
➡लखनऊ- एलडीए की नैमिष नगर योजना पर विवाद, योजना के विरोध में उतरे बड़ी संख्या में किसान, एलडीए की योजना का कर रहे विरोध, किसानों ने LDA को जमीन देने से किया इनकार, एलडीए के सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती, नैमिष नगर योजना पर गहराए संकट के बादल, BKT में किसानों ने खोला LDA के खिलाफ मोर्चा
➡लखनऊ- अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ SDM की कार्रवाई, देर रात क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे अधिकारी, आधा दर्जन डंपर और जेसीबी मशीनों से हो रहा था खनन, पुलिस की कार्रवाई देख खनन माफिया मौके से फरार, एक जेसीबी और एक डंपर पुलिस ने जब्त किया, प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध खनन पर शुरू की कड़ी निगरानी, लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- लोगों को गाड़ी से कुचलने वाला गिरफ्तार, अक्षय सिंह उर्फ सागर हुआ गिरफ्तार, पीजीआई इलाके में कार से मचाया था उत्पात, देर रात कल लोगों को कार से रौंद किया था घायल, रोकने पर पुलिस से भी की थी हाथापाई, घटना में इस्तेमाल कार भी पुलिस ने बरामद की, आरोपी अक्षय सिंह पर दर्ज हैं पहले से 9 मुकदमे, लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद- PWD की जमीन पर बनी मजार पर चला बुलडोजर, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत, गंगा घाट से महज 10 मीटर की दूरी पर थी मजार, एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में चला बुलडोजर, मजार हटाने के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद, थाना कादरीगेट क्षेत्र पांचालघाट का मामला
➡बरेली- ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहने का मामला, ब्राह्मण समाज ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, 5 नामजद 50 अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर, उत्तराखंड के हल्द्वानी में अमित मौर्य हत्याकांड, गिरफ्तारी ने होने को लेकर हुआ था प्रदर्शन, मीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡सहारनपुर – बारिश के चलते हथनी कुंड बैराज पर बढ़ा पानी, पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश, 1 लाख 78 हजार क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा , यमुना नदी किनारे बसे गांवों को किया गया अलर्ट, बैराज से छोड़ा गया पानी, यमुना का बढ़ा जल स्तर
➡पीलीभीत- खेत में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप, अवशेष मिलने के बाद हिन्दू संगठन में भारी आक्रोश, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अवशेष दफनाए, गौतस्करों को रोकने में पुलिस फेल- हिंदू संगठन, पूरनपुर क्षेत्र के कढ़ेरचौरा के बाहर खेतों का मामला
➡मुजफ्फरनगर – युवाओं में हथियारों का बढ़ता क्रेज, सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन, व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया वीडियो, दो अलग-अलग युवकों ने किया अपलोड, तितावी थाना क्षेत्र के गुर्जरहेड़ी गांव का मामला
➡लखनऊ- 28 वर्षीय महिला ने डीजल डालकर लगाई आग, पति के खेत जाने पर घर में अकेली थी महिला, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बुझाई आग,. गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान महिला गेंदरानी की मौत, लखनऊ के नगराम शंकर खेड़ा इलाक़े की घटना
➡बरेली- मंत्री असीम अरुण का अखिलेश यादव पर बयान, लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर BJP का वोट कटा, कन्नौज लोकसभा में 10 से 15 बूथ पर वोटर मिले, जिनका गलत तरीके से वोटर लिस्ट में नाम- असीम, कन्नौज में इसका फायदा सपा मुखिया को हुआ- असीम, वोटर लिस्ट का गहन परीक्षण होना चाहिए- असीम अरुण
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में बड़े भाई ने ली छोटे भाई की जान, घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की, पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी विशाल हुआ फरार, लोहे की रॉड से बेरहमी से उतारा मौत के घाट, अस्पताल में इलाज के दौरान दाताराम की हुई मौत, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सीकरी में हुई वारदात.
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गोरखपुर में ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट का उद्घाटन, कार्बन उत्सर्जन कम करना होगा- सीएम, हमें नेट जीरो की तरफ जाना होगा- सीएम, 10 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन- CM, अब यूपी में LED स्ट्रीट लाइट लगी है- सीएम, LED स्ट्रीट लाइट से ऊर्जा की खपत कम-CM, प्राकृतिक गैस से बनेगा ग्रीन हाईड्रोजन-सीएम, रसोई गैस ईंधन की गुणवत्ता बढ़ेगी- सीएम, हाईड्रोजन एनर्जी से ऊर्जा सस्ती होगी- सीएम, हर घर बिजली उपलब्ध कराई गई- सीएम, हाईड्रोजन एनर्जी से दुनिया बदलेगी-सीएम, घर घर में PNG कनेक्शन मिलेगा- सीएम,. स्वच्छता से बीमारी खत्म हो गई है-सीएम, खेती को केमिकल से मुक्त करना होगा-CM
➡फर्रुखाबाद – जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दौरा, बाढ़ पीड़ितों को बांटी बाढ़ राहत सामग्री, राजेपुर ब्लॉक शमसाबाद ब्लॉक में बांटी सामग्री, 550 बाढ़ पीड़ितों को मंत्री ने बांटी राहत सामग्री, जल शक्ति मंत्री ने राजेपुर क्षेत्र में दिया आश्वासन, जल्द गंगा पर तटबंध बनवाने का दिया आस्वाशन , सरकार हर बाढ़ पीड़ित को देगी मुआवजा- स्वतंत्र देव, फर्रुखाबाद से कासगंज रवाना हुए जल शक्ति मंत्री
➡श्रावस्ती- ससुर, बहू विवाद में पुलिस पर गंभीर आरोप, सिरसिया पुलिस पर ससुर की पिटाई का आरोप, थाने में पिटाई से दायीं आंख पर चोट- पीड़ित, बहू की शिकायत पर पुलिस ने पीटा- परिवार, मुकदमा दर्ज करने की मांग, कोई कार्रवाई नहीं, बीजेपी नेता कार्यकर्ता पीड़ित के समर्थन में उतरे, थाने में पुलिसकर्मियों की अरेस्टिंग की मांग की, सिरसिया थाना क्षेत्र के महा सेमरा गांव का मामला.
➡संभल- NCERT के नए मॉड्यूल पर मंत्री गुलाब देवी ने कहा, भारत विभाजन में कांग्रेस को दोषी बताना ठहराया सही, देश के साथ किसने खिलवाड़ किया, टुकड़े कैसे हुए- गुलाब, मौजूदा, भावी पीढ़ी को यह जानकारी होनी चाहिए- गुलाब, नेहरू की गलतियों से पाक आज सिरदर्द बना- गुलाब देवी, NCERT कोर्स में श्रीमद्भगवद्गीता शामिल करे- गुलाब देवी.
➡चंदौली- प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत कदम, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की पहल, एम वी होमी भाभा मालवाहक जहाज हुआ रवाना, रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल से जहाज रवाना
➡बांदा- सदर MLA प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा , हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत निकली यात्रा, बांदा विधानसभा में निकाली गई तिरंगा यात्रा , बिसंडा से प्रारंभ होकर गुजरती हुई पहुंची भाजपा कार्यालय
➡हापुड़ – दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, विरोध करने पर तमंचे के बल पर तोड़फोड़, महिला की आंख पर हथियार से किया हमला, पुलिस ने 2 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, थाना सिंभावली के नवादा कला का मामला
➡झांसी – ब्यूटीशियन मीनू का शव फंदे पर लटका मिला, बॉयफ्रेंड इरफान के साथ लिव-इन में रहती थी, बॉयफ्रेंड इरफान की पहले से 2 शादियां हो चुकीं , शादी को लेकर दोनों में होते थे झगड़े- परिजन, मृतका के भाई का इरफान पर हत्या का आरोप, मीनू, इरफान में 20 साल से प्रेम संबंध थे- पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेज, जांच पड़ताल जारी- पुलिस, सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव की घटना
➡सहारनपुर- पुलिस का नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान जारी, एसएसपी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती, पंपों पर हेलमेट न पहनने वालों को नहीं मिला पेट्रोल, पुलिस अधीक्षक यातायात की निगरानी में अभियान
➡बदायूं- दारोगा की मां का फरार हत्यारा गिरफ्तार, पहले पुलिस से मुठभेड़ में हुआ था गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से कराया गया था भर्ती, हथकड़ी खोल जिला अस्पताल से हुआ था फरार, तलाशने के लिए जुटी थी कई पुलिस की टीमें, पुलिस ने शेखुपुर के पास से किया गिरफ्तार, लापरवाही में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी निलंबित
➡कन्नौज , शुक्रवार को तिर्वा में हुए बवाल के बाद कार्रवाई, एसपी ने तिर्वा कोतवाल को किया लाइन हाजिर, तिर्वा कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह लाइन हाजिर, संजय कुमार शुक्ल बने तिर्वा के नए कोतवाल, सौरिख इंस्पेक्टर दिनेश कुमार भी लाइन हाजिर, जयंती प्रसाद गंगवार बने सौरिख इंचार्ज, 4 दारोगाओं के भी एसपी ने किए तबादले
➡मुजफ्फरनगर – दहेज प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, मौत से पहले स्टेटस पर सुसाइड नोट किया अपलोड, सुसाइड नोट में ननद, सास पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर की जांच, पुलिस ने पति, सास और ननद पर केस दर्ज किया, थाना नई मंडी कोतवाली के शिवपुरी इलाके का मामला
➡मुजफ्फरनगर- हैदरपुर वेटलैंड में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी का मामला, तस्करी में फरार 5 तस्करों की पुलिस ने की है गिरफ्तारी, आरोपियों से पेड़ काटने के मशीनें, 86 हजार कैश बरामद, खैर प्रजाति के पेड़ो का कटान, बड़े पैमाने पर हुई थी तस्करी, तस्करी कांड में अब तक CO फॉरेस्ट,दरोगा पर केस,निलंबन, गंगा किनारे मीरापुर में बसा हुआ है हैदरपुर वेटलैंड
➡नोएडा – सीवर टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, सीवर टैंक में गिरने से 2 लोगों की मौत , दोनों मृतक प्राइवेट सफाई कर्मचारी थे, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज , शिकायत पर दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया, बिना सेफ्टी उपकरण के काम कराया जा रहा था , नोएडा के सेक्टर 115 में हुआ बड़ा हादसा