उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 9.30 बजे की बड़ी खबरें……26.12.2023

➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले भूपेंद्र चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव की भाषा बोल रहे – भूपेंद्र, समाजवादी पार्टी का एक इतिहास रहा है- भूपेंद्र चौधरी, इन्होंने समय-समय पर आतंकवादियों का साथ दिया- भूपेंद्र, ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी- भूपेंद्र चौधरी

➡लखनऊ-लखनऊ के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, सड़क हादसे में 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, ट्रक ने 2 महिलाओं को टक्कर मारी, दोनों की मौत, आउटर रिंग रोड पर अनूप खेड़ा अंडरपास के पास हादसा, टक्कर मारकर मौके से ट्रक छोड़कर चालक फरार.

➡लखनऊ- पीएम जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत बैठक, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की बैठक, बैठक में 14 जिलों के लिए 110 परियोजनाएं अनुमोदित, 14324.54 लाख रुपए की 110 परियोजनाएं अनुमोदित, विभूतिखंड में डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण होगा, लखनऊ विवि में लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस का निर्माण होगा.

➡गाज़ियाबाद- युवती से छेड़छाड़ का आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार, 50000 रूपये का इनामी होमगार्ड हुआ गिरफ्तार, छेड़छाड़,भ्रष्टाचार के मामले में चल रहा था वांछित, होमगार्ड राकेश यादव पर 50000 का इनाम घोषित था, क्राइम ब्रांच ने कोतवाली क्षेत्र से राकेश को किया अरेस्ट.

➡मुजफ्फरनगर – दलित समाज पर जातिसूचक टिप्पणी का मामला, पुलिस ने टिप्पणी करने वाले 2 युवकों को किया अरेस्ट, वायरल वीडियो पर दलित समाज ने किया था विरोध प्रदर्शन, युवकों नें रील बनाकर जातिसूचक टिप्पणी की थी वायरल, चरथावल पुलिस ने तीनों युवकों पर मुकदमा किया दर्ज, मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र का मामला.

➡टिहरी गढ़वाल- टिहरी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, टीला साहिब गुरुद्वारा बौराडी में सीएम ने मत्था टेका, सीएम ने गणेश चौक बोराडी से रोड शो में की शिरकत, रोड शो में लोगों ने फूलों से सीएम का किया अभिनंदन, सीएम ‘बेटी ब्वारयूं कु कौथिग’ कार्यक्रम में शामिल हुए, CM धामी ने 415 करोड़ की 160 योजनाओं का लोकापर्ण किया, मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, महिलाओं की राज्य निर्माण में अग्रणिया भूमिका रही है-CM, सरकार महिलाओं के हितों की रक्षा के लिये कटिबद्ध-CM, सख्त भू कानून को लेकर सरकार ने कमेटी बना दी-CM

➡उन्नाव- ग्राम समाज की जमीन कब्जाने की शिकायत एक्शन, जमीन कब्जाने की शिकायत का DM ने लिया संज्ञान, ADM के नेतृत्व में राजस्व टीम का गेस्ट हाउस पर धावा, उजैर अहमद पर दिव्यांग ने जमीन कब्जे का लगाया आरोप, गेस्ट हाउस निर्माण, प्लाटिंग करने की दर्ज कराई शिकायत, शिकायतकर्ता ने धमकी देने, जान माल का खतरा बताया, DM ने उजैर के खिलाफ शिकायती पत्र की जांच के दिए आदेश, उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र के कुंदन रोड का मामला.

➡कन्नौज – एडीजी आलोक सिंह पहुंचे धरनी धीरपुर नगरिया गांव, हिस्ट्रीशीटर के घर का एडीजी, आईजी ने किया निरीक्षण, क्राइम सीन से जुटाए गए साक्ष्यों का लिया ब्यौरा, हिस्ट्रीशीटर के घर मे बंधे मवेशी प्रधान को किये सुपुर्द, खाली करायी जाएगी कब्जा की गई सभी जमीनें-ADG, ‘हमने कोशिश की लेकिन सिपाही का न बचना दुखद’.

➡मेरठ – पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की सील लगी मीट फैक्ट्री में लूटपाट, सुरक्षा गार्ड ने मारपीट कर 2 बदमाशों को मौके से दबोचा, भाग रहे तीन बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, 25 लाख का केबल लूटने आए थे कार सवार बदमाश, लूटा गया केबल, कार, हथियार बदमाशों से बरामद, सील लगी मीट फैक्ट्री में पहले भी हुई चोरी की वारदात, थाना लोहिया नगर क्षेत्र के हापुड़ रोड का है मामला

➡मेरठ- महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात, जबरन नशीली गोलियां देकर किया गया दुष्कर्म, दुष्कर्म की वीडियो बना महिला को धमकी दी जा रही, पड़ोसी महिला ने 3 युवकों से कराया सामूहिक दुष्कर्म, थाना पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ करने का आरोप, मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला

➡मुरादाबाद- कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा मुरादाबाद पहुंची, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, ‘राम मंदिर में निमंत्रण जैसी कोई चीज ही न हो’, ‘मंदिर सबका हैं अमीर का भी और गरीब का भी’, बयान को लेकर स्वामी प्रसाद पर कार्रवाई की बात कही, ‘लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे’

➡दिल्ली- सपा-कांग्रेस-RLD गठबंधन पर बड़ी खबर, कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है- सूत्र, यूपी में गठबंधन से कांग्रेस को 10 सीटों पर प्रस्ताव- सूत्र, कांग्रेस को यूपी में 10 सीटों पर प्रस्ताव दिया गया – सूत्र, कांग्रेस ने 10 प्रस्तावित सीटों पर अभी निर्णय नहीं किया, सपा-RLD अब कांग्रेस को 10 सीट देना चाहती हैं- सूत्र, यूपी में सपा 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है- सूत्र, RLD के कोटे में 5-7 सीटों का प्रस्ताव – सूत्र, चंद्रशेखर आजाद को नगीना सीट दी जा सकती है – सूत्र.

➡देहरादून-वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल ने वीर साहिबजादों को दी श्रद्धाजंलि, पीएम ने वीर बालकों के शौर्य को सम्मान दिया-राज्यपाल, ‘वीर बाल दिवस भारतीयों के दिलों में विशेष स्थान रखता’, राष्ट्र की प्रगति में अमूल्य योगदान को याद करता-राज्यपाल, हर साहसी बच्चे के पीछे एक परिवार खड़ा होता- राज्यपाल, सिख समुदाय कोई अपवाद नहीं है- राज्यपाल गुरमीत सिंह.

Related Articles

Back to top button