WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडानोएडाफिरोजाबादबागपतमुजफ्फरनगरमेरठलखनऊवाराणसीशाहजहांपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें…..जो कर दे आपको पूरे दिन भर के लिए अपडेट* 21.01.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी ख़बरें…..जो कर दे आपको पूरे दिन भर के लिए अपडेट* 21.01.2022

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान, BJP के मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ-स्वतंत्र, बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है-स्वतंत्रदेव, गरीबों को खुद का मकान मिल रहा है-स्वतंत्रदेव, सभी गरीबों को शौचालय यूपी सरकार में मिला, यूपी में गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिला, यूपी में 24 घंटे बिजली मिल रही है-स्वतंत्र, कोविड में गरीबों को मुफ्त राशन मिला-स्वतंत्र, यूपी के 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिला, यूपी के लिए समर्पित हैं सीएम योगी- स्वतंत्रदेव, लोगों को घरों में स्वच्छ जल पहुंच रहा-स्वतंत्र, BJP सरकार ने हर तबके के लिए काम किया, गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया-स्वतंत्र, आज उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं-स्वतंत्रदेव, केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया, नौकरियां किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ-स्वतंत्र, बिनाभेदभाव के 5 लाख नौकरियां दी गई-स्वतंत्र, यूपी से माफिया डर करके भाग गए-स्वतंत्र, महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा मिल रही है-स्वतंत्र।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, बीजेपी के मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ-CM, इलेक्शन कैम्पेन का थीम सॉन्ग लांच किया-CM, कार्यक्रम में सभी का हृदय से स्वागत है- CM, सोच ईमानदार, काम दमदार थीम सॉन्ग लॉन्च-CM, प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रारंभ हो चुका है-CM, गरीबों को 5 लाख स्वास्थ्य बीमा का कवर मिला, 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया-CM, 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गई-CM, 36 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्जमाफ किया, 1.55 लाख करोड़ का गन्ना बकाया भुगतान हुआ-CM, माफियाओं की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चला-CM

➡लखनऊ- बीजेपी में 2 राजनीतिक दलों का विलय हुआ, राष्ट्रीय समतावादी पार्टी का बीजेपी में विलय, समतावादी पार्टी ने विलय पत्र BJP को सौंपा, राष्ट्रीय जन क्रांति का भी बीजेपी में विलय, जन क्रांति पार्टी ने विलय पत्र BJP को सौंपा, कई पार्टियों ने BJP को अपना समर्थन दिया, मानवतावादी समाज पार्टी का BJP को समर्थन, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ ने भी समर्थन दिया, किसान शक्ति जनतांत्रिक पार्टी का भी समर्थऩ, पार्टियों ने अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सौंपा।

➡लखनऊ- बीजेपी में 2 राजनीतिक दलों का विलय हुआ, राष्ट्रीय समतावादी पार्टी का बीजेपी में विलय, समतावादी पार्टी ने विलय पत्र BJP को सौंपा, राष्ट्रीय जन क्रांति का भी बीजेपी में विलय, जन क्रांति पार्टी ने विलय पत्र BJP को सौंपा, कई पार्टियों ने BJP को अपना समर्थन दिया, मानवतावादी समाज पार्टी का BJP को समर्थन, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ ने भी समर्थन दिया, किसान शक्ति जनतांत्रिक पार्टी का भी समर्थऩ, पार्टियों ने अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सौंपा.

➡लखनऊ- यूपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, यूपी में बीते 24 घंटे में 16,142 नए केस, 16,142 नए कोरोना के केस सामने आए, 24 घंटों में 241457 कोरोना टेस्ट किए गए, बीते 24 घंटे में 17,600 मरीज ठीक भी हुए, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 95,866

➡वाराणसी- कांग्रेस प्रत्याशी,पूर्व विधायक अजय राय की पेशी, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने के लिए पेश हुए, मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बता चुके हैं अजय राय, कोर्ट ने अजय राय को सुरक्षा देने का दिया था आदेश, आदेश के बाद भी अजय राय को नहीं मिली सुरक्षा व्यवस्था

➡सहारनपुर- होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज बीमारी से सम्बंधित किसी भी प्रकार का परामर्श डाक्टरों से घर बैठे ले सकते हैं, नगर निगम में स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रुम में टेली मेडिसिन सेंटर बनाया गया।

➡बरेली- टिकट ना मिलने से नाराज ब्लॉक प्रमुख का इस्तीफा, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने भाजपा से दिया इस्तीफा, योगेश पटेल को बसपा ने भोजीपुरा से दिया टिकट, 3 बार ब्लॉक प्रमुख चुने जा चुके है योगेश पटेल

➡बाराबंकी- चुनाव तारीख नजदीक आते ही प्रशासन अलर्ट, क्षेत्र के गांवों कस्बों में की जा रही सघन चेकिंग, कोतवाली बदोसराय क्षेत्र का मामला

➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली,दो घायल, पोस्टर फाड़ने को लेकर युवकों में हुआ था विवाद, पुलिस ने दोनों घायलों को भेजा अस्पताल, अमेठी के सुंदरपुर मजरे दरखा गांव का मामला

➡चित्रकूट- तौरा गांव में सरकारी भूमि में अवैध निर्माण, डीएम से शिकायत कर कब्जा हटाने की मांग, 1 दर्जन ग्रामीणों का आवागमन हो रहा बाधित, पहाड़ी थाना क्षेत्र के तौरा गाव का मामला

➡अमरोहा- दूसरे चरण के लिए आज से हो रहे नामांकन शुरू, जिलाधिकारी ने नामांकन कक्षों का लिया जायजा, कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए, अमरोहा में आज तीन BJP प्रत्याशी करेंगे नामांकन

➡बाराबंकी- चुनाव तारीख नजदीक आते ही प्रशासन अलर्ट, क्षेत्र के गांवों कस्बों में की जा रही सघन चेकिंग, कोतवाली बदोसराय क्षेत्र का मामला

➡संभल- भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्र रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आचार संहिता,कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर केस दर्ज, असमोली से प्रत्याशी हैं भाजपा के हरेन्द्र रिंकू

➡श्रावस्ती- नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, गिलौला थाने के रेमुनिया सरयू नगर का मामला।

➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र, भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ जारी किया गया, यूपी कांग्रेस का ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ जारी, राहुल और प्रियंका ने युवा घोषणा पत्र जारी किया, कांग्रेस मुख्यालय से युवा घोषणा पत्र जारी किया, कांग्रेस का 20 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा, 8 लाख महिलाओं को नौकरी देने का वादा, प्राथमिक विद्यालयों में 1.5 लाख पदों को भरने का वादा.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे-राहुल, युवाओं के प्रति कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी-राहुल, यूपी के युवा लगातार रोजगार खो रहे-राहुल, कुछ उद्योगपतियों के हाथ मजबूत किए जा रहे’, यूपी के युवाओं को नए विजन की जरूरत-राहुल

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, युवाओं से चर्चा के बाद मेनिफेस्टो बनाया-प्रियंका, युवाओं से उनकी समस्याएं समझने की कोशिश, ‘युवा परेशान है, नौकरी नहीं मिल रही- प्रियंका, 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे- प्रियंका गांधी, यूपी के नौजवानों से हमने बात की- प्रियंका, 8 लाख महिलाओं को नौकरी देंगे- प्रियंका, परीक्षाओं में घोटाले,धांधली से युवा परेशान, युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे- प्रियंका, 1.50 लाख शिक्षकों के पद भरा जाएगा- प्रियंका, पुलिस,डॉक्टरों के रिक्त पद भरे जाएंगे- प्रियंका, उच्च शिक्षा में 8 हजार रिक्त पद भरेंगे- प्रियंका

➡दिल्ली- इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगेगी, सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगेगी, इंडिया गेट पर भव्य मूर्ति लगाई जाएगी, नेताजी की ग्रेनाइट की मूर्ति इंडिया गेट पर लगेगी, नेताजी के जन्मदिवस पर होगा मूर्ति का अनावरण, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, 23 जनवरी को होलोग्राम मूर्ति का अनावरण.

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, यपी में हमें बिलकुल भी डर नहीं-प्रियंका, हमें हारने का बिलकुल भी भय नहीं-प्रियंका, महिलाओं को सशक्त करने का क़दम है, ‘कांग्रेस के कदम से महिलाएं सशक्त होंगी, ‘हर प्रदेश में महिलाओं की 40% भागीदारी हो’, महिलाओं का हक़ है, हम उन्हें सशक्त करेंगे

➡दिल्ली- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान, दिल्ली में कोविड का पीक जा चुका है-सत्येंद्र, दिल्ली में कोरोना के मामले घट रहे हैं- सत्येंद्र, दिल्ली में पॉजिटिविटी भी घट रही है-सत्येंद्र जैन, ‘आज कोविड मामले 10,500 के आसपास रह सकते’

➡दिल्ली- बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन का बयान, प्रियंका गांधी के CM वाले बयान पर बोले, प्रियंका को कोई CM बनाने की बात नहीं कर रहा, कांग्रेस के प्रवक्ता,नेता कुछ नहीं बोल रहे- हुसैन, प्रियंका खुद कह रही हैं कि मैं हूं ना– शहनवाज हुसैन, कांग्रेस का UP में खाता भी नहीं खुलेगा – हुसैन।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button