शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.07.2023
➡️लखनऊ- सीएम योगी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की मुलाकात,2014 के पहले दिल्ली की परिक्रमा करते थे राज्य-सीएम,आज केंद्रीय मंत्री राज्यों में आकर जान रहे अपेक्षा-सीएम,डबल इंजन सरकार का एक ही लक्ष्य है-सीएम योगी,अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मिले आरोग्यता-CM,74 जिलों में खुलेंगे क्रिटिकल केयर ब्लॉक- सीएम योगी,’27 जिलों में नर्सिंग कॉलेज,एक साथ-एक दिन शिलान्यास’,चंदौली में स्थापित होगा ट्रॉमा सेंटर-सीएम योगी,वाराणसी में खुलेगा मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल-सीएम,यूपी में एक साथ होगा 13 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण,शीघ्र होगी आयुष्मान भवः मिशन की शुरुआत-सीएम,यूपी में आयुष्मान भारत से जुड़ेंगे 6 करोड़ लाभार्थी-CM.
➡️लखनऊ- यूपी सरकार चलाएगी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान,9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलाया जाएगा अभियान,शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी,शहीदों के परिजनों का सम्मान करेगी यूपी सरकार,सीएम की मौजूदगी में 25 या 26 अगस्त को पौधरोपण,अभियान का 30 अगस्त को दिल्ली में होगा समापन,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जारी किए निर्देश.
➡️लखनऊ- होम बेस्ड केयर फॉर यंग चाइल्ड कार्यक्रम शुरूआत,हर शिशु की सेहत की जिम्मेदारी हमारी-ब्रजेश पाठक,15 माह तक बच्चों की सेहत का ख्याल रखेंगी आशा-ब्रजेश,यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बनेगा संजीवनी- ब्रजेश,’कुपोषण, डायरिया, निमोनिया की पहचान हो सकेगी’,नई योजना का बेहतर तरीके संचालन के दिए निर्देश,लक्षण के आधार पर डॉक्टर के पास ले जाएंगी-ब्रजेश,बच्चों की मृत्युदर में भी कमी ला सकते हैं-ब्रजेश.
➡️लखनऊ- सीपी एसबी शिरडकर के निर्देश पर बड़ा एक्शन, गैंगस्टर मनीष प्रताप की 1 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अमीनाबाद, कैसरबाग पुलिस ने एकसाथ की कार्रवाई, मुनादी करा कुर्की की नोटिस की गई फ्लैट पर चस्पा, अमीनाबाद की हीवेट रोड पर मॉडल शॉप की कुर्की, अवैध तरीके से अर्जित की गई थी करोड़ों की संपत्ति.
➡️लखनऊ- सरकारी जमीन को प्रशासन ने कराया कब्जामुक्त, रीयल एस्टेट कंपनी का अवैध कब्जा हटाया गया, हॉली डे होम्स का कब्जा हटाया,मुकदमा दर्ज कराया , कमिश्नर की सख्ती के बाद अवैध कब्जा हटाया गया, ग्रामीणों ने कमिश्नर रोशन जैकब से की थी शिकायत, स्वराज हॉली डे होम्स कम्पनी के खिलाफ मुकदमा, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कब्जा हटाने के आदेश दिए थे, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम में केस दर्ज, मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया.
➡️लखनऊ- ड्रोन सर्वे में 100 करोड़ से अधिक की जमीन मिली,विराज खण्ड की सम्पत्तियों का निरीक्षण किया गया,सर्वे में 20 हजार वर्गफुट व्यवसायिक सम्पत्ति चिन्हित,वॉटर बॉडी के पास आवासीय भूखंडों के लिए जगह मिली,आवंटियों से अधिक क्षेत्रफल की धनराशि वसूलेगा LDA.
➡️लखनऊ- आप सैनिक प्रकोष्ठ का विरोध प्रदर्शन कल,मणिपुर हिंसा के विरोध में करेंगे विरोध प्रदर्शन,मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी की करेंगे मांग,दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग,दोपहर 12 बजे मनोज पांडेय चौराहे पर प्रदर्शन.
➡️लखनऊ- 29 जुलाई को बीजेपी की विशाल जनसभा,9 साल में हुए कार्यों की सीडी का होगा विमोचन,पद्मश्री विभूतियों का सम्मान समारोह भी होगा,बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रहेंगे मौजूद,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
➡️लखनऊ- जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग फिर बदली, कल जारी हुआ आदेश जिला प्रशासन ने बदला, अब सुबह 8 बजे से 2 बजे तक होगा शिक्षण कार्य, पहले सुबह 7.30 बजे से 12.30 तक था समय.
➡️चन्दौली – धान के कटोरे में पम्प कैनाल से मोटर,पाइप चोरी, पूर्व विधायक मनोज सिंह का सिंचाई विभाग पर आरोप, 20 क्यूसेक का मोटर,पाइप कैनाल से मिला गायब, पूर्व विधायक ने बढ़वाई थी 20 क्यूसेक की क्षमता, पंप कैनाल की क्षमता कम होने से किसानों को दिक्कत, चन्दौली के विरासराय पम्प कैनाल का मामला.
➡️नोएडा- प्राधिकरण की 200 करोड़ FD का घोटाला मामला,CFO मनोज कुमार सिंह को भेजा कारण बताओ नोटिस,3 दिन में संतोषजनक जवाब न देने पर होगा निलंबन,शासन को निलंबन के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव,FC स्वतंत्र कुमार गुप्ता पर अबतक कोई एक्शन नहीं,एकाउंटेंट रोहित बंसल पर भी कोई एक्शन नहीं हुआ,नए CEO आते ही मनोज सिंह को कारण बताओ नोटिस.
➡️बाराबंकी- बंगाल की महिला ने बाराबंकी युवक पर लगाए आरोप,महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप,धर्म परिवर्तन,कई बार गर्भपात कराने का भी लगा आरोप,दिल्ली में दोनों की हुई थी मुलाकात, लिव इन में रहे साथ,आरोपी युवक ने गांव में आकर कर ली थी दूसरी शादी ,दिल्ली से बाराबंकी पहुंची युवती ने थाने में दी तहरीर ,युवक,पिता, दूसरी पत्नी, बहन, भाई समेत 7 लोगों पर केस ,बाराबंकी की थाना बडडूपुर पुलिस ने किया केस दर्ज.
➡️आगरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,मुझे बताते हुए प्रसन्न है- सीएम योगी,पहले एलिवेटेड 3 मेट्रो स्टेशन तैयार हो चुके है-सीएम,मेट्रो की 8 ट्रेन यहां आ चुकी है- सीएम,समय से पहले आगरा मेट्रो का काम हो रहा है-सीएम,हाई स्पीड ट्रायल का आज से शुभारंभ हो रहा है-सीएम,ये कार्य फर्स्ट फेज का है-सीएम योगी,6 शहरों में मेट्रो संचालित हो रही है-सीएम,कानपुर में मेट्रो के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे है-सीएम,मेट्रो से आगरा भी जुड़ने जा रहा है-सीएम योगी,दिल्ली मेरठ के बीच में रैपिड रेल की सुविधा-सीएम,सभी गुणवत्ता,मानक के साथ कार्य पूरा हो रहे-सीएम,आगरा मेट्रो का हाई स्पीड ट्रायल हुआ शुरू-सीएम.
➡️हरदोई- संसद में फिर गूंजा संडीला, बालामऊ ओवर ब्रिज का मुद्दा,सांसद अशोक रावत ने उठाया ओवर ब्रिज निर्माण का मुद्दा,केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी सदन को जानकारी,संडीला कस्बे के रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज निर्माण नहीं संभव,संख्या 247 सदर बाजार पर ओवरब्रिज निर्माण नहीं संभव,रेलवे क्रासिंग संख्या 248 बरौनी फाटक का सर्वे हो चुका पूरा,मई 2022 में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए हो चुका टेंडर पास,कार्य में बदलाव के चलते संशोधित टेंडर को किया जा चुका जारी,संख्या 257 पर अंडर पास, 258 पर ओवर ब्रिज की दी जानकारी.
➡️कासगंज- ग्रह कलेश के चलते युवक ने खुद को मारी गोली,गोली युवक के पेट से पार होती हुई लगी साले को,गोली लगने से जीजा, साले हुए गंभीर रूप से घायल,परिजनों ने जीजा, सालों को कराया अस्पताल में भर्ती,डॉक्टरों ने घायल जीजा, साले को किया अलीगढ़ रेफर,ग्रह कलेश के चलते युवक ने खुद को मारी थी गोली- परिजन,कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौली का मामला.
➡️वाराणसी- वाराणसी में छत पर शुरू हुई मां गंगा की आरती,गंगा के बढ़े जलस्तर की वजह से बदला आरती का स्थल,आरती देखने के लिए लोगों को करनी पड़ रही मशक्कत,नाव पर सवार होकर श्रद्धालु देख रहे मां गंगा की आरती,सावन में बड़ी संख्या में पहुंच रहे है श्रद्धालु,मां गंगा की आरती में शामिल नहीं हो पा रहे श्रद्धालु.
सोनभद्र- दो दारोगा और एक डाक्टर के विरुद्ध प्रकीर्ण वाद दर्ज,दो डाक्टरों की आई अलग-अलग मेडिकल रिपोर्ट,गिरफ्तारी अभिरक्षा में महिला अभियुक्ता से मारपीट मामला,शाहगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में हुई थी गिरफ्तार,28 जुलाई को आरोपी दारोगाओं और डाक्टर से जवाब तलब,अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्जमा की अदालत ने किया तलब.
➡️संभल- बच्ची के साथ रेप की कोशिश, हत्या का मामला, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्र कैद की सजा, साथ ही 25 हजार का लगाया जुर्माना, पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला, आरोपी ने घर में टीवी देखने गई थी बच्ची, आरोपी ने रेप की कोशिश के दौरान की थी हत्या, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है अभियुक्त दयाराम.
➡️फर्रुखाबाद- बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की हुई मौत,युवक बाढ़ के पानी में गया था नहाने,पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से हादसा,ग्रामीणों की मदद से युवक को पानी से निकाला बाहर,परिजन CHC लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने किया मृत घोषित,थाना राजेपुर क्षेत्र के दारापुर गांव का मामला.
➡️शाहजहांपुर- पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, हत्यारोपी पति रकीम मौके से हुआ फरार, परिवार के अन्य सदस्य भी मौके से हुए फरार, परिवारिक कलह के चलते पत्नी की हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सदर बाजार क्षेत्र के शांतिपुरम इलाके की घटना.
➡️हापुड़- पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार,कार, 2 बैटरी, वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद,हापुड़ एसओजी व पिलखवा पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️दिल्ली- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा,27 जुलाई से पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा की शुरुआत,बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 2 बजे होगा कार्यक्रम,2 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी करेंगे अगुवाई,बीजेपी मुख्यालय से सिकंदर बख्त की मजार तक यात्रा.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,ये कन्वेंशन सेंटर विराट है, भव्य है- पीएम,सपनों को साकार होता देख रहा हूं- पीएम मोदी,भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय खुश-पीएम,आज हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा -पीएम,भारत मंडपम भारत का दर्शन है- पीएम मोदी,यहीं पर जी 20 से जुड़े आयोजन होंगे- पीएम,आज का दिन देशवासियों