➡लखनऊ- महाशिवरात्रि पर पुराने लखनऊ में निकली शिव यात्रा, श्री कल्याण गिरी मंदिर हरदोई रोड से निकली यात्रा, यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे भी हुए शामिल, पीले कपड़े और कलश लेकर शामिल हुईं महिलाएं, शिव यात्रा में हवन और भंडारे का हुआ आयोजन, शिव बारात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े प्रबंध, ठाकुरगंज से बालागंज,कोनेश्वर चौक तक निकली यात्रा, शिवरात्रि पर्व पर गाजे बाजे के साथ निकली शिव यात्रा
➡लखनऊ- एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए सिलाई केंद्र का उद्घाटन,उद्घाटन के मौके पर बोलीं मेयर सुषमा खरकवाल ,महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार गंभीर-मेयर , बीजेपी सरकार में सभी महिलाएं सुरक्षित हैं-मेयर, महिलाओं के लिए कई योजनाएं चल रही है- मेयर
➡लखनऊ- महाशिवरात्रि पर्व पर ठाकुरगंज में निकली बारात, कल्याणगिरी मंदिर से हर साल निकलती है बारात,धूमधाम से शिव जी और पार्वती जी की बारात निकली ,कल्याणगिरी मंदिर से चौक चौराहे तक निकली रात, ACP चौक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
➡लखनऊ-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,7 अजूबों में केजरीवाल 8वां अजूबा हैं – दयाशंकर सिंह,अरविंद केजरीवाल सबसे झूठे व्यक्ति हैं- दयाशंकर सिंह,सरकारी मकान में 2 करोड़ से ज्यादा खर्च किया- दयाशंकर.
➡मिर्ज़ापुर- श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित गाड़ी खाई में पलटी, पुलिस ने गाड़ी में फंसे दर्शनार्थियो को निकाला बाहर,सीएचसी में चल रहा घायल दर्शनार्थियों का इलाज , विन्ध्याचल थाना क्षेत्र की घटना
➡प्रतापगढ़- 25 हजार के इनामी गैंगस्टर ने कांस्टेबल को गोली मारी,बाइक सवार पशु तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग,जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर तालिब के पैर में लगी गोली,4 अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार की तलाश जारी,2 तमंचा और कई कारतूस पुलिस ने किया बरामद,मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर, कांस्टेबल का चल रहा इलाज,आसपुर देवसरा के सलाही मोड़ पर बदमाशों से हुई मुठभेड़.
➡अयोध्या- आरटीओ ऋतु सिंह ने जीता गोल्ड, रजत पदक,नेशनल मास्टर्स शूटिंग प्रतियोगिता में बनाया कीर्तिमान, ऋतु सिंह ने गोल्ड,रजत पदक जीतकर कीर्तिमान बनाया, 10 से 13 फरवरी तक गोवा में चली प्रतियोगिता,अयोध्या के खिलाड़ियों को गोवा में सम्मानित किया गया, अजय कुमार सिंह, धीरेंद्र मणि त्रिपाठी में भी बढ़ाया मान, महाराष्ट्र,केरल,झारखंड, कर्नाटक,गोवा के टीमें थी शामिल
➡मथुरा – बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दत्त दशहत में, अपने ऑफिस पर एक नोटिस किया चस्पा, लिखा बिना पहचान पत्र दिखाए नहीं मिल सकता कोई, सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने 3 गनर किए अलॉट, फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है- बीएसए, फर्जी शिक्षक मुझे फंसाने के लिए साजिश रच सकते हैं- बीएसए, यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है -बीएसए
➡अमरोहा- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर मौत , टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित पिकअप पलटी, महाशिवरात्रि के चलते नेशनल हाईवे चल रहा वन-वे, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , डिडौली के नेशनल हाईवे 9 बूढ़नपुर की घटना.
➡पीलीभीत- अपात्रों को आवास की शिकायत पर BDO ने लगाई फर्जी रिपोर्ट, डीएम की रिपोर्ट पर शासन ने BDO प्रेम सिंह को किया सस्पेंड, प्रधान ने सचिव से मिलकर अपात्रों को दिलाए थे आवास, BDO ने अधिकारियों को गुमराह किया, जांच में खुली पोल, भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम ने की कार्रवाई, पीलीभीत की बरखेड़ा ब्लॉक में तैनात है BDO प्रेम सिंह.
➡प्रतापगढ़- सदर विधायक ने जेई को पीटने के मामले में दिया बयान, जेई छविराज यादव पूर्वाग्रह से गसित- विधायक राजेंद्र मौर्य, मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया- राजेंद्र, ‘घटिया निर्माण को छिपाने के लिए जेई ने लगाए आरोप, ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर गांव में प्रतिनिधि को भेजा था, मामले में प्रशासन निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को सजा दे- राजेंद्र, जेई ने प्रतिनिधि समेत 10 के खिलाफ दर्ज कराया है केस, गुंडा टैक्स,मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में दर्ज है केस, नगर कोतवाली के बेनीपुर गांव का मामला.
➡बिजनौर- मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक पक्ष ने घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, दोनों पक्षों के कई घायल अस्पताल में भर्ती, थाना चांदपुर के हीमपुर बुजुर्ग का मामला.
➡फर्रुखाबाद – अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ 50 लाख की 4.5 किलो अफीम की बरामद, झारखंड से कम दाम पर खरीद कर लाते थे अफीम, पुलिस ने जहानगंज क्षेत्र से तस्करों को किया गिरफ्तार.
➡बदायूं – रास्ते में रोककर कांवड़ियों के साथ की मारपीट,दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर की मारपीट ,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी ,पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किया शांत , इस्लामनगर थाना के देवस्थल मध्यपुरी का मामला.
➡दिल्ली- उत्तराखंड निवासी शुभम पवार का गीत लॉन्च,’मोदी की गारन्टी’ गाने को किया गया लॉन्च,उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किया लॉन्च,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने गीत को किया लॉन्च,उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा,आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा- दुष्यंत गौतम,युवाओं को यह गीत प्रेरित है- दुष्यंत गौतम,बीजेपी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी बोले,लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है- दुष्यंत गौतम,प्रधानमंत्री का विशेष लगाव उत्तराखंड से है- दुष्यंत,उत्तराखंड की जनता का लगाव भी पीएम से है- दुष्यंत.
➡दिल्ली- आप ने लोकसभा चुनाव को लेकर कैंपेन की शुरुआत की,आप से कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार,आप से सहीराम पहलवान दक्षिण दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार,आप से सोमनाथ भारती नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार,’आज आप ने कैंपेन की शुरुआत की है और हमारा नारा है’,’संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’,दिल्ली में भाजपा सांसद हैं,उनसे लोग त्रस्त हो चुके हैं- सोमनाथ,दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है- सोमनाथ भारती,हमें विश्वास है आप के गठबंधन की सरकार बनेगी- सोमनाथ,एलपीजी सिलेंडर के दाम ये चुनावी जुमला है- सोमनाथ,भाजपा समझ चुकी है,जनता उसने निराश है- सोमनाथ.
➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, महिला दिवस पर नारी शक्ति को सौगात- अमित शाह,LPG सिलेंडरों की कीमतों में 100 रुपए छूट- अमित शाह , पीएम के उल्लेखनीय निर्णय का अभिनंदन करता हूं- शाह.
➡बिहार- महागठबंधन के 5 उम्मीदवारों का ऐलान,बिहार विधान परिषद के लिए ऐलान,RJD कोटे से फैसल अली विधान परिषद उम्मीदवार ,RJD से राबड़ी देवी,अब्दुल बारी सिद्दीकी लड़ेंगे चुनाव,शशि यादव भाकपा ‘माले’ से उम्मीदवार,उर्मिला ठाकुर,सैयद फैसल अली उम्मीदरवार,महागठबंधन के उम्मीदवारों का बिहार में ऐलान,5 में से 4 उम्मीदवार आरजेडी के हैं.
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट ,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-राहुल ,सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं-राहुल ,बच्चियों से मिल कर उनसे उनकी आकांक्षाएं पूछी थी-राहुल, ‘पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आकांक्षाएं पूछी थी’, चुनिंदा सुरक्षित करियर ऑप्शंस के बारे में बात की- राहुल