उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें………24.10.2023

➡️लखनऊ- एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट को मिली बड़ी सफलता , दुबई से आए यात्री से 601.80 ग्राम सोना बरामद , फ्लाइट संख्या 6E1484 से लखनऊ पहुंचा था यात्री, सोने की कीमत लगभग 39.93 लाख बताई जा रही, यात्री द्वारा मलाशय के छुपा कर लाया गया था सोना , एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने सोना जब्त किया.

➡️लखनऊ- राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, विपक्षी गठबंधन कभी फेविकोल से जुड़ा नहीं था- दिनेश, ये गठबंधन बना ही टूटने के लिए था- दिनेश शर्मा, ‘आजम खान के साथ जो हुआ वो कोर्ट का फैसला है’, कोर्ट के फैसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए- दिनेश, बीजेपी सरकार निष्पक्ष रूप से काम करती है- दिनेश, बीजेपी सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं- दिनेश.

➡️सीतापुर : दलाल और ठेकेदार ने मिलकर किसान को ठगा, यूकेलिप्टस के 27 पेड़ की बिक्री में किसान से ठगी, 80,000 की जगह किसान को 50 हजार रुपए दिए, किसान के ट्रॉली रोकने पर, दलाल ने बुलाई पुलिस पुलिस की मदद से लकड़ी भरी ट्रॉली ले गया दलाल, प्रार्थना-पत्र के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस, इमलिया सुल्तानपुर थाने के सरौरा गांव का मामला

➡️जालौन : जालौन में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की हुई मौत, हादसे में 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, रामपुरा थाना क्षेत्र के कंजौसा पुल की दुर्घटना

➡️मैनपुरी : मैनपुर में प्रधान पति की दबंगई आई सामने, प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन पर कब्जा, मिनी सचिवालय के नाम पर कब्जा किया गया, मरम्मत के नाम पर 20 लाख के गबन का आरोप, स्कूली बच्चों के लिए बनाए गए थे अतिरिक्त भवन, पुराने पंचायत घर की मरम्मत के लिए स्वीकृत ली गई थी, ग्राम प्रधान और सचिव विकास अधिकारी की मिलीभगत, शिकायतों का अधिकारी लगातार कर रहे फर्जी निस्तारण, ब्लॉक किशनी के किठाह के नगला दिनी का मामला

➡️बाराबंकी- सनातन विरोधियों के खात्मे के लिए हुआ राजसूय महायज्ञ, अयोध्या के तपस्वी छावनी के आचार्य परमहंस का बयान, श्रीकुंतेश्वर महादेव मंदिर में किया राजसूय महायज्ञ-परमहंस, परमहंस आचार्य ने सनातन विरोधियों को बताया राक्षस, विरोधियों के विनाश के लिए महायज्ञ में डाली आहुति, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं- परमहंस, सिरौलीगौसपुर के किंतूर गांव में है कुंटेश्वर महादेव मंदिर.

➡️गाजियाबाद- 2 महीने में गांव में बुखार से 10 लोगों की मौत,गांव में अभी भी 100 से ज्यादा लोग बीमार हैं,स्वास्थ्य विभाग ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया,1 महीने से स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कर रहे,3 दिनों से स्वास्थ्य विभाग टीम गांव में डेरा डाला,ग्यासपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस,मोदीनगर में भनेड़ा गांव में बुखार से लोग पीड़ित.

➡️वाराणसी- एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट को सफलता, शारजाह से आए यात्री से 633.11ग्राम सोना बरामद , फ्लाइट संख्या IX-184 से वाराणसी पहुंचा था यात्री, पकड़े गए सोने की कीमत 38.61 लाखए बताई जा रही , यात्री द्वारा मलाशय में छुपा कर लाया गया था सोना.

➡️नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ाया दिया जा रहा-धामी,इससे रोजगार से अवसर उत्पन्न करना प्राथमिकता-धामी,फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में अनुकूल राज्य बनाना है-धामी,उत्तराखंड शूटिंग के लिए प्रमुख स्थान बन चुका है-धामी.

➡️देहरादून: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का उत्तराखंड दौरा, समाजवादियों का लक्ष्य है BJP को रोका जाए-अखिलेश, उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी का संगठन बनेगा-अखिलेश, कोशिश करेंगे सपा उत्तराखंड से चुनाव लड़े-अखिलेश, गठबंधन बहुत मजबूत है,पीडीए भी मजबूत है- अखिलेश, सपा और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है- अखिलेश, उनके और हमारे सोचने का तरीका अलग है-अखिलेश

➡️दिल्ली- राजस्थान चुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर, कांग्रेस-RLD में गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत, आरएलडी कांग्रेस से कर रही है 5 सीट की मांग, भरतपुर, अनूपगढ़, मालपुरा सीट आरएलडी ने मांगी, उदयपुरबाटी,सरदारशहर सीट की RLD ने की मांग, वर्तमान में भरतपुर सीट पर है आरएलडी का कब्जा.

➡️दिल्ली- रालोद संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी का बयान,राजस्थान में बीजेपी को हराना है- त्रिलोक त्यागी,हमने कांग्रेस से सीटें मांगी है- त्रिलोक त्यागी,’कांग्रेस ने उन सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे है’,शीर्ष नेतृत्व से लगातार बातचीत चल रही है-त्यागी,हम सबको बड़ा दिल दिखाना होगा-त्रिलोक त्यागी.

Related Articles

Back to top button