उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल-3 का हुआ उद्घाटन, उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे करन अडानी, अडानी समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर करन अडानी ने कहा, हम इस तरह के डेवलपमेंट के जरिए विकसित कर रहे-करन, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नौकरियां भी देंगे- करन अडानी, हम 13 हजार नौकरियां भी देंगे – करन अडानी, ‘टर्मिनल थ्री’ सिर्फ एक टर्मिनल नहीं है-करन अडानी, इसे खास तरह से तैयार किया गया है- करन अडानी, यात्रियों का विशेष तरह से स्वागत किया जाएगा-करन , एयरपोर्ट से लखनऊ की झलक दिखेगी-करन अडानी.

लखनऊ- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान, सत्ता परिवर्तन वाहन रैली को शुरुआत होगी- रविदास, रैली को शुरुआत प्रदेश कार्यालय से होगी- रविदास, इसका समापन घंटाघर पर होगा- रविदास , सत्ता परिवर्तन का हमने शंखनाद कर दिया है-रविदास, जनता से अपील है बीजेपी की जालिम सरकार है-रविदास, सरकार को हटाने के लिए यह जरूरी है-रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ शहर में बीजेपी को हराया जाए-रविदास मेहरोत्रा, हमारा नारा है 80 हराओ बीजेपी हटाओ-रविदास मेहरोत्रा, ‘इस नारे के अभियान की शुरुआत लखनऊ से करने जा रहे हैं’, सपा समेत तमाम पार्टियां इस यात्रा में शामिल होंगी-रविदास

➡लखनऊ- रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम भेजा गया, अमेठी से राहुल गांधी का नाम भेजा गया, प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, राहुल और प्रियंका का नाम भेजा गया, प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रहे मौजूद, प्रमोद तिवारी, दीपक सिंह, आराधना मिश्रा मोना रहीं मौजूद

➡लखनऊ – कांग्रेस की प्रदेश चुनाव कार्य समिति की बैठक शुरु, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे की अध्यक्षता में बैठक, अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हो रही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक,बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य शामिल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद पी. एल.पुनिया, आराधना मिश्रा मोना मौजूद,विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी मौजूद

➡लखनऊ – हड़ताल के दौरान निलंबित बिजली कर्मी र्होगे बहाल ,मार्च 2023 में 123 कर्मचारी किए गए थे सस्पेंड ,79 विद्युत कर्मचारी अब तक किए जा चुके बहाल , आंदोलन के दौरान की गई कार्रवाइयां होंगी वापस, करीब 44 विद्युत कर्मचारी नेता चल रहे निलंबित , ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने आशीष गोयल को दिए निर्देश, पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल को निर्देश.

➡लखनऊ- सपा बदल सकती है एक MLC प्रत्याशी, नरेश उत्तम की जगह किरण पाल का नाम चर्चा में, पश्चिमी यूपी के शामली से हैं किरण पाल कश्यप, पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप सपा के पुराने नेता हैं, पश्चिमी यूपी में जातीय समीकरण साधने की तैयारी, किरणपाल कश्यप को मैदान में उतर सकती है सपा.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचीं सीमा सिंह, पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी की सास हैं सीमा सिंह, कल ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं अमन मणि त्रिपाठी, अमनमणि ने मेरे बेटी की हत्या की है- सीमा सिंह, अमनमणि पर हत्या का मुकदमा चल रहा है- सीमा , ऐसे हत्यारे को टिकट नहीं मिलना चाहिए- सीमा सिंह, सीमा सिंह ने अखिलेश यादव से मिलकर किया आग्रह, कांग्रेस से अमनमणि त्रिपाठी का टिकट कटवाएं-सीमा

➡प्रयागराज- पीएम मोदी 12 मार्च को भारतीय रेलवे को देंगे सौगात, देशभर की करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने जा रहे , 10 नई और विस्तारित वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे, नॉर्थ सेंटर रेलवे की 81 परियोजनाएं भी शामिल, नार्थ सेंट्रल रेलवे को दो वंदे भारत ट्रेनों की मिलेंगी, पहली वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलेगी, दूसरी वंदे ट्रेन खजुराहो से निजामुद्दीन स्टेशनों के बीच चलेगी, झांसी, आगरा, मथुरा में जनऔषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, पूर्वी डीएफसी पर 24 स्थान पर समारोह आयोजित किए जाएंगे, न्यू खुर्जा स्टेशन से 1 मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई जाएगी, प्रधानमंत्री लगभग 9:15 बजे वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे, कुल 59 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

➡पीलीभीत- गैंगस्टर राजेश डोगरा की हत्या का मामला, पंजाब से आकर पीलीभीत तराई क्षेत्र में छिपे रहे हत्यारे, पंजाब पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार, पुलिस ने भारी तादाद में असलहे बरामद किए, 6 हथियार 31 कारतूस समेत 4 लग्जरी गाडियां बरामद, एयरपोर्ट के बाहर दर्जनों राउंड गोली चलाकर हत्या की थी , पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट के बाहर हत्या की थी, पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से की पीलीभीत में छापेमारी, माधौटांडा इलाके के शाहगढ़ में मिले आरोपी.

➡सोनभद्र- ट्रक से 1080 पेटी विदेशी शराब बरामद, हरियाणा नंबर के ट्रक से शराब बरामद, ट्रक से हरियाणा निवासी 2 तस्कर गिरफ्तार , अरुणाचल प्रदेश के फर्जी फार्म पर जा रही थी शराब, बरामद शराब की कीमत लगभग 80 लाख, रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास से बरामद, पुलिस, सर्विलांस टीम, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई .

➡फर्रुखाबाद- शराब माफिया की 95 लाख की संपत्ति जब्त, इंद्रपाल निवासी मोहम्मदाबाद पर दर्ज हैं मुकदमे, इंद्रपाल पर अवैध शराब बनाने के मुकदमे हैं दर्ज, शराब से अर्जित संपत्ति से बनाया था आलीशान मकान, फतेहगढ़ के धनसुआ में बनाया था आलीशान मकान, मुकदमे की विवेचना थाना अमृतपुर में रही थी चल, 95 लाख का मकान तहसीलदार सदर ने किया कुर्क, कोतवाली फतेहगढ़ के धनसुआ का मामला.

➡देवरिया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, होली से पहले देवरिया को तोहफा दिया-सीएम, आज पूरे यूपी का विकास हो रहा है- सीएम, यहां के लोगों से मेरा खास जुड़ाव है- सीएम, लोगों के बीच जाकर परेशानियां जानी है-CM, अब परेशानियों का समाधान कर रहा हूं-CM, पिछली सरकारों ने चीनी मिलों को बेचा-सीएम, ‘डबल इंजन सरकार में मेडिकल कॉलेज बनाया’, अब देवरिया पिछड़ा नहीं रहेगा- सीएम योगी

➡मुरादाबाद – मुरादाबाद हवाई अड्डे का हुआ उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने किया उद्घाटन, जितिन प्रसाद ने फीता काटकर किया उद्घाटन, मुरादाबाद के लोगों को मिली नई सौगात,जिले से पहली उड़ान लखनऊ के लिए होगी, 19 सीटर हवाई जहाज यात्रियों को लेकर जाएगा लखनऊ

➡मैनपुरी – दबंग स्कूल संचालक अध्यापक से करवाता है पिटाई, नकल के पैसे न देने पर छात्रों की करवाता है पिटाई, छात्र ने थाने में अध्यापक, संचालक के ख़िलाफ़ की शिकायत , छात्र जगमोहन ने अध्यापक द्वारा पिटाई की दी तहरीर,पेपर में नकल कराने के नाम पर स्कूल मांगता है पैसे, नकल के नाम पर अध्यापक लेते 1 हजार रुपए प्रति छात्र,पुलिस ने छात्र की शिकायत पर जांच शुरू की,थाना बिछवा के गांव मरहरी का मामला

➡बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत, मृतक महिला के परिजन ससुरालियों पर भिड़े, मृतक महिला के परिजनों ने लगाया आरोप, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप,बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव का मामला.

➡बुलन्दशहर- बुलंदशहर में आत्महत्या से पहले युवक का वीडियो वायरल, ‘पापा मेरे बच्चों का ध्यान रखना, मैं गंगा में जान दे रहा हूं’,परिजनों की सूचना पर गोताखोर युवक की तलाश में जुटे,युवक की पहचान रिंकू निवासी खुर्जा के रूप में की गई, बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट का मामला.

➡बलिया- नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया, दो दिन बीत जाने के बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR, दुष्कर्म मामले में SHO समझौता कराने में लगे, तहरीर मिलने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई,दुबहर थाने के एक गांव का मामला.

➡मैनपुरी – भोगांव पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार, तीनों तस्कर मादक पदार्थ की करते है तस्करी, 40 किलो मादक पदार्थ तस्करों के पास से बरामद, मादक पदार्थ की कीमत 10 लाख बताई जा रही, तस्कर ऑर्डर पर सप्लाई देते है मादक पदार्थ की , थाना कोतवाली भोगांव पुलिस ने किया खुलासा.

➡वाराणसी- सीवर से परेशान लोगों ने बनाया पार्षद को बंधक, सीवर का पानी सड़क पर बहने से परेशान है लोग , पार्षद को बंधक बनाए जाने का वीडियो वायरल, पार्षद को बंधक बनाए जाने से मचा हड़कंप, भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन क्षेत्र का मामला.

➡अमरोहा- मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड के हमले का मामला, खबर चलने के बाद नींद से जगा अमरोहा प्रशासन, जिले में आज आवारा कुत्तों की कराई जाएगी नसबंदी, जिले में कुत्तों के हमले से हो चुकी है कई मौत, DM राजेश त्यागी ने कुत्तों को पकड़ने के दिए निर्देश.

➡सीतापुर- सपा कार्यकर्ता बैठे 1 दिवसीय भूख हड़ताल पर , अखिलेश यादव के निर्देश पर बैठे भूख हड़ताल पर, गांधी पार्क में सैकड़ों कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे, महंगाई, बेरोजगारी, आरक्षण को लेकर विरोध, सपा राष्ट्रीय मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने की हड़ताल.

➡पीलीभीत – भारत समाचार की खबर का असर, रोड न होने से चुनाव बहिष्कार करने का मामला, PWD, प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे, लंबे समय से कीचड से होकर निकल रहे ग्रामीण, ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाए हैं पोस्टर, अधिकारियों ने सड़क बनाने का दिया आश्वासन.

➡जालौन- अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी कर किया पर्दाफाश, खेत में बनी झोपड़ी में बनाए जा रहे थे असलहे, अवैध असलहे, कारतूस, उपकरण किए गए बरामद, पुलिस ने मौके से 1 अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार, डकोर थाना क्षेत्र के जैसारी खुर्द गांव का मामला.

➡सहारनपुर- करीब 2 महीने से लापता व्यक्ति का मिला शव, जनवरी से लापता मकसूद का शव आज हुआ बरामद , गांव के पास जंगल में कुएं से सड़ा हुआ शव बरामद, फॉरेंसिक टीम के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का कारण, थाना नकुड़ के धौराला गांव की घटना.

➡मुज़फ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी ने किया धर्म परिवर्तन, पति-पत्नी ने हवन यज्ञ कर अपनाया सनातन धर्म, हिन्दू युवती ने मुस्लिम युवक से किया था विवाह, तीन साल पूर्व दोनों ने किया था प्रेम विवाह, बघरा आश्रम में अपनाया दोनों ने सनातन धर्म, महाराज यशवीर ने दोनों का कराया शुद्धिकरण.

➡देहरादून- UKSSSC परीक्षा की जांच में एक और बड़ी सफलता हाथ, पुलिस ने UKSSSC परीक्षा में 47वीं गिरफ्तारी की, STF ने काशान नामक आरोपी को अलीगढ़ से पकड़ा , RMS कंपनी को प्रश्नपत्र को छापने का टेंडर मिला था, उसी कंपनी की प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था युवक, 4-5 लाख के लालच में आ आरोपी ने पेपर किया य था लीक, कासान पर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित हुआ था.

➡देहरादून- श्री कैंची धाम तीर्थ के लिए धनराशि स्वीकृत, सीएम धामी ने 28 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की, कैंची धाम तीर्थ में प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि, कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही-सीएम, कैंची धाम में तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं-सीएम धामी, केदारखं, मानसखंड के सभी मंदिरों में होंगे सौंदर्यीकरण कार्य-सीएम, हमारी सरकार तीर्थ स्थलों के विकास के लिए संकल्पित –सीएम धामी.

➡देहरादून- प्रदेश महामंत्री संगठन आदित्य कोठारी ने कहा, ‘दिल्ली में भाजपा की पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक आज’,’लोकसभा चुनाव को देखते हुए हो रही बोर्ड बैठक’, बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे-कोठारी, ‘बैठक के, बाद आज शाम को सीटों की घोषणा होगी’, ‘पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीटों की घोषणा होगी’

Related Articles

Back to top button