡सीतापुर- मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, चलते समय बोगी में लगी आग, बोगी में खिलौने सहित रखा था सामान, दिल्ली से वेस्ट बंगाल जा रही थी मालगाड़ी, कोयले से आग लगने की आशंका, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी , परसेंडी रेलवे स्टेशन का मामला.

➡आगरा – बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के गहने और नगदी चोरी, कई महीनों से बंद था घर, जेल में है परिवार, हत्या के मामले में जेल गया था परिवार,पुलिस कमिश्नर ने मामले के दिए जांच के आदेश,न्यू आगरा थाने के नगला हवेली का मामला.

➡मुरादाबाद – युवक के साथ कुकर्म कर बांधकर पीटने का मामला, भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,एसएसपी हेमराज मीणा ने लिया घटना का संज्ञान ,सूरजन नगर चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर ,रविंद्र सिंह भाटी पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र का था मामला

➡रायबरेली- यूरिया पंप से निकलने वाले पानी पीने से बड़ा हादसा,पानी पीने से 50 से अधिक बकरियों की हुई मौत ,ग्रामीणों ने पुलिस की दी सूचना , लालगंज के पास पूरे गडियन का पुरवा का मामला

➡बिजनौर- उधार की रकम मांगना युवक को पड़ा महंगा, चचेरे भाई ने की पीट-पीटकर हत्या,आरोपी ने युवक के घर में घुस कर किया हमला ,पुलिस मामले की जांच में जुटी , चांदपुर इलाके के रसूलपुर नंगला गांव का मामला

➡रायबरेली- 11000 लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा, परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में किया भर्ती,झुलसे युवक की हालत बताई जा रही नाजुक , मिल एरिया थाना क्षेत्र के कल्लू का पुरवा का मामला

➡अमेठी- घर में फंदे से लटकता मिला ड्राइवर का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या, कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नं 4 उतलेवा का मामला

➡सोनभद्र- सियार के हमले में दर्जनों लोग हुए घायल,अचानक सियार ने ग्रामीणों पर बोला हमला ,घायलों को घोरावल सीएचसी में कराया गया भर्ती ,एक व्यक्ति की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर , सतौहां, विसुंधरी और कोलडीहा गांव की घटना

➡दिल्ली- पीएम मोदी ने दी ईद उल अजहा की शुभकामनाएं , पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया पोस्ट , ईद उल अजहा की शुभकामनाएं-पीएम मोदी, ‘यह अवसर सद्भाव, एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे’, सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें-पीएम मोदी

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की,रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के 2 लाख अनुग्रह राशि ,रेह हादसे में घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे , पश्चिम बंगाल से जलपाईगुड़ी में हुआ है रेल हादसा

➡उत्तरकाशी- डोडीताल ट्रैक पर गए 1 ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत, SDRF ने 1 ट्रैकर का रेस्क्यू किया,दूसरे का शव बरामद , अगोड़ा क्षेत्र में डोडीताल ट्रैक पर गए थे 2 ट्रैकर, मृतक ट्रैकर का शव जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया


Related Articles

Back to top button