
➡लखनऊ- जयप्रकाश नारायण की जयंती आज , JPNIC के सामने बैरिकेड के साथ पुलिस फोर्स, एहतियातन के लिए पुलिस ने लगाई बैरिकेड, पिछली बार अखिलेश यादव ने किया था माल्यार्पण, बैरिकेड कूद कर किया था माल्यार्पण
➡लखनऊ- यूपी में 4 IPS अधिकारों के तबादले , विक्रांत वीर DCP लखनऊ बनाए गए, आशीष श्रीवास्तव SP सुरक्षा मुख्यालय भेजा,. अनिल सिंह भी SP सुरक्षा मुख्यालय, अनिरुद्ध कुमार सेनानायक PAC इटावा बने
➡लखनऊ- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश अजय घायल , साथी बदमाश फायरिंग करते हुए फरार, आरोपी पर योगेश की हत्या का आरोप, पारा थाना क्षेत्र का मामला
➡कानपुर – मेट्रो के गोदाम में लगी भीषण आग, मेट्रो का सामान जलकर हुआ राख, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी, आग को बुझाने का कर रही प्रयास, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, पनकी क्षेत्र के पनकी पड़ाव की घटना
➡हापुड़- चीनी मिल कर्मचारियों ने किया बहिष्कार, कर्मचारियों ने कार्य का किया बहिष्कार, वेतन न मिलने पर कर्मचारी धरने पर बैठे, 106 कर्मचारियों का वेतन रोकने का आरोप, 20 लाख का वेतन रोकने का आरोप, 4 साल से नहीं मिला ओवरटाइम का भुगतान, सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारी ने किया बहिष्कार
➡मुजफ्फरनगर – पुलिस मुठभेड़ में 5 वांछित गोकश अरेस्ट, 3 गोकश को लगी गोली, 2 अन्य अरेस्ट, खंजापुर में हुई गोकशी में वांछित थे 5 गोकश, कब्जे से 2 बाइक, 2 तमंचा, 2 चाकू भी मिले, नगर कोतवाली के बाननगर अंडरपास पर हुई मुठभेड़
➡हापुड़- मंडी समिति का सहायक पर रिश्वत का आरोप , 40 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप, सहायक गौरव चौहान पर FIR दर्ज, ट्रक चालक से ऑनलाइन लिए गए पैसे, हापुड़ मंडी में तैनात है गौरव चौहान, FIR के बाद नोटिस पर साइन कराकर छोड़ा
➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी, छात्रों के बीच विवाद, छात्रों ने की सुरक्षाकर्मियों पर पथराव, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम, छात्रों से प्रॉक्टोरियल की बत्तीमीजी के बाद बढ़ा विवाद, प्रॉक्टोरियल टीम ने किया लाठीचार्ज- छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में साधी चुप्पी, काशी हिंदू विवि के बिड़ला छात्रावास का मामला
➡रायबरेली- सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, 3 किलोमीटर लंबी ऐशबाग माइनर पर कब्जा, 91 लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज, सिटी मजिस्ट्रेट ने भेजा 6 करोड़ जुर्माने का नोटिस, सिंचाई विभाग करता रहा नोटिस का खेल, माइनर पर बन गए भवन और कॉम्प्लेक्स, मीडिया में मामला आने पर हुई कार्रवाई, कब्जेदारी के लिए सिंचाई विभाग अफसर जिम्मेदार, कोर्ट में मामला पहुंचते ही कब्जेदारों में हड़कंप,. डिग्री कॉलेज के पास ऐशबाग माइनर का मामला
➡हापुड़- रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी का इंजन उतरने मामला, पटरी बदलने के दौरान रेलवे ट्रैक से उतरा था इंजन, हापुड़ स्टेशन पर बदली जा रही थी पटरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला था हादसा.
➡रायबरेली- चोर समझकर हरिओम वाल्मीकि की हत्या मामला, हरिओम की पीट-पीटकर की गई थी हत्या, अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी, आज रायबरेली आएंगे मंत्री राकेश सचान, असीम अरुण, मृतक की पत्नी संगीता, बेटी से करेंगे मुलाकात, घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे दोनों मंत्री, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡गाजीपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गाजीपुर दौरा आज, दोपहर 12.10 बजे हथियाराम हेलीपैड पहुंचेंगे, हथियाराम मठ में सिद्धिदात्री मंदिर पहुंचेंगे CM, दर्शन-पूजन के बाद प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे, श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा पहुंचेंगे, महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का करेंगे अनावरण