
➡️लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, दलित सम्मेलन करने जा रहे हैं – भूपेंद्र चौधरी,हम लोगों ने महिला सम्मेलन भी किया- भूपेंद्र चौधरी,सभी वर्गों को जोड़ने का काम कर रहे हैं- भूपेंद्र चौधरी, कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे- भूपेंद्र, जातिगत जनगणना की मांग, समाज को बांटना है- भूपेंद्र, अखिलेश, तेजस्वी विरासत पर काम कर रहे हैं- भूपेंद्र, राहुल, सोनिया गांधी विरासत पर काम कर रहीं- भूपेंद्र, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भ्रष्टाचार को खत्म करने जनता ने हमें भेजा है- भूपेंद्र.
➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान,अभियान शुरू करने जा रहे हैं- अनिल राजभर,क्षेत्रवार अनुसूचित जातियों को जोड़ने का अभियान,‘हम लगातार जन जागरण के अभियान चलाते हैं,जिससे सभी वर्गों को जोड़ा जा सके- अनिल राजभर,‘विपक्ष सीजनल पार्टियों की तरह काम करता है’,चुनाव आते ही इधर उधर भागने लगता हैं- अनिल,आम आदमी पार्टी घबरायी हुई है- अनिल राजभर,‘कांग्रेस गौरव दलित यात्रा को लेकर ड्रामा कर रही’,‘देश के भ्रष्टाचारियों को अब डर लगने लगा है’.
➡️लखनऊ- संजय सिंह की गिरफ्तार पर बोले रामगोविंद चौधरी,इस तरह का कृत्य लोकतंत्र पर हमला है-रामगोविंद,इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है-रामगोविंद,‘ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को SC ने फटकारा है’ ,हाईकोर्ट,सुप्रीम कोर्ट ने इनके रवैये पर फटकारा है-रामगोविंद,इन तीनों संस्थाओं की साख पर बुरा असर पड़ा है-रामगोविंद.
➡️लखनऊ – भाजपा की आज अवध क्षेत्र की होगी बैठक, अनुसूचित जाति सम्मेलन के लिए हो रही बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज करेंगे बैठक, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 1 बजे करेंगे बैठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह करेंगे बैठक, धर्मपाल सिंह गोरखपुर क्षेत्र की करेंगे आज बैठक.
➡️लखनऊ- सपा के उत्तराखंड प्रभारी एस के राय का बयान,अध्यक्ष अजय राय के बयान पर बोले एस के राय,कांग्रेस ने हम लोगों से साथ नहीं मांगा-एस के राय,‘उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस ने साथ नहीं मांगा’,‘यूपी कांग्रेस नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए’.
➡️रायबरेली- परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह पहुंचे रायबरेली,नव निर्मित इंस्टीट्यूट का किया निरीक्षण,ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर का निरीक्षण,हैंड ओवर न होने के चलते बिल्डिंग हो रही खराब।आईडीटीआर बिल्डिंग का किया गया निरीक्षण,जल्द ही संचालित होगा आईडीटीआर- परिवहन आयुक्त,हरचंदपुर के दतौली में स्थित है नव निर्मित बिल्डिंग.
➡️सुल्तानपुर- पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह पर केस दर्ज , गिरीश नारायण सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह पर भी केस , अजय नारायण पर भी दर्ज हुआ मुकदमा, पयागीपुर के पूर्व सभासद अरुण सिंह पर केस दर्ज, रंगदारी मांगने और धमकाने पर दर्ज हुआ मुकदमा , 4 लाख रुपए रंगदारी मांगने और धमकाने का था आरोप, पीड़ित महिला की तहरीर पर दर्ज किया गया केस , नरायनपुर में महिला ने कराया था जमीन का बैनामा, नगर कोतवाली के नरायनपुर गांव का मामला.
➡️बांदा- बैंककर्मी ने महिला के खाते से उड़ाए 45 लाख रुपए,पीड़ित सीमानंदा का एचडीएफसी बैंक में है अकाउंट,भेजे गए लिंक को देखने के नाम पर मोबाइल लिया था,फ्रॉड बैंककर्मी ने 5 मिनट में चोरी किया पूरा बैंक डाटा,पीड़ित महिला ने बैंक अथॉरिटी पर भी लगाए गंभीर आरोप,शिकायत पर फ्रॉड बैंककर्मी के खिलाफ मामला दर्ज,आरोपी बैंककर्मी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस,नगर कोतवाली क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का मामला.
➡️फर्रुखाबाद – दो बहनें समलैंगिक विवाह पर अड़ी , परिजनों के विरोध पर दोनों युवतियों ने किया हंगामा,कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र की हैं दोनों मौसेरी बहनें,दोनों बहनों ने कॉल कर पुलिस को बुलाया, पुलिस के सामने भी समलैंगिक विवाह पर अड़ी रहीं , पुलिस ने दोनों को वन स्टॉप सेंटर भेजा , सम्बंधित न्यायालय में किया जाएगा पेश, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला.
➡️बस्ती- कक्षा 6 की छात्रा को ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौदा, घटनास्थल पर 14 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत,घर से स्कूल रूधौली के लिए निकली थी छात्रा, रुधौली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ,ट्रैक्टर ट्रॉली को लिया कब्जे में लेकर गई थाने, रुधौली के अंदेवरी जूनियर हाईस्कूल के पास की घटना.
➡️अयोध्या- छोटे भाई ने ही की बड़े भाई की हत्या, बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या,शराब पीने के दौरान दोनों में हुई थी बहस,आरोपी भाई दिनेश को पुलिस ने हिरासत में लिया ,मां की तहरीर पर दिनेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, थाना इनायत नगर के डीली गिरधर गांव की घटना.
➡️एटा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हॉस्पिटल किया उद्घाटन,जलेसर तहसील के कोसमा में गांव में बनाया हॉस्पिटल,हॉस्पिटल से क्षेत्र के लोगों ने मिलेगा लाभ-ब्रजेश पाठक,हॉस्पिटल संचालन में करेंगे पूरी मदद-ब्रजेश पाठक.
➡️कोटद्वार- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा,हत्याकांड को लेकर परिजनों ने बड़ा खुलासा किया,दिवंगत अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा,उस वीआईपी का पता चल गया है- पिता वीरेंद्र भंडारी,एक्स्ट्रा सर्विस का दवाब बनाया जा रहा था-पिता,SIT को ही VIP का नाम उजागर करना होगा-पिता.
➡️दिल्ली- दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी का बयान, पिछले 15 महीने से ईडी की जांच चल रही है- आतिशी, 500 से ज्यादा अधिकारी जांच कर रहे हैं- आतिशी, मगर एक रुपए भी नहीं पकड़ पाए- आतिशी, मनीष सिसोदिया के मामले में छापेमारी हुई-आतिशी, छापेमारी की कार्रवाई में कुछ भी नहीं मिला- आतिशी, कल ईडी ने छापेमारी की मगर कुछ नहीं मिला-आतिशी, जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है ईडी-CBI भेज देते हैं-आतिशी.
➡️दिल्ली- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा का बयान,भाजपा नेताओं की राजघाट पर प्रार्थना के बाद बोले,शराब इंसान का शारिरिक पतन करती है-सचदेवा,‘शराब ने केजरीवाल का चारित्रिक पतन किया है’,आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है-सचदेवा,सचदेवा ने दिल्ली वालों से आवहण किया है,‘दिल्ली वालों को जन आंदोलन प्रारम्भ करना होगा’,‘साथ ही भाजपा के आंदोलन से भी जुड़ना होगा’.
➡️दिल्ली- संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री गोपाल राय,पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया-गोपाल,उनके घर से ईडी को कुछ भी नहीं मिला-गोपाल राय,लोकसभा चुनाव की वजह से बौखलाए हुए हैं-गोपाल,बीजेपी तानाशाही के रवैये पर आई है-गोपाल राय,पत्रकारों के घर पर ईडी की छापे पड़ी-गोपाल राय,2024 में देश की जनता बीजेपी को जवाब देगी-गोपाल.
➡️दिल्ली- आप कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता,संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कर रही प्रदर्शन,दिल्ली सरकार के सभी मंत्री,आप विधायक,नेता मौजूद,आप कार्यालय से बीजेपी मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन,बीजेपी मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन करेगी आप,संजय सिंह को रिहा करो के लगाए जा रहे हैं नारे.