उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें….03.07.2023

➡️लखनऊ- यूपी में निषाद पार्टी भी करेगी बड़ा कार्यक्रम,31 अगस्त को निषाद पार्टी का बड़ा कार्यक्रम,विमुक्ति जनजाति सम्मेलन के नाम से होगा कार्यक्रम,कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का बयान,193 जातियों के हक़ के लिए करेगे सम्मेलन-संजय,मछुवारा आरक्षण बचाओ अभियान चल रहा-संजय,जनसंपर्क अभियान का भी चला रहे हैं- संजय निषाद,’बिना शक्ति दिखाए आज को कही जगह नहीं मिलती’,’अखिलेश -केसीआर की मुलाक़ात का कोई मतलब नहीं’,राजभर अगर बीजेपी में आयेंगे तो बेहतर रहेगा-निषाद.

➡️लखनऊ- प्रदेश में तमाम शिक्षकों के तबादले का मामला, नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने में फसा पेंच , अध्यापकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा,69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया वाले अध्यापक शामिल,इस संबंध में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का निर्देश ,सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी.

➡️लखनऊ-बाराबंकी-रायबरेली में उन्नाव के गांव तक चलेंगी 24 बसें , 24 नई बसें साधारण बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा ,लखनऊ से जुड़े करीब 900 गांव को टच करेंगी बसें , सभी बसों को गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य.

➡️लखनऊ- AIMIM प्रवक्ता असीम वकार का ट्वीट,महाराष्ट्र मामले पर असीम वकार का ट्वीट,अजीत पवार खुद नहीं गए- असीम वकार,इसमें शरद पवार की मर्जी शामिल है- वकार,इससे पहले भी यही हुआ था- असीम वकार,’ये पूरी बिसात शरद पवार ने खुद बिछाई है’.

➡️लखनऊ- मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान,पिछड़ों को राजनीति में केंद्र पर रखना जरूरी-मंत्री,अब ये सभी पार्टियो के लिए ज़रूरी हो गया-कश्यप,कई पार्टियों के लोग BJP में शामिल हो सकते हैं-मंत्री,अखिलेश-केसीआर से मुलाक़ात का कोई फर्क नहीं-मंत्री.

➡️लखनऊ- हज यात्रियों का पहला जत्था वापस लौटा लखनऊ,एयरपोर्ट पर 2 फ्लाइटों से हाजियों की हुई वापसी,पहली फ्लाइट से 288 हाजी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट,दूसरी फ्लाइट से 250 हज यात्री पहुंचे लखनऊ,अलग-अलग जगहों से हज करने गए हुए थे यात्री,अधिकारियों ने हज यात्रियों का एयरपोर्ट पर किया स्वागत.

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने गुरु पूर्णिमा की बधाई दी,सभी प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई-CM,’गुरुजनों के मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण की यात्रा सुफलित होती है’,सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन- सीएम योगी.

➡️गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,गुरु पूर्णिमा पर गोरक्षनाथ मंदिर में कार्यक्रम,गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने विशेष पूजा की,गोरक्षपीठाधीश्वर के तौर पर शिष्यों को दिया आशीर्वाद,भारत में हमेशा से गुरु परम्परा मौजूद रही- सीएम,गुरु पूर्णिमा गुरु पूजन का पर्व- सीएम योगी,अवसर को अनुकूल बनाकर चलें,सफलता मिलेगी-CM,जीवन में अवसर सभी को मिलता है- सीएम योगी,अच्छा न सोचना वाले अच्छा नहीं कर सकते-CM,आस्था से खिलवाड़ भारी पड़ता है- सीएम योगी,अंग्रेजों ने भी आस्था से खिलवाड़ किया था-CM,आस्था से खिलवाड़ तो 1857 में क्रांति- सीएम,पूरा देश एकजुट होकर लड़ा- सीएम योगी,आज भव्य राम मंदिर बन रहा है- सीएम योगी,राम मंदिर के लिए आंदोलन हुआ- सीएम योगी,राम को पूर्वज मानकर आंदोलन हुआ- सीएम योगी,मंदिर में दर्शन, विरासत से जुड़ना- सीएम योगी.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी ने मासूम भाई-बहन को दी दीक्षा,दिल्ली से आए जुड़वा भाई-बहन को दीक्षा दी,सीएम ने भाई से बहन के पांव स्पर्श करवाए,बहन के पांव स्पर्श कराकर संस्कार की दीक्षा दी,मातृशक्ति को सम्मान देने की खास परंपरा है,सीएम योगी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे भाई-बहन,दोनों बच्चों को सीएम स्नेह और आशीर्वाद दिया,बहन का गुरु की भांति ही सम्मान करने की दीक्षा दी.

➡️नोएडा- कोविड काल में तड़पते मरीज के बीच दवा घोटाला मामला,कोविड अस्पताल में किया गया 11 लाख का घोटाला,2021 की कोरोना जब पीक पर था तो भेजा था ऑर्डर,एक साल बाद उन दवाओं की खरीदारी दिखाई गई ,PP किट,मास्क,सिरिंज,पेरासिटामोल का 11 लाख का बना फर्जी बिल,बिल निदेशालय पहुंचा तो घोटाले की खुली पोल,शासन ने मामले की जांच के दिए आदेश,मेरठ मंडल निदेशक 3 सदस्यीय टीम के साथ जांच करेंगे,सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का मामला.

➡️वाराणसी- वाराणसी में होटल में छापेमारी से मचा हड़कंप,आपूर्ति विभाग,नगर निगम की टीम का छापा,घरेलू सिलेंडर को कमर्शियल यूज करने की थी सूचना,होटल से सैकड़ों घरेलू सिलेंडर हुए बरामद,छापेमारी में बरामद सिलेंडरों को किया गया जब्त,होटल प्रबंधन पर की जा रही विधिक कार्रवाई,लंका थाना क्षेत्र के होटल सर्वेश्वरी का मामला.

➡️वाराणसी- वाराणसी में नगर निगम की पर्यावरण लेकर अच्छी पहल,प्लॉस्टिक के रैपर वाली सामग्रियों को खरीदने के लिए पहल,खरीदने के लिए ग्राहक को देनी होगी सिक्योरिटी मनी,प्लॉस्टिक का रैपर वापस करने पर मिलेगी सिक्योरिटी मनी,वाराणसी के गंगा घाटों को प्लॉस्टिक मुक्त बनाने का संकल्प,प्लॉस्टिक मुक्त बनाने को लेकर नगर आयुक्त का आदेश.

➡️कुशीनगर- पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारी तेज,शासन के आलाधिकारी कुशीनगर दौरे पर,यूपी डीजीपी विजय कुमार पहुंचे कुशीनगर ,CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी मौजूद,स्पेशल डीजी एलओ प्रशांत कुमार भी मौजूद,PM के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा,ADG ज़ोन,आईजी,डीएम और एसपी रहे मौजूद.

➡️हमीरपुर- बाजार में दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा,बाजार में खरीदारी करने आया था युवक,6 दबंगों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर किया अधमरा,गंभीर हालत में दबंग युवक को छोड़कर हुए फरार,गहरा चौकी के पास दबंगों ने दिया घटना को अंजाम,पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी की शुरू,राठ कोतवाली क्षेत्र के औता गांव का मामला.

➡️हरदोई- छेड़छाड़ की शिकार किशोरी के परिजनों पर कार्रवाई,किशोरी के परिजनों पर ही शांति भंग की कार्रवाई की,घर में घुसकर दो युवकों पर छेड़छाड़ का लगा था आरोप,घर में अकेली पाकर युवती से की छेड़छाड़,शोर मचाने पर छत से कूदकर एक युवक फरार,परिजनों ने दूसरे को पकड़कर पुलिस को सौंपा था,आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय पीड़ित पर कार्रवाई,एसपी समेत अन्य अधिकारियों से की शिकायत,संडीला के एक गांव की रहने वाली है पीड़ित किशोरी.

➡️मेरठ- ईद की दावत में हिंदुओं को बुलाने पर मुस्लिम परिवार पर हमला,मुस्लिम पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने घर घुस मारपीट तोडफोड़ की,ईद पर हिंदुओं को न बुलाने की मुस्लिम दबंगों ने दी थी चेतावनी,मस्जिद में नमाज न पढ़ने,गांव से निकालने की दी थी धमकी,दावत के बाद मुस्लिम परिवार के घर में तोड़फोड़ पीटा,मुस्लिम दोनों पक्षों में पूर्व में चल रहा है विवाद,हमले में कई लोग घायल अस्पताल में उपचार जारी,पीड़ितों ने SSP ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की,मेरठ के मुंडाली सिसौली का मामला.

➡️मेरठ- NBW के वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला,महिला ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई कर बदमाश को छुड़ाया,बदमाश को पुलिस से छुड़ाकर भगाया,पुलिस की तलाश जारी,हमले के कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया,पुलिस CCTV के आधार पर हमलावरों की कर रही शिनाख्त,जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास कस्बे का मामला.

➡️बरेली- दबंगों ने महिला पर लोहे की रॉड से किया हमला,मकान पर कब्जा करने की नीयत से की पिटाई,महिला के घर में रखा सामान भी दबंगों ने लूटा,लम्बे समय से चल रहा था मकान का विवाद,पीड़ित की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ केस दर्ज,फरीदपुर क्षेत्र के ब्रहम्मपुरा कुंदन गांव की घटना.

➡️बुलंदशहर- ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर,टक्कर लगने से एक की मौत, दूसरा घायल ,टक्कर लगने से कार के उड़े परखच्चे, पुलिस ने घायल को सीएससी में कराया भर्ती, पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुलंदशहर के सिकंदराबाद खुर्जा रोड का मामला.

➡️आगरा- CP प्रीतिंदर सिंह ने बदले पांच एसीपी के कार्यक्षेत्र,एसीपी दीक्षा सिंह को बनाया गया एसीपी लोहा मंडी,एसीपी सौरभ सिंह को एसीपी एत्मादपुर,ACP बासोनी आनंद कुमार पांडेय को ACP फतेहाबाद,एसीपी गिरीश कुमार को एसीपी बासौनी,रवि कुमार गुप्ता को एसीपी आंकिक बनाया गया.

➡️रायबरेली- रंगदारी न देने और पीड़ित के प्लॉट की गिराई बाउंड्री वाल,पीड़ित से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी,आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घटना को दिया अंजाम,शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची राजस्व की टीम,सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,मिलएरिया क्षेत्र के पीएसी स्थिति जैतुपुर की घटना.

➡️मेरठ – उपद्रवियों ने ट्रैक्टर से तोड़ा आईटीआई खरखौदा का गेट, तेज गाने बजाकर ट्रैक्टर से उपद्रव मचा रहे थे शरारती तत्व, खरखोदा थाने में नितिन समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, खरखोदा इलाके में आईटीआई की घटना.

➡️आगरा -दो बाइकों में आमने सामने की हुई भिड़ंत, दो वर्षीय बच्चा समेत 5 लोग हुए घायल, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना बाह के अंतर्गत बटेश्वर मार्ग का मामला.

➡️हापुड़ – कॉलोनी में लगे मकान बिकाऊ के पोस्टर,रेलवे द्वारा अंडरपास बनाये जाने से नाराज कॉलोनी वासी,अंडरपास बनने से कॉलोनी का गेट हो जाएगा बंद,अंडरपास बनने नाराज महिलाएं धरने पर बैठी,कॉलोनी के गेट और मकानों पर चस्पा किये बिकाऊ के पोस्टर, नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी का मामला.

➡️शामली- कांधला में किशोरी से गैंगरेप की वारदात,शादी का झांसा देकर गैंगरेप करने का आरोप,युवक ने दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप,पीड़िता के गर्भवती होने पर घटना का खुलासा,घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत,शामली के कांधला थाना क्षेत्र की घटना.

➡️रायबरेली- ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत,महिला की नहीं हो पाई शिनाख्त, जलालपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटा मिला महिला शव, गदागंज थाना के अंतर्गत दुनिया के पुरवा की घटना.

➡️आगरा – CP प्रीतिंदर सिंह ने बदले पांच एसीपी के कार्यक्षेत्र,एसीपी दीक्षा सिंह को बनाया गया एसीपी लोहा मंडी, एसीपी सौरभ सिंह को एसीपी एत्मादपुर, ACP बासोनी आनंद कुमार पांडेय को ACP फतेहाबाद, एसीपी गिरीश कुमार को एसीपी बासौनी, रवि कुमार गुप्ता को एसीपी आंकीक बनाया गया.

➡️अलीगढ़- भट्टा चौकीदार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या,हमलावरों ने चौकीदार की पीट-पीटकर की हत्या,चौकीदार का शव खून से लथपथ खेतों में मिला,सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और इलाका पुलिस,बरला थाना इलाके के दतावाली की घटना.

➡️बरेली- RPF सिपाही ने बाइक सवार युवक को जड़े थप्पड़,सिपाही का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल,रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकाल रहा था युवक,मरम्मत कार्य के लिए बंद था रेलवे क्रासिंग,फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

➡️बरेली- लूट डकैती के 6 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट,आरोपी गैंग बना कर लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की केस दर्ज कर के जांच शुरू, बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज हुई गैंगस्टर की रिपोर्ट.

➡️कानपुर- प्रधानपति की धारदार हथियार से की गई हत्या,अज्ञात हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया,चकरोड में लहूलुहान पड़ा मिला प्रधान पति का शव,फॉरेंसिक और पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी,बिधनू थानाक्षेत्र के गोरसा बकौली गांव की घटना.

➡️अलीगढ़ – टशन बाजी को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली,पैर में गोली लगने से युवक हुआ घायल ,घायल को जिला अस्पताल किया रेफर ,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ,गोली मारने के बाद दबंग आरोपी हुए फरार, कोतवाली इगलास कस्बा का मामला.

➡️कुशीनगर- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी बरवा फार्म पहुंचे, पीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों का ले रहे जायजा,पुलिस महानिदेशक विजय कुमार भी मौजूद, 7 जुलाई को पीएम मोदी का है कुशीनगर दौरा.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड के सीएम ने वित्त मंत्री से की मुलाकात,केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की,सीएम धामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की भेंट.

Related Articles

Back to top button