उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 27.10.2024

➡लखनऊ-अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन की बैठक में मारपीट, बैठक में विपक्ष ने जमकर की गुंडई,जमकर मारपीट, वर्किंग बॉडी की बैठक में जमकर मारपीट , लोगों के साथ मारपीट कुर्सियां फेक कर हमला , अंजुमन के इंचार्ज बिलाल नूरानी पर हमले की कोशिश, बिलाल नूरानी ने विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप, असलहा लेकर बैठक में व्यवधान डालने का आरोप, जमकर गुंडई करने का वीडियो भी सामने आया, सूचना पर मदेयगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची , विवाद के चलते अभी तक बैठक शुरु नहीं हो सकी

➡लखनऊ-शत्रु संपत्ति कबीला रेस्टोरेंट सील किया जा रहा, हजरतगंज स्थित शत्रु संपत्ति कबीला रेस्टोरेंट सील, इनके पास कोई वैध सदस्तावेज नहीं मिले, 260 रुपए की एक दाल मखनी बेचता है कबीला रेस्टोरेंट, कबीला रेस्टोरेंट के कब्जाधारी 236 रुपए महीना किराया देते थे

➡लखनऊ-गोमती नगर विस्तार घर में लगी भीषण आग, सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम, आग को देखते हुए शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, घर में फंसे 8 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर, सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची, कई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मुजीब खान के घर पहले,दूसरे फ्लोर पर लगी थी आग, आग से AC बेड सोफा,अन्य घरेलू सामान जलकर खाक, गोमती नगर विस्तार के वरदान खण्ड की घटना

➡वाराणसी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , ये समारोह हमारी संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण-सीएम, गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति मिलनी चाहिये-सीएम, काशी में दूर-दूर से छात्र अध्ययन करने आते हैं-CM, संस्कृत की मान्यता मिलने पर छात्रों की संख्या बढ़ी-CM
पहले स्कॉलरशिप नहीं मिलती थी,आयु सीमा जोड़ते थे-CM, संस्कृत के हर छात्र को स्कॉलरशिप देंगे-सीएम योगी, गुरुकुल की परंपरा को जीवित करें-सीएम योगी , संस्कृत स्कूलों में हॉस्टल होना जरूरी-सीएम योगी , सनातन धर्म,भारत का समय आ गया है-सीएम, संस्कृत भाषा भारत की विरासत का बड़ा खजाना-CM

➡लखनऊ-पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला, मृतक मोहित पांडे के चाचा और भाई बहन का बयान , मृतक के भाई और चाचा ने पुलिस पर लगाए आरोप, मृतक मोहित पांडे पानी मांगते रहे पानी नहीं दिया-भाई, थाने पर जानकारी लेने पर मुझको भी बैठा लिया-भाई, मोहित पांडे के भाई ने कहा मेरे साथ की गई मारपीट, कार्रवाई न होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे-चाचा, एक करोड़ मुआवजा नौकरी की मांग पूरी हो-चाचा, दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए-चाचा, कार्रवाई न होने तक अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की हुई थी मौत

➡लखनऊ-अपोलो अस्पताल में मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत , अपोलो अस्पताल में टंकी साफ करने पहुंचा था मजदूर, टंकी साफ करने पहुंचे मजदूर की करंट लगने से मौत , अस्पताल प्रशासन का कहना है करंट लगने से हुई मौत , मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप , परिजनों द्वारा डेड बॉडी दिखने की बात कहने पर मारपीट, अस्पताल की सिक्योरिटी द्वारा परिजनों से मारपीट की, मृतक के परिजनों ने कृष्णा नगर थाने में दी तहरीर , अपोलो हॉस्पिटल कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली-थानाध्यक्ष के बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूने का मामला, यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सरकार को घेरा, डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने अवसर देखकर पैर छुए-कांग्रेस, पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को यूपी कांग्रेस ने बताया गुंडा, भाजपा नेताओं के रसूख के आगे वर्दीधारी नतमस्तक-कांग्रेस, वर्दीधारी भरे बाजार में अपना ईमान नीलाम कर रहे-कांग्रेस, डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह का पैर छूते वीडियो वायरल, बृजभूषण सिंह के पैर छूते वीडियो हुआ था वायरल , एक तेरहवीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे बृजभूषण

➡बदायूं-एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की पिटाई, सभासद की जमकर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, कोर्ट के आदेश के बाद जांच करने पहुंची थी SDM की टीम, नगर पंचायत के कार्यों में हुए घोटालों की जांच करने पहुंचे थे, एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की जमकर पिटाई, एसडीएम न्यायिक दातागंज विजय मिश्रा को पुलिस बुलानी पड़ी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, बदायूं की नगर पंचायत अलापुर जांच करने पहुंची थी टीम, एसडीएम न्यायिक के सामने ही लात घूसे चलने लगे, जांच अधिकारी ने अलापुर थाना प्रभारी को फोन किया, चेयरमैन पति को एसडीएम न्यायिक ने जमकर हड़काया, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय मिश्र ने पर लगाया आरोप, साथ में पर्याप्त पुलिस होने पर शायद घटना नहीं घटती, पुलिस ने सभासद की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा , चेयरमैन पति समेत 6 नामजद,10-15 अज्ञात पर FIR

➡कानपुर-डीएम कम्पाउंड के बगल में हत्या कर महिला का गाढ़ा शव, जिम ट्रेनर ने 24 जून को हत्या कर गाढ़ दिया था शव, पुलिस ने प्रेम प्रसंग मानकर नहीं की थी महिला की तलाश, VIP रोड निवासी कारोबारी की पत्नी 24 जून को हुई थी लापता, लखनऊ तक गुहार लगाने के बाद हाथ आया ट्रेनर विमल सोनी, पूछताछ में जिम ट्रेनर ने हत्या कर शव दफन करने की बात कबूली, भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पुलिस ने बरामद किया कंकाल, डीएम आवास के बगल में बने ऑफिसर्स क्लब से कंकाल बरामद, शहर की त्रिनेत्र व्यवस्था को ठेंगा दिखा ट्रेनर ने दफन कर दिया शव, पांच महीने से शव के ऊपर ही अफसर खेलते रहे बैडमिंटन, कोतवाली के डीएम कम्पाउंड के पास रहते हैं दर्जनों अधिकारी

➡नोएडा-महाराष्ट्र में सपा को सीटें नहीं मिलने पर बोले अखिलेश, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , जो हमें इग्नोर कर रहे हैं उनसे पूछो-अखिलेश यादव , राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है-अखिलेश, अगर हमें गठबंधन में सीटें नहीं मिल रही है-अखिलेश, सपा अकेले उन्हीं सीटों पर लड़ेगी-अखिलेश यादव , जहां हमारा संगठन है और जनाधार है-अखिलेश , अब तक के घटनाक्रम पर अखिलेश यादव का बयान

➡नोएडा -सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे नोएडा , संस्थापक सदस्य की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश , अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना , BJP नहीं अधिकारी लड़ते है बीजेपी का चुनाव- अखिलेश, मीडिया वालो को भी नहीं बक्श रही बीजेपी- अखिलेश, 40 स्थित प्रदीप कपूर के आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव

➡बदायूं-एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की पिटाई, सभासद की जमकर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, कोर्ट के आदेश के बाद जांच करने पहुंची थी SDM की टीम, नगर पंचायत के कार्यों में हुए घोटालों की जांच करने पहुंचे थे, एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की जमकर पिटाई, एसडीएम न्यायिक दातागंज विजय मिश्रा को पुलिस बुलानी पड़ी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, बदायूं की नगर पंचायत अलापुर जांच करने पहुंची थी टीम, एसडीएम न्यायिक के सामने ही लात घूसे चलने लगे, जांच अधिकारी ने अलापुर थाना प्रभारी को फोन किया, चेयरमैन पति को एसडीएम न्यायिक ने जमकर हड़काया, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय मिश्र पर लगाया आरोप, साथ में पर्याप्त पुलिस होने पर शायद घटना नहीं घटती, पुलिस ने सभासद की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा , चेयरमैन पति समेत 6 नामजद,10-15 अज्ञात पर FIR

➡संतकबीरनगर-UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हुआ, UPSC में खलीलाबाद की अदिति की देशभर में दूसरी रैंक, अदिति छापड़िया ने 99.50 फीसदी मार्क्स हासिल किया, कॉमर्स संकाय से देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, पढ़ाई से ज्यादा आत्मविश्वास जरूरी- अदिति छापड़िया, टाइम टेबल बनाकर पढ़ें तो जरूर मिलेगी कामयाबी-अदिति

➡कानपुर -कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या का मामला, कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी को नियुक्ति दी गई थी, तत्कालीन RSO अजय सेठी के कार्यकाल में नियुक्ति दी गई थी, ग्रीन पार्क में जिम ट्रेनर विमल सोनी नियुक्ति दी गई थी, पार्क आने वाले सभी ‘बड़े लोगों’ को ट्रेनिंग कराता था, वेतन 15 हज़ार DM आवास कैंपस में बना क्लब, एकतरफ बने ऑफिसर्स क्लब में विमल की सीधी पहुंच थी

➡सुल्तानपुर -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का आगमन कल, विजेथुआ महोत्सव में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्या, विकास परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, कादीपुर कोतवाली के सूरापुर में पौराणिक महावीरन धाम

➡श्रावस्ती -सड़क पार कर रहे मासूम को बस ने कुचला , 8 वर्षीय शुभम की हुई दर्दनाक मौत , घर से सामान लेने दुकान जाते समय हादसा , जमुनहा से बहराइच जा रही थी प्राइवेट बस , मौके से भाग रही बस को ग्रामीणों ने पकड़ा , थाना हरदत नगर गिरंट के गौसपुर की घटना

➡बागपत-अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, डीएम और एसपी ने अधिकारियों की ली बैठक, पॉक्सो एक्ट का मुकदमा करा मुकरने वालों पर कार्रवाई, मुकरने पर कार्रवाई के लिए किया जाए वाद दायर, महिलाएं युवकों के खिलाफ ज्यादातर करती झूठे मुकदमे, युवक को फंसाकर महिलाएं कोर्ट में बदल देती बयान, झूठा मुकदमा कराने वालों को सजा दिलाने के लिए सख्त करें पैरवी, बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में ली कानून व्यवस्था की बैठक

➡रायबरेली-भारत समाचार की खबर का असर, सुरक्षा गार्डों की बदसलूकी का मामला, सुरक्षा गार्ड ने तीमारदारों से की थी मारपीट , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के दिये आदेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए जांच के आदेश, 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश, रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई- ब्रजेश पाठक, मरीजों के सामने घंटो चलता रहा हाई वोल्टेज हंगामा, रात की ड्यूटी में नशे में धुत रहते हैं गार्ड- तीमारदार, तीमारदारों से बदसलूकी का वीडियो हुआ था वायरल, राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय का है मामला

➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’, पीएम के मन की बात का 115वां एपिसोड, पीएम का 115वां ‘मन की बात’ का कार्यक्रम, देश को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी, भारत में हर युग में चुनौतियां आई हैं-पीएम, पीएम के मन की बात में 2 महानायकों की चर्चा , दो महापुरुषों की जयंती आ रही हैं-पीएम मोदी, बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जाना यादगार-पीएम, युवा अपने सपनों को विस्तार दें-पीएम मोदी , एनिमेशन के क्षेत्र में भारत क्रांति कर रहा है-पीएम, भारत का एनिमेशन पसंद किया जा रहा है-पीएम, 28 अक्टूबर को विश्व एनिमेशन दिवस-पीएम , कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट का जिक्र, डिजिटल अरेस्ट में हर वर्ग के लोग शामिल-पीएम, कोई जांच एजेंसी फोन पर पूछताछ नहीं करती-पीएम, फ्रॉड कॉल आने पर रुको,सोचो,एक्शन लो-पीएम , फ्रॉड कॉल आने पर 1930 पर जानकारी दें-पीएम , पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट का जिक्र किया

➡मुंबई-मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर मची भगदड़, रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने से मची भगदड़, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 9 लोग हुए घायल , घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , बांद्रा टर्मिनल के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मची भगदड़, बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन के लिए उमड़ी थी भारी भीड़


Related Articles

Back to top button