उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.02.2025

➡प्रयागराज-भारतीय रेलवे भव्य आध्यात्मिक समागम की सुविधा दे रहा, सबसे भव्य आध्यात्मिक समागम की सुविधा प्रदान कर रहा, महाकुंभ में 54 करोड़ से ज्याद लोग स्नान कर चुके हैं, यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बन गया है. भारतीय रेलवे प्रतिदिन लाखों भक्तों की यात्रा कर रहा है, भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों के निर्बाध परिवहन करा रहा , रेलवे परिवहन के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा, महाकुंभ 2025 के लिए बड़े पैमाने पर रेलवे संचालन, निर्बाध यात्रा के लिए ट्रेनों का डायवर्जन किया गया, भारतीय रेलवे अधिकतम यात्री प्रवाह को संभाल रहा है, 13 जनवरी 2025 से 3.09 करोड़ तीर्थयात्रियों ने यात्रा की, भारतीय रेलवे ने प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में रिकॉर्ड यात्रा की
, रेलवे ने महाकुंभ क्षेत्र में 3.09 करोड़ तीर्थयात्रियों को संभाला है, 17 फरवरी 2025 को 18.60 लाख यात्रियों ने यात्रा की, 16 फरवरी 2025 को 18.48 लाख यात्रियों ने यात्रा की, पिछले दो दिनों में सबसे अधिक यात्री आवागमन हुआ

➡महाकुम्भ नगर-प्रयागराज महाकुंभ 2025 ने रचा इतिहास, श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी, अबतक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अबतक की सबसे बड़ी मानव सहभागिता बन चुकी है, भारत में कुल 110 करोड़ सनातनी निवास करते हैं, देश के 50 प्रतिशत सनातनियों ने लगाई डुबकी, 26 फरवरी को शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर बढ़ेगी संख्या, अंतिम स्नान तक 60 करोड़ संख्या हो सकती है, महाकुम्भ के समापन से 9 दिन पहले रचा इतिहास, महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या ने रचा नया कीर्तिमान

➡लखनऊ-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , ‘भाजपा के लीडर्स ने सबसे ज्यादा हेट स्पीच दी हैं’, उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सबसे आगे हैं-अखिलेश, ‘गलत भाषा बोलने पर उन्हें कोई मेडल दे रहा है’

➡प्रयागराज -नासिक टीम ने महाकुंभ की योजना का अध्ययन किया, महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए प्रयागराज का दौरा, नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों के लिए अध्ययन किया, महाकुंभ मेला प्रशासन से प्राप्त की महत्वपूर्ण जानकारी, नासिक टीम ने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण, नासिक टीम ने महाकुंभ में आपातकालीन व्यवस्थाएं समझी, नासिक की एक उच्चस्तरीय टीम ने महाकुंभ का दौरा किया, आयोजन की व्यवस्थाओं का गहन अध्ययन किया

➡लखनऊ-शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर लिखा, ‘शिक्षा के नाम पर आपका काम केवल दिखावा’, जनता इसे अच्छी तरह समझ चुकी है, ‘सरकार करोड़ों रुपये इवेंट,प्रचार पर खर्च करती है’, गरीब बच्चों की शिक्षा का बजट काट रहे, आपको उर्दू से इतनी परेशानी क्यों है, ‘संविधान में हर भाषा के सम्मान की बात लिखी है’, ‘सपा ने सबको साथ लेकर चलने वाली राजनीति की‘

➡प्रयागराज-स्वच्छ सुजल गांव की वॉटर टेस्टिंग लैब से जांच, वॉटर टेस्टिंग लैब से पानी की गुणवत्ता जांच रहे श्रद्धालु, पानी की शुद्धता जांचने के बारे में दी जा रही जानकारी, श्रद्धालुओं को जांचने के बारे में दी जा रही जानकारी, रोजाना 50-70 पानी के सैंपल की हो रही जांच, पंडाल में सप्लाई होने वाले पानी की जांच हो रहीं, सप्लाई होने वाले पानी की जांच करा रहीं विभिन्न संस्थाएं, जल जीवन मिशन की स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी, महाकुंभ नगर के सेक्टर-7 स्थित प्रदर्शनी, स्वच्छ सुजल गांव में बनी वॉटर टेस्टिंग लैब, विभिन्न संस्थाएं भी पानी की टेस्टिंग करवा रही हैं, विभिन्न संस्थाएं पानी की शुद्धता की जांच कर रही हैं

➡संभल -किसान पर आवारा सांड ने किया हमला, सांड के हमले में किसान गंभीर घायल, किसान को कराया अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान किसान की हुई मौत, केला देवी क्षेत्र के मुबारकपुर का मामला

➡बहराइच-थानों पर जन सुनवाई में बरती रही शिथिलता, बरती जा शिथिलता SP कार्यालय पहुंच रहे लोग, शिकायतकर्ता पहुंचे रहे SP ऑफिस, थानों पर सुनवाई शून्य, SP ऑफिस में बढ़ रहे फरियादियों से SP का रुख सख्त, थानेवार शिकायतकर्ताओं की लिस्ट बनाने के निर्देश, शिथिलता बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

➡लखनऊ-धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या का मामला, प्रकरण में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की मांग, सीएम को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की मांग की, परिजनों को 1 करोड़ रुपये की देने की मांग की , संजय निषाद को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग, मंत्री संजय निषाद पर गम्भीर आरोप लगाया था, गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या कर लिया था

➡बाराबंकी -नाबालिग किशोरी के साथ हुआ दुष्कर्म, विशेष समुदाय के युवक पर दुष्कर्म का आरोप, किशोरी की हालत बिगड़ता देख युवक हुआ फरार, घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को दी जानकारी , पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, केस दर्ज कर फरार युवक को किया गिरफ्तार , कोतवाली बदोसराय क्षेत्र का मामला

➡सोनभद्र-त्रिवेणी एक्सप्रेस में आग की अफवाह से हड़कंप, ट्रेन के चक्के का ब्रेक जाम होने पर उठा धुआं, आग लगने की अफवाह से ट्रेन से नीचे उतरे यात्री, चेन पुलिंग के बाद चक्का रिलीज न होने से धुआं, ट्रेन के चक्के से धुंआ निकलने की बात सामने आई, ट्रेन के पहियों से ब्रेक रिलीज होने के बाद ट्रेन रवाना, सोनभद्र के खैराही रेलवे स्टेशन के पास का मामला

➡रामपुर -आजम खान, बेटे को MP-MLA कोर्ट से राहत, आजम खान, अब्दुल्ला आजम की जमानत मंजूर, शत्रु संपत्ति को कब्जाने को लेकर दर्ज था केस

➡हाथरस-कोर्ट पर दो पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस, व्यक्ति ने पुलिस को दी थी सूचना, कई लोगों के घायल होने की दी सूचना, पुलिस के पहुंचने पर मामला निकला फर्जी, स्टैंड पर बाइक खड़ी करने पर हुई थी कहासुनी, ठेकेदार, बाइक चालक में हुई थी कहासुनी, हाथरस जिला सत्र न्यायालय का मामला

➡कन्नौज-महिला थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसपी, थाना परिसर सहित, महिला डेस्क का निरीक्षण किया, थाना कार्यालय, मालखाना का भी निरीक्षण किया, लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के दिये निर्देश, एसपी के औचक निरीक्षण से महिला थाने में हड़कंप

➡बांदा-तेज रफ्तार लोडर ने साइकिल को मारी टक्कर, साइकिल सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल, दोनों घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के दौरान महिला की दर्दनाक मौत, चालक,लोडर वाहन को पुलिस ने पकड़ा, कमासिन क्षेत्र के मझीवा पुल की घटना

➡गाजीपुर-ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने पर चेकिंग, कुशीनगर सुपरफास्ट में मिला बैग, औड़िहार स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया, बैग में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

➡बहराइच -लापता किशोरी का परिवार धरने पर बैठा, 2 माह से अधिक समय से लापता है किशोरी, कैसरगंज थाने पर दर्ज हुई थी गुमशुदगी, पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप , SP राम नयन सिंह ने लिया मामले का संज्ञान, किशोरी बरामद करने के SP ने दिए निर्देश, बहराइच के कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र का मामला

➡अम्बेडकरनगर-मंदिर के गुंबद पर चढ़ा विक्षिप्त व्यक्ति, गुंबद से नीचे उतारने के लिए जुटा प्रशासन , मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, अकबरपुर बिजली विभाग के परिसर का मामला

➡लखनऊ-वजीरगंज पुलिस ने जालसाज गुड्डू को पकड़ा, जियाउल हुसैन उर्फ गुड्डू को किया गिरफ्तार , आरोपी ने मकान दिलाने के नाम पर की थी ठगी, सफीक नाम के युवक से 15 लाख रुपये ठगे , दूसरे के मकान की फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर ठगे, वजीरगंज कोतवाली में कराया था मुकदमा दर्ज

➡आगरा -आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता की मनमानी, SE अतुल कुमार का ई टेंडर को लेकर एक मनमाना आदेश, फोटो जिओटैग करने का नया आदेश बना चर्चा का विषय, जबकि टेंडर प्रक्रिया में अन्य जगहों पर ऐसा आदेश नहीं, जियोटैग प्रक्रिया को लेकर बड़े अधिकारी से अनुमति नहीं, आगरा,हाथरस में डायट,कस्तुरबा स्कूल निर्माण का टेंडर है, 20 करोड़ से ज्यादा के टेंडर में चहेतों को लाभ देने का प्रयास, अपने इस आदेश से SE अतुल कुमार अब विवादों में फंस गए

➡अयोध्या-महिलाएं हर क्षेत्र में निकल रहीं हैं आगे, लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या, ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने से बढ़ा रोजगार, धारा रोड निवासी महिला चला रही ई-रिक्शा, श्रद्धालुओं को करा रही रामलला के दर्शन, प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपए कमा रही महिला, सुबह से शाम तक ई-रिक्शा चलाती है महिला

➡मेरठ -अंडर ट्रेनी IAS की अभद्रता से दुखी वकीलों की हड़ताल, सरधना SDM नारायणी भाटिया के खिलाफ हड़ताल, वकीलों संग दुर्व्यवहार के बाद आज हुई वार्ता नाकाम, नारायणी भाटिया की कार्यशैली से परेशान है जनता, महीनों से फाइलों को ठंडे बस्ते में डाले SDM सरधना, SDM के पद पर नारायणी भाटिया की पहली पोस्टिंग, सरधना में वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

➡फतेहपुर -हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की मौत, मृतक गढ़वा गांव का बताया जा रहा है, हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव की घटना

➡बांदा-25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, परिजन नहीं बता पा रहे हैं आत्महत्या की वजह, शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव का मामला

➡आगरा -डग्गामार वैन ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, वैन सवार 8 लोग घायल, चालक मौके से फरार, 8 लोगों को लेकर आगरा से बाह जा रही थी वैन, एम्बुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, बसई अरेला क्षेत्र के मानिकपुरा गांव की घटना

➡आगरा -चलती कार में लगी भीषण आग, देखते ही देखते कार जलकर हुई खाक, कार चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, आग की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, एत्मादपुर के यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना

➡प्रतापगढ़-टाइनी शाखा संचालक से हुई छिनैती, संचालक से चाकू की नोक पर छिनैती, काउंटर से 70 हजार, सोने की चेन लूटी, आरोपियों ने कैमरे की डीबीआर को तोड़ा, संचालक ने युवती समेत 4 के खिलाफ दी तहरीर, एसपी ने मामले की जांच का दिया आदेश, पट्टी कोतवाली के BOB के बगल का मामला

➡फतेहपुर -सर्राफ से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, बदमाशों ने असलहे के दम पर की लूट, असलहे की बट से व्यापारी पर किया हमला, दो तोला सोना, पांच किलो चांदी किया पार, पचास हजार नगदी भी ले गए अपने साथ, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, ललौली क्षेत्र के हरियापुर गांव की घटना

➡बदायूं -19 फरवरी को प्रधान पद के लिए मतदान, चुनाव को लेकर 3 पोलिंग पार्टियों हुईं रवाना , निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयारियां पूरी, 3 बूथों पर किया जाएगा मतदान- चुनाव अधिकारी, प्रत्येक बूथ पर मुस्तैद रहेगी पुलिस- चुनाव अधिकारी, अंबियापुर ब्लॉक के बेरमई खुर्द में होगा मतदान

➡कन्नौज -प्रमाण पत्र बनवाने के लिये भटक रहा दिव्यांग, जाति प्रमाण पत्र के लिये कर चुका आवेदन, 5 बार कर चुका ऑनलाइन आवेदन, लेखपाल पर प्रताड़ित करने का आरोप, धर्म विशेष होने के कारण प्रताड़ित का आरोप, विवादों में रह चुका लेखपाल कौशल पांडेय, पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगायी गुहार, अफसरों से लगायी प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार

➡महराजगंज-पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन का आयोजन, केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महराजगंज, भाजपा कार्यकर्ता,पासी समाज ने किया स्वागत, कमलेश पासवान का ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत, पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

➡अलीगढ़-कोल्ड ड्रिंक पीने से एक बच्चे की मौत, 2 की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाया था रंग, रंग मिलाने के बाद पिता,2 बहन,बच्चे ने पिया था, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में किया था भर्ती, थाना इगलास के गोरई क्षेत्र का मामला

➡महोबा-अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत, टक्कर से चाचा, भतीजे की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, चरखारी के रिवई गांव के पास की घटना

➡वाराणसी में आस्था का उमड़ रहा जनसैलाब, 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे वाराणसी, काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़, दर्शन के लिए 5-6 घंटे का करना पड़ रहा इंतजार, लंबी कतार के बाद भी दर्शन कर रहे लोग

➡प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का लगातार स्नान जारी, आज शाम 4 बजे तक 99.20 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, अभी तक 54.31 करोड़ से अधिक लोग कर चुके स्नान

➡आगरा -पर्यटकों से भरा ई-रिक्शा पलटा, ताज का दीदार करने आया था पर्यटक , ई-रिक्शा पलटने से पर्यटक हुआ चोटिल, ई-रिक्शा पलटने का CCTV हुआ वायरल , गाइडों ने पर्यटक को दिया प्राथमिक उपचार, ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग का मामला

➡अलीगढ़ -पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा, 20 साल की सजा, 2 लाख का लगाया जुर्माना, आरोपी ने नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म, चॉकलेट खिलाने के बहाने किया था दुष्कर्म, इगलास के एक गांव से संबंधित है मामला

➡बदायूं -प्रथमा ग्रामीण बैंक में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने शातिर दो लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बैंक का स्कैनर, बैंक के प्रपत्र बरामद, आरोपी फिरोज ने बताया 2 लाख रुपये भेजने थे, फिरोज ने प्रेमिका के लिए 2 लाख रुपये भेजने थे, आरोपी प्रेमिका को रुपए देने के लिए करता था चोरी, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

➡बरेली-चोरी की बाइक के साथ एक चोर अरेस्ट, चोरी की बाइक से घूम रहा था चन्दन, मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर ने पकड़ा, बारादरी क्षेत्र के पीलीभीत रोड से पकड़ा

➡जालौन-व्यक्ति ने दलित युवक पर किया हमला, युवक पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, हमले में बुरी तरह गंभीर घायल हुआ युवक, युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कुठौंद क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर कालपी की घटना

➡मेरठ -हरियाणा टीम का अल्ट्रासाउंड सेंटर में स्टिंग मामला, मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने रद्द नहीं किया लाइसेंस, ग्लोबल डायग्नोस्टिक की डॉ.छवि बंसल पकड़ी गई, महिला डॉक्टर का स्टाफ, दलाल को पुलिस ने पकड़ा, मेरठ सीएमओ क्लीनिक पर सील लगाकर चुप बैठे, आरोपी क्लीनिक का लाइसेंस रद्द करने को लेकर चुप्पी, मेरठ CMO, डिप्टी CMO की डीएम से हुई शिकायत

➡मेरठ-मवाना के आउटस्कर्ट में अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल, मवाना खुर्द में 10 बीघे खेत से हटाई जा रही मिट्टी, डंपर, जेसीबी लगाकर खेत का समतलीकरण जारी है, SDM की बिना अनुमति अवैध कॉलोनी की जमीन तैयार , मवाना कोर्ट की साइट के पास हटाई जा रही मिट्टी, SDM, तहसीलदार, विकास प्राधिकरण आंखें बंद किए बैठे

➡देहरादून-राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा हुआ, बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने हंगामा किया, विपक्ष के इस रवैये से सीएम धामी नाराज, ‘विधान सभा का सत्र काफी महत्वपूर्ण होता है’, ‘सदन में हंगामा करके समय की बर्बाद करते हैं’, ‘विपक्ष के नेताओं का यह आचरण ठीक नहीं है’

➡सीतापुर -बाघ ने 5 बकरियों को बनाया अपना शिकार, बाघ की दस्तक से दहशत में है सभी ग्रामीण , बकरियों को चराते समय बाघ ने किया हमला, हमला में 5 बकरियों को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने वन विभाग को बाघ की दी सूचना, सीतापुर जनपद के कमलापुर क्षेत्र का मामला

➡सितारगंज-कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे सितारगंज, सितारगंज उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, सितारगंज तहसील स्थित अधिकारी कार्यालय पहुंचे, उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया, उपजिलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया

➡झांसी-बेतवा प्रखंड नहर में डूबे युवक का शव बरामद, एसडीआरएफ टीम ने नहर में से निकला शव, अज्ञात वाहन की टक्कर से नहर में गिरा था युवक, समथर के बेतवा प्रखंड नहर आमगांव का मामला

➡पौड़ी के ल्वाली झील में हुआ हादसा, झील में नहाते वक्त युवक की मौत, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी, टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला

➡बलरामपुर-ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, साइकिल सवार की मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली उतरौला क्षेत्र का मामला

➡अमेठी-नहर में नहाते समय डूबा किशोर, मवेशी चराने गया था किशोर, डूबने की सूचना पर गांव में मचा हड़कंप, गोताखोर डूबे किशोर की तलाश में जुटी, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡इटावा-तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों पहुंचे, घायल अवस्था में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, भरथना क्षेत्र के पड़ियापुरा गांव के पास की घटना

➡अम्बेडकरनगर-सऊदी से युवक का शव पहुंचा अम्बेडकरनगर, सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से शव पहुंचा, अखिलेश का संदिग्ध हालत में सऊदी में मिला था शव, 2 साल पहले सऊदी गया था अखिलेश कुमार , जांच पूरी कर सऊदी की सरकार ने भेजा शव, सम्मनपुर क्षेत्र के लखनिया गांव का मामला

➡सोनभद्र-नदी में डूबने से मासूम की मौत, दोस्तों के साथ टहलने गया था युवक, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा, डॉक्टर ने जांच के बाद किया मृत घोषित, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, म्योरपुर के पतेरी टोला के पास की घटना

➡रायबरेली-वांछित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा, अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज है मुकदमे, गदागंज पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा

➡सोनभद्र-कुएं में गिरने से मासूम की हुई मौत, कुएं में फिसलने से हुई मासूम की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, विंढमगंज क्षेत्र के सोखड़ा गांव की घटना

➡देवरिया-बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हजारों प्राइवेट अस्पताल, जिले में कुल 165 नर्सिंग होम का है रजिस्ट्रेशन, CMO फर्जी अस्पतालों पर नहीं करते कोई कार्रवाई

➡उन्नाव-तेज रफ्तार 2 बाइक की हुई भिड़ंत, हादसे में एक की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, अचलगंज के बंथर के पास हुआ हादसा

➡बरेली-प्रयाग मिल्क डेयरी पर आयकर विभाग की छापेमारी, फैक्ट्री के अंदर IT की टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी, भारी पुलिस बल के साथ IT टीम कर रही पूछताछ, बाहर से आने जाने वालों पर लगाई गई रोक, फरीदपुर के अंधरपुरा स्थित प्रयाग डेयरी का मामला

➡पीलीभीत-महिला के साथ कुंडल लूट की वारदात से हड़कंप, आरोपियों ने बहनोई के साथ मारपीट कर फरार, कार्रवाई के लिए थाने के महिला काट रही चक्कर, SHO तहरीर के बाद भी नहीं कर रहे कार्रवाई, बरखेड़ा से चंद कदम स्थित गोपी कॉलोनी का मामला

➡बांदा-स्कूली वैन अनियंत्रित होकर डंपर में घुसी, हादसे में एक बच्ची की दर्दनाक मौत, 5 बच्चे बुरी तरह घायल, मची अफरा तफरी, घायल बच्चों को कराया अस्पताल में भर्ती, मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद, पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा का मामला

➡लखीमपुर-युवक की धारदार हथियार से हत्या मामला, मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, जमीन को लेकर युवक की हत्या की गई थी, उचौलिया पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा किया

➡बुलंदशहर-पेड़ पर फंदे पर लटका मिला युवक शव, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का माना जा रहा मामला, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम, अनूपशहर क्षेत्र के लक्ष्मपुर का मामला

➡फर्रूखाबाद-ग्राम प्रधान पर युवक ने लगाया आरोप, पत्नी को अगवा करने का लगाया आरोप, प्रधान शेखपुर सराय, श्रंगीरामपुर प्रधान पर आरोप, युवक ने थाना पुलिस से की थी शिकायत , थाना पुलिस ने युवक की नहीं सुनी फरियाद, युवक ने SP से लगाई न्याय की गुहार, कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर का मामला

➡अमेठी-यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजर, कैशियर पर आरोप, ग्राहकों के साथ अभद्रता करने का गंभीर आरोप, महिला कोटेदार के साथ बैंक मैनेजर ने की अभद्रता, खाद्यान्न बिक्री के बाद पैसा जमा करने गई थी बैंक, महिला कोटेदार पति के साथ गई थी गौरा ग्रामीण बैंक, फार्म पर हस्ताक्षर करने के दौरान की थी अभद्रता, ज़िले के गौरा ग्रामीण बैंक का है मामला

➡मुरादाबाद-बाइक टच होने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आयुष इंटर कॉलेज के छात्रों को युवकों ने पीटा, सिरस खेड़ा के दबंग युवकों ने जमकर पीटा, दोनों पक्षों को पुलिस ने समझा कर किया शांत, मुरादाबाद के मूंढापांडे के पराग फैक्ट्री की घटना

➡फर्रुखाबाद -DM के अर्दली के घर 2 युवकों ने की टप्पेबाजी, दोनों उजाला पाउडर का प्रचार करने के बहाने पहुंचे, जेवर साफ के बहाने सोने की चेन अंगूठी लेकर फरार, करीब 2 लाख के जेवर लेकर बाइक से हुए फरार , टप्पेबाजी की घटना लगे CCTV कैमरे में कैद, जिलाधिकारी के अर्दली ने पुलिस को दी सूचना, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का मामला

➡आगरा -चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से आठ किलो चांदी बरामद, CCTV के माध्यम से चोरों तक पहुंची पुलिस, थाना कोतवाली,एसओजी ने की कार्रवाई

➡झांसी -सोनाली के फंदे पर लटकते शव का मामला, मासूम बेटी ने अपनी मृत मां को दी मुखाग्नि, पापा ने मम्मी को मार दिया और वो भाग गए, पुलिस सुरक्षा में हुआ सोनाली का दाह संस्कार, पुलिस पति सहित ससुरालीजनों की तलाश में लगी, उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी का मामला

Related Articles

Back to top button