उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- क्रिसमस और न्यू पर कार्यक्रम की लेनी होगी अनुमति, होटल,रिजॉर्ट,रेस्टोरेंट, पार्क में कार्यक्रम की अनुमति अनिवार्य, बिना अनुमति के आयोजनों पर रहेगी रोक, जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति लेना होगा अनिवार्य , बिना अनुमति के कार्यक्रम पर प्रशासन लेगा एक्शन, 8 माह का कारावास,20 हज़ार का लग सकता है जुर्माना, संचालको को भी प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी, 20 दिसंबर तक पोर्टल के जरिए कर सकते हैं आवेदन.

➡लखनऊ- SGPGI की ओटी में आग लगने से बड़ा हादसा, हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत, मृतक महिला की ओटी में एंडोसर्जरी हो रही थी, मॉनिटर से फैली आग ओटी तक पहुंच गई थी, मृतक बच्चे की भी हृदय की सर्जरी हो रही थी, मरीजों को पोस्ट ऑपरेटिव ICU में शिफ्ट किया गया, घटना के उच्चस्तरीय जांच के दिए गए आदेश, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी-डिप्टी CM.

➡लखनऊ-साइबर क्राइम सेल ने ठगी गई लाखों की रकम कराई वापस, विमल दुबे की ठगी गई 6.50 लाख की रकम कराई वापस, ऑनलाइन होटल बुक पर ली गई थी क्रेडिट कार्ड की जानकारी, क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठग ने उडाए थे 7.90 लाख, शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सेल ने दिखाई थी सक्रियता, पीड़ित ने ठगी की रकम वापस पाकर पुलिस का किया धन्यवाद.

➡लखनऊ- मंडलायुक्त ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम का किया निरीक्षण, स्मार्ट सिटी ऑफिस में बना है इंटीग्रेटेड कमांड-कंट्रोल सिस्टम, कंट्रोल सिस्टम में आई शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली, 298 शिकायतों के सापेक्ष 97 शिकायतों का निस्तारण हुआ.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, आजम खान के जौहर ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई पूरी, सभी पक्षों की बहस हाईकोर्ट में हुई पूरी, हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित किया, आरपीएस स्कूल भवन की लीज को प्रशासन ने समाप्त किया है, रामपुर प्रशासन के फैसले को ट्रस्ट ने हाईकोर्ट में दी है चुनौती, जौहर अली ट्रस्ट की तरफ से फैसले को रद्द करने की है मांग

➡वाराणसी- वाराणसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात, 19 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी गारंटी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा देश-पीएम, तीसरी पारी में देश को बनाउंगा तीसरी बड़ी ताकत-PM, अपने भाषण में कई बार भोजपुरी में किया संवाद, पहले गरीब सरकार का चक्कर लगाता था- पीएम, आज सरकार गरीब के दरवाजे पर खड़ी है-पीएम मोदी, विकसित भारत संकल्प यात्रा चलती-फिरती यूनिवर्सिटी-पीएम, काशी का गौरवगान होता है तो मुझे खुशी मिलती है-पीएम.

➡प्रयागराज- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद मामला, कोर्ट कमीशन सर्वे का पैनल 11 जनवरी के बाद होगा तय, वक्फ बोर्ड की याचिका पर हाईकोर्ट ने लिया फैसला, 11 जनवरी को दोपहर 2 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर सुनवाई के बाद फैसला, अब 11 जनवरी को आएगा कोर्ट कमीशन पर फैसला.

➡अमेठी-जिले में कल से शुरू होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली, जिला और सेना प्रशासन ने तैयारी की पूरी, अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाएंगे 13 जिलों के अभ्यर्थी, 19 दिसम्बर से 29 दिसंबर तक शुरू होंगी भर्ती रैली, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में शुरू होगी भर्ती रैली, ठंड को देखते हुए अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 4 रैन बसेरे.

➡कानपुर देहात – पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन भाऊपुर खण्ड का लोकार्पण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्जुअली बनारस से किया लोकार्पण, 402 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का हुआ लोकार्पण, इस कॉरिडोर पर 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी मालगाड़ियां, दिल्ली से हावड़ा के रेलवे टैक पर ट्रेनों की रफ्तार को मिलेगी गति, व्यापारियों और व्यापार को कॉरिडोर से मिलेगी गति

➡दिल्ली- इस सत्र में अबतक 92 सांसद सस्पेंड हुए, आज एक दिन में 78 सांसद सस्पेंड किए गए, लोकसभा से 33,राज्यसभा से 45 सांसद सस्पेंड, सुरक्षा में सेंध पर हंगामा कर रहे थे सांसद, 11 सांसदों के नाम एथिक्स कमेटी को भेजे गए, एथिक्स कमेटी 3 महीने में जांच रिपोर्ट देगी, बीते सप्ताह 14 सांसद किए गए थे सस्पेंडराज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी निलंबित, समीरुल इस्लाम, रंजीत रंजन भी निलंबित हुए, जावेद अली,महुआ मांझी निलंबित किए गए, सुखेंदु शेखर, इमरान प्रतापगढ़ी निलंबित हुए, मनोज झा, अधीर रंजन,फैयाद अहमद सस्पेड, वंदना चौहान,जयराम रमेश,सुरजेवाला सस्पेंड, शांतनु सेन, मौसम नूर,रामनाथ ठाकुर सस्पेंड.

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर किया पोस्ट, 13 दिसंबर 2023 को संसद पर एक हमला हुआ- खरगे, आज फिर मोदी सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया है-खरगे, मोदी सरकार द्वारा 92 विपक्षी सांसदों का निलंबन-खरगे, सभी लोकतांत्रिक प्रणालियों को कूड़े में फेंका गया है-खरगे, केंद्रीय गृह मंत्री को दोनों सदनों में बयान देना चाहिए-खरगे, संसद सुरक्षा के विषय पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए-खरगे , यहां भाजपा अपनी जवाबदेही से भाग रही है- खरगे.

➡अहमदाबाद- अडानी ग्रुप के अंबुजा सीमेंट्स ने साहसिक लक्ष्य का खुलासा किया, अंबुजा सीमेंट उत्पादन का 60% ग्रीनपावर के साथ बिजली देगी, हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फैसला, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 6,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 1,000 मेगावाट की क्षमता का लक्ष्य हासिल किया जाएगा, गुजरात में 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शामिल , गुजरात की 150 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शामिल, राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शामिल.


Related Articles

Back to top button