अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें………* 09.03.2024

➡रायबरेली- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली वासियों को दी सौगात, गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क का हुआ लोकार्पण , कई योजनाओं का मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया शिलान्यास, प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी सौगात.

➡गोरखपुर- BJP किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गोरखपुर, प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी का जताया आभार, प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की ओर से जताया धन्यवाद, किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराने का जताया आभार, प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर, क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी रहे मौजूद.

➡लखनऊ- भारत समाचार CONCLAVE 2024 का आयोजन, भारत समाचार CONCLAVE में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, 2017 से पहले मात्र कुछ जिलों में बिजली मिलती थी’,’पहले एक हफ्ता दिन में,एक हफ्ता रात में आती थी’,आज प्रदेश में हर गांव में बिजली मिल रही है-ब्रजेश ,गांवों में 18 घंटे तक बिजली आ रही है- ब्रजेश पाठक ,किसानों को ट्यूबवेल पर फ्री बिजली मिलेगी- ब्रजेश , किसानों को 6 हजार रुपए सम्मान निधि मिल रही है’,2017 से पहले प्रदेश में हालात खराब थे-ब्रजेश पाठक ,सबको प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है- ब्रजेश पाठक ,आज सबके पास शौचालय है- ब्रजेश पाठक,कायाकल्प योजना से स्कूलों की तस्वीर बदली-ब्रजेश ,बुंदेलखंड में लोगों के घरों तक नल से जल पहुंचा’ ,’यूपी में लोगों के घरों तक नल से जल पहुंच रहा है’ ,हमें टीबी उन्मूलन में सफलता मिली है- ब्रजेश पाठक,संजीवनी एप से लोगों को इलाज मिल रहा है-ब्रजेश ,आज सरकारी क्षेत्र में 35 मेडिकल कॉलेज है-ब्रजेश ,हमने MBBS की सीटें दोगुनी कर दी है- ब्रजेश पाठक , नर्सिंग क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिल रहा है-ब्रजेश’2017 से पहले की कानून व्यवस्था सब जानते है’, , आज उत्तर प्रदेश में माफिया खत्म हो चुके है-ब्रजेश, महिला अपराध में सजा दिलाई जा रही है- ब्रजेश.

➡कुशीनगर- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल कुशीनगर दौरा, 1000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास,महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला ,750 करोड़ की लागत से विवि की रखेंगे आधारशिला, अन्य विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास,2 दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि मेला का करेंगे उद्घाटन ,कार्यक्रम के दौरान जनसभा को भी करेंगे संबोधित , कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया तैयारियों का जायजा.

➡प्रयागराज- रेलवे ट्रैक के पास युवती का शव मिलने का मामला, डॉक्टरों के पैनल, वीडियोग्राफी से हो रहा पोस्टमार्टम, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी, परिजनों ने रंजिश रखने वाले लोगों पर दर्ज कराया केस, पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही, गंगानगर के थरवई इलाके का मामला.

➡आज दुनिया जयश्रीराम का नारा लगा रही-सीएम, आज आपकी आस्था का सम्मान है-सीएम योगी,ये नए भारत की तस्वीर है- सीएम योगी, आज दुनिया जयश्रीराम का नारा लगा रही-सीएम,आज आपकी आस्था का सम्मान है-सीएम योगी,ये नए भारत की तस्वीर है- सीएम योगी ,आज बिना भेदभाव के विकास हो रहा है- सीएम ,भारत के प्रति दुनिया में सम्मान बढ़ा है- सीएम ,PM मोदी के अथक प्रयास से तस्वीर बदली-सीएम,यहां के कारीगरों को हम आगे बढ़ रहे है-सीएम ,पहले की सरकारों में जौनपुर पिछड़ा रहा- सीएम ,भारत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया-सीएम , उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण मिल रहा है’

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ को कल मिलेगी धनीपुर एयरपोर्ट की सौगात, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे 5 हवाई अड्डों का उद्घाटन, जिनमें से अलीगढ़ एयरपोर्ट भी है शामिल, 19 सीटर विमान की होगी शुरुआत, पहली फ्लाइट लखनऊ के लिए कल होगी रवाना.

➡बस्ती- युवती ने समाधान दिवस में खाया जहर, प्रेमी के साथ न ले जाने के कारण खाया जहर, शादी का झांसा देकर कर रहा था पीड़िता से दुष्कर्म, पीड़िता को पिता के साथ अस्पताल ले गयी पुलिस, पुलिस की मौजूदगी में चल रहा युवती का इलाज, कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट की है पीड़िता.

➡फर्रुखाबाद – महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आत्महत्या से पूर्व मायके फोन कर दी थी सूचना, मायकेवालों ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी , शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कंपिल क्षेत्र के माझगांव का मामला.

➡सोनभद्र- सिपाही 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ने पकड़ा, अन्य सिपाही की संलिप्तता की बात आ रही सामने , सम्मन तामील कराने करनाल गया था एक सिपाही, दोनों ने ही FIR से नाम निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत, सोनभद्र पुलिस अधिकारियों ने जांच की कही बात.

➡अमरोहा- आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची पर किया हमला, कुत्तों के झुंड ने बच्ची को सड़क पर घसीटा, मासूम बच्ची की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती, स्थानीय लोगों ने मासूम को आवारा कुत्तों से बचाया, कुत्तों के हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पूर्व में भी कुत्तों के हमले में 2 बच्चियों की हुई थी मौत, नगर कोतवाली क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके का मामला.

➡फर्रुखाबाद – दलित महिला के साथ गैंगरेप की वारदात, खेत में दबंगों ने गैंगरेप की वारदात की, गांव के 3 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप, सूचना पर महिला का पति, बेटा मौके पर पहुंचे, दबंगों ने महिला के पति, बेटे पर कुल्हाड़ी से किया हमला, दबंगों के हमले से पिता-पुत्र गंभीर घायल, लहुलूहान अवस्था में पत्नी सहित तीनों पहुंचे थाने , पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता की नहीं सुनी फरियाद, थाना कमालगंज क्षेत्र के सिंगी रामपुर का मामला.

➡शाहजहांपुर- समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठे, केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई के खिलाफ विरोध, गांधी भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठे

➡दिल्ली- पीएम कल लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे, पीएम देंगे यूपी को लाइट हाउस प्रोजेक्ट की सौगात,1,040 गरीबों को मिलेगा उनके सपनों का घर ,लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे ,प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के लाभार्थियों को उपहार ,पीएम वर्चुअल लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे ,लाइट हाउस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना लखनऊ , लखनऊ के सेक्टर-5 में निर्मित किया गया प्रोजेक्ट.

➡दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, तुम जितने सम्मन भेजोगे, उतने स्कूल बनाएंगे-केजरीवाल, आठ सम्मन आए है आठ स्कूल बनवाऊंगा- केजरीवाल, केजरीवाल ने BJP की कार्यशैली की हिटलर से तुलना की,इन्हें जनतंत्र खत्म करने में 10 साल लग गए-केजरीवाल , ये देश के साथ गद्दारी है- अरविंद केजरीवाल.

➡देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की प्रेसवार्ता,देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता की ,सरकार बनने के बाद 5 गारंटी पूरी करेंगे-माहरा ,30 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार मिलेगा-माहरा,पहली नौकरी की पक्की गारंटी-करन माहरा ,पेपर लीक से मुक्ति की गारंटी – करन माहरा ,गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा की गारंटी-माहरा , 5,000 करोड़ के कोष बनाने की गारंटी पूरी करेंगे-करन

Related Articles

Back to top button