Election Updatesउत्तरप्रदेश

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

13.05.2024

➡यूपी- यूपी में 3 बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान,शाहजहांपुर में 3 बजे तक 44.21 प्रतिशत मतदान,खीरी में 3 बजे तक 53.87 प्रतिशत मतदान,धौरहरा में 3 बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान,सीतापुर में 3 बजे तक 52.87 प्रतिशत मतदान,हरदोई में 3 बजे तक 47.99 प्रतिशत मतदान,मिश्रिख में 3 बजे तक 47.01 प्रतिशत मतदान,उन्नाव में 3 बजे तक 46.56 प्रतिशत मतदान,फर्रूखाबाद में 3 बजे तक 49.17 प्रतिशत मतदान,इटावा में 3 बजे तक 46.19 प्रतिशत मतदान,कन्नौज में 3 बजे तक 51.73 प्रतिशत मतदान,कानपुर में 3 बजे तक 41.44 प्रतिशत मतदान,अकबरपुर में 3 बजे तक 46.36 प्रतिशत मतदान,बहराइच में 3 बजे तक 49.10 प्रतिशत मतदान,ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 3 बजे तक 47.58% मतदान.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया,कन्नौज में मतदान को लेकर बीजेपी का पोस्ट ,पुलिस-प्रशासन सपा के गुंडों के सामने नतमस्तक- BJP ,तमाम बूथ कैप्चर किए जा रहे हैं – BJP ,सपा के माफिया वोट नहीं डालने दे रहे- BJP,कन्नौज पुलिस-प्रशासन पर बीजेपी का गंभीर आरोप ,सपाई गुंडों के साथ मिलकर बूथ कैप्चरिंग – BJP , पीठासीन अधिकारी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं- BJP

➡यूपी- यूपी में 1 बजे तक – शाहजहांपुर में 1 बजे तक 36.38 प्रतिशत मतदान, सीतापुर में 1 बजे तक 42.43 प्रतिशत मतदान, हरदोई में 1 बजे तक 39.72 प्रतिशत मतदान,मिश्रिख में 1 बजे तक 38.82 प्रतिशत मतदान ,कानपुर में 1 बजे तक 33.79 प्रतिशत मतदान,अकबरपुर में 1 बजे तक 38.2 प्रतिशत मतदान ,बहराइच में 1 बजे तक 40.61 प्रतिशत मतदान , कन्नौज में 1 बजे तक 43.14 प्रतिशत मतदान

➡बांदा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,देश में एक ही स्वर है फिर एक बार मोदी सरकार-CM ,जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे-सीएम ,उन्नाव में 1 बजे तक 38.60 प्रतिशत मतदान ,हिंदू आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे- सीएम योगी ,देश में मोदी लहर अब सुनामी बन गई- सीएम योगी सपा युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ाती थी- सीएम, हमारी सरकार ने युवा हाथ में टैबलेट दिया- सीएम,एक तरफ रामद्रोही हैं, दूसरी तरफ रामभक्त- सीएम ,बुंदेलखंड विकास से वंचित नहीं रहेगा – सीएम योगी ,हम हर घर नल से जल योजना लाए – सीएम योगी ,बुंदेलखंड के लोग अब प्यासे नहीं रहेंगे – सीएम योगी.

➡अमेठी- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पहुंचे गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय,राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने की प्रेस कांफ्रेंस,आलोक शर्मा ने बीजेपी पर कसा तंज,चुनाव में बीजेपी की बौखलाहट नजर आ रही है- आलोक,‘पूर्व एमएलसी दीपक सिंह पर झूठा केस दायर किया गया’,‘हमारे कार्यालय के बाहर गाड़ियां उस दिन रात को तोड़ी गईं’,‘5 वर्षों में इन्होंने तमाम संस्थाओं को बंद करने का काम किया’,अमेठी की जनता को अधिकार नहीं है- आलोक शर्मा.

➡बाराबंकी- सफेदाबाद में ऑक्सीजन प्लांट में बॉयलर फटा, ऑक्सीजन प्लांट में एक कर्मचारी की मौके पर मौत,घटना के समय प्लांट में काफी संख्या में मजदूर थे ,पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर, रेस्क्यू जारी ,मृतक कर्मचारी के शरीर के चीथड़े उड़े, मचा हड़कंप,धमाके से ऑक्सीजन प्लांट में मची अफरा-तफरी ,मौके पर पहुंचा प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा , नगर कोतवाली क्षेत्र के शारंग गैसेज का मामला

➡औरैया- भारत समाचार की खबर का असर,भारत समाचार की खबर का पुलिस ने लिया संज्ञान ,पोलिंग बूथ के अंदर EVM का वीडियो बनाने पर केस ,वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज , भाजपा के अछल्दा मंडल अध्यक्ष पर दर्ज हुआ केस

➡कन्नौज- अखिलेश यादव पोलिंग बूथ पहुंचे ,शिकायत मिलने पर पोलिंग बूथ पहुंचे अखिलेश ,वोट न डालने देने की शिकायत मिल रही थी ,बेईमानी के बाद भी चुनाव अच्छा चल रहा- अखिलेश ,सपा कार्यकर्ताओं ने बूथ की तमाम शिकायतें बताई,BJP के लोग गुंडागर्दी कर रहे थे – अखिलेश यादव ,मजबूरी में हमें यहां आना पड़ा – अखिलेश यादव , हमें देखकर BJP के गुंडे भाग गए- अखिलेश यादव

➡इटावा- चंबल बीहड़ के बरौना बाग गांव में चुनाव बहिष्कार,लोकसभा के आखिरी गांव में आजादी के बाद से सड़क नहीं ,4 किमी लंबी सड़क के लिए दशकों से तरस रहे हैं लोग ,आज सुबह से लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला है , बेटियों की शादी के लिए बाहर से नहीं आता कोई रिश्ता, बह से गांव में अफसरों का डेरा, सब कोशिश नाकाम, गांव में चस्पा किए गए चुनाव बहिष्कार के पोस्टर, इटावा जिले के आखिर में मध्य प्रदेश से सटा गांव

➡गाजीपुर- अफजाल अंसारी ने सपा से नामांकन किया, बेटी नुसरत अंसारी ने भी साथ में नामांकन किया,पिता और पुत्री ने एक साथ नामांकन किया ,सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, ओम प्रकाश सिंह रहे मौजूद , उमर अंसारी भी नामांकन कराने पहुंचे थे

➡कौशाम्बी- पत्रकारों के साथ मारपीट और हत्या मामले में ज्ञापन , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने डीएम को ज्ञापन दिया ,रायबरेली में पत्रकार राघव त्रिवेदी के साथ मारपीट हुई थी ,प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारी गई , जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की गई ,कौशाम्बी जनपद के पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग की ,परिजनों के लिए 50-50 लाख मुआवजे की मांग की , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के महामंत्री की अगुवाई में दिया ज्ञापन

➡प्रयागराज- अफजाल अंसारी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई, 4 साल की सजा के खिलाफ अपील पर हुई सुनवाई,अब मामले की सुनवाई 20 मई को होगी ,अफजाल अंसारी के वकीलों ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष ,MP/MLA कोर्ट से अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, सजा के खिलाफ अपील पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई.

➡गाजीपुर- सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का बयान, दो सेट में सपा प्रत्याशी की हैसियत से नामांकन किया, सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट की हैसियत से नुसरत अंसारी का नामांकन, पार्टी की तरफ से AB फार्म दोनों को इश्यू किया गया है, उमर परिवार का बच्चा है इसलिये आज नामांकन में आया, यूपी की 13 में आधी सीटें भी बीजेपी बचा ले तो बड़ी बात होगी.

Related Articles

Back to top button