उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6.30 बजे की बड़ी खबरें… 26.12.2023

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर किया पटलवार,स्वामी प्रसाद मौर्या के हिंदू धर्म पर दिया बयान ,समाजवादी पार्टी का यही चरित्र है- भूपेंद्र चौधरी,स्वामी प्रसाद अखिलेश यादव की भाषा बोल रहे,हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा रहे-भूपेंद्र,सपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हैं स्वामी प्रसाद,हमारे बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है-भूपेंद्र,लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक-भूपेंद्र,राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई-भूपेंद्र,ज़िला प्रदेश मंडलों की बैठक की जा रही-भूपेंद्र,सभी एजेंडे नीचे तक ले जाएंगे- भूपेंद्र चौधरी,’पूरी तैयारी के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेंगे.

➡लखनऊ- एटीएम चोरी मामले में कस्टोडियन गिरफ्तार,तीन शातिर कुकरैल जंगल के पास से अरेस्ट,पीएनबी ATM से पासवर्ड डालकर 13 लाख किए थे पार,नौशाद अली, आरिफ खान, अभिषेक कुमार अरेस्ट,आरोपियों से 9 लाख 20 हजार रुपए, आईफोन बरामद,महंगे शौक, कर्जा उतारने के लिए वारदात को दिया अंजाम,पांच के खिलाफ दर्ज हुआ था केस, तीन गिरफ्तार,गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी के ATM का मामला.

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य की बयान को लेकर बोले राजीव राय,‘राष्ट्रीय नेतृत्व किसी को कुछ इशारा भी करें तो खामोश रहना चाहिए’,‘पीडीए में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों के अलावा अगड़ा भी शामिल’,जेपीएस राठौर द्वारा कांग्रेस को बांझ कहे जाने पर बोले राजीव राय,बीजेपी के नेताओं ने हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया-राजीव राय.

➡लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल का ज़ोरदार प्रदर्शन,लोकदल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका,पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की,पुलिस ने बैरिकेट कर सभी को पार्टी कार्यालय के बाहर रोका,पार्टी कार्यालय से जीपीओ की ओर जाना चाहते थे कार्यकर्ता,किसानों के भुगतान, बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन,RLD नेता रोहित अग्रवाल सहित तमाम नेता मौजूद.

➡लखनऊ- पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजेंद्र कुमार तिवारी सम्मानित,AKTU विवि के दीक्षांत समारोह में मिली PHD उपाधि,गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने PHD की उपाधि से सम्मानित किया,1985 बैच के IAS अफसर रहे डॉ राजेंद्र कुमार तिवारी,सार्वजनिक सेवा वितरण प्रणाली में रिसर्च पर PHD उपाधि.

➡नोएडा- मोटिवेशनल स्पीकर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी,पुलिस ने विवेक बिंद्रा की मां से की पूछताछ,पत्नी से मारपीट करने को लेकर की पूछताछ,सोसायटी के CCTV भी पुलिस ने कलेक्ट किए,पत्नी ने गंभीर धाराओं में दर्ज कराई थी FIR,विवेक बिंद्रा का पहले भी हो चुका है तलाक,पूर्व पत्नी को 25 करोड़ दिए थे भरण पोषण के लिए,सेक्टर 126 में विवेक बिंद्रा पर दर्ज है FIR.

➡प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,गुड्डू मुस्लिम के घर पर कुर्की की तैयारी,हत्या के बाद से फरार है गुड्डू मुस्लिम,धूमनगंज पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई,साबिर,अरमान, गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम,उमेश पाल हत्या में तीन लेडी डॉन भी फरार,शाइस्ता,जैनब और आयशा नूरी भी है फरार.

➡कानपुर- युवती के अंतिम संस्कार के बाद कब्र से निकाली गई बॉडी,मजिस्ट्रेट की अनुमति पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों के आरोप के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव,प्रेमी पर शादी का वादा कर मुकर जाने का केस दर्ज कराया,प्रेमी के मुकरने पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी,पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया,डीसीपी साउथ ज़ोन के नौबस्ता हंसपुरम इलाके का मामला.

➡अयोध्या- महाराज सत्येंद्र दास का बड़ा बयान,’ब्राह्मणों के अपमान पर अखिलेश ने लगायी स्वामी को फटकार’,’अखिलेश यादव ने कहा थाअब धर्म पर स्वामी प्रसाद नहीं बोलेगे’,’जिसने भगवान को नकारा वो आज सड़क पर घूम रहे है’,सपा में भीतर घात करने वाला स्वामी है- सत्येंद्र दास,अखिलेश यादव बेहतर इंसान है – महाराज सत्येंद्र दास ,‘चुनाव में दरार छोड़ने के लिये स्वामी प्रसाद मौर्य सभी को नाराज़ करते’.

➡मैनपुरी- सपा सांसद डिंपल यादव का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोलीं डिपंल,‘ये उनकी व्यक्तिगत राय है पार्टी की राय नहीं है’,लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की पूरी तैयारी है- डिंपल,बूथ लेवल तक का कार्य सक्रिय हो गया- डिंपल यादव,हम भाजपा के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे- डिंपल यादव.

➡कन्नौज – हमले में शहीद पुलिस जवान का पार्थिव शरीर कन्नौज पहुंचा, हिस्ट्रीशीटर के हमले में सिपाही सचिन राठी शहीद हुए थे, पुलिस लाइन में सिपाही के पार्थिव शरीर को दी गई सलामी, ADG आलोक कुमार सिंह, SP अमित कुमार आनंद भी पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को दी श्रद्धांजलि.

➡अयोध्या- राम मंदिर के पुजारी महाराज सत्येंद्र दास का बयान,स्वामी प्रसाद के विवादित बयान पर बोले सत्येंद्र दास,’आज सभी संत साधु स्वामी प्रसाद मौर्य से नाराज़ हैं’ ,’जो संस्कृति का अपमान करेगा उसका विनाश होगा’ ,आज अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है- सत्येंद्र दास,आज अयोध्या में पूर्ण रूप से विकास हो रहा है-सत्येंद्र.

➡हमीरपुर- दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके में मचा हड़कंप,बैंक मित्र के साथ बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूट,नकाबपोश बाइक सवार चार बदमाशों ने की लूट,बदमाशों ने सवा लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम,लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार,घटनास्थल पर सदर सीओ, पुलिस के अधिकारी मौजूद,हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बांदा- किशोरी ने दबंगों पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,विरोध करने पर दबंगों ने मां को जमकर पीटा,महिला को परिजन बांदा मुख्यालय लेकर पहुंचे,पीड़ित ने पुलिस उप महानिरीक्षक से लगाई गुहार,पुलिस ने मारपीट, छेड़खानी में किया केस दर्ज,विवादित जमीन में गोबर डालने के दौरान मारपीट,बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला.

➡रायबरेली- सभासदों ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन,प्रतिनिधिमंडल ने 5 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन,नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप,शासकीय धन के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप,सभासदों ने उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की,कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय का मामला.

➡रायबरेली- अल्पसंख्यक महिलाओं ने पीएम का किया धन्यवाद,पीएम मोदी को डीएम के माध्यम से किया धन्यवाद,पीएम समाज में फैली कुप्रथाओं पर लगा रहे प्रतिबंध- महिलाएं,‘अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को दिलाई जा रही तालीम’,अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा योजनाओं का लाभ- महिलाएं.

➡आगरा- आगरा में महिला से आरोपी भगत ने किया दुष्कर्म,संतान प्राप्ति के इलाज का झांसा देकर किया दुष्कर्म,मंदिर की फेरी लगाने को पति के साथ आती थी महिला,एकांत में अकेला पूजा कराने के लिए ले गया था भगत,पुलिस ने आरोपी भगत पर दुष्कर्म का मामला किया दर्ज,थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव हरि सिंह की ठार का मामला.

➡देहरादून- उत्तराखंड के देहरादून में मदरसे होंगे अत्याधुनिक,अगले साल से 4 मॉर्डन मदरसे होंगे संचालित,मदरसों का नाम एपीजे कलाम के नाम पर होगा,एनसीईआरटी के तहत बच्चों को मिलेंगी शिक्षा,मदरसों में क्लासेस और कैंपस होंगे अत्याधुनिक,वक्फ बोर्ड का 117 मदरसों को मॉडर्न करने का लक्ष्य.

➡दिल्ली- बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान,सीबीआई लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई कर रही-सम्राट,देवगौड़ा के समय से सीबीआई कार्रवाई कर रही- सम्राट,उनको जेल जाना पड़ेगा कोई रोक नहीं सकता है-सम्राट,’भ्रष्टाचार में जो लिप्त होगा उनको जेल जाना पड़ेगा’,’बीजेपी नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों से लड़ेगी’ ,दोनों को 2024 में हराने का काम करेगी- सम्राट चौधरी.

Related Articles

Back to top button