
➡लखनऊ-काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का वार्षिक कैलेंडर , CM योगी के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने किया तैयार, शहीदों की जयंती पर विविध आयोजन करेगी सरकार, युवाओं को खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच मिलेगा, काकोरी ट्रेन एक्शन की 9 अगस्त को 100वीं वर्षगांठ, 2025 के आयोजनों को लेकर भी खाका तैयार, मंगल पांडेय जयंती,कारगिल विजय दिवस पर होंगे आयोजन
➡लखनऊCCSI एयरपोर्ट पर एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक , ‘प्रभावी विनिवेश के माध्यम से यात्री सुरक्षा को बढ़ाना’ विषय, BSAS, एयरपोर्ट ऑपरेटर,AAI,CISF जवानों ने लिया संकल्प, हवाई यात्रियों को शिक्षित करने का लिया गया संकल्प, प्रतिबंधित वस्तुओं को न ले जाने के बारे में शिक्षित किया, सुरक्षा और संरक्षा एयरपोर्ट पर हमारे संचालन की आधारशिला, चेक-इन बैगेज के लिए 3डी व्यू स्कैनर लगाए गए, यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण लगे
➡लखनऊ-पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिए सख्त निर्देश, पशुधन की संक्रामक रोगों से सुरक्षा जरुरी- धर्मपाल, पशुओं के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाएं- धर्मपाल, ईयर टैंगिंग कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी
➡लखनऊ-मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर का मामला, आरोपी फराज अहमद खां की संपत्ति होगी कुर्क, 11 लाख 29 हज़ार की संपत्ति कुर्की के आदेश, दुबग्गा में 11.29 लाख की सम्पत्ति होगी कुर्क, गैंगस्टर में फराज के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्ज, 2 फरवरी को मलिहाबाद में हुआ था ट्रिपल हत्याकांड.
➡प्रयागराज – उन्नाव के चर्चित रेप केस में इलाहाबाद HC का फैसला, जमानत मंजूर होने के बावजूद जेल से रिहा होने पर लगाई रोक, हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी को जेल से रिहा होने पर लगाई रोक , यूपी के डीजीपी के हलफनामे के आधार पर लगाई रोक, उन्नाव के CJM, SSP को दिया को कोर्ट ने दिया आदेश, CJM, SSP को फैसले का अनुपालन करने का दिया आदेश , आरोपी रामचंद्र यादव को जेल से रिहा होने का दिया था आदेश, 20 जून को जमानत पर जेल से रिहा होने का आदेश दिया था, औपचारिकताएं पूरी नहीं होने पर रिहा नहीं किया जा सका था, 20 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई.
➡गोंडा- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मंडलीय समीक्षा बैठक, बाढ़ राहत कार्य में न हो लापरवाही- सीएम योगी, प्रभावितों को पर्याप्त राहत सामग्री प्रदान की जाए-CM, राजस्व वादों का किया जाए समयबद्ध निस्तारण-CM, वनटांगिया गांव को राजस्व ग्राम घोषित किया जाए-CM, ग्राम वासियों को दिया जाए योजनाओं का लाभ-CM, अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन हो-CM, बीएसए के साथ बैठकर डीएम बनाएं रणनीति-CM, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का समुचित निस्तारण कराए-CM
➡मेरठ-चर्चित तिहरे हत्याकांड में आया फैसला, सभी 10 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सज़ा, 16 साल पहले सुनील, पुनीत, सुधीर की हुई थी हत्या, घटना का मुख्यारोपी था हाजी इजलाल, सीबा सिरोही, गर्लफ्रेंड् सीबा सिरोही थी हत्या की वजह, इजलाल ने साथियों के साथ की थी तीनों की निर्मम हत्या, वादी पक्ष ने फांसी की सजा की करी थी मांग, एंटी करप्शन कोर्ट 2 के जज पवन शुक्ला ने सुनाया फैसला.
➡देवरिया-बासी खाना खाने से 80 छात्र बीमार होने का मामला, भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने बच्चों का जाना हाल-चाल , समाज कल्याण अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप , बड़ी घटना के बाद भी नहीं पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी , फोन करने के बाद 5 घंटे बाद पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी , जनप्रतिनिधि और विधायकों की नहीं सुनते हैं समाज कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण से संचालित है आश्रम पद्धति का विद्यालय.
➡बरेली-एंटी करप्शन टीम ने विपिन कर्णपाल को किया अरेस्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय से एंटी करप्शन ने पकड़ा, अस्पताल की NOC जारी करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत , शाहिद हुसैन से NOC जारी करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन ने इज्जतनगर थाने में विपिन पर दर्ज कराया केस, विपिन कर्णपाल पर भ्रष्टाचार की धारा में दर्ज कराया मुकदमा.
➡नोएडा -अवैध निर्माण पूरा होने के बाद नींद से जागा प्राधिकरण, बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण होने के बाद चला बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, जेसीबी मशीनों से अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त , करोड़ों रुपए की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त, नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-107 में की बड़ी कार्रवाई
➡हरदोई-मासूम से बलात्कार करने वाले आरोपी को मिली सजा, न्यायालय ने आरोपी को सुनाई मृत्युदंड की सजा, आरोपी ने अपनी ही मासूम भतीजी से किया था दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद आरोपी बच्ची को छोड़कर हुआ था फरार, पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी को किया था गिरफ्तार, न्यायालय ने साक्ष्य के आधार पर सुनाई फांसी की सजा, हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र का मामला.
➡मथुरा- भीषण सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक टकराने से 3 कांवड़ियों की मौत, महादेव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाकर लौट रहे तीनों कांवड़िए, घायल कांवड़ियों को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया, सुरीर थाना इलाक़े के सुरीर कस्बे की घटना.
➡अयोध्या- भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन पर कार्रवाई की तैयारी, चेयरमैन मोहम्मद राशिद पर कार्रवाई की तैयारी, भदरसा में गैंग रेप केस में राशिद खान पर केस दर्ज, पीड़िता के परिजनों को धमकाने पर मुकदमा दर्ज, आरोपी मोईद खान के पक्ष में राशिद ने धमकाया था, जांच के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी, जांच में आरोप सही पाए जाने पर राशिद पर हो सकती कारवाई.
➡सहारनपुर- खाद्य विभाग की टीम पहुंची बिहारीगढ़ व्यापारियों में हड़कंप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और मजिस्ट्रेट पहुंचे बिहारीगढ़, व्यापारी के यहां सैंपल लेने के लिए पहुंची थी टीम, दुकानदार ने अधिकारियों पर लगाया शोषण का आरोप, कुछ मसाले के सैंपल नकली पाए जाने की शिकायत मिल रही थी, थाना बिहारीगढ़ के क़स्बा बिहारीगढ़ की घटना.
➡मुरादाबाद – सिविल लाइन क्षेत्र में 10वीं की छात्रा से रेप, आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो किया वायरल, पुलिस ने 1 नामजद, 5 अज्ञात पर दर्ज किया केस, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेरूआ धर्मपुर की घटना.
➡आगरा – कैंटर गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, घर से गैस सिलेंडर लेने आया था युवक, कैंटर ने बाइक सवारो में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शमशाबाद कस्बे के SBI बैंक के पास का मामला.
➡प्रयागराज- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया घेराव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय का किया घेराव, छात्रावास का 10 फीसदी शुल्क बढ़ाने का किया विरोध, इविवि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली का लगाया आरोप, आरोप लगाते हुए रोक लगाने को सौंपा ज्ञापन, सहायक डीएसडब्ल्यू राजेश गर्ग को सौंपा ज्ञापन.
➡इटावा- दारोगा जयसिंह ने पत्रकार से की अभद्रता दिखाई दबंगई, थाने के बाहर पत्रकार पीड़ित महिला का ले रहा था बयान, मामले की जानकारी लेता देख पत्रकार पर भड़का दारोगा, थाने के बाहर खबर न बनाने की पत्रकार को दी हिदायत, थाना भर्थना परिसर के भाहर का मामला.
➡मैनपुरी – विकलांग यूनियन ने कचहरी पर किया धरना प्रदर्शन, 11 सूत्री मांगों को लेकर विकलांग बैठे धरना पर, DM को दिया विकलांग यूनियन के अध्यक्ष ने ज्ञापन, प्रदर्शन में जनपद के सभी विकलांगों ने लिया हिस्सा, विकलांगों की मांगे न माने जाने पर होगा बड़ा प्रदर्शन.
➡फर्रुखाबाद – पुलिस की मिलीभगत से चल रहे अवैध टेंपो स्टैंड, टेंपो स्टैंड चालकों की आए दिन देखने को मिलती गुंडई , टेंपो में खच्चर छूने पर टेंपो चालक ने खच्चर चालक को पीटा, टेंपो चालकों की मारपीट से खच्चर चालक हुआ घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल , कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेवर रोड के पास की घटना.
➡दिल्ली-बांग्लादेश में सैन्य तख्ता पलट , बांग्लादेश के हालात पर भारत की पैनी नजर , बीएसएफ DG दिल्ली से पहुंचे कोलकाता , PM मोदी को पल-पल की जानकारी दी जा रही, 24 घंटे के लिए बॉर्डर पर हाईअलर्ट जारी किया, BSF ने बांग्लादेश बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
➡ढाका -बांग्लादेश में तख्ता पलट गया, बांग्लादेश सेना ने सत्ता पर कंट्रोल कर लिया, पीएम शेख हसीना का साम्राज्य ढह गया, शेख हसीना अज्ञात स्थान पर चली गई हैं, PM आवास पर अभी आंदोलनकारियों का कब्जा है, ढाका की सड़कों पर लोग ही लोग,अराजकता चरम पर है, भारत सरकार सावधान है,BSF को अलर्ट पर किया गया, शेख हसीना कहां है अभी कोई जानकारी नहीं
➡दिल्ली -शेख हसीना दिल्ली में शरण ले सकती हैं-सूत्र, थोड़ी देर में शेख हसीना दिल्ली पहुंचने वाली हैं-सूत्र , ढाका में सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है, आंदोलनकारी सड़क पर और पीएम आवास पर काबिज, शेख हसीना ढाका छोड़ चुकी हैं , उनके पास भारत में शरण लेने के अलावा विकल्प नहीं है, आरक्षण का आंदोलन शेख हसीना की हुकूमत पर भारी पड़ा, जनता का ऐसा बड़ा विद्रोह दूसरी बार देखने को मिला है
➡ढाका -बांग्लादेश की संसद में घुसे आंदोलनकारी, संसद के अंदर भयंकर तोड़फोड़ चल रही है, ढाका में अराजकता अपने चरम पर है, प्रधानमंत्री देश छोड़कर निकल गई हैं, मिलिट्री का रुख अभी साफ नहीं