
➡ लखनऊ- सपा के लोकसभा, राज्यसभा सांसदों की आज मीटिंग, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी बैठक बुलाई, सपा कार्यालय में आज सुबह 11 बजे से होगी बैठक, 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर होगी चर्चा, सभी सांसदों से उनके क्षेत्र को लेकर होगी बातचीत
➡ वाराणसी- चाकू से वार कर ऑटो चालक की हत्या, ऑटो चालक से विवाद के बाद युवक ने रेता गला, मौके पर ऑटो चालक की हुई दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, चितईपुर थाना क्षेत्र के नवादा का मामला
➡ हापुड़- पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 200 किलो अवैध विस्फोटक पाउडर बरामद, विस्फोटक से बने करीब 2 हजार कैंडल बरामद, भारी मात्रा में बने और अधबने विस्फोटक जब्त, बारूद के साथ मास्टरमाइंड नदीम गिरफ्तार, किराए के मकान में चल रहा था अवैध कारोबार, मकान मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी, फत्तेपुर कुचेसर इलाके में की गई छापेमारी
➡ बुलंदशहर- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी कार, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत, मृतक युवक मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए, थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡ अलीगढ़- 25 हजार के इनामी बदमाश बबलू अरेस्ट, बबलू गुजरात के जनपद खेड़ा से पकड़ा गया, बबलू पर 18 से अधिक आपराधिक केस दर्ज, हत्या, डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट के कई केस दर्ज, एसपी मयंक पाठक ने गिरफ्तारी की पुष्टि की
➡ झांसी- पुलिस और 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट के मामले में बदमाश से हुई मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, खोखा बरामद, बदमाशों के पास से 5 लाख नगद बरामद, चिरगांव क्षेत्र के भांडेर रोड के पास हुई मुठभेड़
➡ हापुड़- SIR के कार्य में बड़ी लापरवाही, 10 BLO ने कार्य में की लापरवाही, BLO ने ड्यूटी करने से किया इंकार, 3 जनवरी से 16 जनवरी तक कार्य नहीं, SDM ने सभी लापरवाह BLO को थमाया नोटिस, BLO पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
➡ हापुड़- सहकारी क्रय-विक्रय समिति में आग लगने का मामला, समिति के सचिव ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई, अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने की आशंका, आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की पुष्टि, हापुड़ नगर क्षेत्र का मामला
➡ रायबरेली- बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक, साइकिल सवार दो लोग घायल, घायलों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, बछरावां क्षेत्र कद हसनगंज गांव के पास की घटना
➡ रायबरेली- रायबरेली में दूषित पानी की सप्लाई से हड़कंप, नगर पंचायत की “ऑल वेल” रिपोर्ट निकली फर्जी, लोग दूषित पानी लेकर पहुंचे तहसील दिवस, शिकायत मिलते ही हरकत में आया प्रशासन, डीएम के निर्देश पर एडीएम मौके पर पहुंचे, जांच में खुली नगर पंचायत की पोल, पेयजल पाइपलाइन में मिला लीकेज, गंदे पानी की सप्लाई से लोग थे परेशान, एडीएम ने पानी के टैंकर की व्यवस्था कराई, रायबरेली के महाराजगंज तहसील का मामला
➡ रायबरेली- 2 दिन के रायबरेली दौरे पर सांसद राहुल गांधी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, आज क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे शुभारंभ, राहुल गांधी पहुचेंगे ऊंचाहार विधानसभा, ऊंचाहार के रोहनिया में करेंगे मनरेगा चौपाल
➡ रायबरेली- MLA मनोज पांडेय की छवि धूमिल करने मामला, पुलिस ने आरोपी हिमांशु को किया गिरफ्तार, MLA समर्थक अभिलाष चंद्र कौशल की तहरीर पर केस, आरोपी ने तथाकथित ऑडियो किया था वायरल, MLA मनोज के बेटे का ऑडियो किया था वायरल, MLA को बदनाम करने के लिए आरोपी को मिले थे रुपये, मीडिया के सामने आरोपी ने खोले कई राज, पर्दे के पीछे कई अन्य लोगों की भूमिका का दावा, आरोपी हिमांशु ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला
➡ रायबरेली- राहुल गांधी के दौरे के दौरान रायबरेली में लगाए गए बैनर, राहुल व अखिलेश को 2027 व 2029 का बैनर के जरिये बताया गया INDIA का कप्तान, सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी की भी बैनर में तस्वीर, राहुल गांधी व अखिलेश यादव को क्रिकेटर के रूप में तस्वीरों में प्रस्तुत किया गया
➡ हापुड़- महिला कांस्टेबल से दहेज में 20 लाख की मांग, शादी के एक सप्ताह बाद दहेज की मांग की, दहेज के लिए मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, पति पर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप, दहेज नहीं मिलने पर मारपीट करने का आरोप, पति, सास, ननद, देवर, चचिया ससुर पर मुकदमा, देवर अग्निवीर, आर्मी में बरेली में ट्रेनिंग पर तैनात, पीड़िता महिला कांस्टेबल हापुड़ में तैनात, हापुड़ नगर कोतवाली में FIR दर्ज




