
➡लखनऊ- भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने में नहीं चलेगी सिफारिश, 2 बार के अध्यक्ष को फिर नहीं मिलेगा मौका, मंडल और जिलों में चुनाव कराने के लिए 36 पर्यवेक्षक , केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने दी टिप्स, संगठनात्मक 1918 मंडलों,98 जिलों में चुनाव प्रक्रिया शुरू, संगठन चुनाव को लेकर कल प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक, सांसदों, विधायकों की सलाह पर अध्यक्ष बनाए जाएंगे, स्वतंत्रदेव सिंह, धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर पर्यवेक्षक, जसवंत सैनी, सोमेंद्र तोमर, सुब्रत पाठक पर्यवेक्षक बने, लल्लू सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, पुष्पेंद्र चंदेल पर्यवेक्षक, गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, प्रियंका रावत पर्यवेक्षक, संजय राय, सुभाष यदुवंश, राम प्रताप सिंह चौहान पर्यवेक्षक, पुराने और पहले से पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका.
➡लखनऊ- एयरपोर्ट के कार्गो में मिला नवजात बच्चे का शव, डिब्बे में पैक करके शव को एयरपोर्ट लाया गया था, कार्गो की स्कैनिंग के दौरान मिला नवजात का शव, डिब्बे में बच्चे का शव मिलने से एयरपोर्ट पर हड़कंप, कोरियर एजेंट को CISF ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी, कोरियर कराने आए एजेंट के सामान में शव मिला, एक माह के बच्चे का शव कोरियर करने आया था युवक.
➡लखनऊ- 124 वर्ष में सबसे गर्म रहा नवंबर का महीना, वर्ष 1901 में नवंबर का महीना रहा था सबसे गर्म, औसत तापमान से 1 डिग्री अधिक रहा तापमान, इस बार दिसंबर माह में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन में रहेगी तेज धूप, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान.
➡लखीमपुर- गूगल मैप के बताए शॉर्टकट रास्ते पर खतरा, गूगल मैप के बताए रास्ते पर डूबकर मौत हो सकती है, गूगल मैप जिस रास्ते को दिखा रहा उसमे शारदा नदी भी, अनदेखी पर वाहन चालक की नदी में डूबकर मौत हो सकती है, लखीमपुर से निघासन मार्ग पर पड़ती है शारदा नदी, प्रशासन की ओर से रास्ते में वार्निंग बोर्ड नहीं लगाया गया.
➡हरदोई- एसपी ने वीडियो जारी कर कहा, आई एम सॉरी, नीरज कुमार जादौन ने पीड़ित महिला से माफी मांगी, हादसे में घायल महिला कल एसपी ऑफिस पहुंची थी, गेट पर पुलिसकर्मियों ने महिला की गाड़ी रोक ली थी, पुलिस ने कहा कैंपस के अंदर गाड़ी नहीं जाने देंगे, परिजन चादर में लपेटकर महिला को अंदर ले गए थे, गेट पर मौजूद पुलिसवालों ने महिला को लौटा दिया, वीडियो वायरल हुआ, एसपी ने देखा, मांगी माफी, पीड़िता को परिजन चादर में लपेट कर ले जा रहे थे
➡आगरा – दर्जनों हरे पेड़ों पर चला दी गई आरी, कॉलोनी विकसित करने के नाम पर पेड़ों की कटाई, पीपल, नीम, अन्य प्रजातियों के पेड़ काटे गए, TTZ क्षेत्र में हरे पेड़ों को काटा गया,, सूचना पर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, वन अधिकारियों ने 6 लोगों के खिलाफ की शिकायत, बिना मानचित्र स्वीकृत के काटी जा रही अवैध कॉलोनी, आगरा की थाना अछनेरा क्षेत्र का मामला.
➡बागपत – पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, दारोगा, एक युवक पर हमला, कार पार्किंग के विवाद में दबंगों ने बरसाई गोलियां, विवाद में दबंगों ने बरसाई ताबड़तोड़ 18 राउंड गोलियां, तीनों के पैर में लगी गोली, मौके से भागकर बचाई जान, भाजपा नेता के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे तीनों, मैरिज हॉल के बाहर हुई फायरिंग से सहम गए थे बाराती, पुलिस मामले की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के स्नेह फार्म हाउस की घटना.
➡आगरा – नगर निगम ने दुकानों के आगे बने पक्के चबूतरे किए ध्वस्त, फुटपाथ पर कब्जा कर दुकानदारों ने बनाए थे पक्के चबूतरे , नगर निगम प्रवर्तन दल ने जेसीबी से ध्वस्त किया अतिक्रमण, पुनःअतिक्रमण करने पर जुर्माने की कार्रवाई की दी गई चेतावनी, भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहा तक चला अतिक्रमण अभियान.
➡कानपुर- कानपुर में किसान की निर्मम हत्या से हड़कंप, किसान की पत्थर से कूंचकर निर्मम हत्या , हत्या के बाद शव कुंए में फेंक फरार हुआ आरोपी, सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, रात में खेतों में पानी लगाने गया था मृतक किसान, बिधनू थाना क्षेत्र के कठुई गांव में किसान की हत्या.
➡अमृतसर- श्री अकाल तख्त साहिब में सुखबीर सिंह बादल, गले में तख्ती, हाथ में बरछा पकड़ पहुंचे बादल, सुखबीर सिंह बादल को धार्मिक सजा मिली है, गोल्डन टेंपल गेट पर चौकीदारी कर रहे बादल, टॉयलेट साफ करेंगे, झूठे बर्तन धोएंगे, कीर्तन करेंगे, जुल्म, अत्याचार, नाइंसाफी के लिए बादल को सजा, सिख समाज ने सुखबीर को बेदखल कर दिया था, कल उन्हें सजा सुनाई,सुखबीर ने स्वीकारा, ड्यूटी शुरू
➡महराजगंज- CM ने दिव्यांग बच्ची को दी उसके जीवन की बड़ी सौगात, इलाज के लिए बच्ची को 6 लाख रुपए का सहयोग किया, कॉक्लियर इम्प्लांट योजना के तहत 6 लाख रुपए का सहयोग, रोली के सफल सर्जरी के बाद परिजनों ने CM का जताया आभार, दो वर्षों तक स्पीच एंड थेरेपी का भी खर्च उठा रही सरकार, महराजगंज के कोल्हुई कस्बे की रहने वाली है 4 वर्षीय रोली.
➡फतेहपुर- मंडी में बड़ा फर्जीवाड़ा, बिना भुगतान किए करोड़ों ले गए, गरिमा ट्रेडर्स 10 करोड़ रुपए का धान खरीदकर हुई फरार, व्यापारियों,किसानों से 10 करोड़ का धान खरीदकर हुई फरार, फर्म मालिक रमेश पटेल और साझेदार उमेश गुप्ता लापता, पीड़ित किसानों ने फरार आरोपियों पर दर्ज करवाया मुकदमा, मामले को विधानसभा और लोकसभा में उठाने की तैयारी, फतेहपुर के बिंदकी तहसील अंतर्गत मंडी का मामला.
➡दिल्ली- राज्यसभा में बोले रामगोपाल यादव, पूरा संभल छावनी में बदल गया – रामगोपाल, संभल में गोलियां चलीं – रामगोपाल यादव, यूपी उपचुनाव पर भी बोले रामगोपाल यादव, पास के जिलों में वोट डालने से रोका गया – रामगोपाल, लोगों को मतदान करने से रोका गया – रामगोपाल
➡दिल्ली- लोकसभा में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, संभल में भाईचारे को गोली मारी गई – अखिलेश, उपचुनाव की तारीख तक बदल दी जा रही- अखिलेश, हमारे देश के भाईचारे को खतरा है – अखिलेश यादव, लोगों को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका- अखिलेश, कोर्ट ने दूसरा पक्ष सुने बिना आदेश दिया – अखिलेश, ये सरकार संविधान नहीं मानती – अखिलेश यादव, संभल की घटना BJP की सोची समझी साजिश- अखिलेश, पुलिस प्रशासन ने बेकसूरों को गोली मारी – अखिलेश, पुलिस-प्रशासन ने संभल का माहौल बिगाड़ा- अखिलेश, ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है – अखिलेश यादव, संभल में खुदाई और सौहार्द बिगाड़ देगी – अखिलेश, संभल हिंसा में हत्या का केस चलना चाहिए- अखिलेश, आरोपी पुलिसवालों पर हत्या का केस चले – अखिलेश, ये खुदाई हमारे देश की तहजीब खोद देगी- अखिलेश
➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, यूपी में बिजली की दरों पर बोले केजरीवाल, UP की डबल इंजन सरकार दरें बढ़ाने जा रही- केजरीवाल, बिजली की दरों में भारी वृद्धि होने जा रही – केजरीवाल, दिल्लीवासियों सोच समझ कर दिल्ली में वोट देना- केजरीवाल, इन्हें वोट दिया तो बिल भरने में पूरे महीने की कमाई जाएगी.
➡दिल्ली- कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, नेता विपक्ष राहुल गांधी कल संभल जाएंगे, प्रियंका गांधी भी कल संभल जा सकती हैं, राहुल-प्रियंका एक साथ कल संभल जा सकते हैं, मृतकों के परिजनों से मिलेंगे राहुल और प्रियंका, कई कांग्रेस सांसद भी कल संभल जा सकते हैं, यूपी अध्यक्ष अजय राय भी कल संभल जा सकते हैं