उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें……………….* 28.01.2024

➡लखनऊ-अकबरनगर सर्वे करने पहुंची टीम, LDA विसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची, स्थानीय लोग और दुकानदारों की भीड़ लगी, अकबर नगर प्रथम और द्वितीय में ध्वस्तीकरण, लगभग 1400 अवैध निर्माण ध्वस्त कर रहा LDA
कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण का चल रहा कार्य, कोर्ट में मामला होने से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकी है.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन पर एक्स पर किया पोस्ट, ‘भाजपा जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी’, आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है-अखिलेश,. जनता इसका करारा जवाब देगी- अखिलेश यादव, कोई आप पर विश्वास न करे- अखिलेश यादव, ‘किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती’

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, दीनदयाल उपाध्याय विवि में सीएम योगी, छात्रों को बांटे टेबलेट और स्मार्ट फोन, 20 लाख से ज्यादा युवाओं को टेबलेट दिए-सीएम, गोरखपुर को सफाई में 3 स्टार रैंकिंग- सीएम, तकनीक से लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा-CM, गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिलते थे- सीएम, 2017 से पहले राशन की दुकानों में भ्रष्टाचार-CM, 2017 से पहले भूख से मौतें होती थी- सीएम

➡मिर्ज़ापुर-मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची खलील अहमद के घर, खलील अहमद को मिला है पद्मश्री सम्मान, हस्त निर्मित दरी के क्षेत्र में मिला पद्मश्री, सरकार खलील को विदेश के दौरे पर भी भेजती है, मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खलील अहमद को दी बधाई.

➡मेरठ-मेरठ कॉलेज के दीक्षांत, स्थापना दिवस का कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया संबोधित, आप सभी छात्रों को बहुत शुभकामनाएं- ब्रजेश, ‘हजारों व्यक्ति आप डॉक्टरों को आशीर्वाद देते हैं, गंगा स्नान के बराबर का पुण्य इस सेवा से मिलता है, अमेरिका में इलाज में इंतजार करना होता है, यूपी में नहीं, स्वास्थ्य से जुड़ी हर सुविधा तत्काल उपलब्ध होती है, 7000 सर्जरी यूपी में हर दिन निशुल्क की जाती है, सभी मेडिकल कॉलेज के साथ अब नर्सिंग कॉलेज होंगे.’

➡इटावा -महिला का ट्रेन से पर्स हुआ चोरी, पर्स में 10 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, सोने की चूड़ी थी, पीड़ित महिला AC कोच में कर रही थी सफर, पीड़िता ने जीआरपी थाना में शिकायत कर दी जानकारी, महिला मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस से कानपुर जा रही थी, जीआरपी पुलिस जांच जुटी.

➡सीतापुर-सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर पहुंचे सीतापुर, ओमप्रकाश राजभर के सामने टूटा मंच, जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे ओपी राजभर, मंच टूटने से पीछे खड़े कार्यकर्ता नीचे गिरे, विधानसभा सीतापुर के हुमायूंपुर में कर रहे थे जनसभा.

➡फिरोज़ाबाद -शराबी बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, लाठी और लोहे के रॉड से पीटकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना पर पहुंचे एसपी सिटी व सीओ टूंडला, थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव की घटना.

➡कुशीनगर -चेयरमैन और ईओ के बीच मारपीट का मामला, एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है, तमकुहीराज नगर पंचायत का मामला.

➡हापुड़ -हरे पेड़ काटने पहुंचे लकड़ी माफियाओं को लोगों ने घेरा, नीम के तीन हरे पेड़ काटने पहुंचे थे लकड़ी माफियां, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम, हरे नीम के पेड़ काटने की फर्जी परमिशन लाने का आरोप, हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट का मामला.

➡कानपुर -कंघी मोहाल में बम धमाके में घायल की हुई मौत , सीएम योगी तक पहुंचा बम धमाके का मामला, पोटेशियम नाइट्रेट मिलने के बाद पुलिस की जांच तेज , अवैध बारूद के भंडारण के बिंदु पर जांच कर रही पुलिस , आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में पुलिस.

➡गाजियाबाद-इंटरनेशनल पैरा खिलाड़ी दीपक की दुकान की गई ध्वस्त, गाजियाबाद में दुकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया, दीपक गेम्स खेलने गोवा गए थे,नगर निगम ने किया ध्वस्त, नगर निगम के दस्ते ने बिना नोटिस दिए दुकान गिरा दी, ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण बताकर बुलडोजर से गिरा दी, दिव्यांग दीपक ने PM मुद्रा लोन के माध्यम से लिया था लोन, बैंक से 2 लाख रुपए लेकर ये रोजगार शुरू किया था, दिव्यांग दीपक अब वे सड़क पर आ गए हैं.

➡श्रावस्ती-शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख, सूचना पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू, गिलौला थाना क्षेत्र के कमलाभारी गांव की घटना.

➡मऊ -डीएम कार्यालय के पीछे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित अभ्यर्थियों ने थाने में किया जमकर हंगामा, सरकारी डाक से आया ज्वाइनिंग लेटर, पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया, 2 फरार, अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था , कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्था के बैनर तले बुलाया, नौकरी के नाम पर संस्था पर पैसे लेने का लगा आरोप , सरायलखंसी के पालिका कम्युनिटी हाल में चल रही ट्रेनिंग.

➡कानपुर – शिक्षक की कोचिंग क्लास में जलाकर नृशंस हत्या, इंटर कॉलेज के शिक्षक की जलाकर नृशंस हत्या, शिक्षक का पत्नी से चल रहा था विवाद, समझौते के लिए बुलाकर की गई हत्या, कमरे में बंद कर लगा दी आग, आग से जलकर शिक्षक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने कोचिंग कॉलेज के मालिक को हिरासत में लिया, पनकी थाना क्षेत्र की घटना.

➡मैनपुरी – बिछवा थाना पुलिस ने किया हत्या का खुलासा , विपक्षियों को फंसाने के लिए की थी अपनी बेटी की हत्या, 10 अक्टूबर को मिला था युवती का शव, पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर शुरू की थी जांच, आरोपी ने एसपी के सामने जुर्म क़बूल किया, थाना बिछवा का है मामला.

➡हापुड़- दबंगों ने थाने में घुसकर थाने के मुंशी को पीटा, दबंगों ने मारपीट कर फाड़े सरकारी दस्तावेज, मारपीट कर थाने से फरार हो गए थे दबंग, मारपीट के दौरान सिपाही घायल हुआ, पति-पत्नी के विवाद में थाने पहुंचे थे दबंग, पीड़ित मुंशी की तहरीर पर 11 लोगों पर केस दर्ज , पुलिस 3 आरोपियों को पकड़ा, बाकी आरोपी फरार, थाना कपूरपुर में घुसकर की गई थी मुंशी की पिटाई .

➡अम्बेडकरनगर- नकली किन्नरों ने महिला को बनाया ठगी का शिकार, घर में घुसकर महिला के साथ ठगी करने का आरोप , नकली किन्नरों के भेष में 8 लोगों पर ठगी का आरोप, असली किन्नरों तक पीड़ित महिला ने पहुंचाई बात, थाने पहुंचकर किन्नरों ने किया हंगामा, नकली किन्नरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा, कटका थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का मामला .

➡फतेहपुर – बिना आवास बने अपात्र को दे दिए रुपए, दो किश्तों में 1 लाख 10 हजार रुपए दिए, भूमिहीन दिखाकर कर दिया गया पट्टा, फर्जी स्थानों का टैग दिखाकर चल रहा बड़ा खेल, पीएम आवास योजना में बड़ा खेल, अपात्रों को गांव में बांटे गए प्रधानमंत्री आवास, सैकड़ों ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन, जिलाधिकारी, सीडीओ को ग्रामीणों ने दिया शिकायती पत्र, अमौली ब्लॉक के अमौली कस्बे का मामला.

➡फर्रुखाबाद- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का अरोप, मृतक के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लिया, क्लिनिक में पुलिस ने डाला ताला, कमालगंज के जराजी सुपर क्लीनिक रजीपुर का मामला.

➡रुड़की -पुलिस ने पांच हजार के इनामी को पकड़ा, भैंस चोरी की घटना को दिया था अंजाम, खानपुर थाने से है चोर पर 5 हजार का इनाम, चोर से पिकअप,बाइक,50 हजार नगदी बरामद, रुड़की के झबरेड़ा कोतवाली इलाके का मामला

➡पटना-बिहार सियासत से जुड़ी आज की बड़ी खबर , नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री शपथ लेंगे, नीतीश के साथ 6 कैबिनेट मंत्री लेंगे शपथ, दो डिप्टी सीएम नीतीश के साथ लेंगे शपथ, आज सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा शपथ लेंगे, श्रवण कुमार और प्रेम कुमार शपथ लेंगे, संतोष कुमार सुमन,सुमित सिंह लेंगे शपथ, नीतीश के साथ विजय चौधरी लेंगे शपथ.

➡देहरादून-भाजपा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका , पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत बीजेपी में शामिल, अपने समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल , कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए शैलेन्द्र रावत.

➡देहरादून-मुख्यमंत्री धामी ने ‘मन की बात’ को सुना, पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना, जाखन में सीएम धामी ने मन की बात को सुना, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,अन्य लोग रहे मौजूद.

➡देहरादून, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तराखंड दौरा आज, थोड़ी देर में कार्यक्रम में पहुंचेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे , देहरादून में विराट कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, देहरादून से चुनावी बिगुल फूंकेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे , प्रदेशभर के हज़ारों कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे.

Related Articles

Back to top button