➡लखनऊ-7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी ने लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिया, लोक भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, चयन की प्रक्रिया ईमानदारी से हो रही – सीएम योगी, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चयन हुआ – सीएम योगी, सभी चयनित लेखपालों को बहुत बधाई- सीएम योगी, बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है – मुख्यमंत्री योगी, 6 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है – सीएम योगी, पहले भर्ती में अभ्यर्थियों से वसूली होती थी – सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा, निवेश आ रहा- सीएम, उत्तर प्रदेश आज विकास के रास्ते पर चल रहा – सीएम, देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश – सीएम योगी.
➡लखनऊ-BJP नेताओं की अफसरों से नाराजगी का विरोध आया सामने, झांसी,चित्रकूट के जनप्रतिनिधियों ने सीएम से बताई पीड़ा, चुनाव में अधिकारियों का व्यवहार भी बना हार की वजह, CM योगी ने कहा, ऐसे अफसरों की जानकारी मुझे दी जाए, सीएम योगी लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ कर रहे बैठक, जनता,कार्यकर्ताओं की समस्याएं का समाधान करें – सीएम.
➡लखनऊ-यूपी में 10 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर, प्रवीण सिंह चौहान एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बने, अनित कुमार उपसेनानायक 4वीं वाहिनी PAC प्रयागराज, अवनीश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ, असीम चौधरी एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बने
प्रदीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक जालौन, वीरेंद्र कुमार उपसेनानायक एसएसएफ लखनऊ बने, पीयूष कुमार सिंह एडीसीपी गाजियाबाद बनाए गए.
➡प्रतापगढ़-आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की गई जान, लालगंज के भटपुरवा में रामराज वर्मा की मौत, खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरी थी, बाघराय के शकरदहा में युवती की आकाशीय बिजली से मौत, पट्टी के पहाड़ मुरार की छात्रा की आकाशीय बिजली से मौत, आकाशीय बिजली से कंधई के देहरी में 14 बकरियों की मौत.
➡ललितपुर-कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, 4 इंजीनियर एसडीओ के विरुद्ध जारी किया वारंट, बिजली विभाग के है 4 इंजीनियर एसडीओ, कोर्ट की अवहेलना करने पर जारी हुआ गैर जमानती वारंट, वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही, उपभोगता के मीटर के साथ जबरन छेड़छाड़ का है आरोप, रुपयों की अवैध मांग को लेकर दायर किया गया से परिवाद, रुपयों की अवैध मांग को लेकर दायर किया था परिवाद, ललितपुर के बिजली विभाग का मामला.
➡हमीरपुर-हमीरपुर में डग्गामार निजी बस संचालकों का आतंक, दर्जनों डबल डेकर बसें दिल्ली के लिए होती हैं रवाना, रोडवेज की बसों को नहीं मिलते यात्री, राजस्व का नुकसान, अवैध रूप से शहर में ही डग्गामार बसों का स्टैंड बनाया, बिना परमिट, फिटनेस के डबल डेकर बसें हमीरपुर से चल रहीं, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से अवैध स्टैंड, निजी बस संचालकों ने शहरभर में ऑफिस खोल रखे हैं, शताब्दी ट्रैवल्स ,वारसी विशाखा ट्रैवल्स, वारिस ट्रैवल्स, सहारा ट्रैवल्स, प्रिंस ट्रैवल्स, समय शताब्दी ट्रैवल्स पर एक्शन नहीं, विश्वनाथ ट्रैवल्स की डग्गामार बसों पर नहीं होती कार्रवाई.
➡फतेहपुर-फतेहपुर जनपद के 400 गांव अंधेरे में डूबे , पिछले 5 दिनों से अंधेरे में डूबे हैं 400 गांव, 5 दिनों से बिजली विभाग फॉल्ट ठीक नहीं कर पा रहा, उमस भरी गर्मी से ग्रामीण बेचैन, सिंचाई के भी लाले, शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ
बिजली विभाग के XEN, SDO, JE सुनने को तैयार नहीं, हथगाम ब्लॉक के सिथौरा फीडर का मामला.
➡बाराबंकी -सरयू नदी खतरे के निशान से 56 सेंटीमीटर ऊपर, नेपाल के बैराजों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े गया, पानी छोड़े जाने के बाद बढ़ रहा नदी का जलस्तर, 3 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आए, रामनगर, सिरौली गौसपुर के गांव बाढ़ की चपेट में आए, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी, फसलें,स्कूल, सड़कें, घरों तक पहुंचा बाढ़ का पानी, जलस्तर बढ़ने से लोगों का जीवन हुआ अस्त व्यस्त, रामनगर, सिरौलीगौसपुर तहसील के गांवों का मामला.
➡मऊ -मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर वकीलों ने लगाए आरोप, वकीलों का आरोप ओपी राजभर दबंगों को दे रहे आश्रय, ग्राम प्रधान सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर की हुई थी पिटाई, 15 दिन पहले गौशाला में दबंगों द्वारा की गई थी पिटाई, पिटाई का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो वायरल होने पर भी पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR , जातिसूचक शब्दों से किया गया था अपमानित- अधिवक्ता, मारपीट की घटना में 5 लोग हुए थे गंभीर रूप से घायल, FIR दर्ज न होने पर भड़के वकीलों ने DM को सौंपा ज्ञापन.
➡दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी सरकार को बड़ी राहत, CBI जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी- सुप्रीम कोर्ट, राज्य सरकार से सहमति लेना जरूरी – सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है, बिना राज्य की सहमति के CBI जांच नहीं होगी, मामले में अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.
➡दिल्ली-यूपी के उन्नाव में सड़क हादसे में 18 की मौत, सड़क हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का एलान किया, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद, घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का एलान.
➡दिल्ली-फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ED का समन, सुकेश चंद्रशेखर मामले में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, जैकलीन को सुबह 11 बजे ED मुख्यालय बुलाया गया है, कल सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा था, जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर केस में जमानत पर हैं, सुकेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से पूछताछ.