उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.11.2025

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद दौरा आज, भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, गौतमबुद्ध नगर में जेवर एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण , एयरपोर्ट से संबंधित अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, नोएडा में मेदांता अस्पताल का करेंगे उद्घाटन , दिल्ली के भारत मंडपम में भी जाएंगे सीएम योगी

➡लखनऊ-BJP ने 14 जिलाध्यक्षों की सूची की जारी, मेरठ से हरवीर पाल बने जिलाध्यक्ष, हापुड़ से कविता माधरे जिलाध्यक्ष बनी, फिरोजाबाद से उदय प्रताप सिंह बने, हाथरस से प्रेम सिंह कुशवाहा बने, अलीगढ़ महानगर से राजीव शर्मा बने
अलीगढ़ कृष्ण पाल सिंह जिलाध्यक्ष बने, एटा प्रमोद गुप्ता जिलाध्यक्ष बने, जालौन उर्विजा दीक्षित जिलाध्यक्ष बनी, झांसी महानगर सुधीर सिंह जिलाध्यक्ष बने, हमीरपुर शकुन्तला निषाद जिलाध्यक्ष बनी, फतेहपुर अन्नू श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष बने, बाराबंकी राम सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष बने, जौनपुर अजीत प्रजापति जिलाध्यक्ष बने, कौशांबी धर्मराज मौर्या जिलाध्यक्ष बने

➡बाराबंकी -पुलिस लाइन चौराहे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, रॉन्ग साइड से आ रहे था ट्रक , बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार, पुलिस ने मशक्कत कर ट्रक को सड़क से हटवाया, शहर के देवा रोड के पुलिस लाइन चौराहे का मामला

➡फिरोजाबाद-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का फिरोजाबाद दौरा आज, बाबा नीम करौली की जन्मस्थली पहुंचेंगे डिप्टी CM, सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल अकबरपुर पहुंचेंगे

➡हापुड़ -हापुड़ एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर, सिपाही परीक्षित राणा को लाइन हाजिर किया, कार्य में लापरवाही बरतने पर सिपाही लाइन हाजिर, थाना धौलाना में तैनात था सिपाही

➡बाराबंकी -ओवर ब्रिज से प्लाई लदा ट्रेलर गिरा, ट्रेलर नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, हादसे की सूचना मिलते ही एसपी पहुंचे, राहत और बचाव कार्य लगातार जारी, गनीमत रही कि ट्रेलर ट्रेन पर नहीं गिरा, ट्रैक पर क्षतिग्रस्त ट्रेलर पलटने से रेल यातायात बाधित

➡हापुड़ -PAC के जवान से बड़ा साइबर फ्रॉड, जवान से करीब 6 लाख रुपए की ठगी, आइसकॉइन नाम की कंपनी पर ठगी का आरोप, टेलीग्राम के जरिए किया गया था संपर्क, निवेश के नाम पर किया गया साइबर फ्रॉड, आइसकॉइन निवेश मंच के खिलाफ केस दर्ज, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा का मामला

➡सीतापुर-ससुराल से घर आ रहे युवक पर जानलेवा हमला, पत्नी के साथ स्कूटी से निकला था युवक, 2 लोगों ने वारदात को दिया था अंजाम, गंभीर हालत में युवक को लाया गया अस्पताल, हालत गंभीर देख हायर सेंटर किया गया रेफर, इलाज के दौरान हुई युवक की दर्दनाक मौत, कमलापुर थाना क्षेत्र के निज़ामाबाद का मामला

➡गोंडा -बालू खनन में कैसरगंज सांसद को HC से झटका, सांसद की दायर याचिका हाईकोर्ट से हुई ख़ारिज, सांसद पर खनन पट्टे के दुरूपयोग का आरोप, जिओ कोऑर्डिनेट से बाहर जाकर खोदी गई बालू, 1.72 लाख घनमीटर बालू का पाया गया खनन, खनन पर डीएम ने किया था 10 लाख जुर्माना , रॉयल्टी, खनिज मूल्य का वसूला जाना था 4.78 करोड़, इसी वसूली के खिलाफ सांसद ने डाली थी याचिका, तरबगंज में घाघरा से सटे दुर्गागंज माझा का मामला

➡झांसी-बबीना में खाद की किल्लत तेज, MLA राजीव सिंह पारीछा का गंभीर आरोप, डीएम मृदुल चौधरी को भेजी शिकायत, समिति सचिवों पर दलाली का आरोप, 270 की खाद 500 में बेचे जाने का आरोप, किसानों से लूट, व्यापारियों को ज्यादा सप्लाई, विधायक ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

➡झांसी-गरौठा रोड पर कृषि फार्म के पास सड़क हादसा, गिट्टी से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार संतोष कुशवाहा की मौके पर मौत, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, MLA जवाहर लाल राजपूत ने परिजनों से की मुलाकात, परिजनों ने मालिक को बुलाने पर सड़क जाम किया, SDM, CO और कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद, गुरसराय थाना क्षेत्र का पूरा मामला


Related Articles

Back to top button