WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 2:00 बजे की प्रमुख एवं बड़ी खबरें

शेखर न्यूज़ पर 2:00 बजे की बड़ी ख़बरें…….

➡दिल्ली- NCR प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज,सुनवाई से पहले केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल किया,सेंट्रल विस्टा निर्माण जारी रखने का SC में किया बचाव,स्मॉग गन, पानी का छिड़काव करने की कही बात,SC ने पिछली सुनवाई में ध्यान भटकाने की कही थी बात।

➡दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण से हालात में सुधर नहीं,कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार,दिल्ली में आज सुबह का AQI 419 दर्ज हुआ,आनंद विहार में AQI 447, अशोक विहार 433,बवाना 426, चांदनी चौक 408, IGI एयरपोर्ट 339,जहांगीरपुरी 473, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 415,वजीरपुर में 442, रोहिणी 370 AQI दर्ज हुआ।

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लेंगे बैठक,एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग को लेकर राज्यों की बैठक,बाहरी देशों से आने वाले 6 यात्री मिले थे संक्रमित।

➡लखनऊ- सेना के परिवार से जुड़ी 2 महिलाओं में कोरोना,केरल की यात्रा से लौटी 2 महिलाओं में हुई पुष्टि,कमांड अस्पताल में कराई गई जांच में खुलासा,कांट्रेक्ट ट्रेसिंग,सैम्पलिंग पर टीमें कर रही काम,सम्पर्क में आए सभी लोगों की कराई जा रही जांच,दोनों महिलाओं को कमांड में किया आइसोलेट।

➡लखनऊ- ओमिक्रान वैरिएंट के खतरे को लेकर अभियान,राजधानी के सभी बाजारों में चलेगा अभियान,भीड़ को लेकर होगी फोकस सैम्पलिंग,दुकान मालिकों, रेहड़ी दुकानदारों की सैम्पलिंग,ग्राहकों के सैम्पल भेजे जाएंगे जांच के लिए।

➡लखनऊ- ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी कोरोना थर्ड वेव की आशंका,स्वास्थ्य विभाग भी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा,KGMU, PGI, RML समेत 38 निजी हॉस्पिटल अलर्ट,ऑक्सीजनयुक्त 4000 से अधिक बेड की व्यवस्था की,CHC, PHC को 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हुए उपलब्ध,ऑक्सीजन सिलेंडर समेत दवाओं का स्टॉक बढ़ाया।

➡लखनऊ- दिसंबर में राजधानी को 10 प्रोजेक्टों की मिलेगी सौगात,दिसंबर में शुरू हो जाएंगे कुकरैल नाले पर 2 नए पुल,ठंड में राहत देने के लिए 3 नए शेल्टर तैयार होंगे,पीजीआई में चल रहे कई कामों को पूरा किया जाएगा।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,BJP अध्यक्ष को जन्मदिन की दी बधाई,जेपी नड्डा को जन्मदिन की बधाई दी।

➡मथुरा- जलाभिषेक के ऐलान के बाद जिले में धारा 144 लागू,6 दिसंबर को जलाभिषेक का किया गया है ऐलान,2100 पुलिसकर्मी, पैरा मिलिट्री जवानों की तैनाती,2 सुपर जोन, 4 जोन, 8 सेक्टरों में बांटी गई सुरक्षा,6 दिसंबर के लिए पुलिस सतर्क,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा,4 ASP,10 CO, 40 इंस्पेक्टर,230 दरोगा, सिपाही 1000,खुफिया एजेंसी और पुलिस प्रशासन भी पूरा अलर्ट।

➡पीलीभीत- जिले भर में पीएम आवास में भारी घपलेबाजी,बीडीओ की जांच में खुली घपलेबाजी की पोल,13 आवासों में 7 अपात्रों को दिया गया लाभ,सचिव और प्रधान ने किया था गोलमाल,जांच के बाद अपात्रों से रिकवरी के आदेश,घोटालेबाज सचिव पर नहीं हुई कोई कार्रवाई,मरौरी ब्लॉक के दियुनी केसरपुर गांव का मामला।

➡मथुरा- स्वास्थ्य विभाग ने प्रेम मंदिर में कराई कोरोना टेस्टिंग,उड़ीसा से आई महिला मिली कोरोना संक्रमित,वृंदावन में अबतक कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज,करीब 2 दर्जन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है,संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।

➡ललितपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ललितपुर दौरा,सुबह 11.50 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे अखिलेश,12.15 बजे गिन्नौट बाग सदनशाह में जनसभा,महाराजा खेत सिंह की मूर्ति का करेंगे अनावरण।

➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सिराथू आगमन आज,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक,जिले के अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक।

➡मिर्जापुर- विकास कार्यों में जमकर कमीशनबाजी,DPRO,CDO,DM तक जा रहा कमीशन,DPRO ऑफिस के बाबू से बातचीत में खुलासा,वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,मिर्जापुर के डीपीआरओ ऑफिस का मामला।

➡बरेली- पुलिस और पशु तस्करों में हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में 1 तस्कर गोली लगने से घायल,तस्करों से 3 तमंचे,7 कारतूस,1 गाड़ी बरामद,तस्करो पर 12 से ज्यादा मुकदमे है दर्ज,इज्जतनगर के सैदपुर मुड़िया में मुठभेड़।

Http//shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button