उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 09.09.2023

➡️लखनऊ – दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर निर्देश , दिल्ली जी-20 सम्मेलन को लेकर CCS एयरपोर्ट तैयार, जी-20 को लेकर एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों को निर्देश , एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश, विशेष परिस्थितियों में सतर्क रहने के निर्देश दिये गए, एयरपोर्ट पर फ्लाइट पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है , एयरपोर्ट पर 5 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था की गई, लखनऊ के CCS अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई, पांच विमानों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है

➡️लखनऊ- अल्पसंख्यक निदेशालय के बाबू आदेश नहीं मानते, मंत्री के आदेशों का पालन करते नहीं करते बाबू, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के बाबुओं से नाराजगी, कैबिनेट मंत्री धरमपाल सिंह ने हटाने के दिये थे निर्देश , धरमपाल सिंह ने दो बाबुओं हटाने के दिये थे आदेश , 10 वर्ष से ज़्यादा समय से विभाग में हैं संबद्ध , लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत ने की थी शिकायत, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से दोनों की शिकायत की थी , मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हटाए गए दोनों बाबू.

➡️लखनऊ – मेयर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां रखेंगी , कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां बताएंगी, मेयर जनता के सामने रखेंगी अपनी उपलब्धियां,मेयर आज जनता को सौंपेगी विकास की सौग़ात ,मेयर कई परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगी , नगर निगम मुख्यालय स्थित पार्क में 9 बजे कार्यक्रम,कार्यक्रम में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक होंगे शामिल ,केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर भी होंगे शामिल , नगर विकास मंत्री ए के शर्मा भी रहेंगे मौजूद

➡️लखनऊ- देश में लागू होगी यूपी की CM फेलो योजना ,योजना को लेकर नीति आयोग ने शुरू की तैयारी, नीति आयोग द्वारा सभी राज्यों को लिखा गया पत्र , यूपी का एक और सफल मॉडल देश में लागू होगा , CM फेलो योजना की नीति आयोग ने की तारीफ, UP की तर्ज पर कई ब्लाकों का किया गया चयन, पूरे देश में 500 पिछड़े ब्लाकों का किया गया चयन , देश के 500 ब्लाकों में यूपी के 68 ब्लॉक शामिल हैं,नीति आयोग इन सभी ब्लॉकों में फेलो नियुक्त करेगा , योजना को अपनाने के लिए सभी राज्यों को लिखा पत्र ,500 ब्लाकों में तैनाती पाने वाले फेलो का नाम रखा,फेलो का नाम एस्पिरेशनल ब्लॉक डेवलपमेंट फेलो होगा ,ये फेलो जिलाधिकारी के नेतृत्व में काम करेंगे , केंद्र सरकार की योजनाओं तक लोगों को होगा पहुंचाना.

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का मिलेगा लाभ, योजना में 83 हजार युवा होंगे प्रशिक्षित, डिप्लोमा धारकों के साथ ही स्नातकों को अप्रेंटिस का मौका,उच्च शिक्षा विभाग में 100 करोड़ बजट का प्रावधान , योजना के क्रियान्वयन के लिए बनेगा एक प्रकोष्ठ, निदेशक उच्च शिक्षा के अंतर्गत बनेगा एक प्रकोष्ठ, प्रकोष्ठ में विभागीय कर्मचारी भी होंगे सम्मिलित, प्रकोष्ठ, निदेशक के दिशा निर्देशन में करेगा काम

➡️लखनऊ- घोसी सीट पर सपा की जीत के बाद खुशी की लहर,पार्टी में और बढ़ सकता है शिवपाल यादव का कद , घोसी उपचुनाव की जीत के बाद बढ़ सकता है कद , सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल का कद बढ़ने की उम्मीद, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की तरह किया साबित, घोसी उपचुनाव में शिवपाल ने अपने आप को किया साबित, सपा को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाग रहे शिवपाल,जीत मिलने पर शिवपाल ने अखिलेश के नेतृत्व को सराहा , घोसी उपचुनाव में सपा को 2022 के मुकाबले मिले ज्यादा वोट.

➡️लखनऊ- हुक्की को गिरफ्तार किए जाने की सूचना,पुलिस ने मुंबई से हुक्की को किया गिरफ्तार,हुक्की के साथ चार लोगों और अरेस्ट हुए,हुक्की पर पुलिस पर हमले करने का आरोप,दबिश देने गई पुलिस टीम पर किया था हमला, ठाकुरगंज पुलिस ने हुक्की को किया गिरफ्तार.

➡️लखनऊ- नगर निगम की लापरवाही से छात्र परेशान, जोन 8 में लगा रहता है कूड़े का ढेर,प्राथमिक विद्यालय भिलावा के पास कूड़े का ढेर, गंदगी की वजह से निकलना हुआ लोगों का मुश्किल,नगर निगम जोन 8 में कूड़ा दे रहा बीमारियों को दावत

➡️लखनऊ- स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत, 18 वर्षीय 11वीं के छात्र की मौत से हड़कंप,कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल के छात्र की मौत, ओम गुदौलिया स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, सरोजनी नगर कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल का मामला

➡️रायबरेली- विद्युत उपकेंद्र में उपद्रव, तोड़फोड़, कागजात फाड़े, हत्या मामले में रिहा हुए आरोपी की गुंडई, आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर की गुंडई,विद्युतकर्मियों से की गई अभद्रता, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का लगा आरोप, तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, ऊंचाहार के सवैया तिराहा स्थित बिजली उपकेंद्र का मामला.

➡️अमेठी-,करंट लगने से युवक की मौत का मामला, विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय लगा था करंट, संविदा लाइनमैन समेत 3 विद्युतकर्मियों पर मुकदमा,तीनों कर्मियों की सेवा भी की गई समाप्त,शट-डाउन होने के बावजूद भी करंट आया था ,जायस कोतवाली क्षेत्र के हटवा उपकेंद्र का मामला.

➡️मुरादाबाद- IGRS पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की रैकिंग जारी ,शिकायतों के निस्तारण में मुरादाबाद टॉप पर, IGRS पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में टॉप रैंक,यूपी में रैंक वन के पब्लिक फीडबैक में भी पास,एसएसपी मुरादाबाद को 125 में से 125 अंक मिले, शासन ने एसएसपी के कार्यों की सराहना की

➡️झांसी – कानपुर-ग्वालियर हाईवे पर भीषण हादसा , भीषण हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत ,तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर ,हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत ,बारिश के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र की घटना

➡️मेरठ- बदमाशों ने किसान से 80 हज़ार रुपया लूटे, मोहिउद्दीनपुर पीएनबी से निकाली थी रकम, पीड़ित किसान धर्मवीर सिंह ने थाने में दी तहरीर,आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, परतापुर के मोहिउद्दीनपुर पीएनबी की घटना.

➡️बुलन्दशहर- शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव में बैंड पार्टी की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, बैंड में बाजा बजा रहे युवक को पीट-पीट किया लहूलुहान, मन माफ़िक गाना नहीं बजाने पर हुए विवाद में मारपीट, पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया , बुलन्दशहर के कस्बा बीबी नगर का मामला

➡️बागपत- डेंगू बुखार से एक व्यक्ति की मौत से कोहराम, गाज़ियाबाद अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, कई लोग गांव में अभी भी हैं बुखार की चपेट में , ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से शिविर लगवाने की मांग, खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव का में हुई व्यक्ति की मौत

➡️मथुरा – स्वाट टीम, गोविंदनगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से 4 बदमाश घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती,पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार,4 तमंचा, 8 कारतूस, चोरी करने के उपकरण बरामद, गोविंद नगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बागपत- घरेलू कलह में युवक ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, शराब के नशे में ट्रेन के आगे कूदा था युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खेकड़ा क्षेत्र के सुनेहड़ा गांव का मामला

➡️सम्भल – 6 माह की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, मासूम को खिलाने के बहाने ले गया था पड़ोसी युवक, लहुलुहान अवस्था में मिली मासूम बच्ची, परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर,आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया गिरफ्तार, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️औरेया- तैनात तत्कालीन 5 अधिकारी भ्रष्टाचार में दोषी, कॉरपोरेशन ने की विभागीय कार्रवाई की संस्तुति,बगैर लाइन डाले भुगतान किए जाने का था मामला,पूरे मामले में लगभग 30 करोड़ का किया था हेरफेर,अधिवक्ता ने की थी यूपीपीसीएल के चेयरमैन से शिकायत, दक्षिणांचल विद्युत वितरण नि.लि. में तैनात थे दोषी अधिकारी.

➡️देहरादून- पीएम नरेंद्र मोदी अक्टूबर में आ सकतें हैं उत्तराखंड, अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में पिथौरागढ़ आने की चर्चा,प्रधानमंत्री अपने भ्रमण के दौरान दर्जन पूजन करेंगे, प्रसिद्ध नारायण आश्रम आदि कैलाश के करेंगे दर्शन, पीएम 11 अक्तूबर को नारायण आश्रम में करेंगे विश्राम, 12 अक्तूबर को चीन सीमा स्थित आदि कैलाश जाएंगे, व्यास घाटी के ज्योलिकांग पहुंच पीएम नरेंद्र मोदी , आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

➡️दिल्ली- दिल्ली में G20 सम्मेलन का आयोजन आज , भारत मंडपम में ‘वन अर्थ’ पर पहला सेशन होगा , सुबह 9.30 बजे लीडर्स लाउंज में मेहमान जुटेंगे ,सुबह 10.30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होगा ,ट्री ऑफ फायर पर पीएम के साथ वेलकम फोटोग्राफी होगी , दोपहर 3 बजे से दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ पर होगा

➡️देहरादून- उत्तराखंड में इस साल डेंगू से 12 लोगों की मौतें, उत्तराखंड में पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड टूटा, इस वर्ष डेंगू से राज्य में 12 लोगों की मौतें हुईं, 11 लोगों की मौतें अकेले राजधानी देहरादून में हुईं,देहरादून में डेंगू के सबसे अधिक 589 मरीज मिले.

Related Articles

Back to top button