उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 3.30 बजे की बड़ी खबरें……

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,बंगाल में निर्दोष लोग मारे गए – सीएम योगी,UP में किसी चुनाव में हिंसा नहीं हुई- सीएम,बंगाल चुनाव में निर्दोष लोगों की हत्या हुई- सीएम,ये लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं – सीएम योगी,यूपी के चुनाव में एक जनहानि नहीं हुई- सीएम योगी,यूपी में आज की सरकार संवेदनशील है- सीएम योगी,2017 से पहले चुनाव में हिंसा, जनहानि हुई- सीएम,6 साल में यूपी में हर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ- CM,हमारी सरकार में प्रदेश की तस्वीर बदल गई – सीएम,सफलतापूर्वक निकाय चुनाव संपन्न कराए गए- सीएम,ममता बनर्जी पर सीएम योगी ने बोला हमला,सीएम योगी ने बंगाल हिंसा का मुद्दा उठाया,वोटिंग, काउंटिंग के दिन लोग मारे गए हैं – सीएम,बंगाल के हालात को हर कोई जानता है- CM योगी,लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले लोकतंत्र की बात करते हैं- CM.

➡️लखनऊ- पश्चिमी जोन में 4 घटनाओं का खुलासा करेंगे डीसीपी,सहादतगंज पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया अरेस्ट,पुलिस ने अभियुक्तों से 35 मोबाइल फोन बरामद किए,ठाकुरगंज पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,8 मुकुट समेत सोने की चैन और नकदी बरामद की,पारा पुलिस ने 3 शातिर चोर,एक कबाड़ी को अरेस्ट किया,चौक पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार.

➡️लखनऊ- चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम,नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी,UPPSC और UPSSSC की भर्ती के चयनित अभ्यर्थी,510 चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र,सीएम ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए,मंत्री सुरेश खन्ना, दयाशंकर सिंह भी साथ मौजूद,199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी,138 परिवहन विभाग के कनिष्ठ सहायक शामिल,128 निर्वाचन विभाग के कनिष्ठ सहायक शामिल,510 चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र.

➡️लखनऊ- कई BJP जिलाध्यक्षों पर कार्रवाई की तैयारी में बीजेपी,जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही होगी कार्रवाई,लाभार्थियों की तस्वीर उनके डाटा भेजने में लापरवाही,सरल ऐप डाउनलोड कराने में भी लापरवाही मिली है,1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बरती गई है लापरवाही,सरल ऐप डाउनलोड कराने में बरेली, फिरोजाबाद, बागपत फिसड्डी,सरल ऐप डाउनलोड कराने में शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कन्नौज भी पीछे.

➡️लखनऊ- बारिश के चलते जर्जर भवन को किया गया जमींदोज, जोन एक के अंतर्गत अमीनाबाद रोड पर कार्रवाई हुई, बारिश के चलते जर्जर भवन को जमींदोज किया गया, अमीनाबाद में एक जर्जर इमारत को ध्वस्त किया गया, इमारत को लेकर जानमाल को खतरा बताया जा रहा था.

➡️लखनऊ- सरकारी जमीन में फर्जीवाड़ा करने वाला लेखपाल बर्खास्त, तहसील की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने जारी किया आदेश, ग्राम सभा की करोड़ों की जमीन कर दी दूसरे के नाम,सरोजनीनगर में तैनात रहे लेखपाल सुशील शुक्ला बर्खास्त,सरकारी जमीन के हेरफेर में दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई,. तहसील और अपर जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई,डीएम ने लेखपाल की सेवा खत्म करने का आदेश जारी किया,वसूली भी लेखपाल सुशील कुमार शुक्ला से की जाएगी.

➡️लखनऊ- अवध क्षेत्र में बीजेपी 7-8 जिलाध्यक्ष बदल सकती, अवध क्षेत्र में कुल 15 संगठनात्मक जिले आते हैं,जिलाध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष बीजेपी बदल सकती है,आब्जर्वर को अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंपनी है, 15 जुलाई तक आब्जर्वर को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी नए जिलाध्यक्ष घोषित करेगी, बीजेपी की मीडिया टीम में भी होंगे बड़े बदलाव.

➡️लखऩऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,आज उत्तर प्रदेश बदल रहा है- दयाशंकर,पहले भ्रष्टाचार का अड्डा था उत्तर प्रदेश-मंत्री,आज योग्यता के दम पर नौकरी मिलती -मंत्री,लोगों के घर तक नौकरी पहुंचती है-दयाशंकर,उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है-मंत्री.

➡️लखनऊ- 11 साल बाद हुआ यूपी सचिवालय संघ का चुनाव, ऑडिटर,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत 19 पदों पर चुनाव, 3067 वोटर अपने मताधिकार का किया प्रयोग,विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे हैं चुनाव अधिकारी,आज आएगा सदस्य कार्यकारिणी का परिणाम, 14 जुलाई को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के परिणाम घोषित होंगे.

➡️नोएडा- यमुना नदी का तांडव घरों और फसलों में भरा पानी,बाढ़ से प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंची कोई भी मदद,तेज गर्मी में खुले आसमान में रहने को मजबूर लोग,मासूम बच्चे और महिलाओं तक नहीं पहुंचा खाना-पानी ,दूर दूर से लोग आकर क्षेत्र में करते है मेहनत मजदूरी,कई परिवारों का सामान भी पानी में डूबा,सेक्टर 125 से सेक्टर 135 के खादर क्षेत्र में भरा पानी,भारत समाचार की टीम ने ग्राउंड जीरो पर लिया जायजा ,भूख से बेहाल लोगों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार.

➡️आगरा- स्थानीय नेता ने जमकर उड़ाई कानून की धज्जियां,नियमों को ताक पर रख सड़क पर मनाया जन्मदिन,पुरानी मंडी चौराहे पर आतिशबाजी के साथ काटा केक,30 मिनट तक ही आतिशबाज़ी, सड़क पर लगा जाम,जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,प्रदीप राठौर नामक व्यक्ति खुद को बताता भाजपा का नेता,क्षेत्र में धाक जमाने के लिए सड़क पर मनाया जन्मदिन ,चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी बने मूकदर्शक,थाना ताजगंज क्षेत्र के पुरानी मंडी चौराहे का मामला.

➡️कानपुर- CRPF जवान ने शादी का झांसा देकर महिला का किया शोषण,महिला के पति की हालत खराब होने पर पढ़ाने लगी थी कोचिंग,शादीशुदा जवान 4 सालों से कर रहा था महिला का शोषण,पुलिस ने सीआरपीएफ जवान पर नहीं की कोई कार्रवाई,महिला ने राज्य महिला आयोग के निर्देश पर दर्ज हुआ केस,वाराणसी में तैनात है सीआरपीएफ जवान,सचेंडी थाना क्षेत्र की घटना.

➡️कानपुर- तेज़ बारिश के बाद दाईपुरवा नई बस्ती जलमग्न,PNC कंपनी ने मनमानी करते हुए नाले में डाला छोटा पाइप,पानी का निकास न हो पाने के कारण गांव में भरा पानी,ग्रामीणों ने पीएनसी के कर्मचारियों को घेरा,नाले को पीएनसी कंपनी द्वारा तोड़ दिया गया था ,पुलिया तोड़ कर छोटे पाइप डालने से हुआ जलभराव,जल निकासी के लिए कराई गई नाले की खुदाई,बगदौधी बांगर पंचायत के दाईपुरवा गांव में भरा पानी.

➡️कानपुर देहात – तेज रफ्तार बाइक सवार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों युवक, दोनों महिलाओं की हालत गंभीर,, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दोनों महिलाओं की नाजुक हालत देख अस्पताल किया रेफर, बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम, शिवली कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर सरैया के पास की घटना.

➡️वाराणसी- पहड़िया मंडी में सिक्योरिटी लगाकर बेचा टमाटर, मंडी में सिक्योरिटी लगाकर बेचना पड़ा टमाटर, अधिकारियों ने सिक्योरिटी लगाकर बेचा टमाटर, 60 रुपए की दर से प्रति व्यक्ति एक किलो बिका टमाटर, 79 लोगों को मिला 60 रुपए की दर से टमाटर, बाकी बचे लोग बिना टमाटर बैरंग लौट गए, मंडी सचिव के निर्देश पर लगाया गया स्टॉल.

➡️महराजगंज- SDM ज्योति मौर्य की तरह एक और मामला आया सामने,पति ने पढ़ा लिखा कर पत्नी अंगिरा को नौकरी कराया,अंगिरा ने पति को भेजा तलाक का नोटिस,नोटिस मिलते ही पति लवकुश के उड़ गए होश,पत्नी को पढ़ाने के लिए पति ने छोड़ दी थी नौकरी,नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत थी अंगिरा,कंपनी ने अंगिरा को भेजा दुबई, जिसके बाद बदले तेवर,पति लवकुश, मासूम बेटे के साथ नहीं रहना चाहती पत्नी,2018 में लवकुश से हुई थी अंगीरा की शादी,कोठीभार थाना क्षेत्र के गौरा दुबे की रहने वाली हैं अंगिरा.

➡️जालौन- महिला डॉक्टर के आवास पर पथराव,ईंट पत्थरों से किया हमला खिड़कियों के कांच टूटे,महिला सर्जन के आवास के दरवाजे पर मारी लात,महिला मरीज के पति ने दिया घटना को अंजाम,चिकित्सा अधीक्षक ने दी पुलिस को सूचना,CHC जालौन की कारगुजारी से लोगों में आक्रोश,लगा रहा है बाहर से दवा लिखने का आरोप.

➡️कानपुर देहात – पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक साल से पत्नी के न आने से परेशान था पति, शव देखकर परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बरौर क्षेत्र के गांव कलेनापुर का मामला .

➡️हमीरपुर- हमीरपुर में करंट लगने से युवक की मौत, सीढ़ी लगाकर पंखा का प्लग कर रहा था सही , मझगवां थाना क्षेत्र के महजौली गांव का मामला.

➡️मथुरा – एसएसपी की कार में टक्कर मारने का मामला, रोड पर खड़ी कार को ट्रक ने मारी थी टक्कर, एसएसपी वृंदावन में कर रहे थे पैदल गस्त,टक्कर से एसएसपी की गाड़ी हुई थी क्षतिग्रस्त,ट्रक चालक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज.

➡️कन्नौज – खेत में जानवर घुसने से मना करने पर मारपीट, बकरी खेत में चली जाने पर हुआ था विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,छिबरामऊ कोतवाली पुलिस जांच में जुटी, छिबरामऊ कोतवाली के नायक नगर का मामला.

➡️जौनपुर – दिव्यांग ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, न्याय नहीं मिलने पर परिवार समेत आत्मदाह की धमकी, पीड़ित ने वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार,भाई से हुआ था विवाद, पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप, चंदवाक थाना क्षेत्र का पूरा मामला..

➡️बस्ती- अयोध्या से जल भर कर बस्ती की तरफ बढ़ रहे कावड़िया,प्राचीन मंदिर भदेश्वर नाथ मंदिर तक लगा है लोगों का तांता, डीजे की धुन पर भगवान शिव के गाने पर थिरक रहे कावड़िया,लाखों की संख्या में अयोध्या से छावनी तक पहुंच चुके श्रद्धालु, जगह जगह जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है मेडिकल कैंप.

➡️पीलीभीत-हाथ से सड़क उखड़ने का वीडियो वायरल का मामला, कंबाइन, हार्वेस्टर मशीन गिरने से टूटी थी नवनिर्मित सड़क, सड़क को अफसरों ने रिपेयर कराने का दिया आदेश,वायरल वीडियो जांच करने पहुंचे PWD XCN उदय नारायण,PMGSY की तरफ से 7 किमी लंबी बनाई गई सड़क, दियोरिया मार्ग के अभयपुर माधौपुर का मामला.

➡️बस्ती- आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय किसान की मौत,, फसल देखने जाने के दौरान किसान पर गिरी थी बिजली,, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाल्टरगंज थाना के सूरतगढ़ तेली पुरवा का मामला.

➡️पीलीभीत- कोयले की रैक से स्थानीय लोगों की जिंदगी बनी नरक, कस्बे सहित कई सड़कों पर कोयले की जमी मोटी परत, कोयले की ओवरलोड गाड़ियों से सड़कें भी हुई क्षतिग्रस्त, आमजन से लेकर स्कूली बच्चों को आवागमन में है परेशानी, थाना बरखेड़ा इलाके के कस्बे से सटी कोयले की रैक.

➡️अयोध्या- बेटी ने पिता के ही खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पिता ने बेटी को प्रेमी से बात करने को किया था माना , बेटी अपने प्रेमी को लेकर पहुंची कोतवाली ,काफी मान मनाउल के बाद भी नहीं मानी बेटी , पिता के खिलाफ दर्ज कराया जान से मारने का केस, पुलिस ने पिता का धारा 151 में किया चालान, कोतवाली रुदौली के जमुनियामऊ गांव का मामला.

➡️बरेली- छापेमारी से सदमे में हुई महिला की मौत का मामला, 2 दिन पहले विजिलेंस की टीम ने की थी छापेमारी, SP विजिलेंस ने पूरी टीम का किया गैर जनपद तबादला, एसपी की रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई, बारादरी थाना के काकाटोला में छापेमारी के दौरान हुई थी मौत.

➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, मंदिर की छत के कुंडे से लटका मिला शव, पुलिस के मुताबिक किशोरी ने की आत्महत्या,पुलिस कर रही मामले की जांच,कोतवाली बीकापुर के लुफ्ताबाद बछौली गांव का मामला.

➡️कानपुर देहात – तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, भोगनीपुर से कालपी की ओर जा रहा था बाइक सवार,तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर, डंपर चालक डंपर लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी , कोतवाली भोगनीपुर के चौरा गांव के पास की घटना.

➡️बदायूं – विशाल पाकड़ का पेड़ गिरने से 4 घंटे से आवागमन ठप, मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर 4 घंटे से आवागमन ठप, लगातार हो रही बारिश से गिरा विशाल पाकड़ का पेड़ ,वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी ,बस, अन्य वाहन आधा दर्जन गांव से घूम कर निकल रहे हैं,. मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर पेड़ गिरने से लगा लंबा जाम,बदायूं के बिसौली कोतवाली के दिसौली गंज गांव का मामला.

➡️हरदोई – ट्रैक्टर और पिकअप की हुई जोरदार भिड़ंत, पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल, घायल पिकअप चालक को सीएचसी में भर्ती,पुलिस ने दोनों वाहनों को लिया कब्जे में,सांडी थाना के पक्षी विहार के पास की घटना.

➡️बरेली- नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों ने की ठगी, सऊदी में नौकरी का झांसा देकर की 9 लाख की ठगी, 3 लोगों की नौकरी लगवाने के दंपति ने लिया था ठेका,तय समय के बाद भी दंपति ने नहीं लगवाई थी नौकरी, पीड़ित की शिकायत पर आईजी के आदेश पर केस दर्ज,ठग दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार,बारादरी थाना क्षेत्र के बिहारीपुर करोलान का मामला.

➡️फतेहपुर- फतेहपुर में 25 किलोग्राम टमाटर चोरी, टमाटर चोरी मामले की पूछताछ ही हुई, महंगे टमाटर की चोरियां भी होने लगी,पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, औंग कस्बे में दुकान से टमाटर चोरी.

➡️देहरादून- मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम,भारी बारिश से हुए नुकसान का ले रहे जायजा,संबंधित आलाधिकारी भी साथ मौजूद,डीजी सूचना बंशीधर तिवारी भी साथ मौजूद,मुख्य सचिव एसएस संधू भी पहुंचे कंट्रोल रूम,मुख्यमंत्री धामी को दे रहे आपदा की जानकारी,सभी विभागों के सचिव भी साथ मौजूद.

➡️देहरादून- उपनल कर्मियों को शासन ने दिया बड़ा तोहफा, ऊर्जा निगमों में काम करने वाले कर्मियों को तोहफा,, उपनल कर्मियों को महंगाई भत्ता दिए जाने को मंजूरी ,उपनल कर्मियों को महंगाई भत्ता देने की शासन ने दी, मंजूरी करीब 3500 संविदा कर्मचारियों को इससे मिलेगा सीधा लाभ.

➡️रुद्रप्रयाग- जिले में हर तरफ बारिश का कहर, डीएम नदारद, ज्वाइनिंग के बाद से छुट्टी पर डीएम सौरभ गहरवार, जिले मे आज सुबह से भी लगातार हो रही बारिश, मुनकटिया-भटवाडीसैण के पास केदारनाथ हाईवे बाधित, मलबा आने से केदारनाथ हाईवे बाधित हो गया,भटवाडीसैण मे मलबे की चपेट मे आया वाहन, चालक चोटिल, अलकनंदा और मंदाकिनी का जलस्तर सामान्य से अधिक.

➡️रुड़की- रतमऊ नदी उफान पर, दर्जनों गांवों में भरा पानी,पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश , रतमऊ नदी उफान पर,दर्जन भर गांवो में पानी भरा,किसानों की फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई,पिरान कलियर विधायक ने मदद का आश्वासन दिया.

➡️दिल्ली- दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक,उत्तराखंड कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित ,राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने की बैठक,राहुल गांधी, वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद रहे,प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करण महारा रहे मौजूद,प्रीतम सिंह,हरीश रावत, गणेश गोदियाल भी रहे मौजूद,हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य,भुवन कापड़ी मौजूद रहे.

➡️दिल्ली- बाढ़ प्रभावित इलाके में सीएम अरविंद केजरीवाल,बाढ़ प्रभावित इलाकों का केजरीवाल ने किया निरीक्षण,प्रभावित इलाकों का CM केजरीवाल ने लिया जायजा,वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी लिया जायजा,वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं- केजरीवाल,दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी होगी-CM,’जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द चालू करेंगे’,पहली बार यमुना का इतना जलस्तर बढ़ा- केजरीवाल.

➡️दिल्ली- कोयला घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला,छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक के आवंटन से जुड़े मामले में फैसला,कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा को दोषी ठहराया,राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने मामले में सभी आरोपियों को दोषी ठहराया,धारा 120B, 420 और भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं के तहत दोषी,राउज़ एवेन्यु कोर्ट में मामले में 18 जुलाई को सज़ा पर बहस.

➡️दिल्ली- आज वजीराबाद का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल, जिन इलाक़ों में पानी भरा वहां के स्कूल बंद रहेंगे, सब सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश, जिन इलाक़ों में पानी भर रहा वहां पर स्कूल बंद रहेंगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया आदेश.

➡️दिल्ली- बाढ़ की बजह से 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, चंद्रावल,ओखला,वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद,,बढ़ते जलस्तर की वजह से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं- केजरीवाल, दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी होगी-CM, ‘जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द चालू करेंगे’

Related Articles

Back to top button