➡लखनऊ- लखनऊ वालों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, नमांतरण शुल्क में जल्द होगी भारी कटौती, करोड़पतियों को मिलेगा सबसे अधिक फायदा, नमांतरण शुल्क 15 हज़ार रखने का प्रस्ताव बनाया है, मिनिमम 3500 नमांतरण शुल्क वसूलने की योजना , अधिकतम 15000 नमांतरण शुल्क वसूलने की योजना.
➡लखनऊ-वनटांगिया समुदाय को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा देगी सरकार, जीरो पॉवर्टी संकल्प के तहत गोंडा में होगा वनटांगिया महोत्सव 2.0, रामगढ़ वनटांगिया ग्राम में 27 अक्टूबर को होगा आयोजन, वनटांगिया समुदाय के साथ त्योहार की खुशियां बांटना है उद्देश्य, समुदाय के गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का लक्ष्य, गरीबी उन्मूलन की दिशा में उठाए जाएंगे ठोस कदम, महोत्सव में 24-25 अक्टूबर को होगा विशेष स्वच्छता अभियान
➡लखनऊ-बहराइच हिंसा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, कांड पर दूसरी कतार के अफसरों पर एक्शन हुआ, डिप्टी एसपी के बाद एडिशनल एसपी हटाए गए, डिप्टी एसपी सस्पेंड किए गए थे,ASP का तबादला, ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी हटाये गए
ASP पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस मुख्यालय से संबद्ध , ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी को मिली बहराइच में तैनाती
➡लखनऊ-शहर में गंदगी का अंबार नगर निगम लापरवाह बना, शहर में बीच सड़क पर कूड़ा डंप किया जा रहा, कूड़ा प्रबंध के लिए लगी कॉम्पैक्ट मशीन भी खराब हुई, 9 कॉम्पैक्ट मशीन खराब सड़क पर फेंका जा रहा कूड़ा, लाखों खर्च करके लगाया गया था कॉम्पैक्ट मशीन को
➡गोरखपुर-वॉटर स्पोर्ट्स का हब बनेगा गोरखपुर का रामगढ़ताल, 22 को सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का उद्घाटन, 26 अक्टूबर को समापन समारोह में पहुंचेंगे सीएम योगी, चैंपियनशिप में 20 राज्यों की टीमें,243 खिलाड़ी होंगे, प्रतियोगिता को लेकर रामगढ़ताल में लेन कोर्स तैयार हुआ
➡संभल -सपाई यूं करते और करवाते हैं बिजली चोरी , सपा के ईमानदार लोग करवाते हैं बिजली चोरी, संभल में अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर FIR दर्ज , बिजली चोरी के तहत आरोप और FIR दर्ज हुआ है, कल सपा का बिजली चोरी का एक और मामला आया, संभल में सपा ज़िला कार्यालय में बिजली चोरी पकड़ी गई , अनाधिकृत बिजली का उपयोग होता हुआ पकड़ा गया है, कार्यालय से अन्य लोगों को बिजली चोरी कराई जा रही थी
➡मैनपुरी- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , यहां के लोगों ने हमेशा साथ दिया है-अखिलेश, भाजपा उपचुनाव में पीडीए से घबराई है-अखिलेश, PDA परिवार के लोग भेदभाव के शिकार हुए-अखिलेश, इन लोगों को विकास की चिंता नहीं है-अखिलेश, सपा के विकास को बीजेपी ने रोका-अखिलेश , बीजेपी सरकार में सभी को न्याय नहीं मिल रहा-अखिलेश, ये लोग सदस्यता कम कर रहे हैं-अखिलेश यादव , ये लोग जमीनों पर कब्जा ज्यादा कर रहे हैं-अखिलेश,. बीजेपी जिसको चाहे गिरफ्तार कर ले-अखिलेश यादव, बीजेपी ने अपने मनमर्जी के अधिकारी रखे हैं-अखिलेश, बीजेपी किसी को न्याय नहीं दे सकती-अखिलेश यादव , बहराइच में बीजेपी ने दंगा कराया-अखिलेश यादव, चुनावी फायदे के लिए दंगा करवा रही बीजेपी-अखिलेश, करहल की जनता सपा को ही चुनेगी-अखिलेश यादव, सबसे ज्यादा क्राइम उत्तर प्रदेश में हो रहा-अखिलेश, बटोगे तो कटोगे योगी के बयान पर बोले अखिलेश , ये पीडीए और सपा को कह रहे हैं एक हो जाओ-अखिलेश, बीजेपी राज में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है-अखिलेश
➡प्रयागराज – यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबर, PCS प्री 2024,RO/ARO 2023 प्रारंभिक परीक्षा का मामला, परीक्षाओं को 2 दिनों,2 पालियों में कराने का विरोध, सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों ने आयोग का किया घेराव, आयोग के गेट नंबर 2 पर कर रहे विरोध प्रदर्शन, प्रतियोगी छात्र नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे, प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों ने की मांग , एक दिन और एक ही पाली में कराने की मांग, आयोग ने PCS प्री परीक्षा निरस्त कर दी है, 27 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी है.
➡हापुड़ – मां और 2 बच्चों को सांप के काटने का मामला, सांप के डसने से मां सहित 2 बच्चों की मौत , बच्चों के बाद महिला की भी इलाज के दौरान मौत, सगे भाई-बहन, मां की मौत से गांव-परिवार में कोहराम, रात में जमीन पर सोते समय तीनों को सांप ने डसा था, गढ़ एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस गांव में पहुंची , थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर की घटना.
➡अयोध्या-डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि में शिक्षकों की हड़ताल , शिक्षकों की हड़ताल को सांसद अवधेश प्रसाद ने दिया समर्थन, अवध विवि पहुंचकर हड़ताल में शामिल हुए अवधेश प्रसाद, हड़ताली शिक्षकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे अवधेश प्रसाद, अवधेश प्रसाद शिक्षकों की समस्या को लेकर रखेंगे शिक्षकों का पक्ष
➡महोबा -कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे महोबा, कांग्रेस फिशरमैन कार्यक्रम में होंगे शामिल, ‘हरियाणा चुनाव की रणनीति में रही कमी से हुई हार’, अपराध पर रोक लगाने में नाकाम यूपी सरकार- अजय , ‘महाराष्ट्र में गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव’, जनता हमारे साथ खड़ी,कांग्रेस को मजबूत कर रहे, इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेंगा चुनाव- अजय राय
➡रायबरेली- 2 दिन पूर्व सर्राफा व्यवसाई के बेटे की हत्या का मामला, वैश्य एकता परिषद ने DM के माध्यम से CM को सौंपा ज्ञापन, चाकुओं से गोद कर युवक को उतारा गया था मौत के घाट, परिषद पदाधिकारियों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, समय रहते सुनवाई हो जाती तो बच सकती थी जान, पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी देने की मांग.
➡औरैया- लड़की भगा ले जाने के विवाद में लगाई आग , लड़के वालों ने अपने ही घर में लगाई आग, लड़की वालों को फसाने के लिए आग लगाई , लड़के पक्ष के लोगों ने अपने घर में आग लगाई, घर में आग लगाकर पुलिस को दी सूचना, लड़की भगा ले जाने का दर्ज हुआ था मुकदमा, मुकदमा में दबाव बनाने के लिए घर में लगाई आग, अछल्दा थाना क्षेत्र के भूलईपुर गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर – बुढ़ाना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, 2 दिन पहले विवादित पोस्ट को लेकर हुआ था हंगामा, पोस्ट पर कमेंट करने वाले युवक को पुलिस भेज चुकी जेल, आरोपी की दुकान, चचेरे भाई के घर पर की हुई थी पत्थरबाजी, संजीव बालियान ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को बोला, पूर्व मंत्री ने पुलिस को 24 घंटे का कार्रवाई का टाइम दिया, मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र कस्बे का मामला.
➡मेरठ- बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने दरवाज़ा तोड़कर छात्रा को फंदे से उतारा, छात्रा की मौत के बाद उड़ी थी ऑनर किलिंग की अफवाह, आत्महत्या से पहले छात्रा ने लिखा सुसाइड नोट, प्रेम प्रसंग सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस, पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की, थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखु की घटना.
➡बस्ती- नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, बस ने डंपर को मारी जोरदार टक्कर, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल, बस सवार यात्रियों को आई गंभीर चोटें, जोरदार भिड़ंत में बस के उड़े परखच्चे, सभी घायलों को पहुंचाया विक्रमजोत सीएचसी, अयोध्या से गोरखपुर जा रही थी सरकारी बस, छावनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे की घटना.
➡रायबरेली- DM कार्यालय पर मासूम का शव लेकर पहुंचे परिजन, इलाज के अभाव में 5 वर्षीय मासूम की मौत- परिजन, सीएचसी ऊंचाहार से अस्पताल किया गया था रेफर, परिजनों का आरोप एम्स में नहीं किया गया एडमिट, इलाज न होने के चलते मासूम की हुई मौत- परिजन, दोषियों पर कार्रवाई की परिजनों ने की मांग, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मजरे इटौरा का मामला.
➡सोनभद्र- सोनभद्र में प्राथमिक विद्यालय में लगी आग , खाना बनाते समय रेगुलेटर में लगी आग, आग लगने की घटना से मची अफरा तफरी, बच्चों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, विद्यालय कर्मियों के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया गया काबू, चोपन क्षेत्र के रेक्सहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡औरैया- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर 2 डंपरों में जोरदार टक्कर, डंपरों ने डंपर में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से एक डंपर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, टक्कर होने से चालक डंपर के केबिन में फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद JCB की मदद से निकाला गया, एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, करमपुर के पास एक्सप्रेस वे पिलर नंबर 250 की घटना.
मेरठ- पेड़ पर युवक के शव लटका मिलने का मामला, युवक के परिजनों का SSP ऑफिस पर किया प्रर्दशन, घर से बुलाकर युवक की हत्या का आरोप, थाना पुलिस पर लापरवाही,कार्रवाई नहीं करने का आरोप, शुरुआत में आत्महत्या मानकर पुलिस कर रही थी जांच, हत्या का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की, SSP ने निष्पक्ष जांच, कार्रवाई का दिया आश्वासन, खरखौदा थाना क्षेत्र के उलधन गांव का मामला.
➡फर्रुखाबाद – इंडिया वन ATM से 200, 100 के निकल रहे नकली नोट, नकली नोट एटीएम से निकलने के बाद ATM के बाहर हड़कंप, एटीएम से नकली नोट निकलने के बाद पीड़ित पहुंचा थाने , पुलिस से की शिकायत पुलिस ने कोतवाली से भगाया, फर्रुखाबाद कोतवाली के सामने लगा इंडिया वन एटीएम, फर्रुखाबाद के सामने लगे इंडिया वन ATM का मामला.
➡रायबरेली- पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, स्थानीय पुलिस, ग्राम प्रधान पर लगाये गंभीर आरोप, बिना वारंट, मुकदमे के घर में रात को पहुंची पुलिस- पीड़ित, ग्राम प्रधान विष्णु के दबाव में घर में पहुंची पुलिस- पीड़ित, घर से पीड़ित युवक को धक्के मारते ले जाते वीडियो वायरल, पीड़ित ने थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री देने का भी लगाया आरोप, सुबह लोगों, परिजनों के आने पर पुलिस ने छोड़ा- पीड़ित, SP से दोषी पुलिसकर्मियों, ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग की, सरेनी थाना क्षेत्र के देवपुर गांव का है पूरा मामला.
➡सोनभद्र- मानव तस्करी का मामला सामने आते ही मचा हड़कंप, पीड़ित युवक ने तहरीर देकर लगाया गंभीर आरोप , पत्नी, 2 नाबालिग बेटियों, 2 बेटों को बेचने का आरोप, सभी को आरोपी ने तस्करी कर राजस्थान में बेच दिया, पुलिस ने अपहरण, मानव तस्करी के मामले में दर्ज किया केस, एसपी अशोक मीणा से पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मानव तस्करी का आया मामला सामने.