उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें……19.11.2023

➡लखनऊ-आज होगा क्रिकेट विश्वकप फाइनल का महामुकाबला, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टीपीएम के साथ फाइनल देखेंगे पीएम , भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा आदेश, हलाल प्रमाणित उत्पादों पर उत्तर प्रदेश में बैन, राज्य सरकार ने हलाल प्रमाण पर रोक लगाई, यूपी में कई प्रोडक्ट पर हलाल प्रमाण की बिक्री, उत्पादों के निर्माण,भंडारण,वितरण एवं विक्रय पर रोक, सभी तरह के उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा.

➡लखनऊ- सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को दी बधाई, विश्वकप के फाइनल मैच के लिए दी शुभाकामनाएं, मुझे पूरा विश्वास है की टीम वर्ल्डकप जीतेगी- सोनिया, पूरे विश्वकप में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया- सोनिया.

➡लखनऊ- महिला सिपाही ने कांस्टेबल पति को रंगेहाथ पकड़ा, पत्नी ने कमरे में प्रेमिका संग पति को पकड़ा, आपत्तिजनक हालत में मिलने का लगाया आरोप, आरोपी पति सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात, मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, राजधानी के सरोजनीनगर इलाके का मामला.

➡लखनऊ- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हुई कारावास, कोर्ट ने आरोपी को दी 20 साल की कठोर सजा, कारावास के साथ 10 हजार का अर्थदण्ड भी लगा, राजधानी के गोमतीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई.

➡लखनऊ- छठ पूजा को लेकर घाटों में तैयारियां हुई पूरी, देर रात लक्ष्मण मेला मैदान में साफ सफाई, लाइटिंग व साफ सफाई के किए गए इंतजाम, घाटों पर हजारों की संख्या में पहुंचेगे श्रद्धालु, पूजा अर्चना कर सूर्यदेव से लेंगे आशिर्वाद.

➡लखनऊ- INDIA की जीत के लिए “विजय यज्ञ” का आयोजन, आज 11 बजे “विजय यज्ञ” का आयोजन होगा, हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में यज्ञ.

➡लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती का राजस्थान दौरा आज, राजस्थान में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी, करौली और गंगापुर सिटी जिले में दो जनसभाएं.

➡लखनऊ , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का दौरा आज, भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज गाजियाबाद में प्रवास पर रहेंगे, आयोजित संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे भूपेंद्र सिंह , गाजियाबाद के होटल गोल्डेन व्यू में संगठनात्मक बैठक.

➡लखऩऊ- इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या का मामला, मामले में पत्नी, ससुर व साले पर पुलिस को शक, दीपावली की रात घर के बाहर मारी गई थी गोली, चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात थे इंस्पेक्टर , पुलिस एक-एक पहलू पर कर रही जांच पड़ताल, जल्द हो सकता है सतीश सिंह हत्याकांड का खुलासा, कृष्णा नगर की मानस विहार कॉलोनी का मामला.

➡लखऩऊ- 1 दिसंबर से रोडवेज के रूट पर नहीं चलेगी सिटी बसे,. नगर निगम के दायरे में ही चलेगी सिटी बसे, रोडवेज बसों के रूट पर सिटी बसो के चलने से तनातनी , लखनऊ से दूसरे जिलों में चल रही सिटी बसों पर रोक, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की 40 बसे चल रही थी रूटों पर, देवा, बाराबंकी, हरदोई, संडीला व रायबरेली के रूट हैं प्रभावित.

➡मथुरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा आज, 11.40 बजे आगरा से वृंदावन पहुंचेंगे सीएम , 12 बजे तक बांके बिहारी मंदिर में करेंगे पूजा , बृज रज उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम, पीएम के संभावित दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा , अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्री योगी.

➡प्रयागराज- 38वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन शुरू, आनन्द भवन से शुरू हुई मैराथन, खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री ने किया रवाना, गिरीश चंद्र यादव ने हरी दिखाकर किया रवाना, 42.195 किमी मीटर की है मैराथन, आनंद भवन से शुरू होकर स्टेडियम में होगा समापन.

➡फिरोजाबाद- भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार, भानु प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं संग थाना दक्षिण पहुंचे थे, समुदाय विशेष के युवक द्वारा लड़की भगाने का मामला, आरोपी की पैरवी करने पहुंचे थे भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीओ सिटी के समझाने के बाद थाने से वापस लौटे भानु, कहा गुमराह करके भ्रम पैदा ना करें कार्यकर्ता, पुलिस को अपना काम करने दें- भानु प्रताप सिंह.

➡वर्ल्ड कप- भारत और विश्वकप के बीच एक कदम का फासला, भारतीय टीम तीसरी बार इतिहास रचने को बेकरार, विश्वकप-2023 के पूरे सफर में अजेय रहा है भारत, 20 साल बाद आज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, दोपहर दो बजे शुरू होगा क्रिकेट के महाकुंभ का मुकाबला, 140 करोड़ भारतीयों की दुआओं व आशीर्वाद संग उतरेगी टीम, चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत दो बार का है चैंपियन, गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला, पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया देगा भारत को चुनौती, देशभर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना जारी, भारत के बल्लेबाज व गेंदबाज हैं शानदार लय में.

➡वर्ल्ड कप- ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला , भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला आज, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2 बजे से मैच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच, वर्ल्ड कप फाइनल का कार्यक्रम हुआ जारी, पहली पारी के बाद होगा खास कार्यक्रम, वर्ल्डकप विजेता कप्तानों का सम्मान होगा , इमरान के अलावा बाकी सभी कप्तान रहेंगे, संगीत कार्यक्रम और ड्रोन शो भी होगा, स्टेडियम में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , ICC ने फील्ड अंपायरों की नियुक्ति की , फाइनल के लिए अंपायरों की नियुक्ति , सूर्यकिरण विमान स्टेडियम से गुजरेंगे.

➡देहरादून- सफाई व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारीयों से बैठक , नगर आयुक्त मनुज गोयल की अध्यक्षता में बैठक, बैठक में नगर आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश , वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों को भी निर्देशित किया.

➡देहरादून- रिलायंस शोरूम लूट प्रकरण का मामला, बिहार से ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाये गये साक्ष्य, 2 अभियुक्तों से मिले हैं महत्वपूर्ण साक्ष्य, राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम की घटना.

➡उत्तरकाशी- टनल में 40 मजदूरों के फंसने का मामला, टनल घटनास्थल पर पीएमओ की टीम पहुंची ,डिप्टी सचिव, जियोलॉजिस्ट इंजीनियर, पहुंचे. ओएसडी टूरिज्म, एक्सपोर्ट इंजीनियर भी मौजूद, सभी रेस्क्यू टीम संग समन्वय बनाकर काम करेंगे.

➡दिल्ली- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज करेंगे पीसी , सिविल लाइन के 3/8 राज निवास मार्ग पर प्रेसवार्ता, महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे गोपाल राय.

Related Articles

Back to top button